नए साल में भोजपुरी की गोल्डन गर्ल मचाएंगी धमाल

भोजपुरी सिनेमा में बहुत ही कम समय में अपने एक्टिग के जरिये पहचान बनाने वाली गोल्डन गर्ल सोनालिका प्रसाद के लिए नया साल बेहद खास रहने वाला है. टीवी न्यूज़ चैनलो में बतौर एंकर अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली सोनालिका प्रसाद आज के दौर की भोजपुरी में शीर्ष अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं.

सोनालिका ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत निर्देशक रजनीश मिश्रा के निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म राजतिलक से की थी, तो किसी ने सोचा नहीं था की यह फिल्म कमाई का रिकार्ड तोड़ेगी. इस फिल्म में गोल्डन गर्ल सोनालिका सुपरस्टार अरविंद अकेला उर्फ कल्लू के विपरीत नजर आई थी. फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. खास करके नई नवेली अभिनेत्री सोनालिका प्रसाद के दमदार अभिनय को.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने शेयर किया ये VIDEO, बार-बार देख रहे हैं फैन्स

इस फिल्म की सफलता के बाद सोनालिका के सामने फिल्मों की लाइन सी लग गई. वर्ष 2019 उनके एक्टिंग के नजरिए काफी व्यस्तता वाला रहा. वह बहुत ही कम समय में दर्जन भर से ज्यादा फिल्मे कर चुकी है. जिनमे राजतिलक, लैला -मजनू, सडक, धनिया, कलाकार, गुमराह, ओम जय जगदीश, बड़े मिया छोटे मिया, राबिनहूड पांडे प्रमुख हैं.  इन फिल्मों में से अधिकांश नए वर्ष में बड़े पर्दे पर दस्तक देने को बेकरार हैं. वहीं फिल्म बड़े मिया छोटे मिया, ओम जय जगदीश और गुमराह मे अभिनेत्री सोनालिका प्रसाद गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी जगत के मेगास्टार रवि किशन  के विपरीत नजर आएंगी.
गोल्डन गर्ल सोनालिका प्रसाद ने वर्ष 2019 में बड़े अवार्ड शो सबरंग अवार्ड शो-कोलकाता, सिंगापुर अवार्ड शो, मे भी हिस्सा लिया. जिसमें इन्होने होस्ट कर अपनी मनमोहक परफौरमेंस से सबका दिल जीत लिया था. साथ ही उन्होने बिग मैजिक गंगा चैनल पर प्रसारित लोकप्रिय प्रोग्राम “बिरहा के बाहुबली” में भी जुबली स्टार दिनेश लाल यादव और मनोज सिंह टाइगर उर्फ बतासा चाचा के साथ प्रोग्राम को होस्ट किया.

नए साल को लेकर सोनालिका प्रसाद काफी उत्साहित है क्यों की इस वर्ष उनकी दर्जन भर फिल्में रिलीज जो होंगी. यह दर्शकों पर काफी अच्छा प्रभाव छोड़ेंगी. फिल्हाल अभिनेत्री सोनालिका प्रसाद अपनी फिल्म “बड़े मिया छोटे मिया”, “गुमराह” और “ओम जय जगदीश” की शूटिंग में व्यस्त हैं.

शादी के बंधन में बंधीं भोजपुरी एक्ट्रेस सोनालिका, देखें फोटोज

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहली फिल्म से ही बुलंदियों को छू लेने वाली अभिनेत्री सोनालिका प्रसाद ने नैनीताल के हसीन वादियों शादी कर ली है. सोनालिका का दूल्हा भोजपुरी के स्टार व गायक भी हैं जिनका नाम है दीपक दिलदार है. इनके साथ रचाई शादी में सोनालिका लाल सुर्ख जोड़े में खुबसूरत नजर आ रहीं हैं. सोनालिका ने शादी रचाने के बाद अपनी तस्वीर अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर भी की है.

फेसबुक अकाउंट से शेयर की शादी की फोटो…

सोनालिका की शादी की बात सुन कर आप भी चौंक गए ना की जिस अभिनेत्री ने अभी भोजपुरी में अपना पांव जमाना शुरू किया था उसने इतनी जल्दी शादी रचा कर अपने पावों पर कुल्हाड़ी क्यों मार ली. तो भाई चौंकिए न सोनालिका ने यह सब रियल लाइफ में नहीं बल्कि रील लाइफ में किया है.

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘वो मेरी स्टूडेंट है’ में  दिखेगी बिग बौस की ये जोड़ी, देखें फोटोज

दीपक दिलदार लाइव आकर अपने प्रशंसकों से हुए रूबरू…

फिल्म की शूटिंग का हिस्सा थी ये शादी…

सोनालिका की शादी की जो तस्वीरें वायरल हो रहीं है वह उनकी आने वाली फिल्म ‘लव के चक्कर में’ के सेट का है. जहां फिल्म के एक सीन के मुताबिक सोनालिका प्रसाद फिल्म के हीरो दीपक दिलदार के साथ शादी रचाती हुई नजर आईं. सोनालिका के शादी की यह तस्वीर भी इसी फिल्म की शूटिंग का एक हिस्सा है. शादी की शूटिंग के दौरान दीपक दिलदार लाइव आकर अपने प्रशंसकों से रूबरू भी हुए थे.

ये भी पढ़ें- ‘‘जैकलीन आई एम कमिंगः अधेड़ उम्र की साधारण प्रेम कहानी’’

शादी के जोड़े में सोनालिका और दीपक की जोड़ी का कोई जवाब नहीं…

सोनालिका की शादी की तस्वीरें जैसे ही वायरल हुई तो इनके फैन बहुत निराश हो गए थे. लेकिन प्रशंसकों को जैसे ही पता चला की सोनालिका के शादी की तस्वीरें फिल्म का हिस्सा थीं तो लोगों ने राहत की सांस ली. वैसे कुछ भी कह लिया जाए लेकिन फिल्म के सेट पर ही शादी के जोड़े में सोनालिका और दीपक दिलदार की जोड़ी खुबसूरत नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- मायानगरी में मौत

नैनीताल में कर रही हैं शूटिंग…

सोनालिका इन दिनों अपनी फिल्म ‘लव के चक्कर में” के चलते नैनीताल में शूटिंग में व्यस्त है. यह फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी है. जो झंकार टेलीमीडिया के बैनर तले बन रही है. इस फिल्‍म के निर्माता संजय रैलहन व विजय रैलहन हैं. निर्देशक मनोज तोमर हैं. फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं. डीओपी यश जी, संगीत शिशिर पांडेय और मनोज आर्यन, गीतकार अरूण बिहारी और विनय निर्मल हैं.

ये भी पढ़ें- KBC 11: ‘रावण’ से जुडे़ इस सवाल ने यूपी के टीचर को हराया, हुआ लाखों का नुकसान

भोजपुरी फिल्मों को लेकर इस बिहारी एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात

भोजपुरी में इन दिनों खूबसूरत हीरोइनों का बोलबाला है. बीते साल तक भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को ऐसी कई हीरोइनें मिली हैं जो न केवल छरहरे बदन और अपनी खूबसूरती के लिए दर्शकों में छाई हुई हैं बल्कि इन की संवाद अदायगी, डांस और कसी हुई अदाकारी ने दर्शकों पर अच्छी छाप छोड़ी है.

ऐसी ही एक अदाकारा हैं सोनालिका प्रसाद. इन दिनों भोजपुरी बैल्ट के दर्शकों में उन का नाम हर जबान पर सुना जा सकता है. अभी हाल ही में उन्होंने फिल्म ‘राजतिलक’ से सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ अपनी तरफ खींचने में कामयाबी पाई है.

‘गोल्डन गर्ल’ के नाम से जानी जाने वाली सोनालिका प्रसाद से फिल्म ‘कलाकार’ के सैट पर हुई एक मुलाकात में उन के फिल्मी सफर पर काफी लंबी बातचीत हुई. पेश हैं, उसी के खास अंश:

आप अपने परिवार के बारे में कुछ बताएं?

मैं मूल रूप से बिहार के पटना की रहने वाली हूं और वहीं से मैं ने अपनी ग्रेजुएशन की. इसी दौरान मेरे पापा, जो बैंक में कर्मचारी हैं, का ट्रांसफर मुंबई हो गया. पापा के ट्रांसफर के बाद मैं ने एक रिश्तेदार के साथ पटना में रह कर अपनी पढ़ाई पूरी की. इस के बाद मैं पापा के पास मुंबई आ गई.

फिल्मों में कैसे आना हुआ?

फिल्मों में आने की मेरी कोई इच्छा नहीं थी, क्योंकि मेरा म्यूजिक से बहुत लगाव था, इसलिए मैं ने संगीत और कत्थक में डिप्लोमा किया. मैं जब 9वीं क्लास में थी, तब तक तो मैं सिंगर बनना चाहती थी, लेकिन आगे की पढ़ाई के चलते मैं ने इस इच्छा को बीच में ही दबा दिया.

ये भी पढ़ें- असल जिंदगी में काफी हौट है ‘जेठालाल’ की ‘बबीता जी’, देखें फोटोज

इस के बाद मेरे पापा की पहचान के एक आदमी ने मुझे पटना दूरदर्शन में डांस करने का मौका दिया. यहीं से मुझे एंकरिंग करने का औफर आया जिसे मैं ने स्वीकार कर लिया और बाद में तो मुझे जैसे कैमरे से प्यार सा हो गया. बाद में मैं ने हैदराबाद में एक बड़े टीवी न्यूज चैनल पर भी एंकरिंग की.

आप को अपनी पहली फिल्म हीरो अरविंद अकेला कल्लू के साथ करने को मिली. इतना बड़ा चांस आप को कैसे मिला?

न्यूज एंकरिंग छोड़ने के बाद पापा ने मुझे ऐक्टिंग करने की सलाह दी, जिस के बाद मैं ने कलर्स, जी टीवी, दूरदर्शन, सोनी टीवी, बिग मैजिक जैसे कई टीवी चैनलों के धारावाहिकों में काम किया. लेकिन मैं धारावाहिकों में काम कर के बोर हो चुकी थी, इसलिए मैं ने फिल्मों में काम करने का फैसला लिया और वह भी अपनी बोली यानी भाषा की फिल्मों में काम करने का.

इसी दौरान मेरे कई जानने वालों ने भोजपुरी के कई नामी फिल्मकारों से मेरी मुलाकात कराई. मेरे पहले से किए गए अभिनय की बदौलत मुझे ‘राजतिलक’ जैसी बड़ी फिल्म में बतौर लीड रोल अरविंद अकेला कल्लू के साथ काम करने का मौका मिला.

फिल्म ‘राजतिलक’ में अभिनय को ले कर क्या-क्या कठिनाइयां आईं?

फिल्म ‘राजतिलक’ में काम करने के दौरान मुझे कोई कठिनाई नहीं आई, क्योंकि मैं पहले भी कैमरे के सामने काम कर चुकी थी और मुझे अभिनय की बारीकियां पता थीं.

ये भी पढ़ें- बिग बौस 13: घर में होगी अमीषा पटेल की एंट्री, बोल्ड

आजकल हर भाषा की फिल्मों में कहानी के मुताबिक बोल्ड सीन और किसिंग सीन की मांग रहती है, अगर आप को इस तरह के सीन देने का औफर मिले तो क्या आप हामी भरेंगी?

आप ने यह बात बिलकुल सही कही कि आजकल हर फिल्म में किसिंग सीन रहते हैं. जहां तक मेरे बोल्ड सीन देने का सवाल है तो थोड़ा इस से मैं दूरी बनाती हूं. फिर भी फिल्म में किसिंग सीन को ले कर यह कहना चाहूंगी कि फिल्म मेकर अच्छे हैं और वे उसे अच्छे से शूट कर रहे हैं जिस में बेहूदगी न दिखे तो सीन की डिमांड के हिसाब से किसिंग सीन देने में कोई एतराज नहीं होगा.

भोजपुरी बदनाम इंडस्ट्री हो चुकी थी. अब यह इस इमेज से धीरेधीरे बाहर निकल रही है, फिर भी पूरी तरह से नहीं निकली है. ऐसे में आप ने भोजपुरी को ही क्यों चुना?

जहां तक भोजपुरी के बदनाम होने का सवाल है तो भाषा कोई भी बदनाम नहीं होती है. लोगों की सोच ने इसे बदनाम किया है. भोजपुरी इंडस्ट्री बहुतों को रोजगार देने में कामयाब रही है.

जहां तक मेरा भोजपुरी फिल्मों में ऐक्टिंग को चुनने का सवाल है तो अगर मैं मराठी होती तो मराठी चुनती, अगर मैं साउथ की होती तो साउथ की फिल्मों को चुनती, लेकिन मैं बिहारी हूं और भोजपुरी कल्चर से हूं इसलिए पहले मैं ने भोजपुरी फिल्मों में काम करने का फैसला लिया.

खुद को चुनौती देना कितना पसंद करती हैं?

चैलेंज लेने में मुझे बड़ा मजा आता है. मैं चाहती हूं कि मुझे हर फिल्म में चैलेंजिंग रोल मिले और मैं उस चैलेंज को अच्छे से पूरा भी करूं.

आप की आने वाली फिल्में कौन सी हैं?

मेरी आने वाली फिल्मों में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ ‘लैलामजनू’ है. इस में मेरे साथ अक्षरा सिंह भी हैं. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है.

मेरी बाकी 2 और फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिन में से एक फिल्म का नाम ‘सड़क’ है, तो दूसरी का नाम ‘धनिया’. इन दोनों फिल्मों में मेरे अपोजिट राजू सिंह माही हैं.

ये भी पढ़ें- 29 साल की हुईं सपना चौधरी, असली नाम जानकर

फिल्म सिटी के मुकाबले छोटे शहरों और गांव की गलियों में शूटिंग करना कितना मुश्किल रहता है?

आजकल प्रोडक्शन हाउसों ने हर जगह फिल्मों की शूटिंग को आसान बना दिया है. भोजपुरी इंडस्ट्री की छोडि़ए, बौलीवुड को ही देख लीजिए. पहले बौलीवुड की ज्यादातर फिल्में फिल्म सिटी और विदेशों में शूट होती थीं, लेकिन रियलिटी दिखाने के लिए अब फिल्मों की शूटिंग रियल लोकेशन पर की जाने लगी है. भोजपुरी में तो वैसे भी बौलीवुड से कम बजट की फिल्में बन रही हैं. ऐसे में फिल्म में हकीकत दिखाने के लिए गांव की गलियों में सीन शूट करना फिल्म में जान फूंकने का काम कर रहा है.

उत्तर प्रदेश, बिहार की लड़कियों के लिए आजाद खयाल होना और अपनी मनमरजी का कैरियर चुनना कितना आसान है?

उत्तर प्रदेश, बिहार के नजरिए से आजाद खयाल लड़की होना और अपनी मरजी का कैरियर चुनना अब मुश्किल नहीं रहा है. अब मां-बाप खुद ही अपने बच्चों को उन की मरजी का कैरियर चुनने में मदद कर रहे हैं.

आप की खूबसूरती का राज क्या है?

जैसा सभी हीरोइनें करती हैं, मैं भी अपनी डाइट पर खास ध्यान देती हूं. सुबह जल्दी उठती हूं, कसरत करती हूं और खुल कर जीती हूं.

ये भी पढ़ें- बिकिनी में दिखीं कपिल शर्मा की औनस्क्रीन वाइफ

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें