पहाड़ों पर घूमने पहुंची श्रद्धा कपूर, फोटो शेयर कर लिखा ये कैप्शन

बौलीवुड स्टार श्रद्धा कपूर ने अपनी एक्टिंग से लोगों को खूब दिल जिता है उनकी कम फिल्में ने ही लोगों को अपना दीवाना बना दिया हैं. श्रद्धा वैसे तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल में उनकी कुछ घुमने की तस्वीरें सामने आई है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है और उन्हे रीशेयर करते दिख रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)


आपको बता दे कि एक्ट्रेस पहाड़ों की वादियों में घूमती दिख रही हैं. इन फोटो के साथ ही एक्ट्रेस ने एक बेहद मजेदार कैप्शन दिया है. जो एक बार फिर श्रद्धा कपूर के फैंस का भी दिल जीत ले गई हैं. श्रद्धा कपूर की इन तस्वीरों पर लोग भी जमकर कमेंट्स करते दिखे. श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में हिल वेकेशन तस्वीरों की झलक दिखाई है. सामने आईं इन बेहद खूबसूरत तस्वीरों में श्रद्धा कपूर बेहद खूबसूर नजर आईं है.

फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘मजाल है कोई मुझे यहां से ले जाए.’ जिसके बाद ये कैप्शन भी फैंस का दिल जीत ले गया. जिसके बाद लोगों ने भी मजेदार कमेंट्स किए हैं.

श्रद्धा कपूर की ये तस्वीर भी फैंस का दिल जीत ले गई है. एक फोटो में श्रद्धा कपूर पहाड़ी जानवरों पर प्यार लुटाती दिखीं. ये तस्वीरें लोगों का ध्यान खींच ले गईं. श्रद्धा कपूर ने सामने आईं तस्वीरों में सुहावने मौसम की झलक फैंस को दिखाई है. यहां कि खूबसूरती देखते ही बनती है. हालांकि अदाकारा ने ये नहीं बताया कि वो किस जगह पर हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)


श्रद्धा कपूर ने इस दौरान कैमरे में यादगार पल कैद कर लिए. ये तस्वीरें देख फैंस का भी घूमने जाने का प्लान करने लगेगा. ये तस्वीरें शेयर कर श्रद्धा कपूर ने फैंस से भी एक दिलचस्प सवाल किया था. तस्वीरें शेयर कर पूछा कि ‘बताओ मैं कहां हूं.’ जिसके बाद लोग भी कई खूबसूरत जगहों के नाम लेकर गैस करने लगे.

श्रद्धा कपूर ने एक फोटो में अपनी सनकिस्ड फोटो शेयर की है. जिसमें एक्ट्रेस की स्किन खूब ग्लो करती दिख रही है. ये तस्वीरें देख फैंस भी उनकी सुंदरता में खोते दिखे. इन तस्वीरों में श्रद्धा कपूर अपनी सुकून भरी सुबह की झलक फैंस को दिखाती दिख रही हैं. ये तस्वीरें फैंस का दिल आते ही जीतती दिखीं. ये तस्वीरें बला की खूबसूरत लगीं. श्रद्धा कपूर की ये तस्वीरें बयां कर रही हैं कि वो अपनी वेकेशन पर खूब एन्जॉय कर रही हैं.

‘बागी-3’ से लेकर ‘सूर्यवंशी’ तक, इस महीनें रिलीज होंगी ये 3 बड़ी फ़िल्में

बॉलीवुड दर्शकों के लिए मार्च का महीना बेहद ख़ास रहने वाला है.क्यों की इस महीनें वालीवुड की वह फ़िल्में रिलीज होनें जा रहीं हैं जिनका दर्शकों को बेसब्री से इन्तजार था. बॉलीवुड के बड़े कलाकारों से सजी ये फ़िल्में प्रदर्शन के लिए तैयार हैं जो मार्च के अलग-अलग तारीखों को रिलीज होंगी. तो आइये जानते हैं वह कौन सी फ़िल्में जो इस महीनें सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है.

  1. बागी 3- 6 मार्च

सफल अभिनेताओं में शुमार और बागी सीरीज की दो सफल फ़िल्में देनें वाले टाइगर श्रॉफ इसी सीरीज की फिल्म बागी-3 में अपने नए अवतार में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 6 मार्च को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ रोनी के रूप में नजर आयेंगे वहीं श्रद्धा कपूर सिया के रूप में नजर आने वाली हैं. अहमद खान द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियो के बैनर तले बनीं हैं. फिल्म का संगीत टी सीरीज का है. इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन के साथ ही रोमांस, स्पेशल ईफैक्ट के साथ-साथ उन्नत तकनीकी और फिल्मांकन का भी तड़का देखने को मिलेगा.

फिल्म बागी-3 के सफल होने के कयास पहले से ही लगाये जा रहें हैं. क्योंकि इसके पहले बागी सीरिज की आई दोनों फ़िल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में अव्वल रहीं थी. उस समय टाइगर श्रॉफ के करियर की सबसे सफल फिल्मों में शुमार बागी ने बॉक्स ऑफिस पर 76 करोड़ के करीब की कमाई की थी. इसके बाद बागी फिल्म की दूसरी सीरीज नें पहली सीरीज की तुलना में लगभग दुगुनी कमाई की थी और उस फिल्म की कमाई 164 करोड़ के आस-पास रही थी.

ये भी पढ़ें- ‘मलंग’ की वजह से बढ़ी आदित्य रॉय कपूर और दिशा की पॉपुलैरिटी

  1. अंग्रेजी मीडियम-13 मार्च

कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से उबरने के बाद इरफान खान इस फिल्म में एक अलग ही अंदाज में नजर आने वाले हैं. फिल्म में इरफ़ान कभी हंसाते हुए तो कभी इमोशनल अंदाज में नजर आयेंगे. इनके साथ इस फिल्म में करीना कपूर खान, राधिका मदान, दीपक डोबरियाल, डिंपल कपाड़िया, रणवीर शौरी, पंकज त्रिपाठी और कीकू शारदा भी प्रमुख भूमिका में नजर आयेंगी. फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया और निर्माता दिनेश विजान और ज्योति देशपांडे हैं. संगीत सचिन-जिगर का है  यह फिल्म 13 मार्च को रिलीज होने जा रही है.

  1. सूर्यवंशी- 27 मार्च

मल्टी स्टारर यह फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को फिल्म देखते समय रोमांच से भरने वाली है. ऐसा इस फिल्म का ट्रेलर देख कर कयास लगाया जा रहा है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह का एक्शन देखते बनेगा. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में अक्षय कुमार सूर्यवंशी, संग्राम भालेराव सिंबा के रोल में रणवीर सिंह और बाजीराव सिंघम के रोल में अजय देवगन भी दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर बनी रश्मि देसाई और आसिम के भाई की जोड़ी, देखें VIDEO

वहीं जैकी श्रॉफ निगेटिव भूमिका में अलग ही रोमांच पैदा करते नजर आयेंगे. यह फिल्म 93 के बम धमाकों पर आधारित है. फिल्म 24 मार्च की शाम को ही दुनियाभर में एक साथ रिलीज की जायेगी. ऐसा इसलिए हो रहा है क्यों कि महाराष्ट्र सरकार नें सिनेमाघरों में चौबीसों घंटे फिल्म दिखाए जाने की अनुमति दे दिया है. इस लिए इस फिल्म को पहले से निर्धारित तारीख से तीन दिन पहले 24 मार्च को रिलीज करने का निर्णय किया है. यह फिल्म पहले 27 मार्च को रिलीज होने वाली थी.

‘‘स्ट्रीट डांसर 3D: अति घटिया फिल्म’’

रेटिंगः एक स्टार

निर्माताः टीसीरीज और लेजली डिसूजा

निर्देशकः रेमो डिसूजा

कलाकारः वरूण धवन, श्रृद्धा कपूर, राघव जुआल, नोरा फतेही, प्रभूदेवा, मुरली शर्मा, अपराशक्ति खुराना व अन्य. 

अवधिः दो घंटे तीस मिनट

नृत्य पर आधारित सफल फिल्म ‘‘एबीसीडी’’की तीसरी फ्रेंंचाइजी ‘‘स्ट्रीट डांसर थ्री डी’’ में नृत्य जरुर है, मगर फिल्म से रूह गायब है. फिल्म में न कहानी है और न ही ऐेसे नृत्य जिन पर आप थिरकना चाहे. यह तो नृत्य के नाम उलजलूल उछलकूद और कुछ जिम के कदम हैं. इस फिल्म से दूर रहने में ही भलाई है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फिर से हुई सिद्धार्थ-असीम की लड़ाई, गुस्से में कह डाली ऐसी बात

कहानीः

फिल्म की कहानी लंदन की है, जहां पर सहज अपने माता पिता व बड़े भाई के साथ रहता है. सहज का बड़ा भाई (राघव जुआल) मशहूर डांसर है, मगर एक नृत्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेते समय ऐसा चोटिल हुए कि अभी भी इलाज चल रहा है. सहज लंदन से पंजाब एक शादी में आता है. अपनी दादी से मिलता है. छाबड़ा (मनोज पाहवा) से भी मुलाकात होती है, छाबड़ा के कहने पर सहज पंजाब से वापस लंदन वापस जाते समय उनसे बहुत बड़ी रकम लेकर चार पंजाबी ढोलक बजाने वालों को भी ले जाता है और उन्हें लंदन एअरपोर्ट पर छोड़ देता है, जो कि बाद में रिफ्यूजी की तरह लंदन पुलिस से भागते हुए नारकीय जिंदगी जीते हैंं.

मगर इन ढोलक बजाने वालों से मिली रकम से सहज लंदन में जमीन खरीदकर एक आलीशान डांस स्टूडियो बनाता है, जहां वह और उसके बड़े भाई लड़को को नृत्य  की शिक्षा देते हैं. अब सहज का सपना अपने बड़े भाई के सपने को पूरा करना है. इसके लिए वह पुनः अपने भाई के नृत्य ग्रुप ‘स्ट्रीट डांसर’ के सभी लड़कों को इकट्ठा करके डांस की प्रैक्टिस शुरू करता है. इसमें एक लड़की नोरा फतेही भी है. उधर ‘स्ट्रीट डांसर’ ग्रुप का विरोधी ग्रुप है- ‘‘रूल्स ब्रेकर’’. जिसकी मुखिया पाकिस्तानी परिवार की लड़की इनायत (श्रृद्धा कपूर) है, जो कि अपने माता पिता को बिना बताए सड़कों पर नृत्य करती रहती है.

ये भी पढ़ें- Ex Bigg Boss कंटेस्टेंट ने टौयलेट में कराया ऐसा फोटोशूट, फैंस हुए दीवाने

यह दोनो ग्रुप एक क्लब में भारत व पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच देखने जाते हैं और आपस में वहां भिड़ते रहते हैं. यह सब क्लब का मालिक रामप्रसाद (प्रभू देवा) देखता रहता है, कभी वह पुलिस अफसर (मुरली शर्मा) को बुला लेता है और कभी बीच बचाव करता है. एक दिन इनायत को पता चल जाता है कि राम प्रसाद ने तीन हजार रिफ्यूजियों को शरण दे रखी है और उन्हे दो वक्त का भोजन भी दे रहा है.

तथा वह चाहते हैं कि किसी तरह यह सभी अपने अपने वतन लौट जाएं. इनायत यह जानकर राम प्रसाद के साथ हो जाती है और चाहती है कि वह ‘जीरो गांउंड’ प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर हजार पौंड की रकम जीतकर रिफ्यूजियो को उनके वतन जाने में मदद करे. अब पता चलता है कि राम प्रसाद भी बहुत बड़े डांंसर हैं. रामप्रसाद चाहते है कि सहज उनके साथ मिल जाए, पर पहले वह तैयार नहीं होता. पर अंततः इंटरवल के बाद सहज, रामप्रसाद व इनायत एक हो जाते हैं और फिल्म का अंत सुखद होता है.

लेखन व निर्देशनः

अति घटिया पटकथा व अति घटिया संवादों के चलते फिल्म कहीं से भी दर्शनीय नहीं है. 15 मिनट की कहानी को पटकथा लेखक तुशार हीरानंदानी ने बेतरीब तरीके से ढाई घंटे की फिल्म में खींचा है. इसे एडीटिंग टेबल पर कस कर डेढ़ घंटे के अंदर समेटना चाहिए था. कम से कम तुशार हीरानंदानी से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती. फिल्म में ग्यारह बड़े नृत्य है, जिनका कहानी से कोई जुड़ाव नहीं है और एक भी नृत्य ऐसा नही है, जिस पर आम इंसान थिरकना चाहे.

निर्देशक के तौर पर रेमो डिसूजा बुरी तरह से विफल रहे हैंं.फिल्म देखकर ऐसा लगता है कि उन्होेने अपने सभी चेलों को इस फिल्म का हिस्सा बनाकर उनकी जेबें गरम करवाने का प्रयास किया है. पूरे विश्व में रह रहे रिफ्यूजियो का मुद्दा अतिसंवेदनशील और अति संजीदा मुद्दा है. मगर अफसोस की बात यह है कि तुशार हीरानंदानी औैर रेमो डिसूजा ने रिफ्यूजियों के मुद्दे को बहुत ही सतही व हास्यास्पद बना दिया है. कहीं भी इनका दुःख, दर्द ,बेबसी नहीं उभरती. कहींं इनके आंसू नजर नहीं आते. महज मेलोड्रामा पैदा करने के लिए इनके वतन वापसी की लालसा का एक सीन है. रिफ्यूजी का यह मुद्दा फिल्म में गैर जरूरी पैबंद सा है. इसी तरह बेवजह भारत व पाक के बीच क्रिकेट मैच का भी सीन दिया गया है. इन सभी दृश्यों से फिल्म की लंबाई तो बढी़, साथ ही साथ निर्देशक ने दर्शंकों के सब्र की परीक्षा लेने का काम किया है. फिल्म में इमोशंस का भी घो अभाव है.

ये भी पढ़ें- शाहरुख की बेटी सुहाना की इस फोटो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, फैन्स ने किए ये कमेंट्स

इतना ही नही अंत में देशभक्ति का मुद्दा डालने के लिए फिल्म के क्लायमेक्स में ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ गाने पर एक डांस रखा गया है, इस गाने पर भारतीय व पाकिस्तानी दोनो नृत्य कर रहे है, नृत्य करते समय यह जो रंग विखेरते हैं, उससे भारतीय तिरंगा बनता हुआ नजर आता है, अब इसे क्या कहा जाए?

अभिनयः

जहां तक अभिनय की बात है तो यह फिल्म देखकर लगता है कि वरूण धवन और श्रृद्धा कपूर भी अभिनय भूल चुके हैं. इसमें काफी गलती पटकथा लेखक व निर्देशक की भी है. पर अभिनय में श्रृद्धा कपूर के मुकाबले नोरा फतेही ने बाजी मार ली है. अपराशक्ति खुराना भी असफल रहे.

Street Dancer 3D ने सच किया HOT हसीना नोरा फतेही का ये सपना

‘स्ट्रीट डांसर 3-डी’  का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. फिल्म की  स्टारकास्ट यानी वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही ने इस फिल्म में अपने डांस के खूब मूव्स दिखाए है. ट्रेलर में तीनों ही  कलाकार बहुत शानदार नजर आ रहे है लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित कर रही है नोरा फ़तेही.

नोरा के फैन्स उनकी इस फिल्म का ट्रेलर देख कर बहुत खुश है और नोरा की काफी तारीफ कर रहे है. नोरा का सोशल मीडिया पूरी तरह तारीफों से भरा पड़ा है.  ट्रेलर लॉन्च पर भी नोरा बेहद खुश और उत्साहित नजर आयी.

सच हुआ नोरा का सपना

इस दौरान नोरा ने अपने अनुभव बताते हुए कहा  कि “यह फिल्म मेरा सपना है, दरअसल मैं बचपन से ही ये चाहती थी कि किसी डांसिंग फिल्म में काम करूं और आज वह सपना सच हो हुआ है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने रेड साड़ी में शेयर की अपनी ऐसी फोटोज, नहीं हटा पाएंगे अपनी नजरें

सभी डांसर्स का सम्मान करती है ये फिल्म

नोरा ने आगे कहा- यह फिल्म सभी डांसर्स का सम्मान करती है, यह दिखाती है की सभी डांसर्स कितनी मेहनत और कोशिशों से यहां तक पहुंचे है. सभी डांसर्स के लिए मेरे दिल में बहुत आदर है.  मैं कैनेडा, मोरक्को और भारत के सभी डांसर्स का प्रतिनिधित्व इस स्टेज पर कर रही हूं. इसकी मुझे ख़ुशी है. नोरा ने फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, मैंने उनके साथ एक अलबम शूट किया था तब मैंने उनसे कहा था की मुझे आपकी फिल्म में काम करना है, उन्होंने मुझे मौका दिया इसलिए उनकी बहुत ही आभारी हूं.

बता दें कि ‘एबीसीडी’ फ्रेंचाइजी की यह तीसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों फिल्मों को काफी पसंद किया गया था. ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है. ये फिल्म 24 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी अवॉर्ड शो: सनी लियोनी के ठुमके पर झूमा सिंगापुर

फ्रेंच निर्देशक ने प्रभास की ‘साहो’ पर लगाया चोरी का आरोप

दुनियाभर में धूम मचाने वाली फिल्म ‘‘बाहुबली-1’’ और ‘‘बाहुबली-2’’ में दक्षिण भारतीय फिल्म कलाकार प्रभास ने जिस तरह का बेहतरीन अभिनय किया था. उसी के सम्मोहन में फंसकर तमाम सिने प्रेमी प्रभास की नई फिल्म‘ ‘साहो’’ के लिए एडवांस में टिकट बुक करा कर बुरी तरह से फंस गए. फिल्म ‘‘साहो’’ की फिल्म आलोचकों ने कटु आलोचना की. तो वहीं फिल्म देखकर निकल रहा दर्शक खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है. जबकि फिल्म ‘‘साहो’’ के निर्माता हर दिन दावा कर रहे हैं कि उनकी फिल्म ‘साहो’ बौक्स आफिस पर रिकार्ड तोड़ कमाई कर रही है. मगर ‘साहो’ के निर्माता यह नहीं बता रहे हैं कि उन्होंने किस तरह यह आंकड़े इकट्ठे किए हैं.

दाम बढ़ाकर बेची गईं टिकट…

फिल्म ‘‘साहो’’ किस तरह की फिल्म है, इसकी भनक किसी को लगने नहीं दी गयी. फिल्म की टिकटें एडवांस में दाम बढ़ाकर बेचे गए. कुछ मल्टीप्लैक्स ने प्रीमियम टिकटे दो हजार रूपए में बेची गयी. फिल्म समीक्षकों को भी मुंबई में शुक्रवार, तीस अगस्त की सुबह सवा ग्यारह बजे फिल्म दिखायी गयी. जबकि अमूमन हर फिल्मकार फिल्म समीक्षक को अपनी फिल्म रिलीज से एक दो दिन पहले ही दिखा देता है. बहरहाल, निर्माता और प्रभास को यह याद रखना होगा कि इस फिल्म के साथ ही उन्होंने दर्शकों के बीच अपना विश्वास खो दिया है. जिसका खामियाजा उन्हे आगामी फिल्मों में भुगतना पड़ सकता है. ज्ञातव्य है कि फिल्म ‘‘साहो’’ के निर्माताओं में से एक निर्माता प्रभास भी हैं. उन्होने इस फिल्म में निर्माता के तौर पर प्रमोद उपालापट्टी नाम दिया है.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी पर भी चढ़ा टिक-टौक का बुखार, शेयर किया ये VIDEO

फिल्म पर लग रहे चोरी के आरोप…

एक तरफ सिनेप्रेमी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है, तो दूसरी तरफ फिल्म ‘‘साहो’’ पर लगातार चोरी के आरोप लग रहे हैं. सबसे पहले अभिनेत्री लिजा रे ने फिल्म ‘साहो’ पर एक कलाकार के आर्ट वर्क की चोरी का आरोप लगाया. फिर उस कलाकार ने भी ‘साहो’ के निर्माताओं पर चोरी के आरोप लगाए.

फ्रेंच निर्देशक ने लगाया चोरी का आरोप…

और अब ताजातरीन आरोप 2008 में रिलीज फ्रेंच फिल्म ‘‘लार्गो विंच’’ के निर्देशक जेरोम साल ने लगाया है. फ्रेंच फिल्म निर्देशक जेरोम साल ने फिल्म ‘साहो’ पर उनकी फिल्म ‘‘लार्गो विंच’’ को चुराने का आरोप लगाया है. फ्रेंच निर्देशक जेरोम साल ने ‘साहो’ को अपनी फिल्म ‘‘लार्गो विंच’ की ‘फ्रीमेक’ की संज्ञा देते हुए कहा कि ‘पहले की तरह खराब है’. जेरोम साल ने एक सितंबर को ट्वीट किए गए अपने ट्वीट में लिखा है- ‘‘ऐसा लगता है ‘लार्गो विंच’ की यह दूसरी ‘फ्री मेक’ है. पहले वाली की ही तरह खराब है. तो कृपया तेलगू फिल्म के निर्देशकों अगर आप मेरा काम चुराते हैं, तो कम से कम ठीक से करें.’’

ज्ञातव्य है कि फिल्म ‘‘साहो’’ मूलतः तेलगू फिल्म है, जिसे हिंदी, तमिल व मलायलम में डब किया गया है.

जब एक दर्शक ने जेरोम साल को ट्वीट करके सूचना दी कि उनकी फिल्म की चोरी की गयी है, तो जेरोम साल ने उसे जवाब देते हुए ट्वीट किया- मुझे लगता है कि मेरा भारत में आशाजनक करियर है.’’

इतना ही नही फ्रेंच फिल्मकार जेरोम साल ने 2018 में अभिनेता पवन कल्याण व निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास की तेलगू फिल्म ‘‘अग्न्याथावासी’ ’पर भी अपनी फिल्म के प्लौट को चुराने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें- शादी की खबरों के बीच फिर दिखी रणबीर-आलिया की रोमांटिक केमिस्ट्री 

मजेदार बात यह है कि ‘‘अग्न्याथावासी’ की ही तरह ‘‘साहो’’ के निर्माताओं ने भी जेरोम साल के आरोपों का अब तक कोई जवाब नही दिया है. वैसे इन दोनों ही फिल्मों के निर्माण के संग ‘‘टी-सीरीज’’ भी जुड़ी हुई है.

बेलजियन कौमिक बुक्स पर बनी फिल्म ‘‘लार्गो विंच’’ 17 दिसंबर 2008 को फ्रांस और बेल्जियम मे रिलीज हुई थी. फिर नवंबर 2011 में यह फिल्म अमरीका में रिलीज हुई थी. 2012 में इस फिल्म को बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म’ का ‘‘सैट्न अवौर्ड’ मिला था.

एडिट बाय- निशा राय

‘नच बलिए 9’: ‘मस्त-मस्त’ गर्ल के साथ यूं नाचे ‘बाहुबली’

बौलीवुड हो या साउथ फिल्म जब भी किसी स्टार की नई फिल्म आती है तो प्रमोशन के लिए वो छोटे पर्दे का ही रुख करते है. कुछ ऐसा ही देखा गया ‘नच बलिए 9’ के सेट पर जब साउथ के बाहुबली और सुपर स्टार प्रभास अपनी आने वाली फिल्म ‘साहो’ के प्रमोशन के लिए यहां पहुंचे. यहां वो अपनी फिल्म की एक्ट्रेस और बौलीवुड स्टार श्रद्धा कपूर के साथ आए थे. ‘नच बलिए 9’ के सेट पर दोनों ने काफी धमाल मचाया. प्रभास ने इस खास मोके पर अपने डांस मूव्स से सभी का दिल जीता.

‘मस्त-मस्त गर्ल’ साथ थिरके प्रभास…

श्रद्धा कपूर के साथ ग्रैंड एंट्री के बाद प्रभास ने ‘मस्त मस्त गर्ल’ रवीना टंडन के साथ सलमान खान के सुपरहिट गाने जुम्मे की रात पर डांस कर शो में चार चांद लगा दिए. इस दौरान दोनों ने इस गाने के सबसे फेमस हुक स्टेप को भी किया. दोनों के डांस को देख कर औडियन्स भी झूमने लगी. प्रभास और रवीना के डांस वीडियों के साथ-साथ फोटोज भी काफी वायरल हो रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Darling #Prabhas’s Dance Step 😍💘💃🙈🙈 On @beingsalmankhan Kick Movie Song💃💃😍 Darling @actorprabhas ❤ and@officialraveenatandon with @shraddhakapoor On the Sets Of #NachBaliye9 For promotions of The film #Saaho in #Mumbai . #Prabhas ❤ #ShraddhaKapoor #SaahoPramotions  #SaahoOnAugust30 #30AugWithSaaho  @actorprabhas . . . . @shraddhakapoor @officialsaahomovie @sujeethsign  #ShraddhaKapoor #Shraddha#Sandy_prabhas_bahubali  #Darling #DarlingPrabhas #Rebelstar#RebelstarPrabhas  #Prabhasraju #PrabhasDance #SalmanKhan#PrabhasInMumbai #AnushkaShetty #PoojaHegde #RebelstarPrabhas#Tollywood #Kollywood #Bollywood #Sandalwood#ActorPrabhas #InstaPrabhas #Pabsu#Prabhas_Raju #SaahoPrabhas #UVCreations

A post shared by hastal visthal (@lovly_prabhas) on

 

View this post on Instagram

 

Wow! @actorprabhas @officialraveenatandon #nachbaliye9 #Saaho @nachbaliyesuperfan

A post shared by Nach baliye 9 Superfan (@nachbaliyesuperfan) on

श्रद्धा कपूर ने भी दिखाया डांस का जलवा

कोरियोग्राफर और ‘नच बलिए 9’  शो के जज अहमद खान ने ही बौलीवुड के भाईजान सलमान खान को इस सुपरहिट गाने पर थिरकाया था. ऐसे में वो अपने इस गाने पर प्रभास का साथ देने के लिए श्रद्धा कपूर के साथ ये हुक स्टेप करते दिखे. इस दौरान प्रभास और श्रद्धा कपूर को यहां देख सभी लोग खुशी से झूम उठे. वहीं, दोनों ने रवीना टंडन के साथ जमकर फोटोज क्लिक करवाईं.

साहो के फिल्म फैंस एक्साइटेड

‘साहो’ का इंतजार सभी को है इस फिल्म में साउथ फिल्मों के सुपर स्टार प्रभास के साथ-साथ बौलीवुड से श्रद्धा कपूर, जैकी श्रौफ, नील नितिन मुकेश और चंकी पांडे जैसे स्टार्स शामिल है. बता दें ‘साहो’ एक तमिल फिल्म है जिसको हिन्दी में भी डब किया जाएगा. इस फिल्म की रिलीजिंग डेट 30 अगस्त है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें