शिवांगी जोशी ने ग्रीन ब्रालेट ड्रेस में दिखाया हौट लुक, फैंस ने की जमकर तारीफ

टीवी की बोल्ड एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन दिनों सुर्खियों में है. अपने हौट लुक से एक्ट्रेस सभी को अपना फैन बनाकर रखती है. सोशल मीडिया के जरिए शिवांगी जोशी खुद को अपडेट रखती हैं. अक्सर डांस और फोटोज शेयर करती रहती है. शिवांगी हर तरह के आउटफिट में अच्छी लगती हैं. एक्ट्रेस ने इस बार साड़ी में लोगों को इंप्रेस किया. जिसकी फोटो की झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिली हैं.


आपको बता दें कि एक्ट्रेस शिवांगी जोशी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर हमेशा फोटोज और वीडियोज शेयर करती है. जहां वे एक से बढ़कर एक पोज देती है. हाल ही में उन्होंने मौडर्न लुक कैरी किया हैं. जहां उन्होंने ग्रीन ब्रालेट के साथ प्रिंटेड प्लाजो पहना हुआ है. एक्ट्रेस ने अपना लुक कर्ली बालों के साथ पूरा किया हैं. जिसमें वह काफी सुंदर लग रही है. शिवांगी जोशी की ये फोटो क्लोज अप में ली गई है. जिसमें उनके चेहरे की स्माइल देखने लायक है. इस फोटो में शिवांगी अपने हाथों को बालों पर रखा हुआ हैं.

शिवांगी जोशी की हर तरह की फोटो में अपना किलर एटीड्यूट दिखा रही है. जिसमें एक्ट्रेस की अदाएं देखने लायक हैं. शिवांगी के फेशल एक्सप्रेशन ने हर किसी को खुश कर दिया है. फैंस उनकी फोटो को जमकर लाइक कर रहे है.


शिवांगी जोशी ने इन फोटोज के साथ कैप्शन लिखा है कि ‘शांति, प्यार और सकारात्मक ऊर्जा.’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ढेर सारे इमोजी लगाए हैं. शिवांगी जोशी की इन फोटोज पर फैंस ने भर-भरकर प्यार लुटाया है. एक्ट्रेस के लिए एक फैन ने लिखा, ‘बहुत ही सुंदर.’ दूसरे फैन ने ढेर सारी फायर की इमोजी लगाई है.

बता दें कि शिवांगी जोशी आखिरी बार सीरियल बरसातें में नजर आई थीं. ये शो कुछ समय पहले ही बंद हुआ है, लेकिन बीते दिनों ही खबर आई थी कि मेकर्स जल्द ही बरसातें का दूसरा सीजन ला सकते हैं.शिवांगी जोशी का नाम इन दिनों अपने को-एक्टर कुशाल टंडन के साथ जुड़ रहा है. दावा है कि सीरियल बरसातें के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. अब दोनों गुपचुप तरीके से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.बीते दिनों शिवांगी और कुशाल की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें दोनों बर्फ की वादियों में काफी करीब दिखे. दावा किया गया कि दोनों बरसातें की शूटिंग के बाद अकेले वेकेशन पर गए थे.

मालदीव में एंजाय करती दिखीं ये रिश्ता की नायरा, दिखाया बोल्ड अंदाज

टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है. अपनी हाल की फोटो को लेकर एक्ट्रेस सुर्खियों में है. ये रिश्ता क्या कहलाता है कि नायरा बनकर सबके दिलों पर छाई रहने वाली शिवांगी जोशी इन दिनों मालदीव में एंजाय करती नजर आई है जहां की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

आपको बता दे, कि शिवांगी जोशी इन दिनों मालदीव में है जहां वह अपना क्वालिटी टाइम बिता रही है जहां उन्होंने पहले पूल में मस्ती करते हुए फोटो अपलोड की है इतना ही नहीं, उन्होंने पूल में नाश्ता करते हुए भी फोटो अपलोड की है जो कि अब वायरल हो रही है इसके बाद एक्ट्रेस ने मालदीव में साइकिल भी चलाई है. जिसकी तस्वीरें आप देख सकते है इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही है साथ ही हॉट भी नजर आ रही है. अपनी एक फोटो में एक्ट्रेस हैट लगाकर पोज देती नजर आईं. रिवीलिंग ड्रेस में शिवांगी जोशी का बेबाक अंदाज देखने को मिला. वहीं उनके चेहरे पर मुस्कान भी देखने लायक रही.

शिवांगी जोशी अपनी हेल्थ को लेकर काफी सीरियस रहती हैं. मालदीव में रहकर वह जूस का लुत्फ उठाती दिखाई दीं. बता दें कि कुछ वक्त पहले शिवांगी जोशी की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. शिवांगी जोशी की इन तस्वीरों पर उनके फैंस दिल हार गए. वहीं एक्ट्रेस की मुस्कान पर तो मानो वह पिघल ही गए हों. एक यूजर ने शिवांगी की तारीफ करते हुए लिखा, “हर एक तस्वीरें मेरी पसंदीदा हैं.” शिवांगी जोशी अपनी एक फोटो में बीच पर पोज देती दिखाई दीं. ब्रालेट टॉप और ट्राउजर में उनका लुक काबिल-ए-तारीफ रहा. उनकी यह फोटोज सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है.

शिवांगी जोशी अपनी एक फोटो में पूल में रहकर नाश्ते का लुत्फ उठाती हुई नजर आईं. बता दें कि एक्ट्रेस खाने-पीने की काफी शौकीन हैं. यहां तक कि मसूरी में भी वह आम लोगों के बीच बैठकर पास्ते का लुत्फ उठाती दिखाई दी थीं. एक्ट्रेस ब्लू कलर की ड्रेस में काफी प्यारी लगीं. वहीं बालों में लगा फूल उनपर काफी जच रहा था. फोटो में एक्ट्रेस का नो मेकअप लुक भी देखने को मिला. शिवांगी जोशी को लेकर खबर है कि वह जल्द ही एकता कपूर के अपकमिंग शो में नजर आ सकती हैं. इस शो में एक्टर कुशाल टंडन उनके साथ मुख्य भूमिक अदा करते नजर आएंगे.

एकता कपूर के टीवी शो मे दिखेंगी शिवांगी जोशी, बनेंगी धाकड़ जर्नलिस्ट

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी(Shivangi Joshi) अबतक ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आ चुकी है छोटे पर्दे पर काम करके भी लोगों के दिलों पर राज किया है.वही कुछ वक्त पहले बेकाबू में कैमियों किया था. जिसके दर्शकों को काफी खुश कर दिया था. ‘बेकाबू’ में उनकी और जैन इमाम की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था. लेकिन अब शिवांगी जोशी के लिए एक नई खबर है कि वो जल्द ही एकता कपूर के शो में नजर आने वाली है जहां उन्हे पत्रकार के रोल के लिए चुना गया है.

आपको बता दें, कि शिवांगी जोशी  को लेकर खबर है कि वह एकता कपूर के शो में पत्रकार की भूमिका निभाती दिखाई देंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवांगी जोशी का मॉक शूट अभी होना बाकी है. इसके साथ ही एक्टर कुशाल टंडन (Kushal Tandon) शो में शिवांगी जोशी के साथ मुख्य भूमिका अदा कर सकते हैं. हालांकि एकता कपूर के इस अपकमिंग टीवी शो का नाम सामने आना अभी बाकी है. बता दें कि इस शो के लिए शिवांगी जोशी के साथ-साथ दिशा परमार को भी अप्रोच किया गया था. लेकिन उन्होंने निजी कारणों से एकता कपूर के शो को ना कह दिया. उन्हें लेकर यह भी अटकलें लगने लगी थीं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. हालांकि दिशा परमार ने मामले पर अभी तक कुछ नहीं कहा है.

एकता कपूर के अपकमिंग शो के जरिए कुशाल टंडन करीब छह सालों बाद छोटे पर्दे पर वापसी करेंगे. आखिरी बार उन्हें ‘बेहद’ में देखा गया था, जिसमें उनके किरदार को खूब पसंद भी किया गया था. कुशाल टंडन को लेकर यह भी खबर थी कि वह ‘बेकाबू’ में नजर आएंगे. लेकिन बाद में उनकी जगह शालीन भनोट को कास्ट किया गया.

अस्पताल से घर लौटी शिवांगी जोशी, वीडियो शेयर कर बताया अपना हाल

टीवी की ग्लैमर्स एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में है लेकिन चर्चा में आने की वजह उनका इस बार ग्लैमर्स नहीं है बल्कि उनकी तबीयत है जी हां, शिवांगी जोशी की लाइफ में इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है वो इऩ दिनों बिमार चल रही है जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है लेकिन अब खबर है कि वो घर वापस लौट आई है जिसके बाद वह इंस्टाग्राम पर लाइव भी आई है और अपने फैंस के सवालों का जवाब दिया है.

आपको बता दें, कि शिवांगी जोशी इन दिनौं किडनी में इंफेक्शन होनें की वजह से बिमार तल रही है वह कई दिनों से अस्पताल में एडमिट थी एक्ट्रेस न इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए दी थी, लेकिन अब वह घर वापस लौट आई है जिसके बाद उन्होंने फैंस के साथ लाइव चैट की है शिवांगी जोशी को 18 मार्च को छुट्टी मिली थी, लाइव आकर उऩ्होंने बताया कि वो अब घर पर आराम कर रही है और उनका इलाज घर से ही चल रहा है. एक्ट्रेस ने फैंस से बात करते हुए खुलासा किया था कि इस बीमारी के बीच शुरुआती दिन उनके काफी ज्यादा कठीन थे. वह ठीक से खड़ी और बैठ भी नहीं पा रही थीं. एक्ट्रेस में काफी ज्यादा कमजोरी आ गई थीं. लेकिन अब वह धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं.

अभी बाकी और भी जांच

बता दे, कि शिवांगी जोशी के अभी कुछ और टेस्ट भी होने हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम लाइव पर आकर यह भी बताया कि वह बेशक घर आ गई हैं लेकिन अभी उनके कुछ टेस्ट बाकी हैं, जो होने हैं. शिवांगी जोशी की तबीयत अभी भी पूरी तरह ठीक नहीं है. घर पर उनके साथ एक फुल टाइम नर्स है, जो उनकी दवा से लेकर ग्लूकोज ड्रिप का ध्यान रख रही है. शिवांगी जोशी की खराब तबीयत के बारे में जैसे ही फैंस को पता चला तो हर कोई अपनी पंसदीदा एक्ट्रेस के लिए दुआ कर रहा है. सोशल मीडिया पर लोग लगातार एक्ट्रेस को मैसेज कर रहे हैं. लेकिन अब खुद शिवांगी ने भी फैंस से कहा है कि उनके लिए दुआ करें ताकि आने वाली रिपोर्ट्स नॉर्मल आए.

Bigg Boss 16 : शिवांगी जोशी ने ठुकराया सलमान खान का शो, इंटरव्यू में किया खुलासा

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं, इन दिनों शिवांगी जोशी खतरों की खिलाड़ी शओ में अपना दमदार परफॉमेंस दे रही थी. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे थें. हालांकि शो से कुछ दिनों में ही बाहर हो गई.

अब उन्हें लेकर खबर आ रही थी की वह बिग बॉस 16 का हिस्सा बन सकती हैं. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह बिग बॉस 16 का हिस्सा नहीं बनेंगी. जिसे सुनकर फैंस के होश उड़ गए. उन्होंने कहा कि वह खुद को सलमान खान के शो के लायक नहीं समझती हैं.

शिवांगी जोशी ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं खुद को सलमान खान के शो के लिए तैयार नहीं समझती हूं, इसलिए इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहती हूं. शिवांगी जोशी के साथ-साथ अर्जुन बिजलानी ने भी इस शो का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया है.

उन्होंने सलमान खान के शो को मैरिज ब्यूरो तक बना दिया, उन्होंने इस शो पर बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि यह शो मैरिज ब्यूरो बन गया है, क्योंकि ज्यादातर कंटेस्टेंट यहां से कपल बनकर ही निकलते हैं. मुन्नवर फारुख को बिग बॉस 16 के लिए कंफर्म किया जा चुका है. हालांकि लॉकअप विनर ने बताया कि उन्हें इस शो के लिए अभी तक अप्रोच नहीं किया गया है.

हिस्सा बनना तो दूर की बात है, बता दें कि इंटरटेनमेंट कि दुनिया से कई सारे लोगों को इस का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया जा चुका है लेकिन इनमें से कई सारे लोगों ने ऑफर को ठुकरा दिया है. जिसमें एक नाम जन्नत जुबैर का भी शामिल है.

KKK12 : शिवांगी जोशी शो से हुईं बाहर, कनिका और रुबीना में हुई लड़ाई

खतरों के खिलाड़ी 12 का वीकेंड एपिसोड काफी ज्यादा शानदार रहा, इस शो के सभी खिलाड़ियों ने पहले तो शो की शुरुआत नाच गाकर किया. इसके बाद से सभी ने खूब धूम मचाया, रोहित शेट्टी ने राजीव आदितया के साथ खूब मस्ती मजाक किया.

यह बात तो सभी को पता है कि राजीव कितने मस्तीखोर है, जब तक शो में उनकी खिंचाई नहीं होती है तब तक शो में मजा नहीं आता है. सबसे पहला स्टंट रूबीना और कनिका को करना था, संडे के दिन उन्हीं लोगों को करना था जो नॉमिनेशन में हैं. जिसके लिए सबसे पहले कनिका और रुबीना गई, इन दोनों को एक-दूसरे के खिलाफ खेलना था,

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

स्टंट में 10 ऑस्ट्रिच थें, जिनमें से दोनों को 5,5 करके केज में अंदर लेकर जाना था, दोनों की शुरुआत अच्छे से हुई थी, जिसमें रुबीना ने अपना स्टंट अच्छे से कंम्पलीट किया, कनिका स्टंट हार गई. जिसके बाद से वह एलिमिनेशन राउंड में चली गई.

वहीं रुबीना ने कनिका के ऊपर इल्जाम लगाया कि वह टॉस्क के दौरान चीटिंग की हैं. उन्होंने कहा कि कनिका फोन चेक कर रही थी कि टॉस्क को कैसे पूरा करना है.इसके बाद से सभी लोग दूसरे स्टंट के लिए अलग लोकेशन पर पहुंचे. सभी ने पहले मजेदार सवालों के जवाब दिए.

इसके बाद वाले स्टंट पर एक केज के छोर से दूसरे केज पर लेकर जाना था, पहले इसके लिए प्रतीक और जन्नत गए फिर स्टंट को शुरू किया. दोनों स्टंट को कम्पलीट नहीं कर पाएं लेकिन उन्होंने अपनी कोशिश पूरी की. आखिरी में जन्नत ने स्टंट को जीत लिया और प्रतीक को मिल गया फियर का फंदा.

जिसके बाद से सैम स्टंट को करने के लिए शिवांगी जोशी और फैजल गए जहां शिवांगी जाकर स्टंट को हार गई.

YRKKH : हाई-वोल्टेज ड्रामे के बीच हुई अभिमन्यु और अक्षरा की शादी ,तस्वीरें हुई वायरल

स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी टाइम के साथ काफी दिलचस्प होती जा रही है. कुछ समय पहले शो में देखा गया कि मनीष ने अक्षरा के साथ शादी के लिए अभिमन्यु को हाँ कर दी है. हालाँकि मनीष ने शादी के लिए अभिमन्यु के सामने एक शर्त भी रखी है .

क्या है शर्त
आने वाले एपिसोड में अक्षरा को पता चल जाएगा की मनीष ने अभिमन्यु के साथ शादी के लिए शर्त रखी है कि शादी के बाद अभिमन्यु अपने परिवार से अलग हो जाएगा. ये बात जानने के बाद अक्षरा, अभिमन्यु और मनीष से नाराज हो जाएगी.

अक्षरा को मनाएगा अभिमन्यु
अभिमन्यु अक्षरा को मनाने की लिए मिन्नत करने वाला है ,वहीं दूसरी तरफ मनीष भी अक्षरा के सामने अपनी गलती मान लेगा. इस रूठने मनाने के बीच सीरियल में आएगा एक ट्विस्ट.

View this post on Instagram

A post shared by @abhi_ra27

शादी करेंगे अक्षरा और अभिमन्यु

इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच अभिमन्यु और अक्षरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में अभिमन्यु और अक्षरा शादी के मंडप में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. फोटोज़ में अभिमन्यु और अक्षरा शादी के जोड़े में काफी खूबसूरत लग रहे हैं.

फैंस को आई कार्तिक (Mohsin Khan) और नायरा (Shivangi Joshi) की याद

अक्षरा का ब्राइडल लुक देखकर फैंस को नायरा की याद आ गई है. नायरा ने भी अपनी शादी के दिन मंडप में काला चश्मा पहनकर एंट्री मारी थी. अक्षरा और अभिमन्यु की शादी की फोटोज़ देखकर फैंस काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं,अब फैंस को एपिसोड्स में इन दोनों की असल शादी देखने का इंतज़ार है.

बालिका वधू को छोड़कर खतरों के खिलाडी के नए सीज़न का हिस्सा बनेंगी टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी !

इन दिनों रोहित शेट्टी के अच अवेटेड शो खतरों के खिलाड़ी 12 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. टीवी के चर्चित रिएलिटी शो का नया सीजन अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है. मेकर्स टीवी और फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारों को इस शो के लिए लगातार अप्रोच कर रहे हैं. बीते दिनों ही इस शो से कई लोगों के नाम भी जुड़े हैं. इसी बीच टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी का नाम लगातार सामने आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक खतरों के खिलाड़ी 12 के मेकर्स ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से पॉपुलर हुई इस हसीना को अपने शो का हिस्सा बनाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें : Smart Jodi Promo : ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम Neil

 

शिवांगी जोशी इस समय कलर्स चैनल के डेली सोप ‘बालिका वधू 2’ (Balika Vadhu 2) में नजर आती हैं. अगर सब कुछ ठीक हुआ तो जल्द ही टीवी की ये बहू खतरों से खेलती हुई नजर आएगी. बता दें कि इससे पहले शिवांगी जोशी ने किसी भी रिएलिटी शो में हिस्सा नहीं लिया है. ऐसे में हो सकता है कि यह शो उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट भी साबित हो. हाल ही में बालिका वधू के 2 के बंद होने की ख़बरें सामने आईं थी. हालाकिं प्रोडक्शन की तरफ से अभी तक इस खबर को लेकर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. अब देखना होगा कि यह शो खतरों के खिलाड़ी 12 के आने से पहले बंद हो जाएगा या फिर शिवांगी खुद ही इस शो को अलविदा कहने वाली हैं?

ये भी पढ़ें : राहुल तिवारी: वेटर से फिल्म एडिटर…

शो से जुड़े रहे हैं इन लोगों के नाम

रोहित शेट्टी के शो से अभी तक बिग बॉस 15 फेम सिम्बा नागपाल, प्रतीक सहजपाल, उमर रियाज और रुबीना दिलैक जैसे तमाम कलाकारों के नाम जु़ड़ रहे हैं.

Video: नाराज शिवांगी जोशी को यूं मनाते दिखे मोहसिन खान, जानिए क्या है पूरा मामला

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कार्तिक और नायरा यानी मोहसिन खान और शिवांगी जोशी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए है. इन दोनों की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते आए हैं और इन्हे साथ देखने के लिए फैंस हमेशा बेताब रहते हैं. ऐसे में दोनों कलाकारों की वायरल हुई तस्वीरें फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं. कार्तिक और नायरा की जोड़ी टीवी की सबसे हिट जोड़ी रही है.

मोहसिन खान और शिवांगी जोशी जल्द ही तेरी अदा नाम की एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं. इसी बीच शूट करते समय की कुछ तस्वीरें सेट से लीक हो गई हैं.तस्वीर में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान एक साथ रोमांस करते दिख रहे हैं. इस म्यूजिक वीडियो के जरिए फैंस को एक बार फिर से शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की धांसू केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली हैं. सोशल मीडिया पर शिवांगी और मोहसिन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं और फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं.

तस्वीरों में शिवांगी जोशी पिंक कलर के सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं मोहसिन खान व्हाइट कलर के कुर्ते में कमाल लग रहे हैं.

बता दें की कार्तिक और नायरा टीवी के मोस्ट क्यूट जोड़ी में से एक हैं ,लेकिन आखिरी बार इन दोनों कलाकारों को सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में देखा गया था.
फैंस इन तस्वीरों को देखकर काफी खुश दिखाई दे रहे हैं ,और जल्द ही वो अपने कार्तिक और नायरा को एक साथ फिर से देखना चाहते हैं.

तस्वीरों में शिवांगी जोशी पिंक कलर के सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं मोहसिन खान व्हाइट कलर के कुर्ते में कमाल लग रहे हैं.

शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की इन तस्वीरों को देखकर फैंस को सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के कार्तिक और नायरा की याद आ गई है. फैंस जो जल्द ही शिवांगी और मोहसिन की केमेस्ट्री देखने को मिलने वाली है.

Balika Vadhu 2: शो Off Air होने की खबर पर आनंद उर्फ Randeep Rai ने दिया ये रिएक्शन

साल की शुरुआत 2022 में जहां कई नए टीवी शोज़ ऑन एयर होने वाले हैं ,तो कई ऐसे शोज़ भी हैं जिनके बंद होने की अफवाहों ने फैंस में खलबली मचा दी है. इन्हीं शोज़ में एक नया नाम बालिका वधु 2 का भी जुड़ गया है ,कुछ टाइम पहले इस सीरियल में लीप देखने को मिला था. अब इस सीरियल के ऑफ़ एयर होने के अफवाहों ने ज़ोर पकड़ लिया है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस शो के ऑफ़ एयर होने की पुष्टि नहीं की गई है.

सीरियल में आनंदी (शिवांगी जोशी) और आनंद (रणदीप राय) का किरदार निभा रहे कलाकारों को लोगों ने खूब सराहा है ,जिसके कारण इस शो की टीआरपी भी काफी बढ़ी है. कुछ साइट्स के अनुसार इस सीरियल को एकता कपूर के आने वाले सीरियल्स से रिप्लेस किया जाएगा.

इसी सिलसिले को लेकर एक वेबसाइट ने सीरियल के लीड एक्टर रणदीप रॉय से बात की, रणदीप ने कहा ‘मैंने बालिका वधू के ऑफ एयर होने के बारे में ऐसी कोई खबर नहीं सुनी है,  प्रोडक्शन से इस बारे में कोई बात सुनने को नहीं मिली है.’ रणदीप के इस बयान से उनके और आनंदी के फैंस को राहत जरूर मिलेगी.

बता दें कि बालिका वधू को शरुआत से ही दर्शकों ने खूब प्यार दिया है ,और ये शो कलर्स का नंबर 1 शो भी रह चुका है. अब बालिका वधू के दूसरे सीज़न में भी दोनों कलाकारों की कैमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल की सफल कलाकार शिवांगी जोशी को बड़ी आनंदी के लिए कास्ट किया गया है। शिवांगी की फैंस फॉलोविंग ने शो रेटिंग को लगातार बढ़ाया. बालिका वधु 2 की कहानी राजस्थान से है,और  महिला सशक्तिकरण को दर्शाती है.

इस शो को लेकर है अफवाह

एकता कपूर के आने वाले सीरियल्स में से एक है प्रेम बंदिनी, जो कि दो दोस्तों की कहानी है. कथित तौर पर यही शो बालिका वधु 2 कि जगह लेगा. हालांकि रणदीप राय ने बताया कि प्रोडक्शन से बालिका वधू 2 के बंद होने की कोई खबर अभी तक उन्हें नहीं मिली है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें