Bollywood Updates: विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ एफआईआर

Bollywood Updates: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने बड़बोलेपन के लिए बदनाम फिल्म डायरैक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कभी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बना कर सुर्खियां बटोरी थीं. पर अब पश्चिम बंगाल में उन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिस में उन की पत्नी पल्लवी जोशी का नाम भी शामिल है.

इस एफआईआर में तृणमूल कांग्रेस ने एतराज जताते हुए कहा है कि विवेक अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ सांप्रदायिक नफरत फैलाती है. इस एफआईआर में फिल्म के टीजर का भी जिक्र है और कहा गया है कि इस से राज्य में शांति भंग हो सकती है.

वैसे, इस फिल्म को बनाने वालों ने टीजर में दावा किया है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने जहां दर्शकों को रुलाया था, वहीं बंगाल डराएगा.

शाहरुख को मिला नैशनल अवार्ड

सुपरस्टार शाहरुख खान पिछले तकरीबन 35 साल से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में छाए हुए हैं. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में की हैं और खूब अवार्ड भी जीते हैं. पर अब उन्हें फिल्म ‘जवान’ के लिए नैशनल अवार्ड से नवाजा गया है. यह अवार्ड उन्हें पहली बार मिला है.

याद रहे कि शाहरुख खान को ‘पद्मश्री’ अवार्ड भी मिला हुआ है. फिल्म ‘जवान’ से पहले ‘स्वदेश’ और ‘चक दे इंडिया’ जैसी कुछ फिल्में थीं, जिन में शाहरुख खान नैशनल अवार्ड जीतने के पक्के दावेदार थे, पर उन्हें मिल नहीं पाया था. पर अब 71वें नैशनल अवार्ड में उन की यह तमन्ना भी पूरी
हो गई है.

ईशा कोप्पिकर की बेइज्जती

‘खल्लास गर्ल’ के नाम से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर ईशा कोप्पिकर खूबसूरत तो हैं ही, अपने बेहतरीन डांस के लिए भी जानी जाती हैं. पर इसी डांस को ले कर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक कोरियोग्राफर ने ईशा कोप्पिकर की बेइज्जती कर दी थी.

ईशा कोप्पिकर ने उस घटना के बारे में बताया, ‘‘जब मैं सैट पर थी तो बहुत डांस करना था. आप साउथ का डांस जानते ही हैं, वह आसान नहीं होता है. उस कोरियोग्राफर ने मुझे सब के सामने कहा था कि ये लड़कियां बौलीवुड से आ जाती हैं. उन्हें कुछ पता नहीं होता है. मुझे नहीं पता इन्हें क्यों ले लिया जाता है. अगर तुम्हे डांस नहीं आता है, तो यहां क्यों आईं.

‘‘यह सब सुन कर मुझे बहुत बुरा लगा. मुझे बेइज्जती महसूस हुई. मैं अपनी मेकअप वैन में चली गई और बहुत रोई. उस के बाद मैं ने इसे चैलेंज की तरह लिया. मैं ने खुद से कहा कि अगली बार जब मैं साउथ में आऊंगी, तो मैं बहुत अच्छा डांस करूंगी.’’

नाम बदल कर लौटी हसीना

साल 2018 में ‘लवयात्री’ नाम से एक फिल्म आई थी, जिस में सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा के साथ वरीना हुसैन ने अपना ऐक्टिंग डैब्यू किया था.

इस फिल्म का प्रोडक्शन सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस ने किया था. इस के बाद वरीना हुसैन अचानक ही न जाने कहां गायब हो गई थीं, जबकि इस फिल्म में उन की ऐक्टिंग की तारीफ हुई थी.

पर अब अचानक से वरीना हुसैन वापस आ गई हैं, लेकिन नाम बदल कर. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया, ‘मैं ने औफिशियली अपना नाम बदल कर हीरा वरीना रख लिया है. यह फैसला मैं ने न्यूमरोलौजी के आधार पर लिया है.’

लगता है नाम बदल कर हीरा वरीना दोबारा फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम जमाना चाहती हैं, पर नाम से ज्यादा उन का काम ही उन के काम आएगा, न्यूमरोलौजी नहीं, यह बात उन्हें समझ लेनी चाहिए. Bollywood Updates

Bollywood Update: ‘अंदाज अपना अपना’ पर झगड़ा

फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के पिट जाने के बाद आमिर खान फिलहाल टैलीविजन के इश्तिहारों में ज्यादा दिखाई दे रहे हैं, पर हाल ही में उन्होंने मीडिया से कहा था, ‘‘हम सभी चाहते हैं कि फिल्म ‘अंदाज अपनाअपना 2’ बने. हम ने राजजी (राजकुमार संतोषी) से स्क्रिप्ट पर काम करने को कहा है. जैसे ही उन की स्क्रिप्ट तैयार होगी, सलमान खान और मैं निश्चित रूप से उस पर काम करना चाहेंगे.’’

पर यह बात कुछ लोगों को पसंद नहीं और इस फिल्म पर कोई भी काम शुरू होने से पहले ही विवाद खड़ा हो गया. दरअसल, इस फिल्म के प्रोड्यूसर विनय कुमार सिन्हा के बच्चों ने कहा है कि वे कभी भी आमिर को फिल्म के राइट्स नहीं बेचेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म ‘अंदाज अपनाअपना’ के राइट्स न तो आमिर के पास हैं और न ही डायरैक्टर राजकुमार संतोषी के पास. सिर्फ उन के पिता विनय कुमार सिन्हा ही राइट्स के असली मालिक हैं.

शरवरी वाघ को मिली बड़ी सफलता

कई साल पहले फरहान अख्तर ने ‘डौन’ फिल्म को दोबारा बनाया था. इस में शाहरुख खान ने वही किरदार निभाया था, जो कभी अमिताभ बच्चन ने किया था. फिर ‘डौन 2’ आई. उस में भी शाहरुख खान ही हीरो थे. पर अब फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म ‘डौन 3’ में रणवीर सिंह हीरो होंगे और उन के साथ शरवरी वाघ रोमांस करने आ रही हैं.

बता दें कि पहले इस फिल्म की हीरोइन कियारा आडवाणी थीं, पर अब उन्होंने इस फिल्म को अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से ‘बाय’ कह दिया है, जिस के बाद शरवरी वाघ को यह रोल मिला है.

काजोल ने खोले बीते कल के राज

काजोल को एक बेहतरीन हीरोइन और बिंदास औरत के रूप में जाना जाता है. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वे कैसे अजय देवगन से मिली थीं और कैसे उन दोनों में प्यार पनपा था.

काजोल ने अपने कल के राज खोलते हुए बताया कि वे पहली बार अजय देवगन से एक फिल्म के सैट पर मिली थीं और उस समय दोनों किसी और के साथ रिलेशनशिप में थे, पर समय के साथ, जैसेजैसे हालात बदले तो दोनों ने अपनेअपने रिश्ते खत्म किए, फिर उन की दोस्ती गहरी होती गई और आखिरकार उन का यह रिश्ता प्यार में बदल गया.

काजोल ने यह भी बताया कि एक समय कैसे लोग उन्हें उन के रंग, वजन और चश्मे के आधार पर आंकते थे. पर इन नैगेटिव कमैंट के बावजूद वे लड़खड़ाई नहीं और अडिग रहीं, क्योंकि उन्हें अपने टैलेंट पर भरोसा था.

आलिया को बताया ‘पानी कम चाय’

महेश भट्ट ने 2 शादियां की थीं. उन के पहली पत्नी से 2 बच्चे पूजा भट्ट और राहुल भट्ट हैं और दूसरी पत्नी से आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट. इन चारों बच्चों में से पूजा भट्ट और आलिया भट्ट ने हीरोइन बन कर फिल्मों में काफी नाम कमाया है.

पर जब राहुल भट्ट से पूछा गया कि पूजा भट्ट और आलिया भट्ट में से कौन बेहतर है, तो उन्होंने सीधेतौर पर बोला, ‘‘मेरी राय में वह (आलिया भट्ट) मेरी सगी बहन पूजा की आधी भी नहीं है. न टैलेंट में, न रूप में और न ही सैक्सी होने के मामले में. मेरी बहन के सामने वह ‘पानी कम चाय’ है. भाईबहनों में सब से टैलेंटेड पूजा हैं. पूजा ने मेरे पिता की विरासत को आगे बढ़ाया. मैं ने उन का स्टारडम देखा है. वे उस समय देश की सब से बड़ी सैक्स सिंबल थीं.’’

Bollywood : हीरो हीरोइन के ठुमकों पर करोड़ों रुपए की बारिश

कुछ दिन पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान को एक शादी समारोह में दुल्‍हा दुल्‍हन के साथ डांस करते देखा जा सकता है.  इसके पहले भी. ऐसा हो चुका है. मशहूर बौलीवुड अभिनेता शाहरुख खान एक शादी में शामिल होने के लिए दुबई गए थे. विवाहस्थल था नामी मेडिनाट जुमैराह होटल, मेजबान थे अहमद हसीम खूरी और मरियम ओथमन, जिन की गिनती खाड़ी के बड़े रईसों में शुमार होती है.

मौका था इन दोनों के बेटे की शादी का, जो इतने धूमधाम से हुई थी कि ऐसा लगा था कि इस में पैसा खर्च नहीं किया गया बल्कि फूंका और बहाया गया है. इस की वजह भी है कि शायद ही खुद अहमद हसीम खूरी को मालूम होगा कि उन के पास कितनी दौलत है.

एक आम पिता की तरह इस खास शख्स की यह ख्वाहिश थी कि बेटे की शादी इतने धूमधाम से हो कि दुनिया याद रखे और ऐसा हुआ भी, जिस में शाहरुख खान का वहां जा कर नाच का तड़का लगाना एक यादगार लम्हा बन गया था.

चूंकि खूरी शाहरुख के अच्छे परिचित हैं, इसलिए यह न सोचें कि वे संबंध निभाने और शिष्टाचारवश इस शादी में शिरकत करने गए थे, बल्कि हकीकत यह कि वह वहां किराए पर नाचने गए थे. आधे घंटे नाचने की कीमत शाहरुख ने 8 करोड़ रुपए वसूली थी और मेजबानों ने खुशीखुशी दी भी थी.

रियल एस्टेट से ले कर एयरलाइंस तक के कारोबार के किंग अहमद हसीम खूरी जो दरजनों छोटीबड़ी कंपनियों के मालिक हैं, के लिए यह वैसी ही बात थी जैसे किसी भेड़ के शरीर से 8-10 बाल झड़ जाना. लेकिन शाहरुख के लिए यह पैसा पूरी तरह से बख्शीश तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन बोनस जरूर था.

यह डील राशिद सैय्यद ने करवाई थी, जो दुबई में शाहरुख के इवेंट आयोजित करवाते हैं. इस डील में भी उन्हें तगड़ा कमीशन मिला था. यह वह दौर था जब शाहरुख खान अपनी बीमारी की वजह से निजी आयोजनों में जाने से परहेज करते थे, पर आधे घंटा ठुमका लगाने के एवज में मिल रही 8 करोड़ की रकम का लालच वह छोड़ नहीं पाए थे. क्योंकि सौदा कतई घाटे का न हो कर तगड़े मुनाफे का था.

ऐसा नहीं है कि शाहरुख देश की शादियों में नाचनेगाने की फीस चार्ज न करते हों. हां, वह कम जरूर होती है. आजकल वह शादियों में शामिल होने के 2 करोड़ लेते हैं और मेजबान अगर उन्हें नचाना भी चाहे तो यह फीस 3 करोड़ हो जाती है.

लेकिन समां ऐसा बंधता है कि लड़की या लड़के वाले के पैसे वसूल हो जाते हैं. शान से शादी करना हमेशा से ही लोगों की फितरत रही है और इस के लिए वे ज्यादा से ज्यादा दिखावा और खर्च करते हैं, जिस का बड़ा हिस्सा मनोरंजन पर खर्च होता है.

करोड़ों के ठुमके

एक दौर था जब अमीरों और जमींदारों के यहां की शादियों में नामी रंडियां, बेड़नियां और तवायफें दूरदूर से नाचने के लिए बुलाई जाती थीं. इन का नाच देखने और मुजरा सुनने के लिए खासी भीड़ इकट्ठी होती थी.

प्रोग्राम के बाद लोग मान जाते थे कि वाकई मेजबान इलाके का सब से बड़ा रईस और दिलदार आदमी है, जिस ने 11 बेड़नियां नचा कर फलां को मात दे दी, जो अपने बेटे की शादी में केवल 5 तवायफें ही ला पाया था.

5 हों या 7 या फिर 11, इन पेशेवर नचनियों को खूब मानसम्मान दिया जाता था और उन की खातिर खुशामद में कोई कमी नहीं रखी जाती थी. इन की फीस भी तब के हिसाब से तौलें तो किसी शाहरुख, सलमान, रितिक रोशन, अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह या प्रियंका चोपड़ा से कम नहीं होती थी.

ये सभी फिल्म स्टार शादियों और दूसरे निजी आयोजनों में हिस्सा लेने में अपनी और मेजबान की हैसियत के हिसाब से फीस लेते हैं, जो फिल्मों के अलावा इन की अतिरिक्त आमदनी होती है. हालांकि पैसों के लिए ये अब उद्घाटन के अलावा शपथ ग्रहण समारोहों तक में शामिल होने लगे हैं और विज्ञापनों व ब्रांड प्रमोशन से भी अनापशनाप कमाते हैं. लेकिन शादियों की बात कुछ अलग हटकर है.

वक्त के साथ शादियों के पुराने तौरतरीके बदले तो बेड़नियों और तवायफों की जगह फिल्म स्टार्स ने ले ली. शादियों में खासतौर से इन की मांग ज्यादा होती है, क्योंकि खुशी के इस मौके को लोग यादगार बना लेना चाहते हैं. ऐसे में अगर कोई फिल्मी सितारा वे अफोर्ड कर सकते हैं तो उसे बुलाने से चूकते नहीं.

ये डील सीधे भी होती हैं, पीआर एजेंसी और इवेंट कंपनियों के जरिए भी. और किसी जानपहचान वाले का फायदा भी उठाया जाता है. हालांकि अधिकांश बड़े सितारों ने इस बाबत अपने खुद के भी बिजनैस मैनेजर नियुक्त कर रखे हैं.

शाहरुख खान वक्त की कमी के चलते साल में 3-4 से ज्यादा शादियों में नहीं जाते. इस से ही उन्हें कोई 10 करोड़ की सालाना कमाई हो जाती है. शाहरुख की तरह ही सलमान खान भी साल में 3-4 शादियों में ही शिरकत करते हैं. हां, उन की फीस थोड़ी कम 2 करोड़ रुपए है.

सलमान शादियों में दिल से नाचते हैं और घरातियों और बारातियों को भी खूब नचाते हैं. शाहरुख के बाद सब से ज्यादा मांग उन्हीं की रहती है. आप जान कर हैरान हो सकते हैं कि इन दोनों के पास साल में ऐसे यानी पेड डांस के कोई 200 न्यौते आते हैं, लेकिन ये जाते सिर्फ 3 या 4 में ही हैं.

अक्षय नहीं दिखाते ज्यादा नखरे

जिन्हें शाहरुख या सलमान खान से मंजूरी नहीं मिलती, वे अक्षय कुमार जैसे स्टार की तरफ दौड़ लगा देते हैं जो आसानी से मिल जाते हैं और इन की फीस भी उन से कम होती है. आजकल अक्षय कुमार डेढ़ करोड़ में नाचने को तैयार हो जाते हैं क्योंकि उन का बाजार ठंडा चल रहा है.

अक्षय कुमार की यह खूबी है कि बेगानी शादी में यह दिखाने की पूरी कोशिश करते हैं कि वे वर या वधु पक्ष के बहुत अजीज हैं. अब यह और बात है कि समझने वाले समझ जाते हैं कि वे आए तो किराए पर नाचने हैं.

अक्षय कुमार से भी सस्ते पड़ते हैं रणवीर सिंह, जिन की शादी में नाचने की फीस सिर्फ एक करोड़ रुपए है और केवल शादी में शामिल होना हो यानी नाचना न हो तो वे 50 लाख में भी मुंह दिखाने को तैयार हो जाते हैं.

‘कहो न प्यार है’ फिल्म से रातोंरात स्टार बन बैठे रितिक रोशन शादी में शामिल होने के लिए एक करोड़ फीस चार्ज करते हैं और नाचना भी हो तो इस अमाउंट में 50 लाख रुपए और जुड़ जाते हैं. यानी डेढ़ करोड़ रुपए

कपूर खानदान के रणबीर कपूर कभीकभार ही ऐसे न्यौते स्वीकारते हैं, उन की फीस डेढ़ करोड़ रुपए है.

सस्ती पड़ती हैं एक्ट्रेस

नायकों के मुकाबले शादियों में नचाने को नायिकाएं सस्ती पड़ती हैं जबकि उन में आकर्षण ज्यादा होता है. सब से ज्यादा डिमांड कटरीना कैफ की रहती है, जिन की फीस बड़े नायकों के बराबर ढाई करोड़ रुपए है.

कटरीना को अपनी शादी में नाचते देखने का लुत्फ वही उठा सकता है, जो घंटा आधा घंटा के एवज में यह भारीभरकम रकम खर्च कर सकता हो. हालांकि ऐसे शौकीनों की कमी भी नहीं. कटरीना के बराबर ही मांग प्रियंका चोपड़ा की रहती है. उन की फीस भी ढाई करोड़ है, जिसे अदा कर उन से ठुमके लगवाए जा सकते हैं.

इन दोनों को टक्कर देने वाली करीना कपूर डेढ़ करोड़ में शादी को यादगार बनाने के लिए तैयार हो जाती हैं और नाचती भी दिल से हैं. तय है कपूर खानदान की होने के नाते वे भारतीय समाज और उस की मानसिकता को बारीकी से समझती हैं कि लोग बस इस मौके को जीना चाहते हैं जिस में उन का रोल एक विशिष्ट मेहमान का है.

उन के दादा राजकपूर की हिट फिल्म ‘प्रेम रोग’ में अचला सचदेव नायिका पद्मिनी कोल्हापुरे की शादी में बहैसियत तवायफ ही आई थीं. इस दृश्य के जरिए राजकपूर ने दिखाया था कि ठाकुरों और जमींदारों के यहां शादियों में नाचगाना 7 फेरों से कम अहमियत नहीं रखता और इस पर वे खूब पैसे लुटाते हैं.

रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण भी सस्ते में शादी में जाने तैयार हो जाती हैं उन की फीस महज एक करोड़ रुपए है. नामी अभिनेत्रियों में सब से किफायती अनुष्का शर्मा हैं, जो शादी में शामिल होने के 50 लाख और नाचना भी हो तो एक करोड़ रुपए लेती हैं. क्रिकेटर विराट कोहली से शादी करने के बाद भी उन की फीस बढ़ी नहीं है.

वजह कुछ भी हो, शादी को रंगीन और यादगार बनाने के लिए अभिनेत्रियां कम पैसों में मिल जाती हैं. मसलन, सोनाक्षी सिन्हा जो मोलभाव करने पर 25 लाख में भी नाचने को राजी हो जाती हैं, जबकि वह भारीभरकम फीस वाली अभिनेत्रियों से उन्नीस नहीं और उन के मुकाबले जवान और ताजी भी हैं.

युवाओं में उन का खासा क्रेज है. सोनाक्षी से भी कम रेट में उपलब्ध रहती हैं दीया मिर्जा, सेलिना जेटली और गुजरे कल की चर्चित ऐक्ट्रेस प्रीति झिंगयानी और एक वक्त का बड़ा नाम अमीषा पटेल, जिन्होंने रितिक रोशन के साथ ही ‘कहो न प्यार है’ फिल्म से डेब्यू किया था.

इमेज है बड़ा फैक्टर

अपने बजट को ही नहीं बल्कि लोग इन कलाकारों को बुलाते समय अपनी प्रतिष्ठा और उन की इमेज को भी ध्यान में रखते हैं. क्या कोई अरबपति उद्योगपति राखी सावंत को अपने यहां शादी में बुलाएगा, जबकि उस की फीस महज 10 लाख रुपए है? जबाब है बिलकुल नहीं बुलाएगा, क्योंकि राखी की इमेज कैसी है यह सभी जानते हैं.

राखी सावंत को बुलाया तो जाता है और वह हर तरह से नाचती भी हैं लेकिन उन के क्लाइंट आमतौर पर वे नव मध्यमवर्गीय होते हैं जो अपनी धाक समाज में जमाना चाहते हैं.

यही हाल केवल 25 लाख में नाचने वाली पोर्न स्टार सनी लियोनी का है, जिन की क्लाइंटल रेंज उन्हीं की तरह काफी कुछ हट कर है.

राखी और सनी जैसी दरजन भर छोटी अभिनेत्रियों की आमदनी का बड़ा जरिया ये शादिया हैं, जिन में शिरकत करने और नाचने को वे एक पांव पर तैयार रहती हैं. इसी क्लब में मलाइका अरोड़ा भी शामिल हैं, जिन की फीस भी कम 15 लाख है.

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के धमाकेदार डांस और बेबाक अंदाज को तमाम लोग पसंद करते हैं. स्टेज शो के अलावा शादी समारोह में जाने के लिए वह एक लाख रुपए में ही तैयार हो जाती हैं. लेकिन वह 50 प्रतिशत एडवांस लेती हैं.

बड़े नायक और नायिकाएं अपने यहां शादियों में नचवा कर लोग न केवल अपनी रईसी झाड़ लेते हैं बल्कि धाक भी जमा लेते हैं. लेकिन कोई कभी खलनायकों को नहीं बुलाता. कभीकभार शक्ति कपूर शादियों में 10 लाख रुपए में ठुमका लगाने चले जाते हैं पर अब उन की इमेज कामेडियन और चरित्र अभिनेता की ज्यादा बन चुकी है. वैसे भी वह जिंदादिल कलाकार हैं जिस का बाजार और कीमत अब खत्म हो चले हैं.

बदलता दौर बदलते लोग

शादी में हंसीमजाक, नाचगाना न हो तो वह शादी कम एक औपचारिकता ज्यादा लगती है. इसलिए इन में हमेशा कुछ न कुछ नया होता रहता है.

60-70 के दशक में बेड़नियां और तवायफें नचाना उतने ही शान की बात होती थी, जितनी कि आज नामी स्टार्स को नचाना होती है. जरूरत बस जेब में पैसे होने की है. शादियों में नाचने से फिल्मी सितारों को आमदनी के साथसाथ पब्लिसिटी भी मिलती है.

इन के दीगर खर्च और नखरे भी आमतौर पर मेजबान को उठाने पड़ते हैं मसलन हवाई जहाज से आनेजाने का किराया, 5 सितारा होटलों में स्टाफ सहित ठहरने का खर्च और कभीकभी तो कपड़ों तक का भी. बशर्ते मेजबान ने यदि कोई ड्रेस कोड रखा हो तो नहीं तो ये लोग अपनी पसंद की पोशाक पहनते हैं.

शादियों में फिल्मी सितारों का फीस ले कर नाचने और ठुमकने का कोई ज्ञात इतिहास नहीं है, लेकिन इस की शुरुआत का श्रेय उन छोटीबड़ी आर्केस्ट्रा पार्टियों को जाता है, जिन्होंने 80 के दशक से शादियों में गीतसंगीत के स्टेज प्रोग्राम देने शुरू किए थे.

बाद में इन में धीरेधीरे छोटे और फ्लौप कलाकार भी नजर आने लगे. आइडिया चल निकला तो देखते ही देखते नामी सितारों ने इसे धंधा ही बना डाला.

शादियों में इस दौर में महिला संगीत और हल्दी मेहंदी का चलन भी तेजी से समारोहपूर्वक मनाने का बढ़ा था, जिस में रंग इन स्टार्स ने भरना शुरू कर दिया. थीम वेडिंग के रिवाज से भी इन की मांग बढ़ी.

इस के बाद भी यह बाजार बहुत बड़ा नहीं है क्योंकि इन की फीस बहुत ज्यादा है, जिसे कम लोग ही अफोर्ड कर पाते हैं. हां, सपना हर किसी का होता है कि उन के यहां शादी में कोई सलमान, शाहरुख, अक्षय, कटरीना या प्रियंका नाचें, लेकिन यह बहुत महंगा सपना है.

वाकया अब से कोई 8 साल पहले का है. मशहूर बौलीवुड अभिनेता शाहरुख खान एक शादी में शामिल होने के लिए दुबई गए थे. विवाहस्थल था नामी मेडिनाट जुमैराह होटल, मेजबान थे अहमद हसीम खूरी और मरियम ओथमन, जिन की गिनती खाड़ी के बड़े रईसों में शुमार होती है.

मौका था इन दोनों के बेटे की शादी का, जो इतने धूमधाम से हुई थी कि ऐसा लगा था कि इस में पैसा खर्च नहीं किया गया बल्कि फूंका और बहाया गया है. इस की वजह भी है कि शायद ही खुद अहमद हसीम खूरी को मालूम होगा कि उन के पास कितनी दौलत है.

एक आम पिता की तरह इस खास शख्स की यह ख्वाहिश थी कि बेटे की शादी इतने धूमधाम से हो कि दुनिया याद रखे और ऐसा हुआ भी, जिस में शाहरुख खान का वहां जा कर नाच का तड़का लगाना एक यादगार लम्हा बन गया था.

चूंकि खूरी शाहरुख के अच्छे परिचित हैं, इसलिए यह न सोचें कि वे संबंध निभाने और शिष्टाचारवश इस शादी में शिरकत करने गए थे, बल्कि हकीकत यह कि वह वहां किराए पर नाचने गए थे. आधे घंटे नाचने की कीमत शाहरुख ने 8 करोड़ रुपए वसूली थी और मेजबानों ने खुशीखुशी दी भी थी.

रियल एस्टेट से ले कर एयरलाइंस तक के कारोबार के किंग अहमद हसीम खूरी जो दरजनों छोटीबड़ी कंपनियों के मालिक हैं, के लिए यह वैसी ही बात थी जैसे किसी भेड़ के शरीर से 8-10 बाल झड़ जाना. लेकिन शाहरुख के लिए यह पैसा पूरी तरह से बख्शीश तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन बोनस जरूर था.

यह डील राशिद सैय्यद ने करवाई थी, जो दुबई में शाहरुख के इवेंट आयोजित करवाते हैं. इस डील में भी उन्हें तगड़ा कमीशन मिला था. यह वह दौर था जब शाहरुख खान अपनी बीमारी की वजह से निजी आयोजनों में जाने से परहेज करते थे, पर आधे घंटा ठुमका लगाने के एवज में मिल रही 8 करोड़ की रकम का लालच वह छोड़ नहीं पाए थे. क्योंकि सौदा कतई घाटे का न हो कर तगड़े मुनाफे का था.

ऐसा नहीं है कि शाहरुख देश की शादियों में नाचनेगाने की फीस चार्ज न करते हों. हां, वह कम जरूर होती है. आजकल वह शादियों में शामिल होने के 2 करोड़ लेते हैं और मेजबान अगर उन्हें नचाना भी चाहे तो यह फीस 3 करोड़ हो जाती है.

लेकिन समां ऐसा बंधता है कि लड़की या लड़के वाले के पैसे वसूल हो जाते हैं. शान से शादी करना हमेशा से ही लोगों की फितरत रही है और इस के लिए वे ज्यादा से ज्यादा दिखावा और खर्च करते हैं, जिस का बड़ा हिस्सा मनोरंजन पर खर्च होता है.

करोड़ों के ठुमके

एक दौर था जब अमीरों और जमींदारों के यहां की शादियों में नामी रंडियां, बेड़नियां और तवायफें दूरदूर से नाचने के लिए बुलाई जाती थीं. इन का नाच देखने और मुजरा सुनने के लिए खासी भीड़ इकट्ठी होती थी.

प्रोग्राम के बाद लोग मान जाते थे कि वाकई मेजबान इलाके का सब से बड़ा रईस और दिलदार आदमी है, जिस ने 11 बेड़नियां नचा कर फलां को मात दे दी, जो अपने बेटे की शादी में केवल 5 तवायफें ही ला पाया था.

5 हों या 7 या फिर 11, इन पेशेवर नचनियों को खूब मानसम्मान दिया जाता था और उन की खातिर खुशामद में कोई कमी नहीं रखी जाती थी. इन की फीस भी तब के हिसाब से तौलें तो किसी शाहरुख, सलमान, रितिक रोशन, अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह या प्रियंका चोपड़ा से कम नहीं होती थी.

ये सभी फिल्म स्टार शादियों और दूसरे निजी आयोजनों में हिस्सा लेने में अपनी और मेजबान की हैसियत के हिसाब से फीस लेते हैं, जो फिल्मों के अलावा इन की अतिरिक्त आमदनी होती है. हालांकि पैसों के लिए ये अब उद्घाटन के अलावा शपथ ग्रहण समारोहों तक में शामिल होने लगे हैं और विज्ञापनों व ब्रांड प्रमोशन से भी अनापशनाप कमाते हैं. लेकिन शादियों की बात कुछ अलग हटकर है.

वक्त के साथ शादियों के पुराने तौरतरीके बदले तो बेड़नियों और तवायफों की जगह फिल्म स्टार्स ने ले ली. शादियों में खासतौर से इन की मांग ज्यादा होती है, क्योंकि खुशी के इस मौके को लोग यादगार बना लेना चाहते हैं. ऐसे में अगर कोई फिल्मी सितारा वे अफोर्ड कर सकते हैं तो उसे बुलाने से चूकते नहीं.

ये डील सीधे भी होती हैं, पीआर एजेंसी और इवेंट कंपनियों के जरिए भी. और किसी जानपहचान वाले का फायदा भी उठाया जाता है. हालांकि अधिकांश बड़े सितारों ने इस बाबत अपने खुद के भी बिजनैस मैनेजर नियुक्त कर रखे हैं.

शाहरुख खान वक्त की कमी के चलते साल में 3-4 से ज्यादा शादियों में नहीं जाते. इस से ही उन्हें कोई 10 करोड़ की सालाना कमाई हो जाती है. शाहरुख की तरह ही सलमान खान भी साल में 3-4 शादियों में ही शिरकत करते हैं. हां, उन की फीस थोड़ी कम 2 करोड़ रुपए है.

सलमान शादियों में दिल से नाचते हैं और घरातियों और बारातियों को भी खूब नचाते हैं. शाहरुख के बाद सब से ज्यादा मांग उन्हीं की रहती है. आप जान कर हैरान हो सकते हैं कि इन दोनों के पास साल में ऐसे यानी पेड डांस के कोई 200 न्यौते आते हैं, लेकिन ये जाते सिर्फ 3 या 4 में ही हैं.

अक्षय नहीं दिखाते ज्यादा नखरे

जिन्हें शाहरुख या सलमान खान से मंजूरी नहीं मिलती, वे अक्षय कुमार जैसे स्टार की तरफ दौड़ लगा देते हैं जो आसानी से मिल जाते हैं और इन की फीस भी उन से कम होती है. आजकल अक्षय कुमार डेढ़ करोड़ में नाचने को तैयार हो जाते हैं क्योंकि उन का बाजार ठंडा चल रहा है.

अक्षय कुमार की यह खूबी है कि बेगानी शादी में यह दिखाने की पूरी कोशिश करते हैं कि वे वर या वधु पक्ष के बहुत अजीज हैं. अब यह और बात है कि समझने वाले समझ जाते हैं कि वे आए तो किराए पर नाचने हैं.

अक्षय कुमार से भी सस्ते पड़ते हैं रणवीर सिंह, जिन की शादी में नाचने की फीस सिर्फ एक करोड़ रुपए है और केवल शादी में शामिल होना हो यानी नाचना न हो तो वे 50 लाख में भी मुंह दिखाने को तैयार हो जाते हैं.

‘कहो न प्यार है’ फिल्म से रातोंरात स्टार बन बैठे रितिक रोशन शादी में शामिल होने के लिए एक करोड़ फीस चार्ज करते हैं और नाचना भी हो तो इस अमाउंट में 50 लाख रुपए और जुड़ जाते हैं. यानी डेढ़ करोड़ रुपए

कपूर खानदान के रणबीर कपूर कभीकभार ही ऐसे न्यौते स्वीकारते हैं, उन की फीस डेढ़ करोड़ रुपए है.

सस्ती पड़ती हैं एक्ट्रेस

नायकों के मुकाबले शादियों में नचाने को नायिकाएं सस्ती पड़ती हैं जबकि उन में आकर्षण ज्यादा होता है. सब से ज्यादा डिमांड कटरीना कैफ की रहती है, जिन की फीस बड़े नायकों के बराबर ढाई करोड़ रुपए है.

कटरीना को अपनी शादी में नाचते देखने का लुत्फ वही उठा सकता है, जो घंटा आधा घंटा के एवज में यह भारीभरकम रकम खर्च कर सकता हो. हालांकि ऐसे शौकीनों की कमी भी नहीं. कटरीना के बराबर ही मांग प्रियंका चोपड़ा की रहती है. उन की फीस भी ढाई करोड़ है, जिसे अदा कर उन से ठुमके लगवाए जा सकते हैं.

इन दोनों को टक्कर देने वाली करीना कपूर डेढ़ करोड़ में शादी को यादगार बनाने के लिए तैयार हो जाती हैं और नाचती भी दिल से हैं. तय है कपूर खानदान की होने के नाते वे भारतीय समाज और उस की मानसिकता को बारीकी से समझती हैं कि लोग बस इस मौके को जीना चाहते हैं जिस में उन का रोल एक विशिष्ट मेहमान का है.

उन के दादा राजकपूर की हिट फिल्म ‘प्रेम रोग’ में अचला सचदेव नायिका पद्मिनी कोल्हापुरे की शादी में बहैसियत तवायफ ही आई थीं. इस दृश्य के जरिए राजकपूर ने दिखाया था कि ठाकुरों और जमींदारों के यहां शादियों में नाचगाना 7 फेरों से कम अहमियत नहीं रखता और इस पर वे खूब पैसे लुटाते हैं.

रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण भी सस्ते में शादी में जाने तैयार हो जाती हैं उन की फीस महज एक करोड़ रुपए है. नामी अभिनेत्रियों में सब से किफायती अनुष्का शर्मा हैं, जो शादी में शामिल होने के 50 लाख और नाचना भी हो तो एक करोड़ रुपए लेती हैं. क्रिकेटर विराट कोहली से शादी करने के बाद भी उन की फीस बढ़ी नहीं है.

वजह कुछ भी हो, शादी को रंगीन और यादगार बनाने के लिए अभिनेत्रियां कम पैसों में मिल जाती हैं. मसलन, सोनाक्षी सिन्हा जो मोलभाव करने पर 25 लाख में भी नाचने को राजी हो जाती हैं, जबकि वह भारीभरकम फीस वाली अभिनेत्रियों से उन्नीस नहीं और उन के मुकाबले जवान और ताजी भी हैं.

युवाओं में उन का खासा क्रेज है. सोनाक्षी से भी कम रेट में उपलब्ध रहती हैं दीया मिर्जा, सेलिना जेटली और गुजरे कल की चर्चित ऐक्ट्रेस प्रीति झिंगयानी और एक वक्त का बड़ा नाम अमीषा पटेल, जिन्होंने रितिक रोशन के साथ ही ‘कहो न प्यार है’ फिल्म से डेब्यू किया था.

इमेज है बड़ा फैक्टर

अपने बजट को ही नहीं बल्कि लोग इन कलाकारों को बुलाते समय अपनी प्रतिष्ठा और उन की इमेज को भी ध्यान में रखते हैं. क्या कोई अरबपति उद्योगपति राखी सावंत को अपने यहां शादी में बुलाएगा, जबकि उस की फीस महज 10 लाख रुपए है? जबाब है बिलकुल नहीं बुलाएगा, क्योंकि राखी की इमेज कैसी है यह सभी जानते हैं.

राखी सावंत को बुलाया तो जाता है और वह हर तरह से नाचती भी हैं लेकिन उन के क्लाइंट आमतौर पर वे नव मध्यमवर्गीय होते हैं जो अपनी धाक समाज में जमाना चाहते हैं.

यही हाल केवल 25 लाख में नाचने वाली पोर्न स्टार सनी लियोनी का है, जिन की क्लाइंटल रेंज उन्हीं की तरह काफी कुछ हट कर है.

राखी और सनी जैसी दरजन भर छोटी अभिनेत्रियों की आमदनी का बड़ा जरिया ये शादिया हैं, जिन में शिरकत करने और नाचने को वे एक पांव पर तैयार रहती हैं. इसी क्लब में मलाइका अरोड़ा भी शामिल हैं, जिन की फीस भी कम से कम 15 लाख है.

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के धमाकेदार डांस और बेबाक अंदाज को तमाम लोग पसंद करते हैं. स्टेज शो के अलावा शादी समारोह में जाने के लिए वह एक लाख रुपए में ही तैयार हो जाती हैं. लेकिन वह 50 प्रतिशत एडवांस लेती हैं.

बड़े नायक और नायिकाएं अपने यहां शादियों में नचवा कर लोग न केवल अपनी रईसी झाड़ लेते हैं बल्कि धाक भी जमा लेते हैं. लेकिन कोई कभी खलनायकों को नहीं बुलाता. कभीकभार शक्ति कपूर शादियों में 10 लाख रुपए में ठुमका लगाने चले जाते हैं पर अब उन की इमेज कामेडियन और चरित्र अभिनेता की ज्यादा बन चुकी है. वैसे भी वह जिंदादिल कलाकार हैं जिस का बाजार और कीमत अब खत्म हो चले हैं.

बदलता दौर बदलते लोग

शादी में हंसीमजाक, नाचगाना न हो तो वह शादी कम एक औपचारिकता ज्यादा लगती है. इसलिए इन में हमेशा कुछ न कुछ नया होता रहता है.

60-70 के दशक में बेड़नियां और तवायफें नचाना उतने ही शान की बात होती थी, जितनी कि आज नामी स्टार्स को नचाना होती है. जरूरत बस जेब में पैसे होने की है. शादियों में नाचने से फिल्मी सितारों को आमदनी के साथसाथ पब्लिसिटी भी मिलती है.

इन के दीगर खर्च और नखरे भी आमतौर पर मेजबान को उठाने पड़ते हैं मसलन हवाई जहाज से आनेजाने का किराया, 5 सितारा होटलों में स्टाफ सहित ठहरने का खर्च और कभीकभी तो कपड़ों तक का भी. बशर्ते मेजबान ने यदि कोई ड्रेस कोड रखा हो तो नहीं तो ये लोग अपनी पसंद की पोशाक पहनते हैं.

शादियों में फिल्मी सितारों का फीस ले कर नाचने और ठुमकने का कोई ज्ञात इतिहास नहीं है, लेकिन इस की शुरुआत का श्रेय उन छोटीबड़ी आर्केस्ट्रा पार्टियों को जाता है, जिन्होंने 80 के दशक से शादियों में गीतसंगीत के स्टेज प्रोग्राम देने शुरू किए थे.

बाद में इन में धीरेधीरे छोटे और फ्लौप कलाकार भी नजर आने लगे. आइडिया चल निकला तो देखते ही देखते नामी सितारों ने इसे धंधा ही बना डाला.

शादियों में इस दौर में महिला संगीत और हल्दी मेहंदी का चलन भी तेजी से समारोहपूर्वक मनाने का बढ़ा था, जिस में रंग इन स्टार्स ने भरना शुरू कर दिया. थीम वेडिंग के रिवाज से भी इन की मांग बढ़ी.

इस के बाद भी यह बाजार बहुत बड़ा नहीं है क्योंकि इन की फीस बहुत ज्यादा है, जिसे कम लोग ही अफोर्ड कर पाते हैं. हां, सपना हर किसी का होता है कि उन के यहां शादी में कोई सलमान, शाहरुख, अक्षय, कटरीना या प्रियंका नाचें, लेकिन यह बहुत महंगा सपना है.

‘Bajigar 2’ में दोबारा दिखेंगे शाहरुख और काजोल, बाजीगर के सीक्‍वेल की तैयारी शुरू

शाहरुख खान (Shahrukh khan) बौलीवुड की जान है और उनकी जोड़ी काजोल (Kajal) के साथ आज भी पर्दे पर या किसी रिएलिटी शो में देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. उनकी जोड़ी दोनों की पहली फिल्म ‘बाजीगर’ से हिट हुई थी. इसी मूवी ने शाहरुख का पैर बौलीवुड में जमाने में मदद की . जल्‍दी ही फिल्म ‘बाजीगर’ का सीक्‍वेल बनने जा रही है. इसके लीड रोल में शाहरुख खान ही नजर आने वाले हैं, यही बात मूवी की एक्‍ट्रैस काजोल के लिए भी कही जा रही है.

मिली थी जान से मारने की धमकी

आपको बता दें कि इन दिनों शाहरुख खान सुर्खियों में है क्योंकि उनको जान से मारने की धमकियां मिल रही थी. इसी बीच शाहरुख के चाहने वालों के लिए ‘बाजीगर 2’ की खबर आ गई. बता दें कि ‘बाजीगर’ को रिलीज हुए 31 साल हो चुके हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर रतन जैन का कहना है कि बाजीगर 2 के स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. यह फिल्म जरूर बनेंगी और शाहरुख ही इस फिल्म में  हीरो का रोल करेंगे.

आपको बता दें, कि शाहरुख खान के करियर के शुरुआती दिनों की ये फिल्म है जिसमें उन्हें नेगेटिव रोल किया था. शाहरुख खान का यह रोल विलेन जैसा था. इन्होंने फिल्म में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के किरदार का मर्डर किया था, फिर उसकी बहन काजोल को प्यार में फंसाया था. दरअसल वह ये सब अपनी पिता और बहन की मौत का बदला लेने के लिए करते हैं. कहा जाता है कि यह रोल शाहरुख खान से पहले अक्षय कुमार को औफर किया गया था लेकिन अक्षय ने नेगेटिव रोल को देख कर बाजीगर करने से इनकार कर दिया.

शाहरुख के करियर के शुरुआती दिनों में उनके लुक के बारे में यह कहा जाता था कि वह हीरो की तरह तो बिलकुल नहीं दिखते हैं. इस कारण वह हिंदी मूवीज में हीरो का रोल नहीं निभा पाएंगे. इस वजह से पहले उन्हें  दूरदर्शन पर  फौजी  नाम के सीरियल में एक्टिंग करने का मौका मिला. हिंदी मूवीज में बाजीगर को एक लैंडमार्क मूवी माना जा सकता है कि क्‍योंकि इसी के बाद हीरो के किरदार को ग्रे शेड में नजर आना शुरू हुआ, ग्रे से यहां मतलब है अच्‍छा और बुरा दोनों का अंश.

अब एक बार फिर से बाजीगर के मेकर्स में नई उम्मीद जागी है इसलिए वे ‘बाजीगर पार्ट 2’ लेकर आ रहे हैं इसमें शाहरुख नए रोल में पुराने एक्टर के तौर पर नजर आएंगे. मेकर्स का कहना है कि वे शाहरुख से इस बारे में बात कर रहे हैं लेकिन उनकी तरफ से अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है. अभी स्क्रिप्ट की तलाश में है और डायरेक्‍शन भी नया रखना चाहते हैं. इस मूवी के तीनों स्‍टार शिल्‍पा शेट्टी, काजोल और शाहरुख खान आज बौलीवुड में अपनी जबरदस्‍त पहचान बना चुके हैं.

सलमान के बाद अब Shahrukh Khan को मिली जान से मारने की धमकी

कुछ दिन पहले चारों तरफ सलमान खान को गैंगस्‍टर लौरेंस बिश्‍नोई से मिली धमकी चर्चा में थी. लेकिन अब शाहरुख खान को भी धमकी दी जाने की चर्चा है. इस मामले में मुंबई के बांद्रा पुलिस स्‍टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है. जब पुलिस ने कौल को ट्रेस किया तो पता चला कि यह मध्‍य प्रदेश के रायपुर से किया गया था हालांकि इस मामले पर आगे की जांच चल रही है. धमकी देने वाले शख्‍स का नाम फैजान बताया जा रहा है.

क्‍या है शाहरुख की धमकी से जुड़ा मामला

अभी 2 नवंबर को ही बौलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान ने अपना 59 वां जन्‍मदिन सैलिब्रेट किया गया. चारों ओर उनके उपलब्धियों की चर्चा थी. अब वे इस धमकी की वजह से चर्चा में आ गए हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख को धमकी देने वाले शख्‍स ने उनसे कहा है कि अगर किंग खान अपनी जान बचाना चाहते हैं, तो करोड़ों रुपए देने होंगे वरना उन्‍हें बात नहीं मानने का अंजाम भुगतना होगा. कहा जा रहा है कि इतना कहने के बाद ही आरोपी ने अपने कौल को डिसकनेक्‍ट कर दिया. ब्रांदा पुलिस स्‍टेशन में सेक्‍शन 308(4), 351(3)(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह भी कहा जा रहा है कि मुंबई पुलिस की एक टीम रायपुर पहुंच चुकी है. इस पूरे मामले को लेकर एक्‍टर शाहरुख खान से भी पूछताछ की जा चुकी है. फोन पर शाहरुख खान से जान बचाने के ऐवज में करोड़ों रुपए की मांग की गई थी. हालांकि कुछ खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि शाहरुख को धमकी देते हुए 50 लाख की मांग की गई.

सलमान से मांगे गए थे करोड़ों रुपए

सलमान खान को लौरेंस बिश्‍नोई की ओर से बारबार धमकी दी जाती है. बाबा सिद्दकी की हत्‍या के बाद भी सलमान को धमकी दी गई. इस वजह से महाराष्‍ट्र गर्वनमेंट की ओर से सलमान को वाय प्‍लस सिक्‍योरिटी दी गई. इतना ही नहीं सलमान के घर गैलेक्‍सी अपार्टमेंट के बाहर और अंदर पुलिस तैनात कर दी गई. कुछ महीने पहले उनके इसी अपार्टमेंट के बाहर बिश्‍नोई गैंग की ओर से फायरिंग की गई थी. कुछ दिन पहले भी उनको लौरेंस बिश्‍नोई के भाई की ओर से एक और धमकी दी गई, इस धमकी में कहा गया कि सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं, तो उन्‍हें बिश्‍नोई समाज के मंदिर में माफी मांगनी होगी या 5 करोड़ रुपए देने होंगे. ऐसा नहीं करने पर उन्‍हें जान से मार देंगे. सलमान और शाहरुख खान दोनों ही मुंबई के पौश इलाके बांद्रा में रहते हैं. शाहरुख को धमकी मिलने के बाद उनके बंगले की सिक्‍योरिटी भी बढ़ा दी गई है. हालांकि शाहरुख की ओर से अभी तक सिक्‍योरिटी की मांग नहीं की गई है लेकिन वह अपने काम के सिलसिले में बाहर निकलते वक्‍त पूरी सिक्‍योरिटी में नजर आते हैं.

एक बार पहले भी मिली थी शाहरुख को धमकी

साल 1990 की बात है, जब शाहरुख को एक डौन ने कौल कर धमकी थी. उन दिनों शाहरुख खान अपनी सुपरहिट मूवी दिल तो पागल है कि शूटिंग कर रहे थे. कहा जाता है कि यह धमकी देने वाला डौन अबू सलेम था. इसके बाद शाहरुख को पुलिस प्रोटेक्‍शन दी गई थी. अबू सलेम को शाहरुख से शिकायत थी वह मुस्लिम मूवी मेकर्स के साथ काम क्‍यों नहीं करते, इस पर शाहरुख ने उन्‍हें बताया कि वे अब्‍बास मस्‍तान, अजीज मिर्जा, मंसूर खान के साथ काम कर चुके हैं. इसे जानने के बाद अबू सलेम ने उन्‍हें कहा कि अब उनको डरने की जरूरत नहीं है. वह उसे नहीं मारेगा.

पकड़ा गया लौरेंस का भाई

सलमान खान, उनका परिवार और उनके फैंस इस बात के लिए राहत की सांस ले सकते हैं कि जो व्‍यक्ति लौरेंस बिश्‍नोई के भाई होने का दावा कर धमकियां दे रहा था, उसे पकड़ लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भीखाराम नाम के इस व्‍यक्ति का लौरेंस बिश्‍नोई के परिवार और उसके समाज से दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है. इस व्‍यक्‍ति ने केवल चर्चा में रहने के लिए यह काम किया था. पेशे से यह लोह की जालियां बनाता है. खैर सलमान खान को लौरेंस की ओर से मिली धमकी को अभी भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. सलमान के बाद अब शाहरुख को मिली धमकी से बौलीवुड में सनसनी मच गई है.

Happy Birthday: 59 के हुए शाहरुख खान, दिल दे बैठी देसी गर्ल

बौलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे है. जन्मदिन के इस मौके पर उनके फैंस उन्हें ढ़रो बधाईयां दे रहे है. किंग खान 2 नंवबर को 1965 को दिल्ली में पैदा हुए थे और उनके नाना शाहनवाज खान मेरठ से चार बार सांसद रह चुके थे. शाहरुख खान ने गौरी खान से शादी की. जिनसे उनके दो बच्चे हुए. तीसरा बच्चा उन्होंने सरोगेसी से किया. जिसका नाम अब्राह्म रखा.

शाहरुख खान के मन्नत की और उनकी फैमिली की खबरे तो मीडिया में छाई रहती ही है. बेटा आर्यन भी मीडिया की सुर्खियो में रहता है. आर्यन ड्रग केस में भी फंस चुके है. मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम आया था.

काफी लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद आर्यन खान 27 दिन के बाद अपने घर लौटे हैं. वो 2 अक्टूबर से क्रूज ड्रग्स केस में जेल में बंद थे. 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर एनसीबी (NCB) ने छापेमारी करके शुरुआती चरण में 8 लोगों को हिरासत में लिया था. एनसीबी ने छापेमारी करके बताया था कि क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी चल रही थी, जिसमें एनसीबी के अधिकारियों ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कुल आठ लोगों को हिरासत में लिया था.

आपको बता दें कि शाहरुख खान 111 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके शाहरुख खान आज दुनिया के सबसे बड़े सितारों में शामिल हैं. लेकिन शाहरुख खान के लिए फर्श से अर्श का सफर आसान नहीं रहा है. कभी ऐसा भी था कि शाहरुख खान को अपने काम के लिए दोगुना मेहनत करनी पड़ती थी. शाहरुख खान की कई फिल्में भी रही जो सेक्सफुल रही है.

शाहरुख खान के अफेयर और लव स्टोरी के भी खूब चर्चे हुए. शाहरुखान का एक समय में बौलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ अफेयर की खबरे आने लगी थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बौलीवुड एक्टर शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म ‘डौन’ के दौरान डेट करना शुरू किया था. प्रियंका और शाहरुख खान अक्सर देर रात साथ में नजर आते थे. लेकिन शाहरुख खान ने प्रियंका चोपड़ा के साथ अपने अफेयर को लेकर कहा कि हम अच्छे दोस्त हैं.

बौलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज के समय में इंटरनेशनल सेलिब्रिटी हैं. देसी गर्ल ने निक जोनास के संग शादी कर अपना घर बसा लिया है. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है, लेकिन प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान का अफेयर काफी चर्चा में रहा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान एक समय बेहद करीब आ गए थे.

शाहरुख खान की आने वाली फिल्में

शाहरुख खान जब अपनी फिल्में लाते है तो कुछ ना कुछ धमाल जरूर मचाते है. शाहरुखान ने बौलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी है. शाहरुख खान की अब इन दिनों ‘किंग’, दूसरी ‘पठान 2’ और तीसरी Amar Kaushik और Dinesh Vijan के साथ उनकी बिग बजट एडवेंचर फिल्म भी बनने को तैयार है.

किंग खान के शर्टलेस लुक पर फैंस हुए दीवाने, यूजर्स ने जमकर लुटाया शाहरुख पर प्यार

बौलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान की जितनी वाह वाही की जाएं उतनी कम है. उनके करियर,फैमली का आज हर कोई फैन है. उनकी फिल्मों ने हमेशा ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. उनकी फिल्मों का कमबैक लोगों को खूब पसंद आ रहा है. हाल ही में उनकी पठान, जवान और डंकी ने फैंस को खूब खुश किया है. ऐसे में शाहरुख खान इन दिनों अपनी एक से बढ़कर एक फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है. लेकिन उनकी एक फोटो के फैंस दीवाने हो गए है. जो देखें उन्हे दंग रह गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)


आपको बता दें कि इतनी फिल्में करने के बाद शाहरुख खान की अगली फिल्म कौन सी इसकी खुलासा अभी तक नहीं हुआ है इसी बीच उनकी एक शर्टलेस फोटो ने धमाल मचा दिया है. ये फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. इस फोटो में शाहरुख खान एकदम अलग लुक में नजर आ रहे हैं.  ये लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

जी हां, शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. अभी हाल ही में शाहरुख खान ने ल्लू अर्जुन के बेटे अल्लू अयान के डांस पर रिएक्शन दिया था. इसके बाद अब शाहरुख खान ने अपना नया लुक शेयर किया है. इस लुक में शाहरुख खान शर्टलेस दिखाई दिए है. शाहरुख खान अपनी नई तस्वीर में अपने बेटे आर्यन खान के क्लोदिंग ब्रांड D’Yavol X का प्रमोशन करते नजर आए. शाहरुख खान के शर्टलेस लुक के साथ-साथ उनकी रिंग्स भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है. शाहरुख खान ने जो पोस्ट शेयर की है, उसका कैप्शन भी काफी मजेदार है. शाहरुख खान की ये तस्वीर आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)


‘डंकी’ एक्टर शाहरुख खान का नया लुक आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. शाहरुख खान के इस लुक को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. शाहरुख खान के नए लुक पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि ‘यार! मार ही डालो!’. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे’. इसके अलावा भी कई यूजर्स दिल खोलकर किंग खान के लुक पर प्यार लुटाते हुए दिखाई दिए.

‘लव बाइट’ के साथ पकड़े गए थे ये फिल्म सितारे, शाहरुखान से ले कर सारा भी हैं शामिल

बौलीवुड सितारे अपने कैरियर के साथसाथ अपनी निजी जिंदगी को ले कर भी खूब सुर्खियों बटोरते हैं. हालांकि वे अपनी पर्सनल लाइफ को ले कर ज्यादा सस्पैंस बनाए रखते हैं और फैंस भी उन की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए उतावले रहते हैं. तो ऐसे कई फिल्म सितारे हैं जो सरेआम ‘लव बाइट’ के साथ पकड़े गए हैं. ‘लव बाइट’ का मतलब है प्यार के दौरान बनाए गए चूमने, काटने या नोंचने के निशान. इस में शाहरुखान से ले कर सलमान खान तक शामिल हैं. साथ ही सारा अली खान को भी ऐसी हालत में रंगे हाथों पकड़ा गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

सब से पहला नाम बौलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान का आता है. शाहरुख खान कुछ साल पहले एक इवैंट में शामिल हुए थे, जहां उन के ‘लव बाइट’ ने फैंस का खूब ध्यान खींचा था.

खूबसूरत हीरोइन जैकलीन फर्नांडिस की महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ कुछ प्राइवेट तसवीरें वायरल हुई थीं, जिन से सोशल मीडिया पर बवाल मचा गया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल है. उन की कई साल पहले कुछ तसवीरें वायरल हुई थीं, जिन में उन की के गरदन पर मौजूद ‘लव बाइट’ ने लोगों का ध्यान खींच लिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सलमान खान भी एक बार ‘लव बाइट’ के साथ मीडिया के कैमरे में कैद हो गए थे. उन की वह तसवीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

सैफ अली की बेटी और हीरोइन सारा अली खान भी ‘लव बाइट’ के साथ पैपराजी के कैमरे में कैद हो गई थीं. सारा अली खान की जब ये तसवीरें सामने आईं, उस दौरान सारा अली खान किसी को डेट कर रही थीं.

इसी तरह सारा अली खान की सौतेली मां और हीरोइन करीना कपूर कुछ साल पहले एक इवैंट में शामिल हुई थीं, जिस में उन्होंने व्हाइट कलर का बैकलेस गाउन पहना था. इस दौरान करीना की कमर पर ‘लव बाइट’ का निशान साफ नजर आ रहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saif Ali Khan (@actorsaifalikhan)

हैंडसम हीरो सैफ अली खान भी ‘लव बाइट’ के साथ मीडिया के कैमरे में कैद हो गए थे. दरअसल, सैफ अली खान जब अपने मेकअप रूम से निकल रहे थे तो उन्हें पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था. इस दौरान उन की गरदन पर ‘लव बाइट’ साफ नजर आ रहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

टैलीविजन कलाकार तेजस्वी प्रकाश को मुंबई में पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था. इस दौरान तेजस्वी की गरदन पर बने ‘लव बाइट’ ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

जब लड़की ने किया सरेआम शाहरुख खान को Kiss, वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) किसी पहचान के मोहताज नहीं है शाहरुख खान के लाखों-करोड़ो फैन है जो उन्हे बेहद पसंद करते है और उनकी एक झलक पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते है ऐसा ही एक वाक्या हाल ही में हुआ. जब शाहरुख खान एक इवेंट में पहुंचे थे. जी हां, यहां शाहरुख खान की फैन एक लड़की ने शाहरुख खान को किस कर दिया. जिसके बाद शाहरुख खान भड़कते नजर आए.

आपको बता दें, कि शाहरुख खान दुबई के इवेंट में पहुंचे थे. जहां लाखों की तदाद में शाहरुख खान को देखने के लिए भीड़ उमड़ गई थी, वही इनमें सबसे ज्यादा लड़किया शामिल थी. शाहरुख खान को देख लड़कियां उनकी तरफ भगती नजर आई और किसी ने उनसे हाथ मिलाया तो, एक लड़की ने उन्हे किस कर डाला. जिस वीडियो को देख शाहरुख खान के फैन भङ़कते नजर आ रहे है. यहां तक की खुद शाहरुख खान भी इस हरकत पर लडकी पर भड़कते नजर आए. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

लोगों ने किए ऐसे कमेंट

शाहरुख खान  के इस वीडियो पर लोग उस महिला पर जमकर भड़क रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “अगर यही हरकत कोई लड़का किसी एक्ट्रेस के साथ करता तो पता नहीं लोग उसे क्या-क्या कहते.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “क्या शाहरुख खान को किस करने से पहले लड़की ने एक्टर से परमिशन ली थी.” एक और यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “अगर यही घटना किसी महिला सेलेब्रिटी के साथ किसी पुरुष ने की होती तो आज की हेडलाइन्स कुछ ऐसी होतीं, ‘सेलिब्रिटीज को पुरुषों द्वारा छेड़ा गया.'”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

शाहरुख खान की अगली फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्खियों में हैं. एटली कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस नयनतारा और सान्या मल्होत्रा भी लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म में एक्टर विजय सेतुपति नेगेटिव किरदार में होंगे. यह फिल्म 7 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.

हूबहू शाहरुख खान की कॉपी है ये जनाब, लोग देखकर हो रहे हैं हैरान

शाहरुख खान ऐसे एक्टर है जिनके लाखों करोड़ों फैन है जो उनकी तरह दिखना चाहते है और उनको कॉपी करते है ऐसा ही एक जनाब सूरज भी है जो सर से लेकर पांव तक शाहरुख खान की तरह नजर आते है अब इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है लोग इन्हे असली शाहरुख खान समझ रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chhota shahrukh (@surajkumarsrk7)

आपको बता दें, कि इस वीडियो में दिख रहा ये लड़का सूरज कुमार शाहरुख खान की हमशक्ल है, जो देखने वालों को खूब हैरान कर रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को छोटा शाहरुख लिखकर शेयर किया गया है. जितना ये दिखने में शाहरुख की तरह लग रहे हैं उससे कहीं अधिक वह एक्टर की कॉपी करने की कोशिश करते दिख रहे हैं. इस वीडियो में शाहरुख की तरह हेयरस्टाइल और उनके शुरुआती लुक्स से मैच होते बैगी पैंट में नजर आ रहे हैं सूरज अब सोशल मीडिया पर शाहरुख की झलक देखकर लोग जमकर कॉमेंट्स करते दिख रहे हैं. काफी लोगों ने तो ये भी लिखा है कि उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो पा रहा है.

लोगों ने ऐसे दिए रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा है, ’90 के दशक के शाहरुख खान। एक ने कहा है- आप हूबहू शाहरुख की तरह दिखते हैं. एक अन्य यूजर ने कहा है- जब शाहरुख खान फिल्मों में आए थे तब वो ऐसे ही दिखते थे. एक और शाहरुख फैन ने लिखा है- मुझे एक बार के लिए लगा कि ये शाहरुख खान का पहला वीडियो है, फिर पता लगा कि ये शाहरुख खान के कॉपी हैं. एक यूजर ने ये भी कहा है- इन्हें एक मौका इंडस्ट्री में जरूर मिलना चाहिए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chhota shahrukh (@surajkumarsrk7)

इनके इंस्टटाग्राम बायो में लिखा है- कोलकाता में पैदा हुआ लेकिन झारखंड में रहता हूं. ये खुद को आर्टिस्ट भी बताते हैं और लिखा है कि वह इवेंट और फंक्शंस में परफॉर्म किया करते हैं. बर्थडे पार्टी, वेडिंग, इवेंट के लिए DM करने की भी बातें कही हैं उन्होंने. सूरज के इंस्टाग्राम पर करीब 1 लाख 60 हजार फॉलोअर्स हैं और अपने फैन्स का वह खूब ध्यान भी रखते हैं. सूरज ने अपने इंस्टाग्राम पर तरह-तरह के वीडियोज़ शेयर कर रखे हैं जिनमें वो हूबहू शाहरुख का अवतार नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chhota shahrukh (@surajkumarsrk7)

बताते चलें कि शाहरुख खान का जन्म दिल्ली में हुआ था और उन्होंने 1980 में टीवी शो ‘फौजी’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. शाहरुख खान ने साल 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. आखिरी बार वह हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ में नजर आए हैं, जो कमाई के मामले में बॉलीवुड की अब तक की नंबर वन फिल्म बन गई है. शाहरुख खान अब एटली की ‘जवान’ में नजर आनेवाले हैं. इसके अलावा उनके पास राजकुमार हीरानी की ‘डंकी’ भी है. यह हीरानी और शाहरुख की पहली फिल्म है जिसमें दोनों साथ नजर आएंगे.इस फिल्म में विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें