बौलीवुड सितारे अपने कैरियर के साथसाथ अपनी निजी जिंदगी को ले कर भी खूब सुर्खियों बटोरते हैं. हालांकि वे अपनी पर्सनल लाइफ को ले कर ज्यादा सस्पैंस बनाए रखते हैं और फैंस भी उन की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए उतावले रहते हैं. तो ऐसे कई फिल्म सितारे हैं जो सरेआम 'लव बाइट' के साथ पकड़े गए हैं. 'लव बाइट' का मतलब है प्यार के दौरान बनाए गए चूमने, काटने या नोंचने के निशान. इस में शाहरुखान से ले कर सलमान खान तक शामिल हैं. साथ ही सारा अली खान को भी ऐसी हालत में रंगे हाथों पकड़ा गया है.
View this post on Instagram
सब से पहला नाम बौलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान का आता है. शाहरुख खान कुछ साल पहले एक इवैंट में शामिल हुए थे, जहां उन के 'लव बाइट' ने फैंस का खूब ध्यान खींचा था.
View this post on Instagram
खूबसूरत हीरोइन जैकलीन फर्नांडिस की महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ कुछ प्राइवेट तसवीरें वायरल हुई थीं, जिन से सोशल मीडिया पर बवाल मचा गया था.
View this post on Instagram
इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल है. उन की कई साल पहले कुछ तसवीरें वायरल हुई थीं, जिन में उन की के गरदन पर मौजूद 'लव बाइट' ने लोगों का ध्यान खींच लिया था.
View this post on Instagram
सलमान खान भी एक बार 'लव बाइट' के साथ मीडिया के कैमरे में कैद हो गए थे. उन की वह तसवीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.