बौलीवुड सितारे अपने कैरियर के साथसाथ अपनी निजी जिंदगी को ले कर भी खूब सुर्खियों बटोरते हैं. हालांकि वे अपनी पर्सनल लाइफ को ले कर ज्यादा सस्पैंस बनाए रखते हैं और फैंस भी उन की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए उतावले रहते हैं. तो ऐसे कई फिल्म सितारे हैं जो सरेआम ‘लव बाइट’ के साथ पकड़े गए हैं. ‘लव बाइट’ का मतलब है प्यार के दौरान बनाए गए चूमने, काटने या नोंचने के निशान. इस में शाहरुखान से ले कर सलमान खान तक शामिल हैं. साथ ही सारा अली खान को भी ऐसी हालत में रंगे हाथों पकड़ा गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

सब से पहला नाम बौलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान का आता है. शाहरुख खान कुछ साल पहले एक इवैंट में शामिल हुए थे, जहां उन के ‘लव बाइट’ ने फैंस का खूब ध्यान खींचा था.

खूबसूरत हीरोइन जैकलीन फर्नांडिस की महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ कुछ प्राइवेट तसवीरें वायरल हुई थीं, जिन से सोशल मीडिया पर बवाल मचा गया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल है. उन की कई साल पहले कुछ तसवीरें वायरल हुई थीं, जिन में उन की के गरदन पर मौजूद ‘लव बाइट’ ने लोगों का ध्यान खींच लिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सलमान खान भी एक बार ‘लव बाइट’ के साथ मीडिया के कैमरे में कैद हो गए थे. उन की वह तसवीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

सैफ अली की बेटी और हीरोइन सारा अली खान भी ‘लव बाइट’ के साथ पैपराजी के कैमरे में कैद हो गई थीं. सारा अली खान की जब ये तसवीरें सामने आईं, उस दौरान सारा अली खान किसी को डेट कर रही थीं.

इसी तरह सारा अली खान की सौतेली मां और हीरोइन करीना कपूर कुछ साल पहले एक इवैंट में शामिल हुई थीं, जिस में उन्होंने व्हाइट कलर का बैकलेस गाउन पहना था. इस दौरान करीना की कमर पर ‘लव बाइट’ का निशान साफ नजर आ रहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saif Ali Khan (@actorsaifalikhan)

हैंडसम हीरो सैफ अली खान भी ‘लव बाइट’ के साथ मीडिया के कैमरे में कैद हो गए थे. दरअसल, सैफ अली खान जब अपने मेकअप रूम से निकल रहे थे तो उन्हें पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था. इस दौरान उन की गरदन पर ‘लव बाइट’ साफ नजर आ रहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

टैलीविजन कलाकार तेजस्वी प्रकाश को मुंबई में पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था. इस दौरान तेजस्वी की गरदन पर बने ‘लव बाइट’ ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...