कुछ दिन पहले चारों तरफ सलमान खान को गैंगस्‍टर लौरेंस बिश्‍नोई से मिली धमकी चर्चा में थी. लेकिन अब शाहरुख खान को भी धमकी दी जाने की चर्चा है. इस मामले में मुंबई के बांद्रा पुलिस स्‍टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है. जब पुलिस ने कौल को ट्रेस किया तो पता चला कि यह मध्‍य प्रदेश के रायपुर से किया गया था हालांकि इस मामले पर आगे की जांच चल रही है. धमकी देने वाले शख्‍स का नाम फैजान बताया जा रहा है.

क्‍या है शाहरुख की धमकी से जुड़ा मामला

अभी 2 नवंबर को ही बौलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान ने अपना 59 वां जन्‍मदिन सैलिब्रेट किया गया. चारों ओर उनके उपलब्धियों की चर्चा थी. अब वे इस धमकी की वजह से चर्चा में आ गए हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख को धमकी देने वाले शख्‍स ने उनसे कहा है कि अगर किंग खान अपनी जान बचाना चाहते हैं, तो करोड़ों रुपए देने होंगे वरना उन्‍हें बात नहीं मानने का अंजाम भुगतना होगा. कहा जा रहा है कि इतना कहने के बाद ही आरोपी ने अपने कौल को डिसकनेक्‍ट कर दिया. ब्रांदा पुलिस स्‍टेशन में सेक्‍शन 308(4), 351(3)(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह भी कहा जा रहा है कि मुंबई पुलिस की एक टीम रायपुर पहुंच चुकी है. इस पूरे मामले को लेकर एक्‍टर शाहरुख खान से भी पूछताछ की जा चुकी है. फोन पर शाहरुख खान से जान बचाने के ऐवज में करोड़ों रुपए की मांग की गई थी. हालांकि कुछ खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि शाहरुख को धमकी देते हुए 50 लाख की मांग की गई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...