Mia Khalifa: पोर्न स्टार मिया खलीफा का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है. अभी हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू से वे दोबारा सुर्खियों में आ चुकी हैं. एक लेबनानी अखबार को दिए इस इंटरव्यू में मिया खलीफा ने कई राज तो खोले ही, साथ ही उन्होंने अपनी निजी जिंदगी पर भी खुल कर बात की.
मिया खलीफा ने बताया कि उन का असली नाम कैटरीन डिसिल्वा एंथ्री था, लेकिन पोर्न इंडस्ट्री में आने की वजह से उन्हें अपना नाम बदलना पड़ा था. उन के नाम में लगा ‘मिया’ शब्द उन के पालतू कुत्ते के नाम से लिया था और ‘खलीफा’ शब्द उन्होंने अमेरिकी रैपर विज खलीफा के नाम से लिया था.
मिया खलीफा का बचपन
मिया खलीफा ने बताया कि वे एक कैथोलिक ईसाई परिवार में साल 1993 में जनमी थीं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई लेबनान की राजधानी बेरूत में पूरी की थी. यह एक फ्रांसीसी भाषा का प्राइवेट स्कूल था, जहां उन्होंने अंगरेजी भाषा बोलना भी सीखा था.
जब मिया खलीफा 8 साल की थीं, तब लेबनान के हालात खराब होने की वजह से उन के परिवार को लेबनान छोड़ना पड़ा था. साल 2001 में मिया खलीफा के मांबाप अमेरिका चले गए थे और वहां मोंटगोमरी काउंटी, मैरीलैंड में बस गए थे, जहां मिया खलीफा के आगे की पढ़ाई के लिए मांबाप ने उन का दाखिला एक अच्छे स्कूल में करा दिया था.
हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद मिया खलीफा ने एल पासो में टैक्सास यूनिवर्सिटी से इतिहास में ग्रेजुएशन पूरी की थी और साथ ही आर्ट्स में भी ग्रेजुएशन की थी.
ग्रेजुएशन के दौरान ही मिया खलीफा को अपने कालेज के एक दोस्त मार्क लियो से प्यार हो गया था और 5 साल डेटिंग करने के बाद साल 2011 में उन्होंने अपने बौयफ्रैंड से शादी कर ली थी.
लेकिन हाईस्कूल के बाद जब मिया खलीफा अपनी जिंदगी में बड़े मौके की तलाश में लगी थीं, तभी वह हुआ, जिस ने उन की जिंदगी बदल डाली.
पोर्न इंडस्ट्री में ऐसे आईं
साल 2014 में मिया खलीफा कुछ ऐसे लोगों से मिली थीं, जो पोर्नोग्राफी से जुड़े हुए थे. कम समय में ज्यादा डौलर कमाने के लालच में मिया खलीफा ने भी पोर्न इंडस्ट्री जौइन कर ली.
शादीशुदा मिया खलीफा ने सोचा था कि उन के इस काम की किसी को भनक भी नहीं लगेगी और वे मोटा माल कमा कर अपने सपनों को पूरा कर लेंगी. लेकिन आगे चल कर सबकुछ मिया की सोच से बिलकुल उलट ही हुआ.
मिया खलीफा ने अक्तूबर, 2014 में पोर्नोग्राफी में काम करना शुरू किया था और अगले 2 महीने में अमेरिका की सब से बड़ी पोर्न वैबसाइट ‘पोर्नहब’ पर वे सब से ज्यादा देखी जाने वाली कलाकार बन गई थीं.
इन 2 महीनों में मिया खलीफा की जिंदगी बदल गई थी. जब पति मार्क लियो को उन के इस काम की जानकारी मिली, तो उन्होंने मिया खलीफा से तलाक ले लिया.
साल 2014 से साल 2016 के दौरान मिया खलीफा ने 30 से ज्यादा पोर्न वैबसाइटों के लिए काम किया था.
इस काम मे उन्हें भी मजा आने लगा था. जल्द ही उन की एक और पोर्न फिल्म आई और पूरी दुनिया में वह वीडियो छा गया. इस वीडियो में मिया खलीफा हिजाब के साथ इंटिमेट हो रही थीं.
इस वीडियो के सामने आते ही भूचाल आ गया. इसलामिक स्टेटस जैसे आतंकी संगठन ने मिया खलीफा का सिर तन से जुदा करने पर 50 करोड़ का इनाम रख दिया, तो सऊदी अरब, लेबनान, जोर्डन और ईरान ने भी इस वीडियो को इसलाम के खिलाफ अमेरिकी साजिश करार दिया.
इस वीडियो के बाद मिया खलीफा पूरी दुनिया मे ऐक्सपोज हो चुकी थीं. वे डिप्रैशन में चली गई थीं. जब सब ने उन का साथ छोड़ दिया, तब एक शैफ रौबर्ट सैंडबर्ग ने उन का साथ दिया.
साल 2019 में मिया खलीफा ने रौबर्ट सैंडबर्ग से शादी कर ली, लेकिन यह शादी एक साल भी नहीं चल
सकी और दोनों साल 2020 में अलग हो गए.
मिया खलीफा ने इस इंटरव्यू में बताया कि साल 2022 से अब तक वे झय कौर्टेज नाम के एक शख्स के साथ रिश्ते में हैं, जो गायक है.
समर्थन में आया लेखक
मिया खलीफा की जिंदगी में एक समय ऐसा भी था, जब पूरी दुनिया में उन की बुराई हो रही थी. पति ने तलाक ले लिया था और परिवार ने भी रिश्ते खत्म कर लिए थे. ऐसे में एक ब्रिटिशलेबनानी लेखिक नासरी अताल्लाह ही था, जिस ने उन के पक्ष में लिखा था, ‘मिया खलीफा के खिलाफ यह फालतू का गुस्सा… 2 वजहों से गलत है. पहली तो यह कि वे एक औरत हैं और दूसरी यह कि उन्होंने जिंदगी को अपनी मरजी से जीना चाहा…
‘सब से खास बात तो यह है कि एक औरत के रूप में वे आजाद हैं.
जैसा वे अपने शरीर के साथ चाहती हैं, वैसा करने के लिए… उन के अंदर भी इनसानियत उतनी ही है जितना कि आप में, मुझ में या किसी सुलझे हुए इनसान में हो सकती है… मिया खलीफा भी आधी दुनिया का हिस्सा हैं… कोई भी उन्हें उन के इस हक से अलग नहीं कर सकता.’ Mia Khalifa