बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) किसी पहचान के मोहताज नहीं है शाहरुख खान के लाखों-करोड़ो फैन है जो उन्हे बेहद पसंद करते है और उनकी एक झलक पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते है ऐसा ही एक वाक्या हाल ही में हुआ. जब शाहरुख खान एक इवेंट में पहुंचे थे. जी हां, यहां शाहरुख खान की फैन एक लड़की ने शाहरुख खान को किस कर दिया. जिसके बाद शाहरुख खान भड़कते नजर आए.
The love #ShahRukhKhan gets every part of the world, is truly amazing. He deserves every bit of it & more. Thank You @iamsrk for existing, You truly are love itself ❤️ pic.twitter.com/yzhKUMd9wg
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) June 13, 2023
आपको बता दें, कि शाहरुख खान दुबई के इवेंट में पहुंचे थे. जहां लाखों की तदाद में शाहरुख खान को देखने के लिए भीड़ उमड़ गई थी, वही इनमें सबसे ज्यादा लड़किया शामिल थी. शाहरुख खान को देख लड़कियां उनकी तरफ भगती नजर आई और किसी ने उनसे हाथ मिलाया तो, एक लड़की ने उन्हे किस कर डाला. जिस वीडियो को देख शाहरुख खान के फैन भङ़कते नजर आ रहे है. यहां तक की खुद शाहरुख खान भी इस हरकत पर लडकी पर भड़कते नजर आए. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
लोगों ने किए ऐसे कमेंट
शाहरुख खान के इस वीडियो पर लोग उस महिला पर जमकर भड़क रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "अगर यही हरकत कोई लड़का किसी एक्ट्रेस के साथ करता तो पता नहीं लोग उसे क्या-क्या कहते." तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "क्या शाहरुख खान को किस करने से पहले लड़की ने एक्टर से परमिशन ली थी." एक और यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "अगर यही घटना किसी महिला सेलेब्रिटी के साथ किसी पुरुष ने की होती तो आज की हेडलाइन्स कुछ ऐसी होतीं, 'सेलिब्रिटीज को पुरुषों द्वारा छेड़ा गया.'"