Sapna Choudhary के इस हरियाणवी सौन्ग ने मचाया धमाल, देखें Video

अपने डांस मूव्स के जरिये करोड़ों दिलों पर राज करने वाली हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के करोंड़ों फौलोअर्स हैं. वह जितना यूट्यूब पर देखी जाती हैं उससे कई ज्यादा सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की संख्या है.

सोशल मीडिया पर उनकी इस कदर फैन फौलेविंग होने का एक कारण ये भी है कि वे ना सिर्फ अपने डांस मूव्स से बल्कि अपनी हौट और सेक्सी फोटोज से फैंस के दिलों पर राज करना जानती हैं. डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary)  जब स्टेज पर कदम रखती हैं तो उनके हर एक ठुमके पर फैंस अपनी जान छिड़कने लगते हैं. अब फिर से उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: राखी ने अभिनव को नौमिनेट होने से बचाया तो सोनाली ने दिया ये रिएक्शन

हरियाणवी सौन्ग ‘घूंघट की ओट’ पर सपना चौधरी जबरदस्त डांस करते नजर आ रही है. इस वीडियो को 88 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

सपना चौधरी का यह डांस वीडियो को सोनोटेक पंजाबी यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है. सपना चौधरी अपने डांस के लिए पूरे देश में मशहूर है.

ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपनी नन्ही परी का रखा ये नाम

बता दें कि सपना चौधरी ‘बिग बौस 11’ का भी हिस्सा रह चुकी है. और उनकी लोकप्रियता पूरे देश में है. हाल ही में सपना चौधरी ने अपने नए गाने का पोस्टर भी जारी किया था. उनके इस गाने के नाम ‘लोरी’ है, जो 20 जनवरी को रिलीज होने वाला है.

सपना चौधरी के लेटेस्ट पोस्ट ने इंस्टाग्राम पर मचाया तहलका, हिना खान ने किया ऐसा कमेंट

अपने डांस मूव्स के जरिये करोड़ों दिलों पर राज करने वाली हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के करोंड़ों फौलोअर्स हैं. वह जितना यूट्यूब पर देखी जाती हैं उससे कई ज्यादा सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की संख्या है. सोशल मीडिया पर उनकी इस कदर फैन फौलेविंग होने का एक कारण ये भी है कि वे ना सिर्फ अपने डांस मूव्स से बल्कि अपनी हॉट और सेक्सी फोटोज से फैंस के दिलों पर राज करना जानती हैं.

ये भी पढ़ें- जाने क्यों हुआ सलमान खान का शो Bigg Boss 14 एक महीना पोस्टपोन, पढ़ें खबर

डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) जब जब स्टेज पर कदम रखती हैं तो फैंस तो जैसे पागल से हो जाते हैं और उनके हर एक ठुमके पर अपनी जान छिड़कने लगते हैं. बात करें अगर सोशल मीडिया की तो उनकी फैन फौलोविंग इस कदर है कि उनके फैंस उनकी फोटोज और वीडियोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं और जैसे ही सपना अपनी कोई लेटेस्ट फोटो या वीडियो शेयर करती हैं तो फैंस तुरंत उसे वायरल करने में कोई कसर नहीं छोड़ते.

आपको बता दें कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के एक लेटेस्ट पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस फोटो में सपना चौधरी बेहद हॉट दिख रही हैं. अपने इस पोस्ट में सपना चौधरी ने पैरेट ग्रीन (Parrot Green) कलर का लोअर (Lower) और ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप (Off Shoulder Crop Top) पहना हुआ है. इस पोस्ट के कैप्शन में सपना ने ऐसी बात लिखी है कि जिसे देख ऐसा कहा जा सकता है कि वे जरूर अपने किसी दुश्मन या हेटर्स को कुछ सुनाना चाह रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में एंट्री ले सकती हैं सुशांत सिंह राजपूत की एक्स-गर्लफ्रेंड, देखें Photos

जी हां सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने लेटेस्ट पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि, “कुछ लोग धूल उड़ा नही सकते, और हमें उड़ाने की बात करते है”. इस पोस्ट की एक और खासियत ये भी है कि इस पोस्ट पर टेलिवीजन की बेहद पौपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने सपना के लुक्स की तारीफ करते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा है, “हॉटनेस”.

ये भी पढ़ें- हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन ने फैंस को दिए फिट रहने के टिप्स, शेयर किया ये Video

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के इस लेटेस्ट पोस्ट को अब तर 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और फैंस उनके इस अंदाज पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. आपको बता दें कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) और हिना खान (Hina Khan) एक साथ टेलिवीजन के सुपरहिट रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 11 (Bigg Boss 11) में दर्शकों को एंटरटेन करते दिखाई दिए थे.

खेसारीलाल यादव और सपना चौधरी ने एक साथ जमाई मेहफिल, परफोर्मेंस से किया फैंस को दीवाना

भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं और उनको ये पौपुलैरिटी उनके गानों और फिल्मों से मिली है. जी हां उन्होनें भोजपुरी इंडस्ट्री को इतनी कमाल की फिल्में और गानें दिए हैं जिसका कोई जवाब नहीं. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भी पौपुलैरिटी के मामले में किसी से कम नही हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘घातक’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, खतकनाक लुक में नजर आए पवन सिंह

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के फैंस उनके एक एक ठुमके पर अपनी जान छिड़कते हैं तो जरा सोचिए भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) और हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी एक साथ अगर किसी मंच पर खड़े हो जाएं तो वे लम्हा कितना बेहतरीन होगा. ये दोनों कलाकार अकेले इतनी अच्छी मेहफिल सजाते हैं तो जब दोनों साथ में होंगे तब कितनी बेहतरीन मेहफिल सजेगी.

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ऐसा हो चुका है जब खेसारीलाल यादव और सपना चौधरी ने एक साथ स्टेज शेयर किया था. इन दोनों की परफोर्मेंस का वीडिया एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों कलाकारों नें अपनी गायिकी और डांस से फैंस को दीवाना कर दिया है. चलिए दिखाते हैं आपको ये वीडियो-

ये भी पढ़ें- सुशांत के घर पहुंची टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत, वीडियो शेयर कर बताई ये बातें

https://www.youtube.com/watch?v=Vpuwd3P3vqA&feature=emb_title

जैसा कि हम सब जानते हैं कि सपना चौधरी और खेसालीलाल यादव में एक बात सेम है और वो बात ये है कि ये दोनों कलाकार ही कलर्स टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं. जहां एक तरफ सपना चौधरी बिग बॉस सीजन 11 में दर्शकों को एंटरटेन करती नजर आई थीं तो वहीं दूसरी तरफ खेसारीलाल यादव बिग बॉस सीजन 13 में दिखाई दिए थे.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया गाना हुआ वायरल, लड़कों को दिया ऐसा संदेश

रिलीज होते ही छा गया सपना चौधरी का ये नया गाना, देखें Video

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का हाल ही में एक धमाल मचाने वाला वीडियो सौंग ‘गजबन छोरी’ (Gajban Chhori) यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. वह इस वीडियो सौंग में अपने हौट लुक्स से अपने फैन्स के ऊपर बिजलियां गिरा रहीं हैं. सपना चौधरी हरियाणा के सबसे पौपुलर सिंगर और डांसर में शुमार हैं और उनके चाहनें वालों की संख्या करोड़ों में है.

ये भी पढ़ें- इस Lockdown में आखिर क्या कर रहीं हैं FIR की चंद्रमुखी चौटाला, देखें Video

सपना चौधरी के हरियाणवी गानों को सभी भाषाओं के लोग पंसद करते हैं. हिंदी और भोजपुरी बेल्ट में सपना चौधरी (Sapna Choudhary)  के वीडियो सौंग सबसे ज्यादा देखे और सुने जाते हैं. सपना चौधरी अपने इस नए वीडियो सौंग में वेस्टर्न लुक में नजर आ रहीं हैं जिसमें उन्होंने जबरदस्त डांस किया है. माना जा रहा है लौकडाउन पीरियड के लिहाज से सपना के इस नए गाने को सुन कर लोग अपनी बोरियत कुछ हद तक कम करनें में कामयाब होंगे.

https://www.youtube.com/watch?v=qsSQLbm9jns

सपना चौधरी के इस नए वीडियो सौंग गजबन छोरी को पी एंड एम मूवीज (P&M Movies) के म्यूजिक लेबल पर लांच किया गया है. जिसको गाया है एमडी देसी रौक (MD Desirock) और सपना चौधरी नें. इस वीडियो सौंग के निर्माता पवन चावला (Pawan Chawla) हैं और संगीत लक्ष्य (Lakshya) ने दिया है. मिक्स एंड मास्टर का काम डी चंदू (D Chandu) नें किया है. इस वीडियो सौंग के सहायक निर्देशक परविंदर सुरलिया (Parvinder Surliya) है. नए वीडियो सौंग के छायांकन की जिम्मेदारी अमित बिश्नोई (Amit Bishnoi) नें निभाई है.

ये भी पढ़ें- Lockdown में लगातार अपनी हौट फोटोज शेयर कर रही हैं Sunny Leone

‘गज बड़ पानी नै चाली’ तोड़ चुका है रिकार्ड

इस गाने के पहले सपना चौधरी के वीडियों सौंग ‘गज बड़ पानी नै चाली’ (Gajban Pani Ne Chali) को खूब पंसद किया गया था. इस गाने को शादी – विवाह के मौके पर भी खूब बजाया गया. इस वीडियो सौंग को यूट्यूब पर 19 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. सपना चौधरी ने इस हरियाणवी वीडियो सौंग पर स्‍टेज पर जबरदस्‍त डांस किया है. इसमें उन्‍होंने बेहतरीन स्‍टेप करके खूब ठुमके लगाए हैं.

ये भी पढ़ें- Bold अंदाज में कहर ढा रही हैं ऐक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, देखें Photos

सपना चौधरी बिग बौस (Bigg Boss) में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. बिग बौस के घर में रहनें के दौरान वह खूब पौपुलर हुई थीं. सपना चौधरी के गाने टिक टौक पर भी बहुत ट्रेंड करते हैं जिसपर काफी सारे वीडियो बन चुके हैं.

जल्द दुल्हन बनने वाली हैं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, जानें कौन है दुल्हा?

हरियाणा की छोरी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने नए-नए गानों को लेकर दुनिया भर में तहलका मचा रही हैं. साथ ही उनकी ये सफलता आसमान छू रही है. इस सफलता के साथ ही सपना की एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुन कर उनके फैंस के होश उड़ने वाले हैं और साथ ही दिल भी टूटने वाला है. जी हां, आपको बता दें कि हरियाणा की सुपरस्टार डांसर सपना चौधरी ने शादी करने का फैसला ले लिया है.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी का नया हौट फोटशूट आया सामने, अपकमिंग गाने का पोस्टर भी किया शेयर

सपना ने की इस एक्टर से सगाई…

 

View this post on Instagram

 

अपणां ताहीं समझाणा के दूसरा आग्गै थूक बलोऊं क्यूं बेगान्या आग्गै गाणा के आपणा तै लहकोऊं क्यूं बेहूदे(negative) गल्लै खस कै खामखा बेहूदा होऊं क्यूं अहसानमंद मेरे भाईयां का जिन्नै हरदम साथ निभाया है मेरे भाई खडे पाये गैल्लां जित भी #sahu आकेला पाया है भर्मित होण की जरूरत नहीं ना शिश झूखण दूं ना झूकाया है भतेरे बंब पडे डायरी में इबै तै पटाका सा ए बजाया है

A post shared by Veer Sahu (@veersahuofficial) on

खबरों की माने तो सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने सगाई भी कर ली है जिसका पता उन्होंने किसी को लगने नहीं दिया. अब आप सबके मन में ये सवाल तो उठ ही रहा होगी कि आखिर सपना किसको अपना दिल दे बैठी है जिससे उन्होनें चुप-चाप सगाई भी कर ली तो आपको बता दें कि सपना काफी समय से अपने को-स्टार और हरियाणवी एक्टर और सिंगर वीर साहू (Veer Sahu) के डेट कर रही थीं जिससे कि अब सामने आ रहा है कि दोनों ने सगाई कर ली है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta में आएगा नया ट्विस्ट, क्या जिंदा है कार्तिक-नायरा की बेटी ‘कायरा’?

जल्द दे सकती हैं शादी का सरप्राइज…

हरियाणवी एक्टर और सिंगर वीर साहू को हरियाणा का बब्बू मान (Babbu Maan) भी कहा जाता है. ऐसे में कहा जा सकता है कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) और वीर साहू (Veer Sahu) एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे और साथ ही दोनो सगाई के बंधन में भी बंध गए. हालांकि इन दोनो की शादी की खबरें सामने नहीं आई हैं पर उम्मीद की जा सकती है कि सपना बहुत ही जल्द अपने फैंस को अपनी शादी का सरप्राइज भी दे सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Disha Patani की यह Photo हुई Viral, फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स

एक इवेंट के दौरान हुई थी मुलाकात…

आपको बता दें कि सपना चौधरी और वीर साहू की मुलाकात साल 2015-16 के एक इवेंट में हुई थी जिसका खुलासा खुद सपना ने अपने एक इंटरव्यू में किया था. ऐसे और भी कई इंटरव्यूज हुए हैं जिसमें सपना और वीर दोनो ने एक दूसरे की जमकर तारीफें की हैं और अब ऐसा सामने आ रहा है कि बात अब काफी आगे बढ़ चुकी है और दोनो एक दूसरे को दिल से अपना मान चुके हैं.

ये भी पढ़ें- एक साथ रोमांस करते दिखे असीम रियाज और हिमांशी खुराना, नए गाने का पोस्टर आउट

सपना चौधरी का नया हौट फोटशूट आया सामने, अपकमिंग गाने का पोस्टर भी किया शेयर

हरियाणा की छोरी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने नए-नए गानों को लेकर दुनिया भर में तहलका मचा रही हैं. साथ ही उनकी ये सफलता आसमान छू रही है. सपना के लास्ट सौंग गजबन (Gajban) ने इंटरनेट पर काफी धमाल मचाया था और यहां तक की फैंस ने उनके इस गाने को इतना प्यार दिया है कि यूट्यूब (Youtube) पर इस गाने को अब तक लगभग 180 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. सिर्फ इसी गाने को नहीं बल्कि सपना चौधरी के फैंस उनके हर गाने को बेशुमार प्यार देते हैं और जैसे ही गाना इंटरनेट पर आता है उसी समय फैंस उनके गाने को वायरल करने में कोई कसर नहीं छोड़ते.

ये भी पढ़ें- गानों के बिना होली अधूरी – अनन्या सिंह, लोक गायिका

फैंस देते हैं सपना के हर लुक को प्यार…

ये तो हुई गानों की बात, अब बात की जाए सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के फैंस उनके हर लुक पर अपनी जान छिड़कते हैं फिर चाहे वे सपना का साड़ी लुक हो या फिर उनका कोई बोल्ड लुक. सपना अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया द्वारा जुड़ी रहती हैं और अक्सर अपने औफिशियल इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. सपना के फैंस उनकी हर फोटो को काफी प्यार देते हैं और फोटो आते ही लाइक्स और कमेंट्स की तो जैसे बारिश कर देते हैं.

ये भी पढ़ें- अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर फिर ट्रोल हुई दीपिका पादुकोण, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

सपना चौधरी का नया फोटोशूट आया सामने…

हाल ही में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना नया फोटोशूट फैंस के साथ शेयर किया था जिसमें वे किसी अप्सरा से कम नहीं दिख रही. इन फोटोज में सपना ने डार्क ब्लू कलर का वन पीस ड्रैस (Dark Blue One Piece) पहना हुआ है और साथ ही ब्लैक कलर के लौंग बूट (Black Long Boot) पहने हुए हैं. इन फोटोज में सपना वाकई काफी सुंदर दिखाई दे रही हैं और साथ ही अपनी अदाओं से फैंस को और दीवाना कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- होली पर लव-कुश का पर्दाफाश करेंगे कार्तिक-नायरा, ऐसे होगा खुलासा

कैप्शन में किया अपने फैंस का धन्यवाद…

sapna-caption

इन फोटोज के कैप्शन में सपना अपने फैंस का धन्यवाद करते हुए लिखती हैं कि “Dark & Powerful – I would be nothing without your love & support #loveyoufans”. इस कैप्शन को अगर हिंदी में पढ़ा जाए तो इसका मतलब होगा, “मैं आप सब के प्यार और सपोर्ट के बिना कुछ भी नहीं हूं”.

नए गाने का पोस्टर किया रिलीज…

बात करें सपना चौधरी के अप्कमिंग सौंग की तो सपना का अप्कमिंग सौंग ‘बलम अल्टो’ (Balam Alto) बहुत ही जल्द रिलीज होने जा रहा है जिसमें सपना चौधरी के साथ लीड रोल में दिखाई देंगे नवीन नारू (Naveen Naru). जैसा कि आपको पोस्टर में दिख रहा होगा कि इस गाने का टीजर (Teaser) 13 मार्च 2020 को रिलीज किया जाने वाला है और इस गाने को अपनी आवाज़ दे रही हैं वंदना जंगीत (Vandana Jangit).

ये भी पढ़ें- क्या शहनाज के स्वयंवर वाले शो करने से नाराज हैं सिद्धार्थ, जानें एक्टर का जवाब

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें