सपना चौधरी का नया हौट फोटशूट आया सामने, अपकमिंग गाने का पोस्टर भी किया शेयर

हरियाणा की छोरी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने नए-नए गानों को लेकर दुनिया भर में तहलका मचा रही हैं. साथ ही उनकी ये सफलता आसमान छू रही है. सपना के लास्ट सौंग गजबन (Gajban) ने इंटरनेट पर काफी धमाल मचाया था और यहां तक की फैंस ने उनके इस गाने को इतना प्यार दिया है कि यूट्यूब (Youtube) पर इस गाने को अब तक लगभग 180 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. सिर्फ इसी गाने को नहीं बल्कि सपना चौधरी के फैंस उनके हर गाने को बेशुमार प्यार देते हैं और जैसे ही गाना इंटरनेट पर आता है उसी समय फैंस उनके गाने को वायरल करने में कोई कसर नहीं छोड़ते.

ये भी पढ़ें- गानों के बिना होली अधूरी – अनन्या सिंह, लोक गायिका

फैंस देते हैं सपना के हर लुक को प्यार…

ये तो हुई गानों की बात, अब बात की जाए सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के फैंस उनके हर लुक पर अपनी जान छिड़कते हैं फिर चाहे वे सपना का साड़ी लुक हो या फिर उनका कोई बोल्ड लुक. सपना अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया द्वारा जुड़ी रहती हैं और अक्सर अपने औफिशियल इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. सपना के फैंस उनकी हर फोटो को काफी प्यार देते हैं और फोटो आते ही लाइक्स और कमेंट्स की तो जैसे बारिश कर देते हैं.

ये भी पढ़ें- अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर फिर ट्रोल हुई दीपिका पादुकोण, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

सपना चौधरी का नया फोटोशूट आया सामने…

हाल ही में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना नया फोटोशूट फैंस के साथ शेयर किया था जिसमें वे किसी अप्सरा से कम नहीं दिख रही. इन फोटोज में सपना ने डार्क ब्लू कलर का वन पीस ड्रैस (Dark Blue One Piece) पहना हुआ है और साथ ही ब्लैक कलर के लौंग बूट (Black Long Boot) पहने हुए हैं. इन फोटोज में सपना वाकई काफी सुंदर दिखाई दे रही हैं और साथ ही अपनी अदाओं से फैंस को और दीवाना कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- होली पर लव-कुश का पर्दाफाश करेंगे कार्तिक-नायरा, ऐसे होगा खुलासा

कैप्शन में किया अपने फैंस का धन्यवाद…

sapna-caption

इन फोटोज के कैप्शन में सपना अपने फैंस का धन्यवाद करते हुए लिखती हैं कि “Dark & Powerful – I would be nothing without your love & support #loveyoufans”. इस कैप्शन को अगर हिंदी में पढ़ा जाए तो इसका मतलब होगा, “मैं आप सब के प्यार और सपोर्ट के बिना कुछ भी नहीं हूं”.

नए गाने का पोस्टर किया रिलीज…

बात करें सपना चौधरी के अप्कमिंग सौंग की तो सपना का अप्कमिंग सौंग ‘बलम अल्टो’ (Balam Alto) बहुत ही जल्द रिलीज होने जा रहा है जिसमें सपना चौधरी के साथ लीड रोल में दिखाई देंगे नवीन नारू (Naveen Naru). जैसा कि आपको पोस्टर में दिख रहा होगा कि इस गाने का टीजर (Teaser) 13 मार्च 2020 को रिलीज किया जाने वाला है और इस गाने को अपनी आवाज़ दे रही हैं वंदना जंगीत (Vandana Jangit).

ये भी पढ़ें- क्या शहनाज के स्वयंवर वाले शो करने से नाराज हैं सिद्धार्थ, जानें एक्टर का जवाब

पहले से और ज्यादा हौट हो गई हैं सपना चौधरी, देखें लेटेस्ट Photos

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी लाखो दिलों की जान बन चुकी हैं. सपना चौधरी  ने अब तक कई स्टेज शो किए है और हर स्टेज शो में वे अपने डांस से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. हर बार वे अपने डांस को लेकर चर्चा में आ जाति हैं लेकिन इस बार वे अपने डांस की वजह से नहीं बल्कि अपने हौट एंड ग्लैमरस फोटोशूट की वजह से चर्चा में आ गई हैं.

इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया ग्लैमरस लुक…

सपना चौधरी के करोड़ों फैंस उनके हर डांस वीडियो को वायरल करने का एक भी मौका हाथ से नहीं जाने देते लेकिन इस बार सपनी के फैंस ने उनके हौट अवतार को प्यार दिया है. हाल ही में सपना ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे काफी हौट अंदाज में दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- विवादों के बीच श्वेता तिवारी की बेटी ने शेयर की बोल्ड फोटोज

सपना का ब्लैक ट्रांसपेरेंट लुक…

सपना चौधरी ने अपने 3 ग्लैसरस लुक्स शेयर किए हैं जिनमें से एक में तो सपना ने ब्लैक ट्रांसपेरेंट टौप और साथ ही शोर्टस पहने हुए हैं. इस ट्रांसपेरेंट टौप वाली लुक में सपना सचमुच कहर बरसा रही हैं. सपना इस लुक में काफी हौट लग रही हैं और उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

सपना का साड़ी लुक…

सपना चौधरी ने अपने दूसरे लुक में ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हुई है. ग्रीन कलर की साड़ी के साथ सपना ने सिल्वर के ऊपर गोल्डन प्रिंटेड ब्लाउज़ पहना हुआ है. सपना अपने इस साड़ी लुक में काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- दिशा पटानी को मिला एकता कपूर का सहारा

व्हाइट ड्रैस अवतार…

सपना अपने तीसरे लुक में व्हाइट ट्रांस्पेरेंट ड्रैस में नजर आ रही हैं. इस लुक में सपना अपनी अदाओं से सबको दीवाना कर रही हैं. इस हौट अंदाज और ग्लैमरस लुक की तारीफ सपना के फैंस जमकर कर रहे हैं. फैंस उनकी इन फोटोज को काफी प्यार दे रहे हैं और जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं.

बता दें, सपना चौधरी ने अपने डांस और अपने ग्लैमरस अवतार से सबको दीवाना बना रखा है और यही कारण है कि उनके फैंस उनकी फोटोज और डांस का काफी इंतजार करते हैं और फोटोज और वीडियो आते ही उन्हे काफी वायरल कर देते हैं. सपना की फैन फौलोविंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके 2 मिलियन से भी ज्यादा फैंस हैं.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों वायरल हो रहा है सपना चौधरी का ये डांस,

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें