सैफ अली खान ने फैंस को दी अपनी सेहत की जानकारी, ‘देवरा’ की शूटिंग के दौरान हुए थे घायल

बौलीवुड में किसी भी अभिनेता और अभिनेत्री की तबीयत खराब होने पर जितना दुख इंडस्ट्री को होता है उतना ही झटका उनके फैंस को भी लगता है और उन्ही की दुओं के चलते वे एक बार फिर हंसते खिलखिलाते हुए नजर भी आते है. ऐसा ही इन दिनों जाने माने एक्टर सैफ अली खान अस्पताल पहुंच गए है. जहां उनकी बीते दिनों तबीयत ठीक न होने की खबरें वायरल हो रही थी, वही अब सैफ ने खुद अपनी हेल्थ से जुड़ा अपडेट दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saif Ali Khan (@actorsaifalikhan)


आपको बता दें कि सोमवार को अभिनेता की कंधे की सर्जरी हुई है. सैफ लंबे समय से इस परेशानी का सामना कर रहे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग के दौरान ही उनका दर्द बढ़ा, जिसके बाद उन्होंने सर्जरी कराई. सैफ ने खुद अपनी हेल्थ से जुड़ा अपडेट फैंस के साथ साझा किया है.

हालांकि अब सैफ अली खान की सर्जरी हो गई है और अब वो पहले से बेहतर हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सैफ ने हेल्थ पर अपडेट साझा करते हुए कहा, “यह चोट और उसके बाद हुई सर्जरी हमारे काम में आई टूट-फूट का एक हिस्सा है. सभी शुभचिंतकों को उनके प्यार और चिंता के लिए धन्यवाद देता हूं.” फैंस बीते कुछ दिनों ने सैफ की हेल्थ को लेकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट शेयर कर रहे हैं.सैफ अली खान ने अपनी चोट को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता को यह चोट कथित तौर पर विशाल भारद्वाज निर्देशित रंगून फिल्म की शूटिंग के दौरान लगी थी. लंबे समय तक टालने के बाद उन्होंने सर्जरी कराने का फैसला लिया. अब वो पहले से बेहतर हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saif Ali Khan (@actorsaifalikhan)


बताते चले कि सैफ अली खान जल्द ही फैंस के लिए 2 बड़े सरप्राइज लेकर आने वाले हैं. वो तेलुगू फिल्म ‘देवरा’ और हिंदी फिल्म ‘गो गोवा गोन’ में दिखाई देंग. दोनों ही फिल्म काफी खास है और उम्मीद है कि सैफ अली खान बड़े पर्दे पर एक शानदार कमबैक करेंगे.

पैप्स पर भड़के Saif Ali khan, जानें क्या है वजह

बौलीवुड में सभी सिलेब्स अक्सर इस बात से परहेज करते है कि मीडिया उनके बच्चों की तस्वीरें ना लें. अक्सर आपने देखा होगा कि कई सिलेब्स अपने किड्स को मीडिया से बचाते हुए नजर आते हैं और कई बार मीडिया कर्मियों पर इस बात के लिए भड़कते भी देखा होगा. ऐसा ही इस बार करीना कपूर की फैमिली एक साथ स्पॉट हुई. जहां सैफ अली खान ने कुछ ऐसा ही किया और पैप्स पर वो गुस्सा होते हुए नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saif Ali Khan (@actorsaifalikhan)


आपको बता दें कि करीना कपूर इन दिनों फिल्मों से ज्यादा अपनी फैमली को टाइम दे रही हैं. करीना कपूर अभी हाल ही में अपने परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए भी गई थीं. जहां से करीना कपूर ने एक बाद एक वीडियो शेयर किए थे. इसी बीच करीना कपूर एक बार फिर अपने परिवार के साथ स्पॉट हुई हैं. करीना कपूर के साथ-साथ सैफ अली खान और उनके उनके बेटे जेह भी दिखाई दिए. इस दौरान सैफ अली खान के साथ बेटे जेह दिखाई दिए. जहां पैप्स उनकी और उनके बेटे की फोटो लेते नजर आएं. इसी बात पर सैफ मीडिया पर नराज होते दिखें. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)


करीना कपूर और सैफ अली खान अभी हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सैफ अली खान बेहद कूल लुक में दिखाई दिए. तो वहीं करीना कपूर का विंटर लुक आते ही सोशल मीडिया पर छा गया. इस वीडियो में सैफ अली खान पैप्स पर गुस्सा होते हुए नजर आ रहे हैं. जब सैफ अली खान अपने बेटे जेह के साथ वापस आ रहे थे तब पैप्स लगातार फोटोज क्लिक कर रहे थें, इसको देखकर सैफ अली खान गुस्सा हो गए और उन्होंने कहा कि ‘बच्चे फुटबॉल खेल रहे हैं, आप लोग इसे फिल्म इवेंट मत बनाए’. इस वीडियो के सामने आने के बाद सैफ अली खान काफी चर्चा में हैं.

सैफ अली खान के इस वायरल हो रहे वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. ज्यादातर लोग सैफ अली खान की इस बात से सहमत दिखाई दिए. लोगों ने कहा कि सैफ अली खान ने जो कहा एकदम सही कहा.

पलक तिवारी के साथ एक बार फिर दिखें इब्राहिम अली खान

इन दिनों सैफ अली खान के बेटे और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की अफेयर की चर्चा खूब सुर्खियों में है दोनों को लेकर कई बार अफेयर की चर्चा हुई है. ऐसे में कभी दोनों की ओर से कभी कोई रिएक्शन नहीं मिला है लेकिन हाल ही में दोनों एक साथ एक पार्टी में नजर आए. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग उसपर जमकर कमेंट करते दिख रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें, कि बीती रात इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी करण मेहता की बर्थडे पार्टी में मिले. जहां पैप्स ने दोनों को साथ-साथ देखा और फोटो कैप्चर की. ये पहली दफा है जब दोनों एक साथ किसी पार्टी में देखा गया है. इस पार्टी की फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. और दोनों को देख उनकी जोड़ी की तारीफें करते दिख रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इस पार्टी में इब्राहिम ने ब्लैक कलर की शर्ट कैरी की हुई है साथ में जींस पहनी हुई है वहीं, पलक तिवारी की बात करें तो, उन्होंने ब्लैक वन पीस कैरी किया हुआ था. इब्राहिम के लुक को लोग काफी पसंद कर रहे है वही, पलक तिवारी को लेकर फैंस जमकर कर कमेंट कर रहे है. इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी को इस पार्टी में साथ देख फैंस काफी खुश दिखाई दिए. इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी की जोड़ी को फैंस ने बेस्ट बताया. तो, वहीं कुछ लोग इन दोनों की तुलना सैफ अली खान और करीना कपूर से करते दिखाई दिए.

आलिया ने ससुराल वालों के साथ ऐसे की पार्टी, नहीं दिखी बेटी राह

बॉलीवुड फिल्म स्टार आलिया भट्ट अब कपूर खानदान की बहू बन चुकी हैं. अदाकारा आलिया भट्ट के साथ हाल ही में करीना और करिश्मा कपूर समेत पूरे परिवार ने घर पर ढेर सारा धमाल मचाया. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं. सामने आईं लेटेस्ट फोटोज में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ उनकी मां नीतू कपूर और करीना-करिश्मा के साथ उनकी बुआ रीमा जैन के बेटे भी नजर आए. दिलचस्प बात ये है कि इस दौरान पार्टी में श्वेता बच्चन नंदा और उनकी बेटी श्वेता नंदा नवेली भी पहुंची थी. ये तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं.

आपको बता दे, कि बीते दिनों कपूर खानदान ने एक साथ इकट्ठा होकर घर पर ही रंग जमाया था. जिसकी जानकारी सामने आई इन तस्वीरों से मिली है करिश्मा कपूर ने खुद ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें वो अपनी भाभी संग घर पर ही धमाल-मस्ती करती नजर आईं. इस पार्टी में अदाकारा आलिया भट्ट के साथ ही करीना कपूर खान भी नजर आईं. जहां वो अपने पति सैफ अली खान के साथ पहुंची थीं इस पार्टी में अदाकारा नीतू कपूर अपनी बहू आलिया भट्ट के साथ पोज करती दिखीं. इस दौरान दोनों की बॉन्डिंग बेहद खास दिखी.

दरअसल, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा अदाकारा करिश्मा कपूर की पक्की दोस्त हैं. वो भी इस पार्टी में मौजूद थीं. इधर इस पार्टी में श्वेता बच्चन नंदा के दोनों बच्चे नव्या नवेली नंदा और बेटा अगस्तय नंदा भी मौजूद थे. जिनकी तस्वीरें सामने आ गई हैं. इस पार्टी में फिल्म स्टार रणबीर कपूर की बुआ रीमा जैन भी साथ में ही नजर आईं. ये तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं. अदाकारा नीतू कपूर इस दौरान अपने पूरे परिवार के साथ हैप्पी मूड में तस्वीरें क्लिक करवाती नजर आईं. अदाकारा की ये तस्वीरें आते ही वायरल हो गई थीं.

Saif Ali Khan बनेंगे क्वाडफादर, बहन Saba ने किया ये पोस्ट

करीना कपूर खान के घर जल्द ही नया मेहमान आने वाला है. एक्ट्रेस की डिलीवरी का काउंटडाउन शुरु हो चुका है.  हाल ही में सैफ की बहन सबा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक काउंटडाउन पोस्ट किया था, जिसमें सैफ़, करीना और तैमूर की तस्वीरों के साथ सैफ़ की QuadFather वाली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर सैफ अली खान की फोटो शेयर किया और लिखा- ‘द क्वाडफादर’, जिसका मतलब है चार बच्चों के पिता.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: फिनाले से पहले राखी सावंत ने खत्म किए पति रितेश से सारे रिश्ते, कहीं ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Soha (@sakpataudi)

 

खबरों के अनुसार, करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की ड्यू डेट 15 फरवरी थी. जिसके कारण अब अब किसी भी वक्त करीना गुड न्यूज सुना सकती है. फैंस को भी इस गुड न्यूज का बेसब्री से इंतजार हैं.

बता दें कि सैफ अली खान के चौथे बच्चे के पिता बनने वाले हैं. सैफ अली खान और करीना कपूर ने 16 अक्टूबर 2012 को शादी की थी. दोनों के तैमूर अली खान नाम का एक बेटा है. सैफ ने पहली शादी अभिनेत्री अमृता सिंह से की थी, जिनसे उनके दो बच्चे सारा और इब्राहिम हैं.

 

वर्क फ्रंट की बात करें तो  करीना कपूर खान  ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान ही आमिर खान के साथ अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग भी पूरी की थी. इसके अलावा वह जल्द ही फिल्म ‘तख्त’ की शूटिंग शुरू करेंगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: राहुल वैद्य को पाने के लिए Disha Parmar ने किया था ये काम?

बेबी बंप में डांस करते नजर आईं करीना कपूर खान, देखें Viral Video

बौलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वह अपनी प्रेग्नेंसी को खूब एंजॉय कर रही हैं. करीना जल्द ही दूसरे बेबी को जन्म देने वाली हैं. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में करीना बेबी बंप में डांस करती नजर आ रही हैं. आप वीडियो में देख सकते हैं कि करीना ऑरेंज कलर का फुल स्लीव टॉप और स्कर्ट पहनी हुई है. वह बहुत खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. वह अपनी स्कर्ट को हाथ में पकड़ मुस्कारते हुए डांस कर रही हैं.

खबरों के अनुसार, करीना कपूर खान फरवरी में ही दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है. बताया जा रहा है कि सैफ का कहना है कि वह फरवरी की शुरुआत में ही दूसरे बेबी को जन्म दे सकती हैं.

Bigg Boss 14: राखी की इस करनामे से भड़की रुबीना, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yianni Tsapatori (@yiannitsapatori)

 

रिपोर्टस के अनुसार नए बेबी के जन्म से पहले ही सैफ अली खान और करीना कपूर बेटे तैमूर के साथ नए घर में शिफ्ट हो गए हैं. करीना ने इसकी झलक सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था.

दरअसल, ये वीडियो किसी प्रमोशन का शूट है. इस वीडियो में करीना ने बालों का जुड़ा बांधा हुआ है. प्रग्नेंट होने के बाद भी करीना काफी खूबसूरती से शूट करने में मदद कर रही हैं.

Bigg Boss 14: राखी ने तोड़ी नफरत की हद, अकेले में फाड़ा अभिनव का अंडरवियर

बता दें कि करीना कपूर खान ने प्रेग्नेंसी के दौरान ही अपनी फिल्म ‘लाला सिंह चड्ढा’ के लिए आमिर खान के साथ दिल्ली में शूटिंग की है.

Nora Fatehi करीना कपूर के बेटे तैमूर अली से करना चाहती हैं शादी

बौलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही, तैमूर अली खान से शादी करना चाहती है. जी हां, ये बात खुद नोरा फतेही ने कहा है.  करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) से नोरा फतेही ने शादी करने की बात कही है.

दरअसल करीना कपूर खान के चैट शो What Women Want पर नोरा फतेही ने कहा कि वह तैमूर अली खान से शादी करना चाहती हैं. और वो तैमूर के बड़े होने तक वो इंतजार करेंगी.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पुरानी सोनू का हौट अंदाज देखकर यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन

नोरा के इस बात पर करीना कपूर खान हैरान हो गई. उन्होंने कहा कि ‘तैमूर अली खान अभी तो सिर्फ 4 साल का ही है. अभी तो काफी लंबा वक्त है. करीना के इस बात पर नोरा फतेही ने कहा,  कोई बात नहीं.. मैं इंतजार करूंगी.

नोरा ने आगे कहा कि मै आशा करती हूं कि जब तैमूर बड़े हो जाएंगे तो हम बीच सगाई या शादी के बारे में सोच सकते हैं. सोशल मीडिया पर तैमूर की फोटोज और वीडियो को काफी ट्रेंड किया जाता है.

ये भी पढ़ें- ‘मैडम चीफ मिनिस्टर” का ट्रेलर रिलीज होते ही यूजर्स ने किया Richa Chadda को ट्रोल

करीना ने चैट शो के दौरान बताया कि वह और उनके पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan)  नोरा फतेही के डांस मूव्स के बहुत बड़े फैन हैं. नोरा ने इसके लिए करीना को शुक्रिया कहा. आपको बता दें कि सैफ अली खान और करीना कपूर खान का बेटा तैमूर पैदा होने के बाद से ही पापराज़ी का पसंदीदा रहा है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा फतेही को आखिरी बार रेमो डिसूजा की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 में नजर आई थी. यह फिल्म जनवरी 2020 में रिलीज हुई थी.

करीना कपूर को पसंद नहीं भांजी की ये आदत, दी ये बड़ी सलाह

करीना कपूर खान अपनी बहन करिश्मा कपूर और उनकी बेटी समायरा के काफी क्लोज हैं. वो दोनों के साथ पार्टी और वेकेशन पर जाती रहती हैं. लेकिन हाल ही में करीना ने अपनी भांजी समायरा को लेकर कुछ बातें बताई हैं. जिसमें उन्होंने ये बताया है कि आखिर भांजी की कौन सी आदत उन्हें पसंद नहीं है.

करीना ने दी ये सलाह…

दरअसल, करीना हाल ही में एक चैट शो में पहुंचीं थीं, जहां उनसे पूछा गया कि वो अपनी भांजी को क्या सलाह देना चाहेंगी तो करीना ने कहा कि इस समय सबकी लाइफ पर सोशल मीडिया का बहुत असर पड़ रहा है इसलिए उन्होंने करिश्मा को समझाया है कि समायरा को भी ज्यादा सोशल मीडिया यूज ना करने दें.

 

View this post on Instagram

 

Visitors on set today ! #favourites ❤️

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

ये भी पढ़ें- बिकिनी में दिखीं कपिल शर्मा की औनस्क्रीन वाइफ सुमोना, फैंस हुए दिवाने

14 साल की है समायरा…

करीना ने कहा, समायरा अभी 14 साल की है लेकिन वो स्नैपचैट और बाकी चीजों के जरिए सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. मैंने लोलो (करिश्मा) से कहा है कि ये सब कम करने की जरूरत है क्योंकि इससे आप एक ही जगह पर घंटों बैठे रहते हैं. किसी से बात नहीं करते, घर से बाहर नहीं जाते जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है. सोशल मीडिया को कम से कम यूज करना चाहिए.

 

View this post on Instagram

 

Happy birthday to my precious baby girl❤️ #birthdaygirl #mylife #myworld🌎 #happybirthday

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

करीना को नहीं पसंद सैफ अली खान की ये बात…

करीना-सैफ की जोड़ी बहुत ही क्यूट है. दोनो एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि करीना को सैफ की एक बात बहुत इरिटेट करती है. करीना ने हाल ही में बताया कि जब भी वो किसी चीज के बारे में सैफ से कहती हैं तो वो हमेशा पहले ‘नहीं’ कहते हैं. हालांकि वो बाद में आकर हां बोल देते हैं.

करीना ने बताया कि आमतौर पर सैफ की शाम ऐसी होती है जिसमें वो ढेर सारी मोमबत्तियां जलाकर कुछ न कुछ पढ़ रहे होते हैं. हफ्ते में सैफ कम से कम तीन बार कहते हैं कि चलो कुछ बनाते हैं, वाइन की एक बोतल ले आते हैं और ढेर सारी बातें करते हैं.

ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस ने पानी के अंदर दिया बेटी को जन्म, शेयर की फोटो

 

View this post on Instagram

 

This love is no longer the same. Its growing deeper. Happy birthday dear Saifu ❤❤❤❤

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

करीना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘गुड न्यूज’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, दिलजीत देसांझ और कियारा अडवाणी लीड रोल में हैं.

एडिट बाय- निशा राय

39 साल की हुईं बेबो, पटौदी महल में मनाया अपना जन्मदिन

बौलीवुड एक्ट्रेस बेबो उर्फ करीना कपूर खान इन दिनों अपनी रौयल लाइफ काफी अच्छे से बिता रही हैं. अपने जन्मदिन के अवसर पर करीना अपने पति सैफ अली खान, बहन करिश्मा कपूर और बाकी परिवार वालों और दोस्तों के साथ पटौदी महल पहुंची. ठीक रात 12 बजे बेबो ने अपना बर्थडे केक कट किया और शानदार तरीके के अपने बर्थडे की शुरूआत की. केक कट करते ही बेबो ने अपने फैंस के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ फोटोज और वीडियो शेयर की जिन्हे उनके फैंस ने बेहद पसंद किया है.

करिश्मा कपूर ने भी शेयर की फोटोज…

 

View this post on Instagram

 

#birthdayvibes🎉

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

आज करीना कपूर खान का 39वां जन्मदिन है और वे काफी खुश दिखाई दे रही हैं. बेबो की बर्थडे पिक्स और वीडियो काफी तेजी से वायरल होती नजर आ रही हैं. करीना ने अपना बर्थडे केक काटते हुए एक वीडियो फैंस के साथ शेयर की जिसमें उनके पति सैफ अली खान उनके पीछे खड़े हैं. करीना कपूर खान की कुछ फोटोज उनके साथ-साथ उनकी बहन करिश्मा कपूर ने भी शेयर की.

सैफ अली खान को किस करती दिखीं बेबो…

 

View this post on Instagram

 

#birthdaywishes🎂

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

इस दौरान करीना कपूर खान ने पटौदी महल से एक फोटो शेयर की जिसमें वे पति सैफ अली खान को किस करती दिखाई दे रही हैं. सैफ के साथ-साथ बेबो ने बेटे तैमुर अली खान और बहन करिश्मा कपूर के साथ भी फोटोज शैयर की. करीना इस दौरान काफी खुश और एंजौय करती नजर आईं. अपने बर्थडे से कुछ समय पहने ही वे सबके साथ पटौदी महल के लिए रवाना हुईं जो कि भोपाम में स्थित है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

प्रोफेशनल करियर की बात करें तो करीना कपूर खान बहुत जल्द ही दो सुपरहिट फिल्मों में नजर आने वाली हैं जिसमें से एक तो करण जोहर की फिल्म ‘तख्त’ है और दूसरी फिल्म अक्षय कुमार के साथ है जिसका नाम है ‘गुड न्यूज’.

‘सैक्रेड गेम्स’ का छाया जलवा, शो से जुड़े एक्टर्स हुए डिजिटल वर्ल्ड में पौपुलर

सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन काफी लोकप्रिय रहा. इस वेबसीरिज के किरदारों को और उनके डायलौग्स को भी लोगों ने काफी पसंद किया. कई डायलौग तो दर्शकों के जुबान पर चढ गयें. सरताज सिंह और गणेश गायतोंडे, यह दो किरदार तो सैक्रेड गेम्स के पहले सीजन से ही काफी लोकप्रिय रहें हैं. इस सीजन में इन दो किरदारों के अलावा बाकी किरदारों को भी काफी पसंद किया गया. नतीजन, यह किरदार निभानेवाले एक्टर्स की लोकप्रियता बढी.

अमरिका स्थित मीडिया टेक स्कोर ट्रेंड्स इंडिया ने सैक्रेड गेम्स के अभिनेताओं का एक विशेश सांख्यिकी वेब चार्ट जारी किया है. इन आंकड़ों के अनुसार, सरताज का किरदार निभानेवाले  सैफ अली खान की लोकप्रियता सैक्रेड गेम्स सीजन 2 रिलीज होने के बाद एक सप्ताह (15 अगस्त से 22 अगस्त) के भीतर 78 अंक से 100 अंक तक बढी हैं, और सैफ लोकप्रियता में शीर्ष स्थान पर पहूंचे हैं. वहीं, गणेश गायतोंडे बने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की लोकप्रियता भी 55 अंकों से 59 अंकों तक बढीं. और वह लोकप्रियता में दूसरे स्थान पर हैँ.

ये भा पढ़ें- नेहा कक्कड़ के एक्स बौयफ्रेंड ने किया ‘बिग बौस’ में आने से इंकार, जाने क्यों

बात्या एबेलमैन बनी कल्कि कोचलिन लोकप्रियता में तिसरे स्थान पर हैं. उनके किरदार को दर्शकों द्वारा सराहा गया. शुरुआत में 39 अंक पर रहीं कल्कि की लोकप्रियता 47 अंक तक बढ़ी. दिलचस्प बात यह है कि रणवीर शौरी के परिपक्व, मजाकिया पूर्व आईएसआई प्रमुख शाहिद खान के खतरनाक किरदार को बहुत प्रशंसा मिली. जिसकी वजह से अभिनेता रणवीर शौरी लोकप्रियता में चौथे स्थान पर हैं.

सीज़न 2 के सबसे लोकप्रिय कैरेक्टर  गुरुजी याने की प्रतिभाशाली अभिनेता पंकज त्रिपाठी पांचवें स्थान पर हैं. तो, सीजन 1 में नजर आयी राधिका आपटे छठे स्थान पर रही हैं. दर्शक को राधिका सीजन 2 में भी दिखने की उम्मीद थी. और इसिलिए सीजन-2 के रिलीज के दौरान राधिका की लोकप्रियता में बढोतरी आयी हैं.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों जेन्टस टौयलेट घुसीं आयुष्मान की ‘ड्रीम

सुरवीन चावला उर्फ जोजो, केडी यादव मैडम के रूप में दिखी अमृता सुभाष, जोया मिर्ज़ा के रूप में नजर आयी, एलनाज़ नौरोज़ी और मलकोम का किरदार निभानेवाले ल्यूक केनी की मौखिक प्रचार से लोकप्रियता काफी बढी हैं.

स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल खुलासा करते हैं, “शीर्ष स्थान पर पहूंचे सभी 6 अभिनेताओं की सैक्रेड गेम्स की वजह से काफी लोकप्रियता बढी दिखायी दे रहीं हैं. सैक्रेड गेम्स के पहले सीजन के बाद दर्शकों को काफी अरसे से दूसरे सीजन का इंतजार था. और अगस्त के पूरे महिने में हर हफ्ते इन सितारों के लोकप्रियता बढती दिखायी दी. सोशल, वायरल न्यूज़ डिजिटल न्यूज़ और न्यूज़पेपर्स में इनकी बहुत बड़ी फैन फौलोइंग हमने पाई है.”

अश्वनी कौल आगे बताते हैं, “ 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 600 से अधिक समाचार स्रोतों से यह रैंकिंग उपलब्ध होती हैं. यह नंबर फेसबुकट्विटरप्रिंट प्रकाशनवायरल न्यूजब्रौडकास्ट और डिजिटल प्लेटफोर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं, जिससे बौलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं

ये भी पढ़ें- फिल्म रिव्यू फेयर इन लव: अच्छी कहानी पर बेजान

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें