बौलीवुड के जाने माने एक्टर ‘सैफ अली खान’ (Saif Ali Khan) जिन्हें लोग छोटे नवाब के नाम से भी जानते हैं वे इस समय मुंबई के लीलावती अस्पताल (Leelawati Hospital) में एडमिट हैं. आपको बता दें, बीती रात यानी 16 जनवरी की रात करीब 2:30 बजे एक अज्ञात शख्स सैफ अली खान के मुंबई में बांद्रा स्थित घर में पाइपलाइन के जरिए घुसा जिसने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया.
बताया जा रहा है कि यह अज्ञात शख्स ‘सैफ अली खान’ (Saif Ali Khan) के घर चोरी करने के इरादे से आया था जिसके बाद सैफ अली खान ने अपनी और अपने परिवार वालों की सुरक्षा के लिए उस चोर के साथ हाथापाई की, इस दौरान उस चोर ने चाकू निकाल सैफ पर लगातार 6 वार किए जिसके बाद सैफ की हालत गंभीर हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स की माने, तो सैफ पर किए गए दो हमले गंभीर हैं. इस हमले में सैफ का हाउस हेल्पर भी घायल हो गया हालांकि उसकी स्थिति अच्छी बताई जा रही है.
उसी समय ‘सैफ अली खान’ (Saif Ali Khan) को मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया. पुलिस पूरी कोशिश कर रही है इस केस को सुलझाने की जिसके लिए मुंबई पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है जिनसे पूछताछ चल रही है. खबरों की मानें तो सैफ अली खान की सर्जरी चल रही है और उनके परिवार वालों और पीआर टीम ने फैंस से रिक्वैस्ट की है कि यह पुलिस केस है को कृपया कर के शांति और धैर्य बनाए रखें.
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सैफ का इलाज कर रहे डौक्टर्स को उनके शरीर से 6 इंच नुकीली चीज मिली है. इस घटना के समय उनकी एक्ट्रैस पत्नी करीना कपूर घर में नहीं थीं. करीना की इंस्टाग्राम स्टोरी को देखने से पता चलता है कि वह अपनी बहन करिश्मा कपूर और अपनी फ्रैंड्स सोनम कपूर और रिया कपूर के साथ पार्टी कर रही थीं. इस बीच सैफ अली खान की फैमिली और फ्रैंंड्स उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं.