रूबीना ने शेयर किया अपना मैटरनिटी फोटोशूट, ट्रोलर्स ने ले ली क्लास

टैलीविजन की फेमस हीरोइन और ‘बिग बौस’ विजेता रूबीना दिलैक इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को ले कर चर्चा में बनी हैं. वे जल्द ही मां बनने वाली हैं. वे अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)


प्रेग्नेंसी में रूबीना हर जगह स्टाइलिश लुक में नजर आई हैं. हाल ही में उन्होंने ने अपनी पति अभिनव शुक्ला के साथ मैटरनिटी फोटोशूट कराया है, जिस पर ट्रोलर्स जम कर उन की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन रूबीना ने भी ट्रोलर्स को जवाब देते हुए एक वीडियो शेयर किया है. हालांकि लोगों के यह वीडियो पसंद नहीं आया है.

यह वीडियो रूबीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में वे बेबी बंप में नजर आ रही हैं. वे और अभिनव अलगअलग अंदाज में पोज दे रहे हैं. कभी वे कैमरे की तरफ देखती हैं, तो कभी अभिनव उन पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. दोनों ने मैचिंग व्हाइट कलर की आउटफिट पहनी हुई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

इस वीडियो में रूबीना किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. इस वीडियो के साथ रूबीना ने कैप्शन में हार्ट का इमोजी बनाया हुआ है. वीडियो शेयर होते ही वायरल हो गया था. कुछ लोगों को यह वीडियो पसंद आया तो कुछ ट्रोलर्स ने रूबीना की क्लास लगा दी. कमैंट सैक्शन में लोगों ने उन्हे ट्रोल करना शुरू कर दिया.

एक यूजर ने लिखा है कि ‘आप को कुछ और नहीं मिला पहनने को’. दूसरे ने लिखा है कि ‘आप लोग प्रेग्नेंट होते हो तो ऐसे दिखाते हो जैसे मिडिल क्लास में पैरेंट्स बनते ही नहीं हैं. शर्मनाक है यह’. एक यूजर ने कहा कि ‘यह एकदम डिजास्टर है. बिलकुल भी अच्छा नहीं लग रहा है. इस बात का क्या प्वाइंट है कि प्रेग्नेंसी में आप न्यूड हो जाओ’. एक यूजर कहते हैं कि ‘क्या बेशर्मी है यार. सैलिब्रिटी ने तो सारी की सारी हदें ही पार कर दी हैं’.

बताते चले कि रूबीना और अभिनव ने जून, 2018 में शादी की थी. अब शादी के 5 साल बाद रूबीना मां बनने जा रही हैं. इस साल सिंतबर में एक पोस्ट लिख कर उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में कंफर्म किया था.

Bigg Boss 14 कंटेस्टेंट रुबीना दिलाइक ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में कही ये बात, किया ऐसा खुलासा

टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) इन दिनों पौपुलर रिएलीटी शो बिग बॉस के सीजन 14 (Bigg Boss 14) में दिखाई दे रही हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) ने टेलीविजन में बेहतरीन काम किया है और साथ ही अपने टेलेंट से लाखों लोगों का दिल जीता है. सभी के मन में एक खयाल जरूर आता है कि इतनी टेलेंटेड एक्ट्रेस ने अभी तक बॉलीवुड में कदम क्यों नहीं रखा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में सारा गुरपाल की आंखों का हुआ बुरा हाल, चंडीगढ़ के लिए हुईं रवाना

ऐसे में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ा एक वाक्य शेयर किया है जिसमें उन्होनें बताया है कि वे काफी समय से बॉलीवुड की फिल्मों में काम करना चाहती हैं पर अभी तक उनके एक्सपीरियंस काफी बुरे रहे हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने इस बात का भी खुलासा किया कि 6 साल पहले एक बॉलीवुड डायरेक्टर ने उनके साथ बद्तमीजी करने की भी कोशिश की थी.

 

View this post on Instagram

 

Me: Do u think I have put on weight?? He : Naah !! Na …bas Gaal bahaar aa gaye hain😂😂😂😂

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) ने बताया कि, ‘6 साल पहले मैं बॉलीवुड में काम करना चाहती थी और मैं कई मीटिंग्स के लिए भी गई लेकिन मेरा अनुभव अच्छा नहीं रहा है. मुझे ऐसा लगा कि टेलीविजन के लोगों को काफी हेय दृष्टि से देखा जाता है. टीवी एक्टर है? अच्छा कौन सा शो किया, हमने तो देखा नहीं? आपको आपके बैकग्राउंड और कई चीजों की जांच पड़ताल की जाती है. कौन सी कार चलाते हो? क्या तुम्हारे पास लुइस विटन है? तुम्हारे पास जिम्मी चू के जूते है? कुछ ऐसा वाला फंडा था और मैं ब्रैंड्स सेवी नहीं हूं. आपको ऐसी चीजों के लिए जज किया जाता है. स्क्रीन टेस्ट और बाकी चीजें तो बाद की बात होती है. तो ऐसी चीजों से मन खराब हो जाता है. मुझे ऐसा लगता था कि सच में ऐसा होता है क्या? ये काफी पहले हुआ था लेकिन ये बहुत ही अजीब था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में हो सकती है पारस छाबड़ा और रश्मि देसाई की एंट्री, फोटो हुई Viral

 

View this post on Instagram

 

Thank you @rajatsharma_rj for this 🙌🏻

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

इसके आगे एक्ट्रेस ने बताया कि, ‘मैं इस डायरेक्टर का नाम नहीं लूंगी… इंडस्ट्री में इसका काफी नाम है. उसने मुझसे पूछा क्या तुमने वो फिल्म देखी है. तो मैंने कहा कि नहीं. मैं उस समय स्कूल में थी और मैं शिमला के एक कंजर्वेटिव परिवार से हूं. हमारे यहां लड़कियों को अकेले फिल्म देखने की इजाजत नहीं थी. सात बजे तक हमें घर भी लौट आना होता था. तो उसने मुझसे कहा कि तुमने मेरे काम को नहीं देखा है. मुझे तो तुम्हारे चेहरे पर फार्ट करने का मन कर रहा है.’

 

View this post on Instagram

 

M sometimes Normal too🤪😂

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में सीनियर हिना खान को इम्प्रेस करते नजर आए ये कंटेस्टेंट्स, पढ़ें खबर

‘उस समय मुझे लगा कि क्या मैंने सच सुना है? वो हंसने लगा. उसने मुझे बैठने को कहा और फिर कहने लगा तुम्हें पता है मैंने क्या किया है? तुम जानती हो मैं कौन हूं? तुम्हें पता है तुम्हें कौन अवसर देने वाला है? और उस समय मेरे दिमाग में बस एक ही बात आ रही थी कि मैं वहां से भाग जाऊं।’

स्वीमिंग पूल के पास बिकिनी पहने दिखाई दीं ‘किन्नर बहू’, देखे फोटोज

जी टी.वी. के फेमस सीरियल ‘छोटी बहू’ में राधिका का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और इसी के साथ वे अपने फैंस को अपने से जुड़ी ताजा खबरें और अप्डेट्स देती रहती हैं. जहां एक तरफ रुबीना दिलाइक ने सीरियल ‘छोटी बहू’ में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था तो अब वहीं उन्होनें अपने बोल्ड लुक्स और अदाओं से फैंस को पागल कर दिया हैं. वैसे तो रुबीना अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फोटोज शेयर करती ही रहती हैं लेकिन हाल ही में उनका एक बोल्ड फोटोशूट सामने आया है जिसने फैंस के दिलो में हलचल पैदा कर दी है.

कलरफुल बिकिनी पहनी दिखीं रुबीना…

अपने इस नए फोटोशूट में रुबीना दिलाइक एक कलरफुल बिकिनी पहनी दिखाई दे रही हैं. ऐसा पहली बार नही हुआ जब रुबीना अपने इस बिकिनी अंदाज में नज़र आई हों, इससे पहले भी कई बार रुबीना ने बिकिनी पहने फोटोज शेयर की है और अपने इस कातीलाना अंदाज और अदाओं से फैंस को पागल किया है.

ये भी पढ़ें- हौलीवुड की ‘वंडर वुमन’ के साथ काम करेगा ये बौलीवुड हीरो

 

View this post on Instagram

 

Enough of monsoons……….. I Need some Sun time now 😎 . . . . #bikinigirls #summer #love #pool #poolside #rubinadilaik

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

आग की तरह वायरल होती है फोटोज…

रुबीना दिलाइक ने अपने इस लुक के साथ सन शेड्स भी लगाए हुए है जिसमें वे काफी अच्छी दिख रही हैं. रुबीना का ये बोल्ड अवतार फैंस को बहुत कम ही देखने को मिलता है लेकिन जब भी वे ऐसे अंदाज में फोटोज शेयर करती हैं तो उनके फैंस उनकी फोटो वायरल करने में ज़रा भी देर नही करते. जी हां, रुबीना दिलाइक की फोटोज आग की तरह वायरल होती है और हर तरफ से उनके फैंस उनकी तारीफ करने में जुट जाते हैं. रुबीना की हर फोटो को उनके फैंस काफी प्यार देते हैं और जमकर कमेंट्स की बरसात कर देते हैं.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी का ऐसा डांस देख फैंस बोले वन्स-मोर,

 

View this post on Instagram

 

🖤

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

बता दें, इन दिनों रुबीना दिलाइक कलर्स टी.वी. के सीरियल ‘शक्ति- अस्तित्व के एहसास की’ में सौम्या का किरदार निभाती दिखाई दे रही हैं. इससे पहले भी रुबीना ने कई डेली-सोप्स किए हैं जैसे कि, ‘देवों के देव… महादेव’, ‘पुनर विवाह- एक नई उम्मीद’, आदि. इसी के साथ रुबीना ने टेलीविजन के सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बौस’ सीजन 12 में भी भाग लिया था और दर्शको को एंटरटेन किया था.

ये भी पढ़ें- मेकअप रुम में इस गाने पर झूमती दिखीं हिना खान, देखें

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें