टेलीविजन के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में इन दिनों खूब धमाल देखने को मिल रहा है. शो के मेकर्स की पहले दिन से ही यही कोशिश रही थी कि वे सीजन 14 को भी सीजन 13 की ही तरह सुपरहिट बना सकें और ऐसा देखने में आ रहा है कि मेकर्स की मेहनत रंग ला रही है और फैंस को बिग बॉस का सीजन 14 भी खूब पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में हो सकती है पारस छाबड़ा और रश्मि देसाई की एंट्री, फोटो हुई Viral
इसी के चलते बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में कुछ ऐसा हो गया जो कि नहीं होना चाहिए था और दर्शक भी ये सब देख काफी हैरान हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि बिग बॉस 14 में बीते सोमवार को सीनियर्स यानी कि सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla), हिना खान (Hina Khan) और गौहर खान (Gauhar Khan) को एक टास्क मिला था जिसमें उन्हें किसी एक कंटेस्टेंट को घर से बेघर करना था.
ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharh Shukla) ने पंजाबी कंटेस्टेंट सारा गुरपाल (Sara Gurpal) का नाम लिया और सभी की सहमती से सारा को घर से बेघर होना पड़ा. हाल ही में कुछ खबरें ऐसी आई थीं कि सारा गुरपाल (Sara Gurpal) की हालत ठीक नहीं है. दरअसल, पिछले हफ्ते हुए इम्यूनिटी टास्क में निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) के तेज तर्रार नाखून सारा गरपाल (Sara Gurpal) की आंखों में बेहद जोर से लग गए जिस वजह से उनकी आंखों पर काफी चोट आई है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में सीनियर हिना खान को इम्प्रेस करते नजर आए ये कंटेस्टेंट्स, पढ़ें खबर
View this post on Instagram
कई लोगों का कहना था कि बिग बॉस सारा गुरपाल (Sara Gurpal) को सीक्रेट रूम में जगह देंगे लेकिन हाल ही में सारा की कुछ फोटोज वायरल हुई हैं जिसमें उनकी आंखों के जख्म साफ दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें सारा गुरपाल (Sara Gurpal) अपने घर चंड़ीगड़ के लिए निकल गई हैं. सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) द्वारा सारा गुरपाल को बेघर करने पर काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) से लेकर माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) और शैफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) तक हर कोई उनसे नाराज दिख रहा है.
ये भी पढ़ें- स्टाइलिश रैपर के अंदाज में दिखाई दिए जसलीन मथारू के साथ अनूप जलोटा, देखें Photos