टैलीविजन की फेमस हीरोइन और 'बिग बौस' विजेता रूबीना दिलैक इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को ले कर चर्चा में बनी हैं. वे जल्द ही मां बनने वाली हैं. वे अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी.
View this post on Instagram
प्रेग्नेंसी में रूबीना हर जगह स्टाइलिश लुक में नजर आई हैं. हाल ही में उन्होंने ने अपनी पति अभिनव शुक्ला के साथ मैटरनिटी फोटोशूट कराया है, जिस पर ट्रोलर्स जम कर उन की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन रूबीना ने भी ट्रोलर्स को जवाब देते हुए एक वीडियो शेयर किया है. हालांकि लोगों के यह वीडियो पसंद नहीं आया है.
यह वीडियो रूबीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में वे बेबी बंप में नजर आ रही हैं. वे और अभिनव अलगअलग अंदाज में पोज दे रहे हैं. कभी वे कैमरे की तरफ देखती हैं, तो कभी अभिनव उन पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. दोनों ने मैचिंग व्हाइट कलर की आउटफिट पहनी हुई है.
View this post on Instagram
इस वीडियो में रूबीना किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. इस वीडियो के साथ रूबीना ने कैप्शन में हार्ट का इमोजी बनाया हुआ है. वीडियो शेयर होते ही वायरल हो गया था. कुछ लोगों को यह वीडियो पसंद आया तो कुछ ट्रोलर्स ने रूबीना की क्लास लगा दी. कमैंट सैक्शन में लोगों ने उन्हे ट्रोल करना शुरू कर दिया.
एक यूजर ने लिखा है कि 'आप को कुछ और नहीं मिला पहनने को'. दूसरे ने लिखा है कि 'आप लोग प्रेग्नेंट होते हो तो ऐसे दिखाते हो जैसे मिडिल क्लास में पैरेंट्स बनते ही नहीं हैं. शर्मनाक है यह'. एक यूजर ने कहा कि 'यह एकदम डिजास्टर है. बिलकुल भी अच्छा नहीं लग रहा है. इस बात का क्या प्वाइंट है कि प्रेग्नेंसी में आप न्यूड हो जाओ'. एक यूजर कहते हैं कि 'क्या बेशर्मी है यार. सैलिब्रिटी ने तो सारी की सारी हदें ही पार कर दी हैं'.