बौलीवुड के दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी का नाम तो आप लोगों ने जरूर सुना होगा. इन्होंने मध्यम वर्ग से निकलकर बौलीवुड में खूब नाम कमाया. लेकिन एक्टर से रिलेटिव से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है. जिसमें ये बताया गया है कि सड़क हादसे में पंकज त्रिपाठी के बहनोई की मौत हो गई है. वही, उनकी बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी के जीजा राजेश तिवारी और और सरिता तिवारी बिहार के गोपालगंज से वेस्ट बंगाल के लिए जा रहे थे इसी दौरान ये दोंनो हादसे के शिकार हो गए. शनिवार शाम करीब 4 बजे धनबाद जिले के निरसा चौक के समीप पंकज त्रिपाठी के जीजा राजेश तिवारी कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद राजेश और सरिता को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार से बाहर निकाला और आनन-फानन में दोनों को धनबाद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया. डॉक्टर्स ने राजेश को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन उनकी मौत हो गई. वहीं सरिता आईसीयू में एडमिट है. बता दें कि पंकज त्रिपाठी के बहनोई रेलवे कर्मचारी थे और उनकी पोस्टिंग चितरंजन स्टेशन में थी.
एक्टर के करियर की बात करें तो, पंकज त्रिपाठी की अपकमिंग क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज मिर्जापुर 3 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. पंकज के इस सीरीज के दोनों के पार्ट को लोगों ने काफी पसंद किया हैं. अब फैंस मिर्जापुर 3 के लिए काफी एक्साइटेड हैं. बता दें कि पंकज त्रिपाठी को हाल ही में फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ में देखा गया था. इस मूवी में पंकज ने काफी अच्छी एक्टिंग की थी. इससे पहले पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ रिलीज हुई थी, जिसे सभी ने दिल खोलकर प्यार दिया था.
अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की सबसे पौपुलर हिंदी वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) ने अपनी कमाल की फैन फौलोविंग हासिल की है. 16 नवंबर 2018 को रिलीज हुआ मिर्जापुर के पहले सीजन ने लोगों का दिन इस कदर जीत लिया था की फैंस से इस वेब सीरीज के अगले सीजन का इंतजार ही नहीं हो रहा था. लगभग 2 साल बाद अब 23 अक्टूबर 2020 को मिर्जापुर का अगला सीजन रिलीज हो चुका है और फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
इस वेब सीरीज के सभी कलाकारों ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है जैसे कि कालीन भईया (Pankaj Tripathi), मुन्ना त्रिपाठी (Divyendu Sharma), गुड्डू पंडित (Ali Fazal), बब्लू पंडित (Vikrant Massey), आदी. जैसा कि हम सब जानते हैं कि ‘मिर्जापुर सीजन 2’ (Mirzapur 2) में कई ऐसे नए कलाकारों ने भी एंट्री ली है जिन्होनें इस वेब सीरीज में अपने टेलेंट से और चार चांद लगा दिए हैं.
नए कलाकारों में से एक नाम है एक्ट्रेस ईशा तलवार (Isha Talwar) का जो कि यूपी की सीएम और मुन्ना त्रिताठी की पत्नी के किरदार में दिखाई दीं है. ईशा तलवार (Isha Talwar) दिखने में इतनी खूबसूरत हैं कि मिर्जापुर फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखते ही पागल से हो गए थे. सभी के दिलों में सवाल था कि आखिर ये एक्ट्रेस है कौन तो आपको बता दें कि एक्ट्रेस ईशा तलवार (Isha Talwar) साउथ इंडस्ट्री की काफी पौपुलर एक्ट्रेस है.
साल 2000 में फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ (Humara Dil Aapke Paas Hai) में चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल से अपने करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस ईशा तलवार (Isha Talwar) ने तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों से अपनी कमाल की फैन फौलोविंग हासिल की है. आपको बता दें कि एक्ट्रेस ईशा तलवार (Isha Talwar) ने ट्यूबलाइट (Tubelight), कालाकांडी (Kaalakaandi), आर्टिकल 15 (Article 15) जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन भूमिका निभाई है.
16 नवंबर 2018 में आई पौपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) ने लोगों के दिलों में अपनी ऐसी जगह बनाई हुई है कि लोग इस वेब सीरीज के एक एक डायलॉग के फैन हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि करीब 2 साल बाद यानी कि 23 अक्टूबर 2020 को मिर्जापुर का दूसरा सीजन (Mirzapur Season 2) रिलीज हो चुका है. आपको बता दें कि वेब सीरीज मिर्जापुर के अपने सीजन का इंतजार फैंस बड़ी ही बेसब्री से कर रहे थे.
वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘अमेजोन प्राइम वीडियो’ (Amazon Prime Video) पर रिलीज हुई है. आपको बता दें कि इस सीजन के कुल 10 एपिसोड्स हैं और पूरे सीजन में ‘गुड्डू भैय्या’ से लेकर हर कोई ‘मिर्जापुर’ की गद्दी ‘कालीन भैय्या’ से छीनने में लगा हुआ है. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या कोई मिर्जापुर की गद्दी से कालीन भैय्या को उठा पाता है.
जैसा कि हम सब जानते हैं कि ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) के पहले सीजन में खूब गाली गलौज और खून खराबा देखने को मिला था तो ऐसे में मिर्जापुर का दूसरा सीजन भी गालियां और गोलियों से भरा हुआ है. यह वेब सीरीज एक फुल एक्शन पैकेज है जो कि सस्पेंस से भरपूर है. सीजन के शुरूआती एपिसोड की बात करें तो पहले सीजन के आखिरी एपिसोड में घायल हुए गुड्डू पंडित (अली फजल), गोलू गुप्ता (श्वेता त्रिपाठी) और डिंपी पंडित (हर्षिता गौर) मिर्जापुर से कहीं दूर अपना इलाज करवा रहे होते हैं.
ऐसे में तीनों का उद्देश्य बस एक ही होता कि किसी भी प्रकार मिर्जापुर की गद्दी हासिल करनी है और कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) और मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) से बदला लेना है. अब तो आप समझ ही गए होंगे इस सीजन में कितना रोमांच देखने को मिलने वाला है.
इस वेब सीरीज के दौर में ओटीटी प्लेटफोर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की एक वेब सीरीज दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई है और उसका नाम है ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur). मिर्जापुर का पहला सीजन 16 नवम्बर 2018 मे रिलीज किया गया था जो कि दर्शकों ने बेहद पसंद किया था और तभी से मिर्जापुर फैंस को इसके अगले सीजन का इंतजार होने लगा था.
मिर्जापुर सीजन 2 (Mirzapur 2) की अनाउंस्मेंट तो काफी समय पहले ही हो गई थी लेकिन फैंस ये बात जानने के लिए उत्सुक थे कि आखिर कब रिलीज हो रही है उनकी पसंदीदा वेब सीरीज का अगला सीजन तो आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मिर्जापुर सीजन 2 (Mirzapur 2) की रिलीज डेट मेकर्स ने फैंस को बताई है जो कि 23 अक्टूबर है.
फैंस को अब ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) के सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार होने लगा है और बात की जाए मिर्जापुर सीजन 2 के ट्रेलर की तो मेकर्स ने आज के दिन यानी कि 6 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे रिलीज करने का फैसला किया है. इसके बाद से तो जैसे सोशल मीडिया पर मिर्जापुर के आने वाले सीजन पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है.
फैंस लगातार सोशल मीडिया पर मिर्जापुर के मीम्स बना कर शेयर कर रहे हैं. फैंस की एक्साइटमेंट देख ये कहना तो बिल्कुल तय है कि मिर्जापुर सीजन 2 सुपरहिट जाने वाला है. तो चलिए आपको दिखाते हैं कुछ मीम्स जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.
ऐसे मीम्स को देख कर ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि फैंस मिर्जापुर सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं को अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या मिर्जापुर सीजन 2 पहले सीजन की तरह दर्शकों के दिल पर राज कर पाती है या नहीं.
सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन काफी लोकप्रिय रहा. इस वेबसीरिज के किरदारों को और उनके डायलौग्स को भी लोगों ने काफी पसंद किया. कई डायलौग तो दर्शकों के जुबान पर चढ गयें. सरताज सिंह और गणेश गायतोंडे, यह दो किरदार तो सैक्रेड गेम्स के पहले सीजन से ही काफी लोकप्रिय रहें हैं. इस सीजन में इन दो किरदारों के अलावा बाकी किरदारों को भी काफी पसंद किया गया. नतीजन, यह किरदार निभानेवाले एक्टर्स की लोकप्रियता बढी.
अमरिका स्थित मीडिया टेक स्कोर ट्रेंड्स इंडिया ने सैक्रेड गेम्स के अभिनेताओं का एक विशेश सांख्यिकी वेब चार्ट जारी किया है. इन आंकड़ों के अनुसार, सरताज का किरदार निभानेवाले सैफ अली खान की लोकप्रियता सैक्रेड गेम्स सीजन 2 रिलीज होने के बाद एक सप्ताह (15 अगस्त से 22 अगस्त) के भीतर 78 अंक से 100 अंक तक बढी हैं, और सैफ लोकप्रियता में शीर्ष स्थान पर पहूंचे हैं. वहीं, गणेश गायतोंडे बने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की लोकप्रियता भी 55 अंकों से 59 अंकों तक बढीं. और वह लोकप्रियता में दूसरे स्थान पर हैँ.
बात्या एबेलमैन बनी कल्कि कोचलिन लोकप्रियता में तिसरे स्थान पर हैं. उनके किरदार को दर्शकों द्वारा सराहा गया. शुरुआत में 39 अंक पर रहीं कल्कि की लोकप्रियता 47 अंक तक बढ़ी. दिलचस्प बात यह है कि रणवीर शौरी के परिपक्व, मजाकिया पूर्व आईएसआई प्रमुख शाहिद खान के खतरनाक किरदार को बहुत प्रशंसा मिली. जिसकी वजह से अभिनेता रणवीर शौरी लोकप्रियता में चौथे स्थान पर हैं.
सीज़न 2 के सबसे लोकप्रिय कैरेक्टर गुरुजी याने की प्रतिभाशाली अभिनेता पंकज त्रिपाठी पांचवें स्थान पर हैं. तो, सीजन 1 में नजर आयी राधिका आपटे छठे स्थान पर रही हैं. दर्शक को राधिका सीजन 2 में भी दिखने की उम्मीद थी. और इसिलिए सीजन-2 के रिलीज के दौरान राधिका की लोकप्रियता में बढोतरी आयी हैं.
सुरवीन चावला उर्फ जोजो, केडी यादव मैडम के रूप में दिखी अमृता सुभाष, जोया मिर्ज़ा के रूप में नजर आयी, एलनाज़ नौरोज़ी और मलकोम का किरदार निभानेवाले ल्यूक केनी की मौखिक प्रचार से लोकप्रियता काफी बढी हैं.
स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल खुलासा करते हैं, “शीर्ष स्थान पर पहूंचे सभी 6 अभिनेताओं की सैक्रेड गेम्स की वजह से काफी लोकप्रियता बढी दिखायी दे रहीं हैं. सैक्रेड गेम्स के पहले सीजन के बाद दर्शकों को काफी अरसे से दूसरे सीजन का इंतजार था. और अगस्त के पूरे महिने में हर हफ्ते इन सितारों के लोकप्रियता बढती दिखायी दी. सोशल, वायरल न्यूज़ डिजिटल न्यूज़ और न्यूज़पेपर्स में इनकी बहुत बड़ी फैन फौलोइंग हमने पाई है.”
अश्वनी कौल आगे बताते हैं, “ 14 भारतीयभाषाओं में उपलब्ध600से अधिक समाचार स्रोतों सेयह रैंकिंग उपलब्ध होती हैं.यह नंबर फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, वायरल न्यूज, ब्रौडकास्ट और डिजिटल प्लेटफोर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं, जिससे बौलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं”
11 जनवरी 1966 की रात सोवियत संघ के ताशकंद शहर में देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मृत्यु पर सवाल उठाने वाली फिल्म है-‘‘द ताशकंद फाइल्स’. जिसे लेखक व निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के अब तक के करियर की बेस्ट फिल्म कहा जा सकता है. फिल्मकार ने इतिहास के किसी भी विवादास्पद पहलू को दिखाने की अपनी रचनात्मक आजादी का बाखूबी उपयोग इस फिल्म में किया है.
लेकिन फिल्मकार की सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि फिल्म के आखिरी से पहले कृछ तथ्य एकतरफा नजर आते हैं. एक सीन में एक मसले पर हाथ उठाने के लिए कहे जाने पर इतिहासकार आयशा कहती हैं कि कौन सा हाथ लेफ्ट या राइट?
फिल्म: दताशकंदफाइल्स
निर्देशक: विवेकअग्निहोत्री
कलाकार: मिथुन चक्रवर्ती,पंकज त्रिपाठी,नसीरुद्दीन शाह और श्वेता बसु प्रसाद
फिल्म ‘‘द ताशकंद फाइल्स’’ की कहानी के केंद्र में एक युवा राजनीतिक पत्रकार रागिनी फुले (श्वेता बसु प्रसाद)हैं. उसे अपने अखबार के लिए स्कूप वाली स्टोरी देनी होती है. जिस दिन उसका जन्मदिन होता है, उसी दिन उसके संपादक उसे दस दिन के अंदर बड़ी स्कूप वाली स्टोरी न देने पर उसे नौकरी से बाहर करने की बात कह देता है. अब रागिनी परेशान है. तभी उसके पास एक अनजान नंबर से फोन आता है,जो कि उससे कुछ सवाल करता है और शास्त्री जी को लेकर भी सवाल करता है. फिर कहता है कि उसके जन्मदिन के उपहार के तौर पर उसके टेबल की दराज में एक लिफाफा है. इस लिफाफे में उसे ढेरी सारी जानकारी मिलती हैं, जिसके आधार पर वह अपने अखबार को स्टोरी देती है कि शास्त्री जी की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई थी और वह इसके लिए जांच कमेटी गठित करने की मांग करती है.
पूरे देश में हंगामा मच जाता है. तब गृहमंत्री पी के आर नटराजन (नसीरूद्दीन शाह) पहले रागिनी फुले से बात करते हैं और फिर एक जांच कमेटी गठित करने का निर्णय लेते हुए विपक्ष के नेता श्याम सुंदर त्रिपाठी (मिथुन चक्रवर्ती) से मिलते हैं तथा उन्हे इस कमेटी का अध्यक्ष बना देते हैं. श्याम सुंदर त्रिपाठी इस जांच कमेटी में अपने साथ रागिनी फुले, समाज सेविका इंदिरा जय सिंह रौय (मंदिरा बेदी), ओंकार कश्यप (राजेश शर्मा), वैज्ञानिक गंगाराम झा (पंकज त्रिपाठी), जस्टिस कूरियन (विश्व मोहन बडोला), पूर्व रा प्रमुख जी के अनंता सुरेश (प्रशांत बेलावड़ी), युवा नेता वीरेंद्र प्रताप सिंह राना (प्रशांत गुप्ता) के साथ-साथ इतिहासकार आयशा (पल्लवी जोशी) को भी रखते हैं. आयशा ने शास्त्री जी की मौत पर लिखी अपनी किताब में शास्त्री जी की मौत की वजह हार्ट अटैक लिखी है और उन्हे यह मंजूर नही कि कोई उन्हे व उनकी किताब को गलत ठहराए.
डायरेक्शन
फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने इस बार अपनी फिल्म ‘‘द ताशकंद फाइल्स’’ में अतीत के बहुत ही ज्यादा विवादास्पद मुद्दे को उठाया है. फिल्म देखते वक्त अहसास होता है कि उन्होने इस राजनीतिक ड्रामा वाली फिल्म के लिए गहन शोधकार्य किया है. बेहतरीन पटकथा व उत्कृष्ट निर्देशन के चलते फिल्म दर्शकों को अंत तक बांधकर रखती है. फिल्म रोमांचक यात्रा है. इंटरवल से पहले कहानी बेवजह खींची गयी लगती है, मगर इंटरवल के बाद जबरदस्त नाटकीयता है. विवेक अग्निहोत्री व फिल्म एडीटर की कमजोरी के चलते फिल्म में सुनील शास्त्री, अनिल शास्त्री, कुलदीप नय्यर आदि के इंटरव्यू ठीक से कहानी का हिस्सा नहीं बन पाते.
जहां तक अभिनय का सवाल है, तो पत्रकार रागिनी फुले का किरदार निभाने वाली अदाकारा श्वेतता बसु प्रसाद के अभिनय की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है. एक दो सीन को नजरंदाज कर दें, तो वह पूरी फिल्म में अपनी परफार्मेंस की वजह से हावी रहती है. पंकज त्रिपाठी,पल्लवी जोशी, मंदिरा बेदी, मिथुन चक्रवर्ती ने भी बेहतरीन परफार्मेंस दी है. नसीरूद्दीन शाह के हिस्से कुछ खास करने को रहा नही. कैमरामैन उदयसिंह मोहिते भी बधाई के पात्र हैं. इस फिल्म की कमजोर कड़ी इसका बैकग्राउंड साउंड है.
देखें या नहीं
कुल मिलाकर अगर आप एक गंभीर मुद्दे पर कोई अच्छी फिल्म देखना चाहते हैं तो एक बार इसे जरूर देख सकते हैं. लेकिन बौलीवुड की टिपिकल मसाला फिल्में देखने वाले दर्शकों के लिए ये फिल्म नहीं है.
फिल्म ‘स्त्री’ को मिली अपार सफलता के बाद ‘मैडोक फिल्म्स’ के बैनर तले दिनेश वीजन नई फिल्म ‘लुका छुपी’ का निर्माण कर रहे हैं. लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बन रही ‘लुका छुपी’ की कहानी मथुरा की पृष्ठभूमि में है, जिसमें पहली बार ‘सोनू की ट्वीटी की स्वीटी’ फेम कार्तिक आर्यन और ‘बरेली की बर्फी’ फेम कृति सैनन की जोड़ी नजर आएगी. इस फिल्म में यह दोनो मथुरा के स्थानीय टीवी पत्रकार की भूमिका में हैं. दिनेश वीजन ने इस फिल्म को एक मार्च 2019 को पूरे भारत में प्रदर्शित करने की योजना बनायी है.
फिल्म ‘लुका छुपी’ की चर्चा करते हुए दिनेश वीजन कहते हैं- ‘हम अपनी प्रोडक्शन कंपनीं ‘मैडोक’के तहत हर फिल्म में व्यावसायिकता और कंटेंट के समुचित मिश्रण को प्रधानता देते हैं. फिल्म ‘स्त्री’ को मिली सफलता से हमारा उत्साह बढ़ा, इसलिए हम ‘लुका छुपी’ के लिए इंतजार नहीं कर सके. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति ने काफी अच्छा काम किया है.’
फिल्म ‘लुका छुपी’ के अन्य कलाकार हैं- पंकज त्रिपाठी, अपराशक्ति खुराना और विनय पाठक.
हाल ही में आई वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी है. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की स्टोरी आजकल लोगों के बीच काफी पौपुलर है. बाहुबलियों की लड़ाई, खून खराबा, खाटी यूपी टोन, परिवारों की कहानी, पंकज त्रिपाठी की जबरदस्त एक्टिंग के बदौलत इस सीरीज ने काफी सुर्खियां बटोरी है. हालांकि इस सीरीज को इसकी बोल्डनेस के कारण भी काफी पौपुलैरिटी मिली है. इसमें पहली बार श्वेता त्रिपाठी भी बोल्ड अवतार में दिखी हैं. एक खास सीन पर बात करते हुए श्वेता ने अपने अनुभवों को साझा किया है. उनकी बातें चौकाने वाली थी.
मिर्जापुर में शुरुआती एक सीन में श्वेता लाइब्रेरी में मस्टरबेट करती नजर आ रही हैं. आप सीन में देखेंगे कि गोलू गुप्ता (श्वेता) लाइब्रेरी में बैठकर एक किताब पढ़ रही हैं. वहीं गोलू की बहन उन्हें ढूंढ रही है. वह गोलू को कमरे के एक कोने में पसीने में लथपथ पाती हैं तो पूछती हैं ‘मिल गई पूरी दुनिया की जानकारी.’ इस पर गोलू जवाब देती है ‘हां दीदी स्वर्ग की तो मिल ही गई.’ मस्टरबेशन के इस सीन पर श्वेता ने कहा कि इसको पर्फौरम करना कौफी पीने जैसा रेगुलर और नौर्मल था. श्वेता का ये सीन वेब सीरीज में उनका इंट्रोडक्शन सीन है.
इस सीन पर श्वेता ने कहा, महिलाएं पुरुषों को पसंद करती हैं. उनकी सेक्सुअल डिजायर्स होती हैं. जब मैंने सीन पढ़ा और पूरा ग्राफ समझा तो मुझे ये सीन बिल्कुल भी बोल्ड नहीं लगा.