बौलीवुड के दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी का नाम तो आप लोगों ने जरूर सुना होगा. इन्होंने मध्यम वर्ग से निकलकर बौलीवुड में खूब नाम कमाया. लेकिन एक्टर से रिलेटिव से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है. जिसमें ये बताया गया है कि सड़क हादसे में पंकज त्रिपाठी के बहनोई की मौत हो गई है. वही, उनकी बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)


आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी के जीजा राजेश तिवारी और और सरिता तिवारी बिहार के गोपालगंज से वेस्ट बंगाल के लिए जा रहे थे इसी दौरान ये दोंनो हादसे के शिकार हो गए. शनिवार शाम करीब 4 बजे धनबाद जिले के निरसा चौक के समीप पंकज त्रिपाठी के जीजा राजेश तिवारी कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद राजेश और सरिता को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार से बाहर निकाला और आनन-फानन में दोनों को धनबाद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया. डॉक्टर्स ने राजेश को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन उनकी मौत हो गई. वहीं सरिता आईसीयू में एडमिट है. बता दें कि पंकज त्रिपाठी के बहनोई रेलवे कर्मचारी थे और उनकी पोस्टिंग चितरंजन स्टेशन में थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)


एक्टर के करियर की बात करें तो, पंकज त्रिपाठी की अपकमिंग क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज मिर्जापुर 3 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. पंकज के इस सीरीज के दोनों के पार्ट को लोगों ने काफी पसंद किया हैं. अब फैंस मिर्जापुर 3 के लिए काफी एक्साइटेड हैं. बता दें कि पंकज त्रिपाठी को हाल ही में फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ में देखा गया था. इस मूवी में पंकज ने काफी अच्छी एक्टिंग की थी. इससे पहले पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ रिलीज हुई थी, जिसे सभी ने दिल खोलकर प्यार दिया था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...