आलिया ने ससुराल वालों के साथ ऐसे की पार्टी, नहीं दिखी बेटी राह

बॉलीवुड फिल्म स्टार आलिया भट्ट अब कपूर खानदान की बहू बन चुकी हैं. अदाकारा आलिया भट्ट के साथ हाल ही में करीना और करिश्मा कपूर समेत पूरे परिवार ने घर पर ढेर सारा धमाल मचाया. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं. सामने आईं लेटेस्ट फोटोज में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ उनकी मां नीतू कपूर और करीना-करिश्मा के साथ उनकी बुआ रीमा जैन के बेटे भी नजर आए. दिलचस्प बात ये है कि इस दौरान पार्टी में श्वेता बच्चन नंदा और उनकी बेटी श्वेता नंदा नवेली भी पहुंची थी. ये तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं.

आपको बता दे, कि बीते दिनों कपूर खानदान ने एक साथ इकट्ठा होकर घर पर ही रंग जमाया था. जिसकी जानकारी सामने आई इन तस्वीरों से मिली है करिश्मा कपूर ने खुद ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें वो अपनी भाभी संग घर पर ही धमाल-मस्ती करती नजर आईं. इस पार्टी में अदाकारा आलिया भट्ट के साथ ही करीना कपूर खान भी नजर आईं. जहां वो अपने पति सैफ अली खान के साथ पहुंची थीं इस पार्टी में अदाकारा नीतू कपूर अपनी बहू आलिया भट्ट के साथ पोज करती दिखीं. इस दौरान दोनों की बॉन्डिंग बेहद खास दिखी.

दरअसल, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा अदाकारा करिश्मा कपूर की पक्की दोस्त हैं. वो भी इस पार्टी में मौजूद थीं. इधर इस पार्टी में श्वेता बच्चन नंदा के दोनों बच्चे नव्या नवेली नंदा और बेटा अगस्तय नंदा भी मौजूद थे. जिनकी तस्वीरें सामने आ गई हैं. इस पार्टी में फिल्म स्टार रणबीर कपूर की बुआ रीमा जैन भी साथ में ही नजर आईं. ये तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं. अदाकारा नीतू कपूर इस दौरान अपने पूरे परिवार के साथ हैप्पी मूड में तस्वीरें क्लिक करवाती नजर आईं. अदाकारा की ये तस्वीरें आते ही वायरल हो गई थीं.

मां बनने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आईं आलिया भट्ट , देखे फोटोज

बॉलीवुड ऐक्ट्रिस आलिया भट्ट इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अभी हाल ही में एक प्यारी सी बच्ची के मम्मी पापा बने है. जिसके बाद से दोनों को देखने के लिए फैंस इंतजार कर रहे है. इसी बीच अब आलिया भट्ट की तस्वीरे सामने आई है. इन तस्वीरों में आलिया भट्ट अपनी मां सोनी राजदान और पापा महेश भट्ट के साथ नजर आई. जानकारी के लिए आलिया भट्ट अपनी बहन शाहीन भट्ट के बर्थडे  के मौके पर स्पॉट हुई. आलिया भट्ट की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है.

आलिया भट्ट ने पहनी हुई थी ये ड्रेस

आलिया भट्ट अभी हाल ही में स्पॉट हुई है. इन वायरल हो रही तस्वीरों में आलिया भट्ट ब्लैक ड्रेस में नजर आई, जिसमे वो बेहद प्यारी लग रही है. आलिया भट्ट ने अपनी मां संग दिए क्यूट पोज देते नजर आ रही थी. वही उनकी मां सोनी राजदान इस तस्वीर में बेहद खुश नजर आ रही है. साथ में आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट ने किया मीडिया का स्वागत. आलिया भट्ट फोटो शेयर करते ही लोगों ने जमकर तारीफ की, कमेन्ट में लोग आलिया भट्ट की बेटी के नाम की तारीफ करते दिखाई दिए.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

नीतू कपूर ने रखा आलिया-रणबीर की बेटी का नाम ‘राहा’

बॉलीवुड ऐक्ट्रिस आलिया भट्ट ने अपनी बेटी के नाम की घोषणा कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर के अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है. साथ ही बताया है कि उनकी बेटी के नाम का मतलब क्या है. साथ ही यह भी बताया है कि आलिया की बेटी का नाम रणबीर की मां नीतू कपूर ने रखा है. आलिया भट्ट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एक बच्चे की स्पोर्ट्स ड्रेस दिखाई दे रही है. इस ड्रेस की टी-शर्ट पर ‘राहा’ लिखा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने राहा के नाम का मतलब बताया है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘राहा नाम (उनकी समझदार और अद्भुत दादी की ओर चुना गया है) के बहुत सारे सुंदर मतलब हैं . राहा, अपने पवित्र रूप में स्वाहिली का मतलब दिव्य पथ पर आनंद है. संस्कृत में राहा का मतलब वंश होता है. बंगाली में, आराम, राहत और अरबी में इसका मतलब शांति, खुशी, आजाद और आनंद भी होता है. और उसके नाम के साथ हमने पहले पल से उसे पकड़ा. हमने यह सब महसूस किया! शुक्रिया राहा, हमारे परिवार को जीवंत करने के लिए, ऐसा लगता है जैसे हमारी ज़िंदगी अभी शुरू ही हुई है.

नोरा फतेही ने उगला प्रेग्नेंसी का सच! फैंस भी हुए हैरान

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा आलिया भट्ट इस साल के आखिरी तक मम्मी बनने वाली हैं. इस बात की जानकारी खुद आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दिया था. आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी को लेकर अक्सर डांस दीवाने के सेट पर चर्चा होती रहती है.

यहां तक की करण कुंद्रा और बाकी सभी क्रू मेंबर भी नीतू कपूर को दादी बनने की बधाई देते रहते हैं. आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी सामने आने पर इस बात की चर्चा की गई थी. जिसमें नोरा फतेही ने खुलकर चर्चा की थी. इसके बाद से नोरा फतेही ने भी चौकाने वाले खुलासे किए थें.

नोरा फतेही ने मर्जी से बात करते हुए कहा कि वह प्रेग्नेंट नहीं है, जिसे देखकर मर्जी हंसते हुए कहते हैं कि अच्छा बताने के लिए शुक्रिया. जिसके बाद से नोरा फतेही का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

दरअसल, डांस दीवाने के सेट से वायरल हो रहे इस वीडियो में नोरा फतेही अपने पेट को देख रही हैं, जिसके बाद जब उनके सामने मर्जी आते हैं तो उन्हें देखकर कहती हैं कि वह प्रेग्नेंट नहीं है. तभी मर्जी उन्हें हंसते हुए कहते है कि पूरी दुनिया को यह बात बताने के लिए शुक्रिया.

नोरा फतेही और मर्जी इस शो में बतौर जज जर आ रहे हैं. जब नीतू कपूर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह दादी बनने को लेकर काफी ज्यादा खुश हैं. उन्हें इंतजार है कि वह जल्द दादी बने उनके घर में एक छोटा बेबी आए.

वहीं आलिया भट्ट की इन दिनों खूब देखभाल कर रही हैं नीतू कपूर हाल ही आलिया भट्ट के साथ तस्वीर शेयर की थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया था. आलिया भट्ट नीतू कपूर की बॉ्न्डिंग काफी ज्यादा अच्छी है. ये सास बहू से कहीं ज्यादा दोस्त की तरह रहती हैं.

रणबीर-आलिया की शादी को लेकर फोटोग्राफर्स पर भड़की तेजस्वी !

टीवी की हॉट ‘नागिन’ तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रहा है, जिसमें वो फोटोग्राफर्स से नाराज होती दिख रही हैं. वीडियो में तेजस्वी प्रकाश कह रही हैं कि फोटोग्राफर्स रणबीर-आलिया की शादी को लेकर नीतू कपूर से इतने सवाल पूछते हैं, जो गलत है. तेजस्वी प्रकाश ने कहा है कि फोटोग्राफर्स को नीतू कपूर को इतना परेशान नहीं करना चाहिए क्योंकि ये सही नहीं है. तेजा ने फोटोग्राफर्स से आगे कहा कि ‘मैं सब वीडियो देखती हूं… तुम लोग नीतू मैम और नोरा को कितना परेशान करते हो कि रणबीर-आलिया की शादी कब है? तुम लोग बंद करो ये…’

हाल ही में डांस दीवाने जूनियर के सेट पर जब नीतू कपूर ,और नोरा फतेही पहुंची तो फोटोग्राफर्स नीतू कपूर से रणवीर -आलिया की शादी को लेकर ढेरों सवाल करने लगे तो नीतू कपूर काफी परेशान होती दिखी. इतना ही नहीं नीतू कपूर ने फोटोग्राफर्स से शादी की डेट के सवाल के जवाब में कहा “मैं क्यों बताऊँ” कलर्स चैनल पर डांस दीवाने जूनियर शो में नीतू कपूर ,नोरा फतेही और  मर्जी पेस्तोंजी जज बनाकर नजर आने वाले हैं.

बता दें कि रणबीर -आलिया जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि दोनों की शादी 14-17 अप्रैल के बीच में है.
रणबीर और आलिया की शादी को लेकर मीडिया में काफी उथलपुथल दिखाई दे रही है. दोनों स्टार्स ने अभी तक अपने रिलेशन के बारे में खुलकर बात भी नहीं की थी लेकिन अचानक से शादी की खबर ने सभी को हैरान कर दिया. बता दें कि रणबीर -आलिया ने गुपचुप शादी का प्लान किया है ,लेकिन मीडिया से कुछ भी नहीं छुप सकता. फोटोग्राफर्स भी अपने फेवरेट कलाकारों को अपने कैमरे में कैद करना चाहते हैं इसलिए वो एक भी मौका नहीं छोड़ते.

क्या नए साल के मौके पर होगी रणबीर-आलिया की सगाई

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की सगाई की खबरे इन दिनों सुर्खियों में छायी हुई है. और इनके फैंस को बेसब्री से इस बात का इंतजार है कि उन्होंने सगाई कर ली या नहीं. तो चलिए बताते हैं, आखिर क्या है रणबीर-आलिया  की सगाई का सच.

दरअसल हाल ही में रणबीर- आलिया, नीतू कपूर और कुछ फ्रेंड्स के साथ वेकेशन पर गए थे, जिसके बाद ये अंदाजा लगाया जाने लगा कि औफिशियसली उन दोनों ने  रिश्ते को एक्सेप्ट कर लिया है. लेकिन आपको बता दें कि इस खबर में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.

ये भी पढ़ें- वेब सीरीज Purushapur में बोल्ड सीन का है भरमार, पढ़ें रिव्यू

 

खबर ये भी आ रही थी कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने सगाई कर ली है. लेकिन यह खबर गलत साबित हुआ. बता दें कि रणबीर और आलिया नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए फैमिली के साथ गए हैं.

बताया जा रहा है कि रणबीर- आलिया की सगाई की खबर पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रणबीर कपूर के चाचा रणधीर कपूर ने कहा है कि आलिया और रणबीर की सगाई अभी नहीं हो रही है. उन्होंने ये भी कहा कि ये सच नहीं है. अगर रणबीर और आलिया की आज सगाई होती तो हमारा परिवार भी वहां उनके साथ होता. आलिया, रणबीर और नीतू वहां छुट्ट‍ियां मनाने और नए साल का जश्न मनाने गए हैं. उनकी सगाई की खबर गलत है.

ये भी पढ़ें- Web Series Review – ‘द मिसिंग स्टोन’

बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की खबरें काफी समय से चर्चे में है. कुछ टाइम पहले तो दोनों की फेक वेडिंग कार्ड भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुई थी. और अब खबर ये भी आने लगी थी कि 30 दिसंबर को उनकी सगाई होनी थी. लेकिन अब रणधीर कपूर ने उनकी सगाई की खबरों को बेबुनियाद बताया है.

Rishi Kapoor और Irrfan Khan से पहले इन बौलीवुड एक्ट्रेसेस की भी हुई अचानक मौत

2 दिन बौलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) के लिए बेहद ही दुख भरे रहे. जहां एक तरफ हमारी बौलीवुड इंडस्ट्री के सबसे वर्सैटाइल एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) की मौत की खबर ने सबको हिला कर रख दिया था वहीं आज सुबह एक और ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुन कोई भी सदमे में आ जाएगा. लंबे समय से अपनी बहतरीन आदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करने वाले एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) भी अब इस दुनिया में नहीं रहे.

जी हां आज सुबह बौलीवुड के मशहूर एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की मुत्यू की खबर सामने आई है जिसे सुन ना सिर्फ पूरा बौलीवुड बल्कि उनके करोड़ों फैंस का दिल टूट गया है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब कोई बौलीवुड एक्टर अचानक ही हमारे बीच से चला गया हो बल्कि कई बार ऐसे लोग इस दुनिया से बिना कुछ कहे चुप-चाप हम सबको अलविदा कह कर चले गए हैं.

ये भी पढ़ें- तुम बहुत याद आओगे इरफान

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी बौलीवुड एक्ट्रेसेस के नाम जो कि हमारे बीच से अचानक ही चली गई थीं और तो और इन एक्ट्रेसेस ने बौलीवुड इंडस्ट्री को अपनी अमूल्य अदाकारी से इतना कुछ दिया है कि जमाना इन्हें चाह कर भी अपने दिलों से नहीं निकाल सकता.

  1. श्रीदेवी (Sridevi)

Sridevi

इंडियन सिनेमा की “फर्स्ट फीमेल सुपरस्टार” (First Female Superstar) बनने वाली एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) ने अपने फैंस के दिलों में एक ऐसी छाप छोड़ी है जो कि उनके फैंस उनकी मौत के बाद भी उन्हें भुला नहीं पा रहे. श्रीदेवी की मौत 54 साल की उम्र में हुई थी. श्रीदेवी जैसी महान कलाकारा की मौत भारत में नहीं बल्कि दुबई के एक हौटल के बाथटब में हुई थी.

  1. दिव्या भारती (Divya Bharti)

Divya-Bharti

शोला और शबनम (Shola Aur Shabnam), दीवाना (Deewana) जैसी कई बौलीवुड फिल्में करने वाली एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) 19 साल की छोटी उम्र में ही हम सबको अलविदा कर कर चली गई थीं. दिव्या भारती अपने घर की बिल्डिंग से नीचे गिर गई थीं और कहा जाता है कि उनकी मौत का कारण आज भी एक राज़ है.

ये भी पढ़ें- इस TV Actress ने मुंबई छोड़ कर गोवा में रहने का किया फैसला, शेयर की Hot Photos

  1. सौंदर्या (Soundarya)

Soundarya

इंडियन सिनेमा को 100 से अधिक फिल्में देने वाली एक्ट्रेस सौंदर्या (Soundarya) की मौत की कारण एक प्लेन क्रैश था. एक्ट्रेस सौंदर्या ने बौलीवुड इंडस्ट्री की महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ फिल्म सूर्यावंशम (Sooryavansham) में काम किया था. सौंदर्या 31 साल की उम्र में ही सबको अलविदा कह कर चली गईं थी.

  1. स्मिता पाटिल (Smita Patil)

Smita-Patil

एक्ट्रेस स्मिता पाटिल (Smita Patil) ने भी बौलीवुड इंडस्ट्री को कई यादगार फिल्में दी हैं जिसका कोई जवाब नहीं. स्मिता भी 31 साल की उम्र में ही दुनिया छोड़ कर चली गईं थी. कहा जाता है कि उनका बच्चा होने वाला था जिसमें कुछ परेशानियां आ रही थी जिसके कारण उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- Lockdown में अपने बौयफ्रेंड के साथ गोवा में फंसी रश्मि देसाई की ये को-एक्ट्रेस, शेयर की Hot Photos

  1. मीना कुमारी (Meena Kumari)

Meena-Kumari

4 साल की उम्र से एक्टिंग की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस मीना कुमारी (Meena Kumari) ने लोगों के दिलों पर राज किया था. 39 साल की उम्र में मीना कुमारी ने सबको आखिरी सलाम किया था और उस समय मीना कुमारी की मौत की खबर सुन सभी के पैरों चले जमीन खिसक गई थी.

  1. मधुबाला (Madhubala)

Madhubala

इंडियन सिनेमा का नाम आए और एक्ट्रेस मधुबाला (Madhubala) का नाम ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता. मधुबाला ने 36 साल की उम्र में ही हम सबको और ये दुनिया छोड़ दी थी लेकिन मधुबाला की अदाकारी सदा के लिए यादगार बन चुकी है.

ये भी पढ़ें- रश्मि और अरहान की Controversy के चलते देवोलीना ने कही ये बड़ी बात, पढ़ें खबर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें