बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा आलिया भट्ट इस साल के आखिरी तक मम्मी बनने वाली हैं. इस बात की जानकारी खुद आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दिया था. आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी को लेकर अक्सर डांस दीवाने के सेट पर चर्चा होती रहती है.
यहां तक की करण कुंद्रा और बाकी सभी क्रू मेंबर भी नीतू कपूर को दादी बनने की बधाई देते रहते हैं. आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी सामने आने पर इस बात की चर्चा की गई थी. जिसमें नोरा फतेही ने खुलकर चर्चा की थी. इसके बाद से नोरा फतेही ने भी चौकाने वाले खुलासे किए थें.
Is #NeetuKapoor discussing #AliaBhatt's pregnancy with #NoraFatehi and #MarziPestonji on #DanceDeewaneJuniors?
#viralvideo #dancedeewane #Aliabhattpregnant #RanbirKapoor pic.twitter.com/ocxrspBgla
— Kritika vaid (@KritikaVaid91) July 5, 2022
नोरा फतेही ने मर्जी से बात करते हुए कहा कि वह प्रेग्नेंट नहीं है, जिसे देखकर मर्जी हंसते हुए कहते हैं कि अच्छा बताने के लिए शुक्रिया. जिसके बाद से नोरा फतेही का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, डांस दीवाने के सेट से वायरल हो रहे इस वीडियो में नोरा फतेही अपने पेट को देख रही हैं, जिसके बाद जब उनके सामने मर्जी आते हैं तो उन्हें देखकर कहती हैं कि वह प्रेग्नेंट नहीं है. तभी मर्जी उन्हें हंसते हुए कहते है कि पूरी दुनिया को यह बात बताने के लिए शुक्रिया.
नोरा फतेही और मर्जी इस शो में बतौर जज जर आ रहे हैं. जब नीतू कपूर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह दादी बनने को लेकर काफी ज्यादा खुश हैं. उन्हें इंतजार है कि वह जल्द दादी बने उनके घर में एक छोटा बेबी आए.