मीका सिंह और शेफाली जरीवाला ने इस गाने में दिखाई अपनी कैमिस्ट्री, फैंस को नहीं आया पसंद

पिछले साल टेलीविजन के बेहद पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 13 (Bigg Boss 13) में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में नजर आईं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) दिखने में बेहद खूबसूरत हैं और उनके कतिलाना फिगर की तारीफ तो हर किसी की जुबान पर होती है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में होने वाली है जैस्मीन के खास दोस्त की एंट्री, पहले ही हो सकती हैं एलिमिनेट

इसी कड़ी में पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) और पौपुलर सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) की रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और तो फैंस को यह यकीन था कि शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) और मीका सिंह (Mika Singh) का जरूर कोई ना कोई म्यूजिक वीडियो रिलीज होने वाला है. ऐसे में मीका सिंह (Mika Singh) अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और काजोल (Kajol) की पौपुलर फिल्म ‘ये दिल्लगी’ (Yeh Dillagi) के गाने ‘होठों पे बस’ (Honthon Pe Bas) का रीमेक लेकर आए हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में आईं एफ.आई.आर. की चंद्रमुखी चौटाला, बोल्ड फोटोज देख उड़ जाएंगे होश

इस गाने को खुद मीका सिंह (Mika Singh) ने गाया है और इस वीडियो में एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) काफी खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो में शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) और मीका सिंह (Mika Singh) की कैमिस्ट्री जमकर दिखाई दे रही है. लेकिन शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की खूबसूरती का जादू दर्शकों पर नहीं चल पाया. इस गाने का रीमिक्स वर्जन फैंस के ऊपर खास असर डालता नजर नहीं आ रहा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में कविता कौशिक ने एजाज खान पर लगाया गंभीर आरोप, देखें प्रोमो

‘होठों पे बस’ (Honthon Pe Bas) गाने को टिप्स ऑफिशियल (Tips Official) के ऑफिशियल यू-ट्यूब अकाउंट पर रिलीज किया गया है और अब तक इस गाने को करीब 4.8 मिलियल व्यूज मिल चुके हैं.

मीका सिंह के साथ रोमांस करती नजर आईं Bigg Boss 13 फेम शेफाली जरीवाला, वायरल हुईं Photos

पिछले साल टेलीविजन के बेहद पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 13 (Bigg Boss 13) में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में नजर आईं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं. जी हां बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर से निकलने का बाद उन्हें कई बड़े ऑफर्स मिल रहे हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) दिखने में बेहद खूबसूरत हैं और उनके फिगर की तारीफ तो हर किसी की जुबान पर होती है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में राहुल वैद्य ने जान कुमार सानू पर लगाया नेपोटिज्म का आरोप, मां ने दिया ऐसा बयान

ऐसे में बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) फेम शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) और पौपुलर सिंगर मिका सिंह (Mika Singh) की कुछ ऐसी फोटोज सामने आई हैं जिसे देख सभी के होश उड़ गए हैं. अपने हॉट अंदाज से सबको दीवाना करने वाली शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) से अपने लुक्स से एक बार फिर फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. जैसा कि आप सब इन फोटोज में देख सकते हैं शेफाली जरीवाला और मीका सिंह (Mika Singh) एक दूसरे में पूरी तरह से खोए हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Mirzapur 2 में मुन्ना त्रिपाठी की पत्नी के रोल में इस एक्ट्रेस ने जीता फैंस का दिल, इन फिल्मों में भी आ चुकी हैं नजर

शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) और मीका सिंह (Mika Singh) का ऐसा अवतार फैंस को पहली बार देखने को मिला है. इन फोटोज में शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) अपने हुस्स के जलवे बिखेरती हुईं दिखाई दे रही हैं और साथ ही मीका सिंह (Mika Singh) भी उनकी आंखों में खोए हुए हैं. इन फोटोशूट्स में से एक फोटो तो ऐसी है जिसमें शेफाली जरीवाला ने बेहद ही हॉट अंदाज में मीका सिंह के चेहरे पर चाकू रखा हुआ है और वे दोनों एक दूसरे के बेहद ही करीब नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ड्रग्स लेते हुए रंगे हाथें पकड़ी गईं एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान, साथ ही मिला इतने ग्राम गांजा

फोटोशूट में शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) पूल टेबल पर लेटी हुईं भी दिखाई दे रही हैं जिसमें वे फैंस के होश उड़ा रही हैं. फैंस को शेफाली जरीवाला का ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है और ऐसा लग रहा है मीका सिंह (Mika Singh) जल्द ही एक नए म्यूजिक एल्बम के साथ हाजिर होने वाले हैं जिसमें उनकी और शेफाली जरीवाला की जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस किम शर्मा ने समुंद्र किनारे अपने फिगर से उड़ाए फैंस के होश, युवराज सिंह कर बैठे ऐसा कमेंट

Chahatt Khanna ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, डिलीट किया इंस्टग्राम अकाउंट

बड़े अच्छे लगते हैं (Bade Acche Lagte Hain) और कुबूल है (Qubool Hai) जैसे बहरतरीन सीरियल्स में अपनी कमाल की अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) इन दिनों काफी सुर्खियों में है. जी हां पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) का नाम जाने माने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) से जोड़ा जा रहा है. चाहते और मीका ने ये कुबूल भी किया था कि लौकडाउन (Lockdown) के चलते दोनों को एक दूसरे को समझने का मौका मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- Hina Khan ने खास अंदाज में दी Erica को जन्मदिन की बधाई, शेयर की पुरानी Photos

chahatt-and-mika

इतना ही नहीं बल्कि वे दोनों इस दौरान एक दूसरे के साथ ली गई रोमांटिक फोटोज भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर कर रहे थे और उनकी यही फोटोज देख उनके फैंस को इस बात का यकीन हो गया था कि चाहत और मीका एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

chahatt-mika

आपको बता दें कि चाहत खन्ना ने साल 2006 में भरत नरसिंघानी से शादी की था पर कुछ ही महीनों बाद दोनो का तलाक हो गया था. उसके बाद चाहत की मुलाकात फरहान मिर्जा से हुई और दोनों ने साल 2013 में शादी की थी पर अफसोस चाहत की ये शादी भी ना चल सकी और शादी के 5 साल बात दोनों अलग हो गए. चाहत और फहरान की दो बेटियां है जिनका नाम जोहर और अमायरा है.

ये भी पढ़ें- धोनी की EX-गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं ये साउथ एक्ट्रेस, बिकिनी गर्ल के नाम से हैं फेमस

यही वजह है कि ट्रोलर्स चाहत खन्ना को सिंगर मदर होनी की वजह से ट्रोल करते ही रहते हैं और चाहत के खिलाफ कुछ ना कुछ उल्टा सीधा लिखने का एक भी मौका नहीं छोड़ते. हाल ही में एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने ट्रोलर्स का मुंह तोड़ जवाब दिया है और इस बात का खुलासा भी किया है कि वे पिछले कुछ दिनो से डिप्रेशन में थी.

chahatt-khanna-story

 

चाहत खन्ना ने सोशल मीडिया पर लिखा कि,- ‘नहीं, मैं भाग नहीं रही हूं, मैं कुछ दिनों से काम में व्यस्त थी… हां मेरी तस्वीरों को मेरी टीम सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है… मैं इन तस्वीरों को पोस्ट नहीं करती हूं, पर स्टोरी पर कुछ लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना जरुरी था.’ इसके आगे चाहत ने लिखा कि,- ‘हम जरा डिप्रेशन में क्या गए उनको लगा कि हम मर गए, नहीं पिक्चर तो अभी स्टोरीलाइन पर है मेरे दोस्त… मेरी मां हमेशा मुझसे कहती थी कि डरना नहीं, लड़ना है और मुंहतोड़ जवाब देना है.’

ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच Sunny Leone ने किया प्रैंक तो बदहवास दिखे पति Daniel

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें