साल 2000 में सुपरहिट फिल्म 'मोहब्बतें' (Mohabbatein) से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस किम शर्मा (Kim Sharma) इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि एक्ट्रेस किम शर्मा (Kim Sharma) अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी बोल्ड और ग्लैमरस फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं जिसे उनके फैंस काफी प्यार देते हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में एक बार फिर पवित्रा-राहुल के बीच हुआ घमासान, देखें प्रोमो
हाल ही में एक्ट्रेस किम शर्मा (Kim Sharma) ने अपने 'औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट' पर अपनी एक फोटो शेयर की है जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई है. इस फोटो में किम शर्मा (Kim Sharma) समुंद्र किनारे अपना हॉट फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं. आपको बता दें कि एक्ट्रेस की यह फोटो पुरानी है और उन्हें समुंद्र किनारे मस्ती करना काफी याद आ रहा है.
इस फोटो के साथ किम शर्मा ने कैप्शन में लिखा कि,- “What’s better than a day at the beach? #notmuch #flashback”. इसी के साथ ही इस फोटो पर पौपुलर क्रिकेटर और किम शर्मा (Kim Sharma) के एक्स बौयफ्रेंड युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी कमेंट किया है जिससे कि वे सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे हैं. क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने किम शर्मा (Kim Sharma) की इस फोटो पर कमेंट कर लिखा कि, ‘गांव बसा नहीं, बस्ता लेकर पहुंच गई हैं मैडम’.