टेलिवीजन इंडस्ट्री के पौपुलर सीरियल कसौटी जिदगी की 2 (Kasautii Zindagii Kay) में प्रेरणा शर्मा बासू का किरदार निभाने वाली बेहतरीन एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) आज अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर जानी मानी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने एरिका को अनोखे अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. हिना खान ने एरिका की अन्देखी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) और हिना खान (Hina Khan) ने एक साथ सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में ही काम किया था. जहां एक तरफ एरिका ने प्रेरणा शर्मा का किरदार निभाया था तो वहीं दूसरी तरफ हिना खान ने उसी सीरियल में कमोलिका का रोल अदा किया था. पिछले साल हिना खान ने एरिका के जन्मदिन पर शानदार एंट्री मारी थी और उसी दिन की फोटोज ही हिना खान ने शेयर कर एरिका को खास अंदाज में बधाई दी है.
ये भी पढ़ें- धोनी की EX-गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं ये साउथ एक्ट्रेस, बिकिनी गर्ल के नाम से हैं फेमस
एरिका फर्नांडिस एक बेहतरीन और खूबसूरत एक्ट्रेस होने के साथ साथ खुशमिजाज इंसान हैं और अपनी लाइफ को खुल कर जीना पसंद करती हैं. यह पार्टी की फोटोज इस बात का सबूत है कि एरिका को मस्ती करना और सबके साथ एंजौय करना बेहद पसंद है. एरिका ने सीरियल्स के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिन्दी फिल्मों में भी काम किया है.
ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच Sunny Leone ने किया प्रैंक तो बदहवास दिखे पति Daniel
कसौटी जिंदगी की 2 से पहसे एरिका ने सोनी टीवी के सीरियल कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में डा. सोनाक्षी दिक्षित का किरदान निभाया था. एरिका फर्नांडिस दिखने में भी काफी खूबसूरत हैं और फैंस भी उनकी एक्टिंग के साथ साथ उनके लुक्स के भी दिवाने हैं.