बौलीवुड की हौट अदाकारा सनी लियोन (Sunny Leone) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आये दिन उनके वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहतें हैं. इसी कड़ी में सनी लियोन नें अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह किचन में खड़ी दर्द से चिल्लाती हुई नजर आ रहीं हैं उनके इस चिल्लाने का कारण उनकी कटी हुई उंगली है.
ये भी पढ़ें- एक बार फिर छाया अंगूरी भाभी का जादू, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं Shilpa की ये फोटोज
किचन से सनी लियोन (Sunny Leone) के चिल्लाने की आवाज सुन कर उनके पति डैनियल दौड़े हुए किचन में आते हैं. तो उन्होंने देखा की सनी लियोन की उंगली कट कर अलग पड़ी हुई है और पूरा हाथ खून से लथपथ है. इसके बाद डैनियल का रिएक्शन देखनें लायक है क्यों की वह किचन में बदहवास से आगे पीछे भाग रहें हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है की क्या करें तभी सनी लियोन (Sunny Leone) के हंसने की आवाज आती है और वह पति डैनियल को कैमरे की तरफ इशारा करती हैं. पति डैनियल को सनी लियोन (Sunny Leone) के उंगली कटनें का सारा मजाक समझ में आ जाता है और वह अपना सिर पीट लेते हैं. क्यों की सनी नें अपने पति के साथ उंगली कटनें का प्रैंक किया था.
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल