बौलीवुड की हौट अदाकारा सनी लियोन (Sunny Leone) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आये दिन उनके वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहतें हैं. इसी कड़ी में सनी लियोन नें अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह किचन में खड़ी दर्द से चिल्लाती हुई नजर आ रहीं हैं उनके इस चिल्लाने का कारण उनकी कटी हुई उंगली है.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर छाया अंगूरी भाभी का जादू, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं Shilpa की ये फोटोज

किचन से सनी लियोन (Sunny Leone) के चिल्लाने की आवाज सुन कर उनके पति डैनियल दौड़े हुए किचन में आते हैं. तो उन्होंने देखा की सनी लियोन की उंगली कट कर अलग पड़ी हुई है और पूरा हाथ खून से लथपथ है. इसके बाद डैनियल का रिएक्शन देखनें लायक है क्यों की वह किचन में बदहवास से आगे पीछे भाग रहें हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है की क्या करें तभी सनी लियोन (Sunny Leone) के हंसने की आवाज आती है और वह पति डैनियल को कैमरे की तरफ इशारा करती हैं. पति डैनियल को सनी लियोन (Sunny Leone) के उंगली कटनें का सारा मजाक समझ में आ जाता है और वह अपना सिर पीट लेते हैं. क्यों की सनी नें अपने पति के साथ उंगली कटनें का प्रैंक किया था.

 

View this post on Instagram

 

Yes this is really happening!!! Lol epic #prank on @dirrty99 😂😂😜 . . 🚨Statutory Warning: No finger was hurt in making of this video. It’s a rotten banana

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...