Bigg Boss 17: काम्या पंजाबी ने किया पोस्ट, इस कंटेस्टेंट को बता डाला विनर

रिएलिटी शो बिग बौस 17 ने हर साल की तरह इस साल भी सबका मनोरंजन किया और अब ये शो अपने फिनाले वीक में चल रहा है. जिसका ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी को होने वाला है. वही, सब अपने अपने विनर बता रहे है. ऐसा ही पोस्ट इन दिनों काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने किया है जिसमे वो मुनव्वर या अंकिता को विनर ना बता कर किसी ओर को शो का विनर घोषित कर रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kamya Shalabh Dang (@panjabikamya)


जी हां, शो को अपने टॉप पांच कंटेस्टेंट मिल चुके है इसमें अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), मुनव्वर फारुकी(Munawar Faruqui), अभिषेक कुमार (Abhishek kumar), मन्नारा चोपड़ा (Manara chopra) और अरुण माशेट्टी (Arun mashetty) ने जगह बनाई है. सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे हैं. ज्यादातर लोगों को मानना है कि अंकिता लोखंडे या मुनव्वर फारुकी में से कोई एक विनर होगा. कई लोग अभिषेक कुमार को भी विनर बता रहे हैं, लेकिन काम्या पंजाबी को कोई और ही इस शो का विनर लगता है. काम्या ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में इस सीजन के विनर का नाम लिखकर लोगों को हैरान कर दिया है.

काम्या पंजाबी बिग बौस 17 को काफी करीब से फॉलो कर रही हैं. उन्होंने अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारुकी  के सपोर्ट में कई बार पोस्ट किया है, लेकिन काम्या पंजाबी के लेटेस्ट पोस्ट ने फैंस को हैरान कर दिया है. इस बार एक्ट्रेस ने किसी और कंटेस्टेंट को विनर बता डाला है, जो फैंस के लिए भी शॉकिंग है. काम्या ने X पर अरुण माशेट्टी को विनर बताया है, जिन्हें लोग टॉप पांच में भी देखना नहीं चाह रहे हैं. काम्या ने X पर लिखा, ‘ऐसा कैसे है कि कोई भी अरुण माशेट्टी को अपना कॉम्पटीशन नहीं मान रहा है? ना घर के अंदर और ना घर के बाहर… वैसे किसको राहुल रॉय याद है? सिर्फ बोल रही हूं.’ काम्या पंजाबी के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने कमेंट किया है. एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘आज मैं सच में यही सोच रही थी.’ वहीं कुछ फैंस मन्नारा को विनर बता रहे हैं.

विक्की जैन के बेघर होने से पहले अंकिता ने कही ये बात, फिनाले से 5 दिन पहले हुए इविक्ट

बिग बौस सीजन 17 इन दिनों फिलाने के नजीद आता जा रहा है वही, शो को अपने टॉप 6 कंटेस्टेंट मिल चुके है. हालांकि अब इन 6 में से एक घर से बेघर हो गए है वो और कोई नहीं बल्कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के पति विक्की जैन (Vicky Jain)  है जो कि फिनाले से 5 दिन पहले घर से बाहर हो चुके है. इसी बीच अंकिता विक्की जैन को सख्त चेतावनी देती हुई नजर आई है.


आपको बता दें कि शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल चुके है अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण शेट्टी है जिन्होंने शो में अपनी जगह पक्की कर ली है. विक्की जैन का मिड वीक इविक्शन हुआ. विक्की के इविक्शन ने घरवालों को हैरान कर दिया. शो में अंकिता विक्की के जाने पर फूट-फूटकर रोती हुई नजर आईं, लेकिन उन्होंने इविक्शन के समय अपने पति विक्की जैन को एक सख्त चेतावनी भी दी.

दरअसल, बिग बॉस 17 में मेकर्स ने फिनाले से पहले अपना आखिरी दांव खेला है. शो में रातों-रात मिड वीक इविक्शन हुआ, जिसके रिजल्ट ने हर किसी के होश उड़ा दिए. वोट्स के आधार पर विक्की जैन घर से बाहर हो गए हैं. विक्की शो से बाहर आने से पहले सबसे काफी अच्छे से मिलकर आए. तो वहीं, अंकिता लोखंडे अपने पति को जाते देख रोती हुई दिखीं. इस मौके पर अंकिता लोखंडे  ने अपने पति विक्की को बाहर जाने से पहले एक सख्त चेतावनी भी दी, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikas Jain (@realvikasjainn)


हुआ यूं कि विक्की जैन को पार्टीज का काफी ज्यादा शौक है और वह अंकिता को हंसाने के लिए बोलते हुए दिखे कि अब बाहर जाकर पार्टी भी करनी है, जिससे अंकिता रोते हुए चिड़ गईं और एक्ट्रेस ने अपने पति को पार्टी न करने की चेतावनी दे दी. अंकिता ने रोते हुए ही सख्ती से बोला, ‘तुम बाहर जाकर पार्टी नहीं करोगे।’ अंकिता की इस बात पर हर कोई हंसने लगा. तब बिग बॉस भी बोल पड़े थे, ‘विक्की बता देना पार्टी में कहां आना है.’ इस माहौल ने विक्की जैन के इविक्शन में भी हर किसी को हंसा दिया.

बता दें कि विक्की जैन का इविक्शन लोगों को पसंद नहीं आया है. फैंस का मानना था कि मिड वीक इविक्शन में अरुण माशेट्टी को बाहर होना चाहिए था. बिग बौस 17 के ग्रैंड फिनाले का काउंटडाउन शुरू हो गया है. शो का ग्रैंड फिनाले चंद दिनों बाद 28 जनवरी को होने वाला है.

BB17: बिग बौस में मचा घमासान, मीडिया के सामने अंकिता- मन्नारा में छिड़ी जंग

रिएलिटी शो बिग बौस 17 इन दिनों ग्रैंड फिनाले के नजदीक पहुंच गया है. 28 जवनवरी की रात ये फैसला आ जाएगा कि कौन होगा सीजन 17 का विनर. वही, इसी वीक शो में कंटेस्टेटं का सामना मीडिया से कराया गया है. जहां सवाल-जवाब किए गए है. इसी बीच अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा मीडिया के सामने बुरी तरह कैट फाईट करती हुई नजर आई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mannara❤️ (@memannara)


आपको बता दें कि शो का लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो सामने आया है. जिसमे दिखाया गया है कि टॉप फाइव कंटस्टेंट से मीडिया ने खूब सवाल किए. ये टॉप कंटेस्टेंट्स है. मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, विक्की जैन और अरुण माशेट्टी. वहीं, अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा मीडिया के सामने ही बुरी तरह लड़ती दिखीं.

प्रोमो वीडियो में प्रेस कॉन्फ्रेंस दिखाई गई है. जहां जर्नलिस्ट एक-एक करके घरवालों से सवाल कर रहे हैं. एक जर्नलिस्ट विक्की जैन से पूछती है, ‘आपने मुनव्वर फारूकी को कहा था कि मेरे यहां 200 लोग काम करते हैं आपको किस चीज का घमंड है. अंकिता लोखंडे के पति का या फिर कोयले की खान का.’ तब विक्की कहती हैं, ‘मुझे दोनों चीजों का है.’ इसी तरह मुनव्वर फारूकी से भी सवाल किए जाते है.


इसके बाद बाद मीडिया मन्नारा चोपड़ा से पूछती है, ‘इस सीजन में सबसे ज्यादा आप डेसपिरेड नजर आईं है. आपने खानजादी के कैरेक्टर पर भी सवाल किया था. तब मन्नारा जवाब में कहती हैं, ‘उस वक्त मैंने क्या कहा. मुझे सच में याद नहीं है.’ तभी बीच में अंकिता लोखंडे बोलती हैं, ‘जब भी कोई मन्नारा को किसी से परेशानी होती है, तो मन्नारा उसके खिलाफ इतना घटिया बोलती है जिसकी हद नहीं है.’ तभी मन्नारा आगे आती हैं और बोलती हैं, ‘विक्की भैया की सॉक्स चाटो. ये सब आपने कहा है मुझे. तो आप खुद कुछ मत बोलिए. यही से दोनों की जबरदस्त बहस शुरु हो जाती है.

बताते चले कि 28 को ग्रैंड फिनाले से पहले मिड वीक इविक्शन होने वाला है. मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, विक्की जैन और अरुण माशेट्टी में से कोई एक इविक्ट हो जाएगा. दावा है कि विक्की जैन और अरुण माशेट्टी में से कोई एक इविक्ट हो जाएगा. कई फैंस अरुण का नाम लिख रहे हैं.

मन्नारा चोपड़ा को सताने पर बोलीं प्रियंका चोपड़ा की मां, ईशा-अंकिता को लगाई फटकार

इन दिनों बिग बौस सीजन 17 का अच्छा खासा बज बन हुआ है टीवी से लेकर सोशल मीडिया पर कंटस्टेंट को लेकर बवाल मचा हुआ है, वही इस बात से तो सभी वाकिफ है. इस शो में ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की कजिन मनारा चोपड़ा इन दिनों बिग बॉस 17 में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा का गेम दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. जिसके बाद एक्ट्रेस ने फिनाले वीक में भी अपनी जगह बना ली है. इसी बीच प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा भी अपने घर की बेटी के समर्थन में आ खड़ी हुई हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mannara❤️ (@memannara)


आपको बता दें कि बीते दिनों टॉर्चर टास्क के बाद मनारा चोपड़ा और बाकी घरवालों के बीच बड़ा झगड़ा देखने को मिला था. जिसमें मनारा चोपड़ा अपने दोस्त मुनव्वर फारुकी को बचाने के लिए उनकी गोद में बैठी नजर आई थी. जिस पर टीम बी के सदस्य अंकिता, ईशा और आयशा खान ने काफी बवाल मचाया था. इस घटना का एक एडिटेड वीडियो अब मनारा चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस वीडियो को शेयर कर अदाकारा की टीम ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘शर्म करो सभी. हम इसे गेम नहीं कहते. हम हर किसी की असलियत यहां देख रहे हैं.’

मनारा चोपड़ा के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट्स कर रहे है. इसमें  प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा का भी नाम है. उन्होंने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘हे भगवान. वो बिल्कुल जंगली की तरह बर्ताव कर रहे हैं.’ मनारा चोपड़ा के इंस्टाग्राम पर शेयर किया ये वीडियो अब एंटरटेनमेंट न्यूज वर्ल्ड में छाया हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mannara❤️ (@memannara)


प्रियंका चोपड़ा की मामी की बेटी मनारा चोपड़ा अब शो के फिनाले में पहुंच गई हैं. वो टॉर्चर टास्क में अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत ले गईं. इसके साथ ही अब वो टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट का हिस्सा बन गई हैं. मनारा चोपड़ा को उनके परिवार से लेकर फैंस भी खूब सपोर्ट कर रहे हैं. इसके साथ ही अब हर किसी की नजर मनारा चोपड़ा पर टिकी है. क्या वो बिग बॉस 17 का विनर बन पाएंगी या नहीं. ये बात हर किसी के बीच उत्सुकता पैदा कर रही है.

Bigg Boss17 : नाबालिग लड़की से प्यार करते थे मुनव्वर फारूकी, अनुराग डोभाल ने लगाया आरोप

Bigg Boss 17 Show: सलमान खान (Salman khan) के रिएलिटी ‘शो बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) में अनुराग डोभाल यानी यूके राइडर ने धमाकेदार एंट्री की थी. दावा किया जा रहा था कि अनुराग भी एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान की तरह शो में हंगामा खड़ा कर देंगे, जिस से ‘बिग बॉस’ की टीआरपी को फायदा मिलेगा. हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं है. अनुराग इस शो में काफी कंफ्यूज दिख रहे हैं. वे अब तक कई बार बातों को इधर-उधर करने की वजह से चुगलखोर का टैग पा चुके हैं. वहीं, अब अनुराग डोभाल ने एक बार फिर ऐसा ही किया है. उन्होंने मन्रारा चोपड़ा के सामने मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की खुल कर चुगली की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Munawar Faruqui (@munawar.faruqui)


दरअसल, ‘वीकेंड का वार’ में ‘बिग बॉस 17’ में एक टास्क हुआ, जिस में मन्नारा चोपड़ा ने मुनव्वर फारूकी को एक रोज दिया था. इस टास्क के बाद हर कोई मन्नारा को मुनव्वर के नाम से छेड़ रहा था. कई बार यहां पर ‘भाभी’ भी कहा गया. इसी दौरान उन्होंने मुनव्वर की पहली शादी के बारे में भी पता चला है, जिस वजह से वह हैरान रह जाती हैं.

इसी बीच अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) मन्नारा चोपड़ा को एक नई कहानी सुनाते हैं. अनुराग दावा करते हैं कि मुनव्वर फारूकी ने पुराने एक रिएलिटी शो में नाबालिग लड़की को डेट किया है. अनुराग कहते हैं कि मुनव्वर ने एक माइनर गर्ल को डेट किया है, जो उस के साथ किसी रिएलिटी शो में थी. वह कुछ दिन पहले ही 18 साल की हुई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The UK07 Rider (@anurag_dobhal07)


अनुराग डोभाल की बातें सुन कर मन्नारा चोपड़ा भी काफी कंफ्यूज हो जाती हैं और इस वजह से वह रिंकू और ऐश्वर्या शर्मा से इस बारे में बात करती हैं. इस दौरान रिंकू उन्हें बताती हैं कि मुनव्वर शादीशुदा हैं और उन का तलाक हो चुका है. उन का एक बेटा भी है. अब उन की एक गर्लफ्रेंड है. इस पर मन्नारा सवाल करती हैं कि फिर सब उस की गर्लफ्रेंड को क्यों ‘भाभी’ बोल रहे हैं? तब ऐश्वर्या और रिंकू उन्हें समझाती हैं कि गर्लफ्रेंड को भी ‘भाभी’ बोल देते हैं. हालांकि यह बात अब तक मुनव्वर फारूकी तक नहीं पहुंची है. वह यह बात किस तरह लेते हैं, ये देखने वाली बात होगी.

‘बिग बौस 17’ की मनारा चोपड़ा ने इस फिल्म मे दिए थे काफी बोल्ड सीन, वायरल हैं फोटो

हीरोइन मनारा चोपड़ा ने कई फिल्मों में काम किया है और लोगों का ध्यान खींचा है. मनारा चोपड़ा इन दिनों टीवी के पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बौस’ के सीजन 17 में नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mannara❤️ (@memannara)


मनारा चोपड़ा ने साल 2014 में आई ‘जिद’ में काम किया था और इस का डायरैक्शन विवेक अग्निहोत्री ने किया था. मनारा चोपड़ा ने फिल्म ‘जिद’ में काफी ज्यादा बोल्ड सीन दिए थे, जो आज भी चर्चा का विषय बने रहते हैं. मनारा चोपड़ा के साथ इस फिल्म में हीरो करणवीर शर्मा नजर आए थे.

मनारा चोपड़ा इस फिल्म में करणवीर शर्मा के साथ काफी कोजी होती नजर आई थीं. मनारा चोपड़ा का बोल्ड अंदाज फैंस को पसंद आया. मनारा चोपड़ा ने फिल्म ‘जिद’ में एकदो नहीं, बल्कि कई बोल्ड सीन दिए. मनारा चोपड़ा की इस फिल्म में बोल्डनैस की हदें पार हुई थीं.


मनारा चोपड़ा और करणवीर शर्मा ने फिल्म ‘जिद’ में काफी बोल्डनैस परोसी है. मनारा चोपड़ा और करणवीर शर्मा ने फिल्म के दौरान कई बार लिपलौक किया था. दोनों का बोल्ड अंदाज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना था. मनारा चोपड़ा और करणवीर शर्मा के एकएक बोल्ड सीन पर लोगों की नजरें बारबार टिकीं. दोनों के बोल्ड फोटो वायरल हुए थे. मनारा चोपड़ा और करणवीर शर्मा की फिल्म ‘जिद’ में दोनों के बोल्ड सीन की काफी आलोचना भी हुई थी. लोगों का कहना था कि इस फिल्म में सिर्फ बोल्डनैस परोसी गई है.

बता दें कि मनारा चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा की बुआ की बेटी हैं और मनारा चोपड़ा इन दिनों ‘बिग बौस 17’ में नजर आ रही हैं. मनारा चोपड़ा की ‘बिग बौस’ के घर में कई बार इमोशनल होते नजर आई हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें