रिएलिटी शो बिग बौस 17 ने हर साल की तरह इस साल भी सबका मनोरंजन किया और अब ये शो अपने फिनाले वीक में चल रहा है. जिसका ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी को होने वाला है. वही, सब अपने अपने विनर बता रहे है. ऐसा ही पोस्ट इन दिनों काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने किया है जिसमे वो मुनव्वर या अंकिता को विनर ना बता कर किसी ओर को शो का विनर घोषित कर रही है.
View this post on Instagram
जी हां, शो को अपने टॉप पांच कंटेस्टेंट मिल चुके है इसमें अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), मुनव्वर फारुकी(Munawar Faruqui), अभिषेक कुमार (Abhishek kumar), मन्नारा चोपड़ा (Manara chopra) और अरुण माशेट्टी (Arun mashetty) ने जगह बनाई है. सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे हैं. ज्यादातर लोगों को मानना है कि अंकिता लोखंडे या मुनव्वर फारुकी में से कोई एक विनर होगा. कई लोग अभिषेक कुमार को भी विनर बता रहे हैं, लेकिन काम्या पंजाबी को कोई और ही इस शो का विनर लगता है. काम्या ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में इस सीजन के विनर का नाम लिखकर लोगों को हैरान कर दिया है.
How is that that nobody is considering #ArunMahashetty as a competition? Naa ghar ke andar aur naa ghar ke baahar… Waise kisiko Rahul Roy yaad hai? #JustSaying 😀 #BB17 @ColorsTV
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) January 24, 2024
काम्या पंजाबी बिग बौस 17 को काफी करीब से फॉलो कर रही हैं. उन्होंने अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारुकी के सपोर्ट में कई बार पोस्ट किया है, लेकिन काम्या पंजाबी के लेटेस्ट पोस्ट ने फैंस को हैरान कर दिया है. इस बार एक्ट्रेस ने किसी और कंटेस्टेंट को विनर बता डाला है, जो फैंस के लिए भी शॉकिंग है. काम्या ने X पर अरुण माशेट्टी को विनर बताया है, जिन्हें लोग टॉप पांच में भी देखना नहीं चाह रहे हैं. काम्या ने X पर लिखा, ‘ऐसा कैसे है कि कोई भी अरुण माशेट्टी को अपना कॉम्पटीशन नहीं मान रहा है? ना घर के अंदर और ना घर के बाहर… वैसे किसको राहुल रॉय याद है? सिर्फ बोल रही हूं.’ काम्या पंजाबी के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने कमेंट किया है. एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘आज मैं सच में यही सोच रही थी.’ वहीं कुछ फैंस मन्नारा को विनर बता रहे हैं.