Anupamaa: मालविका के करीब आएगा वनराज, अब क्या करेंगे अनुज-अनुपमा?

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है, जिससे दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुज-अनुपमा मालविका की पर्सनल लाइफ लेकर आपस में फैसला लेते हैं कि मुकु को नये साल में वो सारी खुशियां मिलनी चाहिए, जिसकी वो हकदार है. तो दूसरी तरफ शाह हाउस में पाखी एक नया बखेड़ा खड़ा करने वाली है. आइए बताते हैं, शो के अपकमिंग एपिसोड के बारे में.

शो में आप देखेंगे कि मालविका को नॉर्मल करने के लिए शाह परिवार और अनुज-अनुपमा मिलकर एक सरप्राइज पार्टी करेंगे. सभी नए साल का शानदार स्वागत करेंगे. इस दौरान सब लोग साल भर खुश रहने का संकल्प लेंगे. मालविका सबको शुक्रिया कहेगी.

ये भी पढ़ें- अनुज ने अनुपमा से बयां किया अपने दिल का हाल, देखें Video

 

तो दूसरी तरफ वनराज अनुज से कोई ऑफिसियल पासवर्ड मांगेगा. वह कहेगा कि उसकी ऑफिस में किसी के साथ मिटिंग है. तभी अनुज कहेगा कि वह भी वनराज के साथ जाएगा. ऐसे में वनराज को गुस्सा आएगा लेकिन वह अपने गुस्से पर काबू करेगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: जबरदस्त फैंस फॉलोइंग के बाद भी शो से क्यों बाहर हुए Umar Riaz?

 

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी किसी से छिप-छिपकर फोन पर बात कर रही है. दूसरी समर पाखी से पूछेगा कि वह किससे बात कर रही है. ऐसे पाखी उससे झगड़ा करने लगेगी. है. पाखी अनुपमा से अकेले में एक बात करेगी. वह कहेगी कि आगे की पढ़ाई के लिए यूएस जाना चाहती है. ये बात सुनकर अनुपमा शॉक्ड हो जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @anujkapadia_gauravkhanna

 

तो वहीं और वनराज और मालविका एक दूसरे के करीब आते दिखाई देंगे. इस तरह अनुज-अनुपमा उन दोनों को साथ में देख लेंगे. शो में अब ये देखना होगा कि इसके बाद अनुज-अनुपमा का अगला कदम क्या होगा?

अनुज ने अनुपमा से बयां किया अपने दिल का हाल, देखें Video

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) फेम रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) यानी अनुज-अनुपमा का रोमांटिक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आ रही है. अनुज-अनुपमा इस वीडियो में खुलकर रोमांस कर रहे हैं.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुज अनुपमा के आंचल के साथ खेलता नजर आ रहा है. अनुज की ये क्यूट हरकतें देखकर अनुपमा शरमा रही है. अनुज इस गाने के जरिए अपने दिल का हाल अनुपमा को बता रहा है. अक्सर सोशल मीडिया पर अनुज-अनुपमा की रोमांटिक वीडियो वायरल होती रहती है. अब तो फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि शो में अनुज-अनुपमा की शादी करवा देनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- अनुज-अनुपमा हुए रोमांटिक, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

 

अनुपमा सीरियल की बात करे तो मालविका का अतीत सामने आ चुका है. तो दूसरी तरफ वनराज को भी पता चल गाया है कि मालविका के साथ क्या हुआ था. ऐसे में वह अनुज से कहता है कि वह उसके साथ है. तो दूसरी तरफ शाह परिवार नये साल की पार्टी के लिए अनुज-अनुपमा का इंतजार करते हैं. काव्या अनुपमा के खिलाफ पूरे परिवार को भड़काने की कोशिश करती है.

ये भी पढ़ें- खतरे में है श्रुति की जान, विराट-सई में होगी लड़ाई

 

अनुज अनुपमा से मालविका की शादी के बारे में बताता है. अनुज बताता है कि किस तरह से अक्षय मालविका को मारता पीटता था.

 

रिपोर्ट के अनुसार शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि अनुज वनराज पर भरोसा करने लगेगा. अनुज अपने बिजनेस की पावर ऑफ अटर्नी वनराज को दे देगा. अनुज वनराज से कहेगा कि अब से वही उसका बिजनेस संभालेगा. अनुज का भरोसा हासिल करते ही वनराज उसके बिजनेस पर कब्जा कर लेगा. शो में अब ये देखना होगा कि अनुपमा वनराज के गलत इरादों का कैसे अंजाम देगी.

ये भी पढ़ें- अनुपमा-अनुज के रिश्ते में पड़ेगी दरार? 10 साल पुराने रिलेशनशिप को लेकर होगा खुलासा

Anupamaa के अनुज कपाड़िया बने ‘मिस इंडिया’! देखें Video

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) फेम अनुज कपाड़िया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह आए दिन सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. फैंस को अनुज कपाड़िया के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है. शो में अनुज-अनुपमा की लव स्टोरी की शुरूआत हो चुकी है. अनुपमा भी अनुज को बेइंतहा प्यार करने लगी है. लेकिन अनुज से इजहार नहीं कर पाई है. इसी बीच अनुज कपाड़िया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आइए बताते हैं इस वीडियो के बारे में.

इस वीडियो में आपके फेवरेट कैरेक्टर अनुज यानी गौरव खन्ना मिस इंडिया बनकर नखरे दिखा रहे हैं. जी हां, मिस इंडिया बनते ही अनुज ने अपने कोस्टार्स को भी नखरा दिखाना शुरू कर दिया है. फैंस गौरव खन्ना को मिस इंडिया बनते देख खूब हंस रहे हैं. इस वीडियो पर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Imlie से होगी Gashmeer Mahajani की छुट्टी, नये आदित्य का रोल निभाएगा ये एक्टर

‘अनुपमा’ सीरियल में दिखाया जा रहा है कि मालविका का अतीत सामने आ चुका है. अनुज ने अनुपमा को बताता है कि उसकी शादी एक ऐसे शख्स से हुई थी. जो मेरी बहन को दिन-रात मारता था. अनुज कहता है कि मेरे ही कारण मेरी बहन ने इतना दर्द झेला है.

 

अनुज आगे कहता है कि मालविका के इस हालत का जिम्मेदार मैं हूं. दोनों भाई-बहन अनुपमा की गोद में सिर रखकर फूट-फूट कर रोते हैं. अनुपमा उनका दर्द कम करने की कोशिश करती है.

 

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अनुज और मालविका को संभाल रही होगी तभी वनराज भी आ जाएगा. वनराज के मालविका के पास जाने पर काव्या नाराज होगी तो दूसरी तरफ स्वीटी अनुपमा के पार्टी में नहीं पहुंचने से उदास होगी और रोने लगेगी.

ये भी पढ़ें- कपाड़िया फैमिली में शामिल होगी अनुपमा, देखें Video

मालविका की हालत देखकर अनुपमा भी टूट जाएगी. लेकिन वह फैसला करेगी कि वह मालविका को उसके दर्द से जरूर बाहर निकालेगी. दूसरी तरफ काव्या सभी घरवालों को अनुपमा के खिलाफ भड़काने की कोशिश करेगी.

Anupamaa: अनिरुद्ध की होगी वापसी, क्या है काव्या का मास्टर प्लान

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में लगातार नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि न्यू इयर की पार्टी की तैयारी चल रही है. तो दूसरी तरफ मालविका ने पार्टी में आने से मना कर दिया है. अनुपमा कहती है वह मालविका को पार्टी में आने के लिए जरूर मनाएगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

ये भी पढ़ें- TMKOC के जेठालाल को फैंस ने किया ट्रोल, पढ़ें खबर

मालविका का राज आएगा सामने

 

शो में आप देखेंगे कि अनुपमा के सामने मालविका का बड़ा राज सामने आया है. अनुपमा मालविका को उनके साथ नया साल मनाने के लिए मना लेती है. तो दूसरी तरफ मालविका अपार्टमेंट गैलरी में एक जोड़े को लड़ते हुए देखेगी और उन दोनों को भागते हुए देखेगी. ऐसे में मालविका ट्रॉमा में चली जाएगी.

मालविका डर के मारे कांपती उठेगी. मालविका और अक्षय का कैसा रिश्ता था. इसका राज जल्द ही शो में देखने को मिलेगा. अनुज और अनुपमा मालविका को इस बुरे अतीत से कैसे बाहर निकालेंगे.

ये भी पढ़ें- कपाड़िया फैमिली में शामिल होगी अनुपमा, देखें Video

 

अनिरुद्ध की होगी वापसी

अब काव्या नए साल पर मास्टर प्लान करने वाली है. जी हां, वह चाल चलेगी कि वह वनराज को किसी तरह पा सके. काव्या अपने पहले पति अनिरुद्ध का इस्तेमाल कर चाल चलने वाली है. अब अनिरुद्ध एकबार फिर से शो में दिखाई देने वाला है.काव्या इस नए साल की पार्टी में एक बड़ा सरप्राइज देगी. अनिरुद्ध के आने से वनराज-काव्या करीब होंगे?

 

शो में आपने ये भी देखा कि काव्या, नंदिनी को सलाह देती है कि अगर वह उससे शादी करती है तो वह समर के साथ कहीं और शिफ्ट हो जाए या फिर शादी न करें. क्या शादी के बाद नंदिनी-समर शाह हाउस से अलग हो जाएंगे?

Anupamaa: वनराज के खिलाफ अनुपमा के कान भरेगी काव्या तो इस बात से नाराज होगा समर

रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी दर्शकों का दिल जीत रही है. यह शो लगातार हर हफ्ते टीआरपी लिस्ट में कब्जा जमाए हुए है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि जीके अनुपमा से बात करते हैं और कहते हैं कि अगर अनुपमा भी अनुज से प्यार करती है तो उसे जल्द से जल्द अनुज से अपनी दिल की बात कह देनी चाहिए. अनुपमा कहती है, सही वक्त आने पर वह अनुज से अपनी दिल की बात कह देगी. अनुज ने 26 साल से इंतजार किया है तो अनुपमा भी सही समय का इंतजार कर सकती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया गया कि मालविका वनराज को गले लगाती है, ऐसे में काव्या दोनों को साथ देख लेती है. और वह मालविका को सुनाती है कि तुम मेरे पति के गले क्यों लगती हो, मालविका उसे कहती है कि मैं तुम्हारी तरह पति चोर नहीं हूं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के विराट ने शादी के बाद पहली बार तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

 

शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मालविका, वनराज से अपने बिजनेस के बारे में बात करेगी. काव्या वनराज से कहगी कि वह भी जॉब करना चाहती है लेकिन वनराज उसे मना कर देता है.  वह अपना जॉब खुद ढूढे. अनुज और अनु शाह हाउस आते हैं.

 

तो दूसरी तरफ काव्या अनुपमा को एक तरफ ले जाती है और कहती है कि वह उससे बात करना चाहती है.काव्या फिर अनु से मालविका को उसके घर से ले जाने के लिए कहती है. काव्या आगे कहती है कि वनराज मालविका का कपाड़िया एंपायर की मालकिन होने का फायदा उठा सकता है. ऐसे में अनुपमा कहती है कि उसे अपने पति पर भरोसा करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- इस खूबसूरत हसीना के साथ रोमांटिक हुए Tarak Mehta के बापू जी, देखें Photo

 

शो में आप देखेंगे कि अनुपमा मालविका को अपने साथ ऑफिस जाने के लिए कहती है ताकि दोनों नये साल की पार्टी का प्लान बना सकें. वहीं, मालविका नये साल की पार्टी में नहीं जाने के लिए कहती है. अनुज कहेगा कि अगर वो पार्टी में शामिल नहीं होगी तो वो भी इसमें नहीं आएगा. अनुपमा मालविका को पार्टी में आने के लिए मनाएगी.

दूसरी तरफ आप शो में देखेंगे कि काव्या नंदिनी से कहेगी कि उसे समर से शादी करने से बचना चाहिए या शादी के बाद उसके साथ अलग रहना चाहिए. समर काव्या की बात सुन लेगा और आगबबूला हो जाएगा.

Anupamaa: वनराज-काव्या को अलग होने से रोकेगी मालविका, शो में आएगा ये ट्विस्ट

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में अब तक आपने देखा कि मालविका, अनुज और अनुपमा के बीच अब सब कुछ ठीक हो गया है. तो दूसरी तरफ वनराज मालविका को कपाड़िया परिवार की जायदाद के उकसा रहा है. लेकिन मालविका ने उसकी बातों में नहीं आने वाली है. उसने वनराज से कह दिया है कि वह अपनी मर्जी की मालकिन है. तो आइए बताते हैं शो के आने वाले एपिसोड के बारे में.

शो में आप देखेंगे कि मालविका वनराज को अपने और अनुज के बारे में बताएगी. वह कहेगी कि अनुज उससे बहुत प्यार करता है लेकिन वो कपाड़िया एंपायर को अपने नाम नहीं करवाना चाहती. उसे प्रॉपर्टी नहीं चाहिए. मालविका कहेगी कि वो जैसी है बहुत खुश है.

ये भी पढ़ें- त्रिपाठी परिवार के सामने आएगा आदित्‍य-इमली के तलाक का सच, अब क्या करेगी मालिनी

 

तो दूसरी तरफ वनराज पूछेगा कि दस साल पहले ऐसा क्या हुआ कि वह अनुज को छोड़कर चली गई. मालविका इसका कोई जवाब नहीं देगी और वहां से चली जाएगी.

 

शो के आने वाले एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि मालविका वनराज से कहेगी कि उसने काव्या-वनराज की बातें पार्टी के दौरान सुन ली थी. वह काव्या को तलाक देने से पहले अच्छे से सोच ले. मालविका वनराज को समझाने की कोशिश करेगी कि उसे काव्या को तलाक नहीं देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- कपाड़िया फैमिली में शामिल होगी अनुपमा, देखें Video

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि अनुज और अनुपमा के बीच नजदीकियां बढ़ने लगेंगी. तो दूसरी तरफ काव्या फिर मालविका से लड़ेगी और कहेगी कि वो उसके पति के गले क्यों लगती है. इस पर मालविका कहेगी कि वह उसकी तरह पति चोर नहीं है. ये सुन कर काव्या को धक्का लगेगा.

कपाड़िया फैमिली में शामिल होगी अनुपमा, देखें Video

रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की कहानी में लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा शाह परिवार को संभालती नजर आ रही थी, लेकिन अब वह कपाड़िया फैमिली में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है. वह कपाड़िया फैमिली की खुशियों पर किसी भी तरह की आंच नहीं आने देना चाहती है. तो आइए जानते है शो के अपकमिंग एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि मालविका ने वनराज पर बिजनेस को लेकर भरोसा किया है. मालविका के कारण वनराज की खोई हुई सम्मान वापस मिल रही है और वह बिजनेस को लेकर काफी सीरियस है. अमीर बनने के लिए वनराज मालविका का सहारा ले रहा है, उसके आगे-पिछे घुमता नजर आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anuj_anupama_ (@anuj_anupama_)

 

ये भी पढ़ें- इस खूबसूरत हसीना के साथ रोमांटिक हुए Tarak Mehta के बापू जी, देखें Photo

क्रिसमस पार्टी के दौरान जब पता चलता है कि अनुज अपनी सारी प्रॉपर्टी मालविका के नाम कर दिया है. तो ये बात जानकर मालविका इमोशनल हो जाती है और अनुज को खूब सुनाती है. भाई-बहन के इस प्यार को देखकर सब हैरान हो जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anuj_anupama_ (@anuj_anupama_)

 

अनुज सबको बताता है कि वो मालविका का सगा भाई नहीं है. ये बात जानकर शाह परिवार के लोग चौंक जाते हैं. शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज इमोशनल होकर मालविका और जीके को अपने गले लगा लेगा इस दौरान अनुज अनुपमा का हाथ भी खींच लेगा.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के सामने खुलेगा अनुज के अतीत का राज, क्या वनराज चलेगा नई चाल?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anuj_anupama_ (@anuj_anupama_)

 

ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो के आने वाले एपिसोज में आप देख सकते हैं कि अनुपमा भी अनुज के परिवार का हिस्सा बन जाएगी.  तो दूसरी तरफ वनराज मालविका को भड़काने की कोशिश करेगा. वनराज कहेगा कि पूरा बिजनेस हाथ में आने के बाद मालविका और भी पावरफुल हो जाएगी. लेकिन मालविका उसकी बातों में नहीं आएगी. वह कहेगी कि वह अपनी मर्जी की मालकिन है. वह जो चाहेगी, वही करेगी.

अनुपमा के सामने खुलेगा अनुज के अतीत का राज, क्या वनराज चलेगा नई चाल?

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर  सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों लगातार ट्विस्ट दिखाया जा रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि शाह हाउस में क्रिसमस सेलीब्रेट किया जा रहा है. इस पार्टी में मालविका बापूजी से कहती है कि अनुपमा को वह भाभी कहना चाहती है. वे अनुज-अनुपमा की शादी करवा दें. ऐसे में अनुपमा मालविक को टोक देती है और वह नाराज होकर चली जाती है. लेकिन अनुपमा मालविका को मना कर शाह हाउस वापस लाती है.शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जाएगा कि बापूजी और गोपी काका अनुपमा से बात करेंगे. वह कहेंगे कि अनुपमा को अनुज से अपने दिल की बात कह देना चाहिए. इसके बाद अनुपमा भी मन बनाती है कि वह अनुज को बता देगी कि वह भी उससे प्यार करती है.

ये भी पढ़ें- गुम है किसी के प्यार में की पाखी-विराट निकले हनीमून मनाने, देखें Photos

 

इसी बीच यहां पार्टी में एक गेम होगा, जिसमें सबको आंखों पर पट्टी बांधकर, किसी के गले में माला डालकर, एक दूसरे से कुछ मांगना है. ऐसे में अनुपमा, अनुज से कहेगी कि वह तैयार रहे क्योंकि वह माला उसके गले में डालकर कुछ मांगने वाली है. इसके जवाब में अनुज कहेगा कि वह दिल तो पहले ही दे चुका है अब अनुपमा को क्या चाहिए.

ये भी पढ़ें- Top 10 Tv Shows 2021: इस साल टीवी पर अनुपमा का रहा दबदबा, सई-इमली ने जीता दर्शकों का दिल

 

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज मालविका को एक ऐसा सच बताएगा जिसे सुनकर सब शॉक्ड हो जाएंगे. अनुज बताएगा कि वह अपने पेरेंट्स का गोद लिया हुआ बच्चा है. अनुज मालविका का  सगा भाई नहीं है. कपाड़िया परिवार की असली वारिस मालविका है. अनुपमा और मालविका के सामने जल्द ही ये सच सामने आएगा.

 

शो में अब ये देखना होगा कि अनुज का अतीत सामने आने के बाद वनराज मालविका के साथ पार्टनरशिप को लेकर कोई नई चाल चलेगा?

Anupamaa: पार्टी के दौरान घर छोड़कर भागेगी मालविका तो अनुपमा करेगी ये काम

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुज ने वनराज-मालविका की पार्टनरशिप को लेकर रिएक्ट करता है लेकिन अनुपमा समझाती है कि उसे अपनी बहन पर भरोसा करना चाहिए. और वनराज का भी फोकस सिंर्फ अपने काम पर है. वह इतना भी घटिया इंसान नहीं है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि मालविका शाह परिवार के लोगों के साथ मिलकर क्रिसमस पार्टी की तैयारी कर रही है. वह अपनी बेबाकी और मासूमियत से सबका दिल जीत रही है. वह बा को भी क्रिसमस पार्टी के डोकोरेशन के लिए मना लेती है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: मालविका के एक्स बॉयफ्रेंड की होगी एंट्री, आएगा ये ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayisha (@love.u.anupma)

 

तो वहीं दूसरी तरफ मालविका अनुपमा को पार्टी में आने के लिए इनवाइट करती है और कैरेट केक लेकर आने के लिए कहती है.  शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा धमाका होने वाला है. क्रिसमस पार्टी के दौरान अनुज-अनुपमा साथ दिखाई देंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayisha (@love.u.anupma)

 

तो दूसरी तरफ मालविका दोनों की जोड़ी की जमकर तारीफ करेगी. मालविका बापूजी से कहेगी कि उनको अनुज और अनुपमा की शादी करवा देनी चाहिए. वह ये भी कहेगी कि मालविका अनुपमा को भाभी बुलाना चाहती है. ये बात सुनते ही अनुपमा मालविका को टोक देगी.

ये भी पढ़ें- Imlie: अनु ने इमली को मारा धक्का, आर्यन देगा करारा जवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayisha (@love.u.anupma)

 

तो वहीं अनुपमा के रिएक्शन से मालविका गुस्सा हो जाएगी और शाह हाउस छोड़कर चली जाएगी. ऐसे में अनुपमा मालविका को रोकेगी. अनुपमा उसे समझाएगी और कहेगी कि भारत में शादी को लेकर लोग कितने गंभीर रहते हैं. मालविका अनुपमा को समझेगी और शाह हाउस वापस लौट आएगी.

क्रिसमस पार्टी में राखी दवे की भी एंट्री होगी. राखी दवे आते ही अनुपमा को ताना मारना शुरू करेगी. अब ये देखना होगा कि अनुपमा राखी दवे को कैसे सबक सिखाती है.

Anupamaa: मालविका के एक्स बॉयफ्रेंड की होगी एंट्री, आएगा ये ट्विस्ट

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की कहानी में लगातार ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहा है. शो में अनुज की बहन मालविका (Malvika) के आने के बाद अनुज और अनुपमा के साथ-साथ शाह परिवार में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि मालविका शाह परिवार के घर में रह रही है. ऐसे में वह वनराज के साथ काम के सिलसिले में ज्यादा समय बिता रही है. तो दूसरी तरफ काव्या ये सब देखकर भड़कती नजर आ रही है. काव्या को लगता है कि कहीं वनराज मालविका को पसंद करने लगेगा.

ये भी पढ़ें- Year Ender 2021: टीवी जगत के इन विवादों ने बटोरी सुर्खियां, पढ़ें खबर

 

तो दूसरी तरफ अनुज को मालविका-वनराज के पार्टनरशिप से परेशानी है, ऐसे में वह मालविका से गुस्से में बात करता है. लेकिन बाद में उसे अफसोस होगा कि उसने मालविका पर क्यों गुस्सा किया. तो दूसरी तरफ मालविका अनुपमा को अपनी क्रिसमस पार्टी में आने के लिए इनवाइट करेगी.

 

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में मालविका के एक्स बॉयफ्रेंड अक्षय की एंट्री होने वाली है. जी हां, इस नई एंट्री से कहानी में बड़ा ट्विस्ट आएगा. मालविका के एक्स के आते ही अनुज और अनुपमा की जिदंगी में भी बड़ा बदलाव आएगा. रिपोर्ट के अनुसार, मालविका का बॉयफ्रेंड अक्षय पाखी को पसंद करने लगेगा. ऐसे में मालविका और पाखी की दोस्ती पर भी असर पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- अनुज को होगा वनराज पर शक तो अनुपमा कहेगी ये बात

 

शो में आप देखेंगे कि क्रिसमस पार्टी में बापूजी सांता बनेंगे. इस दौरान बापूजी मालविका से उसकी विश पूछेंगे. मालविका कहेगी कि वो तोहफे में अनुपमा को मांगना चाहती है. मालविका बापूजी के सामने अनुज और अनुपमा की शादी की बात कहेगी. ये सुनकर बा का पारा चढ़ जाएगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें