टीवी सीरियल 'अनुपमा' में लगातार नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि न्यू इयर की पार्टी की तैयारी चल रही है. तो दूसरी तरफ मालविका ने पार्टी में आने से मना कर दिया है. अनुपमा कहती है वह मालविका को पार्टी में आने के लिए जरूर मनाएगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

ये भी पढ़ें- TMKOC के जेठालाल को फैंस ने किया ट्रोल, पढ़ें खबर

मालविका का राज आएगा सामने

 

शो में आप देखेंगे कि अनुपमा के सामने मालविका का बड़ा राज सामने आया है. अनुपमा मालविका को उनके साथ नया साल मनाने के लिए मना लेती है. तो दूसरी तरफ मालविका अपार्टमेंट गैलरी में एक जोड़े को लड़ते हुए देखेगी और उन दोनों को भागते हुए देखेगी. ऐसे में मालविका ट्रॉमा में चली जाएगी.

मालविका डर के मारे कांपती उठेगी. मालविका और अक्षय का कैसा रिश्ता था. इसका राज जल्द ही शो में देखने को मिलेगा. अनुज और अनुपमा मालविका को इस बुरे अतीत से कैसे बाहर निकालेंगे.

ये भी पढ़ें- कपाड़िया फैमिली में शामिल होगी अनुपमा, देखें Video

 

अनिरुद्ध की होगी वापसी

अब काव्या नए साल पर मास्टर प्लान करने वाली है. जी हां, वह चाल चलेगी कि वह वनराज को किसी तरह पा सके. काव्या अपने पहले पति अनिरुद्ध का इस्तेमाल कर चाल चलने वाली है. अब अनिरुद्ध एकबार फिर से शो में दिखाई देने वाला है.काव्या इस नए साल की पार्टी में एक बड़ा सरप्राइज देगी. अनिरुद्ध के आने से वनराज-काव्या करीब होंगे?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...