टीवी सीरियल इमली (Imlie) की कहानी दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो का ट्रैक फैंस को इन दिनों काफी पसंद आ रहा है. शो से जुड़ी एक खबर सुर्खियों में छायी हुई है. बताया जा रहा है कि गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) ने ‘इमली’ को अलविदा कह दिया है. जी हां, शो से आदित्य की छुट हो चुकी है.
रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में गश्मीर महाजनी ने अपना पेपर वर्क खत्म किया है. तो इससे साफ पता चलता है कि गश्मीर महाजनी अब शो में नजर नहीं आएंगे. अब मेकर्स ने भी नए आदित्य की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- टीवी के फेमस कपल Sanjeeda Shaikh और Aamir Ali का हुआ तलाक, पढ़ें खबर
View this post on Instagram
इसी बीच शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार इमली के मेकर्स ने आदित्य के किरदार के लिए टीवी एक्टर राघव तिवारी अप्रोच किया है. इस एक्टर ने सीरियल हमारी वाली गुड न्यूज में काम किया है.
View this post on Instagram
एक रिपोर्ट के अनुसार, राघव तिवारी (Raghav Tiwari) का नाम आदित्य के रोल के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है. लेकिन अब तक भी मेकर्स ने राघव तिवारी के नाम पर मुहर नहीं लगाई है. खबरों के अनुसार, एक्टर से बातचीत जारी है.
ये भी पढ़ें- TMKOC के जेठालाल को फैंस ने किया ट्रोल, पढ़ें खबर
View this post on Instagram
बता दें कि गश्मीर महाजनी ओटीटी प्रोजेक्ट की वजह से इस शो को ज्यादा समय नहीं दे पा रहे थे. इसलिए उन्हें शो को छोड़ना पड़ा. दरअसल एक्टर ने शो के मेकर्स से इस बारे में बात की थी कि वह एक महीने में केवल 10 दिन ही इमली की शूटिंग कर सकते हैं. लेकिन ये बात नहीं बन पाई. इसलिए एक्टर ने शो छोड़ने का फैसला किया है.