Latest Bollywood Updates: रणबीर कपूर की बहन भी फिल्मों में

Latest Bollywood Updates: नीतू कपूर और ऋषि कपूर की बेटी और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी भी हिंदी फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं. सुना है कि वे पहाड़ों पर एक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, जिस में उन की मां नीतू कपूर और कपिल शर्मा भी दिखाई दे सकते हैं.

खबरों के मुताबिक, रिद्धिमा कपूर साहनी ने कहा है कि उन की फिल्मों में ऐक्टिंग करने की कोई प्लानिंग नहीं थी, लेकिन जब उन से बात की गई, तो उन्होंने बस हां कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं ने स्क्रिप्ट सुनी और मुझे यह बहुत पसंद आई.’’

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सरेआम बोला चोर

अपनी शानदार अदाकारी के लिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नाम बना चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बौलीवुड पर क्रिएटिव दिवालियापन का आरोप लगाया और कहा कि इंडस्ट्री लगातार एक ही फार्मूले को दोहरा रही है और असुरक्षा बढ़ गई है. बौलीवुड शुरू से ही कहानियों और गानों की चोरी करता रहा है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस सिलसिले में एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘अब जो चोर होते हैं, वे कहां से क्रिएटिव हो सकते हैं. हम ने साउथ से चुराया, कभी यहां से चुराया, कभी वहां से चुराया. यहां तक कि कुछ कल्ट फिल्में जो हिट हुईं, उन के सीन भी चोरी किए हुए हैं. इस बात को इतना नौर्मल कर दिया गया कि चोरी है तो क्या हुआ?’’

अरिजीत का नया कारनामा

गायक अरिजीत सिंह खूबसूरत आवाज के तो मालिक हैं ही, दिल के भी बेहद अच्छे हैं. हाल ही में उन्होंने पश्चिम बंगाल के जियागंज में ‘हेशेल’ नाम से एक रैस्टोरैंट खोला है, जहां आम लोगों को किफायती दामों पर भोजन मिलता है. खबरों की मानें, तो महंगाई को देखते हुए यहां 40 रुपए में भोजन कराया जाता है, जबकि लोकल लोगों ने दावा किया है कि इतना सस्ता खाना केवल छात्रों के लिए है, सभी के लिए नहीं. अरिजीत सिंह का यह होटल उन के पिता चलाते हैं.

अमीषा पटेल ने बिपाशा पर तोड़ दी चुप्पी

अमीषा पटेल की बिपाशा बसु के साथ ‘कोल्ड वार’ अकसर सुर्खियों में रही है. इन दोनों ही हीरोइनों ने करण जौहर के शो ‘कौफी विद करण’ के पुराने एपिसोड में एकदूसरे पर कटाक्ष किया था, जबकि अब अमीषा पटेल ने कहा है कि उन के बीच किसी भी तरह की ‘कैटफाइट’ यानी लड़ाई नहीं है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन का किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं हुआ था, सिर्फ अफवाहें फैलाई गई थीं.

जब ‘कौफी विद करण’ के एक एपिसोड में अमीषा पटेल से पूछा गया कि बिपाशा बसु ने उन को बौडी शेम किया था, तो वे बोलीं, ‘‘मैं ने कभी इस का जवाब नहीं दिया. मुझे लगता है कि आप अंदर की इनसिक्योरिटी को बाहर निकालते हैं और उन्हें दिखाते हैं और मुझे लगता है कि पब्लिक प्लेटफार्म पर ऐसा नहीं करना चाहिए. लेकिन बिपाशा ने ऐसा किया और हर किसी का अपना नजरिया होता है.’’

Bollywood News: जब आलिया होती हैं परेशान

Bollywood News: आम लोगों को लगता है कि फिल्म सितारों की जिंदगी बड़े सुकून की होती है, पर हकीकत इस से उलट है. हाल ही में आलिया भट्ट ने बताया कि जब उन का कोई दिन बुरा गुजरता है, तब वे क्या करती हैं.

आलिया भट्ट ने बताया, ‘जब मेरा दिन खराब होता है, मेरे बैडरूम के पीछे एक छोटी सी बालकनी है और यह बहुत छोटी है, बस फायर ऐग्जिट के लायक जितना ही रास्ता है और मैं बस वहां जा कर खड़ी हो जाती हूं…

‘चूंकि घर बिलकुल एकदूसरे से करीब हैं, तो अलगअलग लोगों के घरों में होने वाली ऐक्टिविटीज का एक बड़ा नजारा दिखाई देता है. कोई कपड़े के साथ चल रहा है, कोई टीवी देख रहा है. मैं उन के बैडरूम में नहीं देख रही होती हूं, लेकिन यह बस मुझे आप की जिंदगी में वजूद का एहसास कराता है.’

अनुराग ने छोड़ दिया मुंबई

लीक से हट कर हिट फिल्में बनाने वाले फिल्म डायरैक्टर अनुराग कश्यप ने मुंबई शहर छोड़ दिया है और सुना है कि वे बैंगलुरु में रहने चले गए हैं.

‘गैंग्स औफ वासेपुर’, ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘अग्ली’, ‘देव डी’ जैसी फिल्में बनाने वाले अनुराग कश्यप पिछले काफी समय से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बदले माहौल की बुराई कर रहे थे. उन्होंने कहा था कि अब फिल्म इंडस्ट्री मुनाफे के पीछे भाग रही है और आर्ट के रूप में अब सिनेमा की कोई खास कद्र नहीं है.

अनुराग कश्यप ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं ने मुंबई छोड़ दिया है. मैं फिल्मी लोगों से दूर रहना चाहता हूं. इंडस्ट्री बहुत जहरीली हो गई है. हर कोई अनरियलिस्टिक टारगेट्स का पीछा कर रहा है. हर कोई 500 या 800 करोड़ रुपए की फिल्म बनाने की कोशिश कर रहा है. यहां पर क्रिएटिव माहौल खत्म हो गया है.’

दरियादिल रवीना टंडन

अब रवीना टंडन भले ही फिल्मों में कम नजर आती हैं, पर सोशल मीडिया पर वे आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं.

अभी कुछ समय पहले एक सामूहिक विवाह में रवीना टंडन ने सोने की अपनी चूडि़यां एक जोड़े को गिफ्ट में दे दी थीं, तो अब उन्होंने एक पैपराजी को महंगा गिफ्ट दे दिया. हुआ यों कि एयरपोर्ट से वायरल हुए एक वीडियो में रवीना टंडन एक पैपराजी को अपने सोने के झुमके गिफ्ट करती नजर आईं, जिस से उन के फैंस उन की दरियादिली देख कर दंग रह गए.

बिपाशा का छलका दर्द

‘मुझे इस बात का एहसास होने में महीनों लग गए कि यह सब खत्म हो गया है और उस ने मुझे छोड़ दिया है. मैं बहुत दर्द से गुजरी. मैं चीखती थी और अकेली थी. यह सब दर्दनाक था,’ ऐसा कहना है बिपाशा बसु का और जिस शख्स ने उन्हें यह दर्द दिया, उस का नाम है जौन अब्राहम.

दरअसल, एक समय ऐसा था, जब फिल्मी परदे का यह कपल असली जिंदगी में भी कपल की तरह लिवइन रिलेशनशिप में रहता था, पर जौन अब्राहम के एक गलत ट्वीट ने इस जोड़ी को अलग कर दिया.

जौन अब्राहम ने साल 2014 में ट्वीट किया था, जिस में उन्होंने फैंस को नए साल की बधाई देते हुए लिखा था, ‘आप को और आप के प्रियजनों को 2014 की हार्दिक शुभकामनाएं. यह साल आप के लिए प्यार, सौभाग्य और खुशियां ले कर आए. प्यार, जौन और प्रिया अब्राहम.’

बस, इसी प्रिया ने बिपाशा का चैन छीन लिया और वे अपने जौन की जिंदगी से दूर हो गईं.

‘लव बाइट’ के साथ पकड़े गए थे ये फिल्म सितारे, शाहरुखान से ले कर सारा भी हैं शामिल

बौलीवुड सितारे अपने कैरियर के साथसाथ अपनी निजी जिंदगी को ले कर भी खूब सुर्खियों बटोरते हैं. हालांकि वे अपनी पर्सनल लाइफ को ले कर ज्यादा सस्पैंस बनाए रखते हैं और फैंस भी उन की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए उतावले रहते हैं. तो ऐसे कई फिल्म सितारे हैं जो सरेआम ‘लव बाइट’ के साथ पकड़े गए हैं. ‘लव बाइट’ का मतलब है प्यार के दौरान बनाए गए चूमने, काटने या नोंचने के निशान. इस में शाहरुखान से ले कर सलमान खान तक शामिल हैं. साथ ही सारा अली खान को भी ऐसी हालत में रंगे हाथों पकड़ा गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

सब से पहला नाम बौलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान का आता है. शाहरुख खान कुछ साल पहले एक इवैंट में शामिल हुए थे, जहां उन के ‘लव बाइट’ ने फैंस का खूब ध्यान खींचा था.

खूबसूरत हीरोइन जैकलीन फर्नांडिस की महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ कुछ प्राइवेट तसवीरें वायरल हुई थीं, जिन से सोशल मीडिया पर बवाल मचा गया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल है. उन की कई साल पहले कुछ तसवीरें वायरल हुई थीं, जिन में उन की के गरदन पर मौजूद ‘लव बाइट’ ने लोगों का ध्यान खींच लिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सलमान खान भी एक बार ‘लव बाइट’ के साथ मीडिया के कैमरे में कैद हो गए थे. उन की वह तसवीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

सैफ अली की बेटी और हीरोइन सारा अली खान भी ‘लव बाइट’ के साथ पैपराजी के कैमरे में कैद हो गई थीं. सारा अली खान की जब ये तसवीरें सामने आईं, उस दौरान सारा अली खान किसी को डेट कर रही थीं.

इसी तरह सारा अली खान की सौतेली मां और हीरोइन करीना कपूर कुछ साल पहले एक इवैंट में शामिल हुई थीं, जिस में उन्होंने व्हाइट कलर का बैकलेस गाउन पहना था. इस दौरान करीना की कमर पर ‘लव बाइट’ का निशान साफ नजर आ रहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saif Ali Khan (@actorsaifalikhan)

हैंडसम हीरो सैफ अली खान भी ‘लव बाइट’ के साथ मीडिया के कैमरे में कैद हो गए थे. दरअसल, सैफ अली खान जब अपने मेकअप रूम से निकल रहे थे तो उन्हें पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था. इस दौरान उन की गरदन पर ‘लव बाइट’ साफ नजर आ रहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

टैलीविजन कलाकार तेजस्वी प्रकाश को मुंबई में पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था. इस दौरान तेजस्वी की गरदन पर बने ‘लव बाइट’ ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

सात माह बाद अपने फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं Yami Gautam

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते महाराष्ट् सहित कई राज्य सरकारों द्वारा कई तरह के प्रतिबंध व लाॅकडाउन लगाए जाने के चलते फिल्मों की शूटिंग बंद हो चुकी है. जिसके चलते कई कलाकार गोवा या मालद्वीप में छुट्टियां मनाने पहुंच गए हैं.

मगर अभिनेत्री यामी गौतम इस वक्त को अपने परिवार के सदस्यों संग चंडीगढ़ में बिताने का फैसला लेते हुए चंडीगढ़ पहुंच गयी हैं.

ये भी पढ़ें- ‘ज्योति’ एक्ट्रेस Sneha Wagh के पिता का हुआ निधन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

वैसे भी यामी गौतम सदैव एक साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम करने में बेहद व्यस्त रहने के बाद मौका मिलते ही अपने परिवार के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए चंडीगढ़ पहुंच जाती हैं.यामी गौतम के प्रवक्ता का दावा है कि विभिन्न परियोजनाओं की पूरी तरह से बाजी मारते हुए बहुमुखी अभिनेत्री पिछले सात माह से एक सेट से दूसरे सेट पर जाती रही है और अब उन्हें घर पर रहने का समय मिल गया है.

इन सात माह के दौरान यामी गौतम ने आगरा में फिल्म ‘दासवी’ के लिए शूटिंग की,जिसमें वह एक आईपीएस अधिकारी की भूमिका में हैं. जिसका वीडियो भी यामी गौतम ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा किया था.फिल्म ‘‘दासवी’’में यामी गौतम के साथ अभिषेक बच्चन और निमरत कौर भी हैं.

‘‘दासवी’’के तुरंत बाद यामी गौतम ने बेहजाद खंबाटा निर्देशित फिल्म‘‘ए थस्डे’’की भी कुछ शूटिंग की,जिसमें उनके साथ नेहा धूपिया और डिंपल कपाड़िया भी हैं. इस बीच, उनकी अन्य आगामी फिल्मों में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडीज और अनिरुद्ध रॉय चैधरी की ‘लापता’ के साथ ‘भूत पुलिस’ शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरत की जिंदगी से कार्तिक होगा दूर, आएगा नया ट्विस्ट

सूत्रों के अनुसार यामी गौतम का पिछले 7 महीनों का बहुत व्यस्त कार्यक्रम था. वह कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त थीं. अंत में, अभिनेत्री को घर जाने और अपने परिवार के साथ रहने के लिए थोड़ा समय निकालना पड़ा. वह एक यात्रा घर बनाने के लिए अपने कार्यक्रम के बीच एक जगह पाने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं और परिवार के साथ अपने समय का आनंद ले रही हैं.

‘मसान’ एक्ट्रेस निहारिका रायजादा लेकर आयी हैं कोरोना वॉरियर्स के लिए ये गाना

अपने जमाने के मशहूर संगीतकार स्व. ओ. पी. नैय्यर की पोती तथा असल जिंदगी में एक कार्डियोलॉजिस्ट- साइंटिस्ट निहारिका रायजादा बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं. वह अभिनेत्री भी हैं. वह ‘मिस इंडिया यूके 2010’ की विजेता तथा ‘मिस इंडिया वर्लडवाइड 2010’की रनर-अप भी हैं.

निहारिका रायजादा को बंगाली फिल्म‘दामादो’ के अलावा ‘मसान‘, ‘6-5=2‘, ‘एलोन’,‘बेबी’, ‘टोटल धमाल’ व अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘सावित्री वारियर्स’ में अभिनय कर अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं. इतना ही नही वह जल्द प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में भी अभिनय करते हुए नजर आएंगी. तो वहीं निहारिका रायजादा अपनी निजी जिंदगी में कोरोना महामारी के दौरान ‘कोविड 19’के हजारों मरीजों का इलाज भी कर चुकी हैं.

Niharika-Raizada

‘‘हर महिला किसी वॉरियर से कम नहीं होती है.‘‘ऐसा मानने वाली निहारिका रायजादा अब कोरोना के सभी वॉरिअर्स के लिए एक गाना लेकर आयी हैं. इस गाने में उनके साथ शम्पा गोपीकृष्ण भी नजर आएंगे. इस गाने को स्वनिल कुमार ने निर्देशित किया है तो वहीं इसे रिशभ पुथरन मे बड़ी खूबसूरती के साथ फिल्माया है.

ये भी पढ़ें- कसौटी जिंदगी के 2 फेम एक्टर Sahil Anand ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, रखा ये नाम

लोगों को जीने और लड़ने के लिए प्रेरित करते इस गाने की धुन पर निहारिका और शम्पा ने लाल परिधानों में अपने हाव-भाव के जरिए शक्ति, सशक्तिकरण और कोमलता को दर्शाने की कोशिश की है, जो लाल रंग की अपनी अनूठी पहचान भी है.

विश्व की कई भाषाओं की फिल्मों में अभिनय कर चुकीं व कई भाषाओं पर अपना अधिकार रखनेवालीं निहारिका रायजादा कहतीं है- ‘‘इस गाने के बोल हमें लोगों की बातों पर ध्यान देने की बजाय अपने दिल की आवाज को सुनने के लिए प्रेरित करते हैं. यह गाना जिंदगी को अपनी ही धुन में जीने, खुशनुमां यादें बनाने व उन्हें सहेजने और हर लम्हे को उन्मुक्त ढंग से जीने की प्रेरणा भी देता है.जिंदगी भले ही आपको मुक्के मारे, लेकिन हमें गिरकर संभलना और संभलकर उठना ही तो सीखना है.’’

इसे गाने के संदर्भ में निहारिका कहतीं हैं-‘‘मैं इस गाने से खुद को जुड़ा हुआ पाती हूं. क्यों यह गाना लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार करता है और इस मुश्किल घड़ी में लोगों को लड़ने का हौसला देता है. मेरे लिए नृत्य अंधेरे में रौशनी के समान है.

ये भी पढ़ें- जानें क्यों अनिता हसनंदानी को यूजर्स ने जमकर लगाई लताड़, सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो

मैं चाहती हूं कि किसी तरह से मैं भी लोगों की जिंदगियों को उजालों से भरने में उनकी कोई मदद कर सकूं. इस महामारी में वैक्सीन, ऑक्सीजन और स्टाफ की कमी के बावजूद सभी लोग अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहे हैं.’’

लोगों के दिलों को धड़काने वाली अदाकारा निहारिका कहती हैं, ‘‘ये ऐसी आपदा है जिसने लोगों के दिलों को एक-दूसरे के करीब लाना है.

अमिताभ बच्चन ने लिखा ‘मे डे’ एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह लिखा को ये लेटर

सदी के महानायक सुपरस्टार अमिताभ बच्चन आज भी नई पीढ़ी के कलाकारों के लिए आदर्श हैं.बौलीवुड में कदम रखने के साथ ही हर कलाकार की पहली तमन्ना अमिताभ बच्चन संग काम कर परदे पर आने की होती है.

ऐसी ही एक सपना अभिनेत्री आकांक्षा सिंह का भी था. फिजियोथेरेपिस्ट की पढ़ाई करते करते सीरियल ‘‘ना बोले तुम ना बोले की दुल्हनिया’ के अलावा तेलगु फिल्मों ‘मल्ली राव’और ‘देवदास’ की. गत वर्ष कन्नड़, मलयालम, हिंदी, तमिल व तेलगू भाषा की फिल्म ‘पहलवान’’ में सुदीप के साथ नजर आयी थीं.इन दिनों वह एक तरफ तमिल फिल्म ‘‘क्लैप’’ को लेकर उत्साहित है, जो कि पांच जून 2021 में रिलीज होगी, जिसमें उनके साथ प्रकाश राज, क्रिषा कुरूप व आधी जैसे कलाकार हैं. तो दूसरी तरफ अजय देवगन के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘मे डे’ को लेकर उत्साहित हैं.

ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan बनेंगे क्वाडफादर, बहन Saba ने किया ये पोस्ट

letter

फिल्म ‘‘मे डे’’ ऐसी फिल्म है, जिसने अभिनेत्री आकांक्षा सिंह का सबसे बड़ा सपना सच कर दिया है.क्योंकि इस फिल्म में वह अमिताभ बच्चन संग परदे पर नजर आने वाली हैं. हाल ही में मुंबई शहर में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान आकांक्षा सिंह सातवे आसमान पर थी, ऐसा होने का एक और कारण था.

जी हां! आकांक्षा सिंह का सपना सच में बदलने के साथ ही उनके लिए दूसरी खुशी तब लेकर आया, जब उन्हें अमिताभ बच्चन का एक हस्तलिखित पत्र मिला, जिसे उन्होंने हिंदी में अपनी विशिष्ट काव्य शैली में लिखा था.

letter

अभिनेत्री आकांक्षा सिंह ने अपने उत्साह और कृतज्ञता को व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होने अमिताभ बच्चन के पत्र की एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, ‘‘मुझे आपसे अमिताभ बच्चन साहब से यह सुंदर हस्तलिखित पत्र प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है. यह एक सपने जैसा है. आपके स्नेह और विनम्रता के लिए धन्यवाद. मैं और कुछ ज्यादा नही मांग सकती. आपको एक्टिंग करते हुए देखना और एक फ्रेम में साथ मे दिखना यह मेरे लिए परियो की कहानी जैसा है. मैं ईश्वर से प्राथना करती हूं कि आपके साथ काम करने और भी मौके मुझे मिले. जैसे कि मेरा विश्वास है, यह  तो सिर्फ ट्रेलर है. पिक्चर तो अभी बाकी है..’’

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: फिनाले से पहले राखी सावंत ने खत्म किए पति रितेश से सारे रिश्ते, कहीं ये बात

कंगना रनौत ने ऋतिक रोशन को लेकर ट्विट किया, लिखा- ‘कब तक रोएगा एक छोटे से अफेयर के लिए’

बौलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में छायी रहती हैं. वह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन से जुड़ा एक ट्विट किया है.

ऋतिक रोशन और कंगना रनौत से जुड़े एक मामले को मुंबई पुलिस ने साइबर सेल से क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट को ट्रांसफर कर दिया है. इसी मामले को लेकर कंगना ने ऋतिक को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर  खरी-खोटी सुनाई.

दरअसल साल 2013 -2014 में ऋतिक को 100 से अधिक ई-मेल्स मिले थे. खबरों के मुताबिक ये ई-मेल्स कंगना रनौत ने ऋतिक को भेजे थे. इसी मामले में ऋतिक रोशन ने साल 2017 में कंगना के खिलाफ मुंबई साइबर सेल में कंप्लेन दर्ज करवाई थी. इस पर कंगना ने कहा था कि ये मेल ऋतिक ने उनकी आईडी हैक करके भेजे थे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 : राखी सावंत ने कहा, मैं चीख चीख कर कह रही हूं मेरी शादी हो गई है!

अब इस मामले की जांच क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट करेगी. बता दें कि जैसे यह खबर आई तो कंगना रनौत ने ऋतिक रौशन को लेकर अपना रिएक्शन दिया है.

उन्होंने ट्विटर पर ऋतिक रोशन को खूब सुनाया. कंगना ने ट्विट करते हुए लिखा, उसके रोने-धोने की कहानी फिर शुरू हो गई. हमारे ब्रेकअप और उसके डिवोर्स को कई साल बीत गए. वह अभी तक मूव आन करने से, किसी दूसरी महिला को डेट करने से इनकार करता है.

ये भी पढ़ें- Indian Idol 2020 : इस कंटेस्टेंट की आवाज सुनकर जज भी हो जाएंगे हैरान, देखें विडियो

उन्होंने आगे लिखा, जैसे ही मैं अपने जीवन में थोड़ी सी होप खोजने का साहस जुटाती हूं, ये फिर वही ड्रामे शुरू कर देता है. ऋतिक रोशन, कब तक रोएगा एक छोटे से अफेयर के लिए…’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें