बौलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में छायी रहती हैं. वह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन से जुड़ा एक ट्विट किया है.
ऋतिक रोशन और कंगना रनौत से जुड़े एक मामले को मुंबई पुलिस ने साइबर सेल से क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट को ट्रांसफर कर दिया है. इसी मामले को लेकर कंगना ने ऋतिक को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खरी-खोटी सुनाई.
Mumbai Police transferred complaint of Hrithik Roshan to Crime intelligence unit. He had filed a complaint to cyber cell for impersonating him & stalking him on internet in 2016/17. Case transferred after his lawyers requested Mumbai Police Commissioner: Mumbai Police
— ANI (@ANI) December 14, 2020
दरअसल साल 2013 -2014 में ऋतिक को 100 से अधिक ई-मेल्स मिले थे. खबरों के मुताबिक ये ई-मेल्स कंगना रनौत ने ऋतिक को भेजे थे. इसी मामले में ऋतिक रोशन ने साल 2017 में कंगना के खिलाफ मुंबई साइबर सेल में कंप्लेन दर्ज करवाई थी. इस पर कंगना ने कहा था कि ये मेल ऋतिक ने उनकी आईडी हैक करके भेजे थे.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 : राखी सावंत ने कहा, मैं चीख चीख कर कह रही हूं मेरी शादी हो गई है!
अब इस मामले की जांच क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट करेगी. बता दें कि जैसे यह खबर आई तो कंगना रनौत ने ऋतिक रौशन को लेकर अपना रिएक्शन दिया है.
His sob story starts again, so many years since our break up and his divorce but he refuses to move on, refuses to date any woman, just when I gather courage to find some hope in my personal life he starts the same drama again, @iHrithik kab tak royega ek chote se affair keliye? https://t.co/qh6pYkpsIP
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल