Bhojpuri स्टार खेसारी लाल यादव का ये नया गाना इंररनेट पर कर रहा है ट्रेंड, देखें Video

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के दर्शकों की संख्या में दिनों-दिन इजाफा होता जा रहा है. भोजपुरी सिनेमा में कुछ ऐसे एक्टर और ऐक्ट्रेस हैं जिनकी फैन फौलोइंग लाखों में है. इससे यह जाहिर होता है की भोजपुरी फिल्मों की लोकप्रियता बढ़ रही है रही है. भोजपुरी एक्टर्स की अगर बात की जाए तो इसमें सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को भोजपुरी बेल्ट में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. अपने फैन फौलोइंग के चलते ही खेसारी लाल को सर्वाधिक पौपुलर रिएलिटी शो बिग बौस के सीजन-13 (Bigg Boss 13) में मौका भी मिल चुका है.

ये भी पढ़ें- Corona जागरूकता में भोजपुरी के दिग्गज कलाकार आये आगे

खेसारी जितना फिल्मों में हिट हैं उससे कहीं बढ़ कर वह अपने गानों के लिए पौपुलर हैं. इस लौकडाउन (Lockdown) के बीच जहां लोग अपनें घरों में बैठे ऊब रहें हैं वहीं लोगों में उनके गानों की पौपुलैरटी को देखते हुए उनके आने वाली भोजपुरी फिल्म “एक साजिश जाल” (Ek Saazish Jaal)  का एक नया भोजपुरी वीडियो सौंग (Bhojpuri Video Song) “Enterr10 Music Bojpuri” के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जो इन्टरनेट के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

इस भोजपुरी वीडियो सौंग को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) नें खुद अपनी आवाज में गाया है. उनके साथ भोजपुरी की चर्चित गायिका प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) नें अपनी आवाज दी है. इसके पहले भी  फिल्म “एक साजिश जाल” (Ek Saazish Jaal) के कई गाने रिलीज किये जा चुके हैं. लेकिन ‘केस हाई कोर्ट में जाई’ गाने को फिल्म के दूसरे गानों से ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- इस Lockdown देखिए भोजपुरी की ये सबसे बड़ी कौमेडी फिल्म

खेसारी लाल की इस फिल्म “एक साजिश जाल” (Ek Saazish Jaal)  में उनके साथ सुभी शर्मा, पूजा गांगुली, काजल यादव जैसी सफल अभिनेत्रियां नजर आयेंगी. इसके अलावा फिल्म में साथ मनीष चतुर्वेदी, अयाज खान, शमीम खान, दीपक सिन्‍हा, महेश आर्चाय, धामा वर्मा भी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे. इस फिल्‍म के ट्रेलर को देख कर यह अंदाज लगाया जा रहा ही की इस  फिल्‍म की कहानी प्रेम और पैसे के बीच की लाइन पर आधारित है.

इस फिल्म के निर्माता संजय अग्रवाल, और बाबू त्यागी हैं जब की निर्देशन एम. आई. राज नें किया है फिल्म के गीत प्यारे लाल यादव, और आजाद सिंह नें लिखें हैं. गीत कवि प्यारे लाल यादव, आजाद सिंह, श्याम देहाती पटकथा मनोज के कुशवाहा, और एम.आई. राज नें लिखा है तो कहानी और संवाद मनोज के. कुशवाहा का है. संगीत मधुकर आनंद नें दिया है और फिल्म का छायांकन नीतू इकबाल सिंह ने किया है. इस फिल्म का निर्माण रेणु विजय फिल्म्स एंड बुल्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri फिल्म ‘जय शंभू’ रिलीज होने से पहले ही क्यों मचा रही है धमाल

Bigg Boss 13: बिग बौस ने दिया घरवालों को ‘शौकिंग इविक्शन’ का नया झटका, ये सदस्य होंगे घर से बेघर

बिग बौस सीजन 13 जब से शुरू हुआ है तब से घर में रह रहे सदस्यों और दर्शकों को एक के बाद एक झटकों का सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों जहां एक तरफ कैप्टेंसी टास्क में सभी सदस्य अपनी जी जान लगा रहे हैं घर का कैप्टन बनने के लिए तो वहीं दूसरी तरफ बिग बौस ने घर वालों को एक और झटका दे दिया है. सबसे पहले बिग बौस ने घर के सदस्यों को वो नाम लेने को कहा जिसका योगदान घर में सबसे कम रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: देवोलीना के बाद इस कंटेस्टेंट पर आया सिद्धार्थ का दिल, की होठों की तारीफ

ये दोनों सदस्य हो सकते हैं घर से बेघर…

इसके बाद बिग बौस शो के मेकर्स ने एक प्रोमो रिलीज किया है जिसमें बिग बौस ने बताया कि जिन सदस्यों का भी उन्होनें नाम लिया है वो सदस्य घर से बेघर हो जाएगा. इसी के चलते प्रोमो में साफ दिखाई दे रहा है कि घरवालों ने सबसे ज्यादा नाम भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का और टेलिवीजन क्वीन रश्मि देसाई का लिया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ और असीम के बीच आईं शहनाज गिल तो भड़क उठे फैंस, किए ऐसे-ऐसे ट्वीट्स

किन सदस्यों का रहा घर में योगदान सबसे कम…

दरअसल पहले तो बिग बौस ने घरवालों को सिर्फ वो नाम लेने को कहा जिनका योगदान घर में सबसे कम रहा है, पर इसके बाद घरवालों को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब बिग बौस ने इस बात का ऐलान किया कि ये प्रक्रिया घर से बेघर होने के लिए है. सबसे ज्यादा नाम जो सामने आए हैं वो सिर्फ खेसारी लाल यादव और रश्मि देसाई के ही हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: आखिर कौन 5 सदस्य हुए घर से बेघर होने के लिए नोमिनेटिड, पढ़ें खबर

कब होगा ये शौकिंग इविक्शन…

अब देखना ये होगा कि इस शौकिंग इविक्शन में खेसारी लाल यादव और रश्मि देसाई में से कौन होगा घर से बेघर. ये अभी तक तय नहीं हुआ है कि ये इविक्शन आज के आने वाले एपिसोड में होगा या फिर सलमान खान खुद वीकेंड के वौर में इन दोनो में से किसी एक को करेंगे घर से बेघर.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बाहर होते ही अरहान ने किया ये बड़ा खुलासा, क्या होगा रश्मि का रिएक्शन

खेसारीलाल यादव की भोजपुरी फिल्म ‘मेरी जंग मेरा फैसला’ को लेकर दर्शक एक्साइटेड

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और नवोदित बाला मुनमुन घोष को लेकर बनी मिथिला टाकिज की भोजपुरी फिल्म ‘मेरी जंग मेरा फैसला’ १५ नवंबर को पुरे देश में एक साथ प्रर्दशित होने जा रही है. इस फिल्म को देखने के लिए लोग पहले से ही काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म को लेकर लंबे वक्त से ही काफी बज़ क्रिएट किया गया है, यही वजह है कि फिल्म की बंपर बुकिंग होने की बात कही जा रही है. इसके अलावा फिल्म में खेसारीलाल यादव ने दमदार एक्शन सीन किए हैं.

ये भी पढ़ें- ‘‘सपोर्ट सिस्टम बहुत जरुरी है..’’ -रकुल प्रीत सिंह

इस फिल्म में वो सब है जो आपको पसंद आयेगा…

इसी के साथ मुनमुन घोष भी इस फिल्म में बहुत ज्यादा ग्लैमरस लग रही हैं. कुल मिलाकर कहा जाए तो दर्शकों को लुभाने के लिए डायरेक्टर राजू ने इस फिल्म में वो सब डाला है जो आपको पसंद आयेगा. फिल्म के निर्माता मनोज चौधरी की मानें तो फिल्म ‘मेरी जंग मेरा फैसला’ खत्म होने तक फैंस थोड़ा इमोशनल नजर आयेंगे. और फिल्म की कहानी में काफी ट्विस्ट हैं. लाजवाब फिल्म बनायी है निर्देशक राजू ने. फिल्म के सभी कलाकार दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरेंगे. फैंस को खेसारीलाल यादव का एक्शन सीन, फाइट सीन काफी जबरदस्त लगेगा. इस फिल्म के गीत संगीत भी काफी अलग हैं.

फैंस को चौंकाती नजर आएंगी मुनमुन घोष…

फिल्म के निर्देशक राजू कहते हैं, खेसारीलाल यादव के एक्शन सीन्स के अलावा मुनमुन घोष भी फिल्म में फैंस को चौंकाती नजर आयेगी. वे कहते हैं, जबरदस्त कहानी है ‘मेरी जंग मेरा फैसला’ की और यह फिल्म दर्शकों को जरुर पसंद आयेगी. आदि शक्ती इंटरटेनमेंट प्रस्तुत इस भोजपुरी फिल्म में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के अपोजिट बंगाली बाला मुनमुन घोष को लांच किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट नें बोला सिद्धार्थ शुक्ला को ‘नामर्द’, भड़क उठीं नताशा सिंह

साथ में होंगे अवधेश मिश्रा, सुबोध सेठ, देव सिंह, संजय वर्मा, मनीष चतुवेर्दी, दिलीप सिंहा, माया यादव, पलक तिवारी, आकांक्षा दूबे, अनिता रावत, पप्पू यादव और रोहित सिंह मटरू. इस फिल्म की कथा, पटकथा और संवाद तैयार किया है एस.के. चौहान ने जबकि संगीत दिया है मधुकर आनंद ने. फिल्म के एक्शन डायरेक्टर हैं इकबाल सुलेमान तथा कैमरामैन हैं प्रिंस.

चांदनी सिंह का हौट अंदाज आएगा नजर…

इस फिल्म में यूट्यूब की सनसनी चांदनी सिंह के उपर फिल्माया गया गाना दर्शकों को काफी पसंद आयेगा और चांदनी सिंह इस गाने में काफी हौट लग रही हैं. इस फिल्म के कहानी में काफी ट्विस्ट भी हैं. करीब ढाई घंटे की इस फिल्म को लेकर कुछ लोगों का मानना है कि यह मसाला एंटरटेनमेंट मूवी होगी. वहीं कुछ लोगों को फिल्म के एक्शन से बहुत उम्मीदें हैं.

ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को शाहिद कपूर ने दी ये सलाह

दुसरी फिल्मों से काफी अलग होगी ये फिल्म…

आपको बता दें कि मिथिला टाकिज की फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस जाने माने बैनर से अबतक भोजपुरी फिल्म डकैत, राखेला शान भोजपुरिया जवान, हम हई लुटेरे, गुंडई राज, इज्जत और जानलेबू काहो जैसी कामयाब फिल्म बनायी गयी हैं जिन्हे दर्शकों ने खुब पसंद किया है. माना जा रहा है कि इस गेम चेंजर बैनर मिथिला टाकिज की ‘मेरी जंग मेरा फैसला फिल्म दुसरी फिल्मों से काफी अलग होगी और दर्शकों की पसंद पर यह फिल्म भी खरी उतरेगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें