स्टाइलिश रैपर के अंदाज में दिखाई दिए जसलीन मथारू के साथ अनूप जलोटा, देखें Photos

टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे सुपरहिट रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) का हर सीजन ही ब्लॉकबस्टर रहता है और हर सीजन में ही कोई ना कोई ऐसा जरूर होता है जिसकी वजह से वो सीजन यादगार बन जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ बिग बॉस के सीजन 12 (Bigg Boss 12) में अपनी हॉट और बोल्ड अदाओं से सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) का रिलेशन एक भजन सम्राट अनूप जलोटा (Anup Jalota) के साथ काफी चर्चाओं में रहा था.

 

View this post on Instagram

 

🔥🔥 @anupjalotaonline

A post shared by Jasleen Matharu ਜਸਲੀਨ ਮਠਾੜੂ (@jasleenmatharu) on

ये भी पढ़ें- निक्की तम्बोली के नाखून से बिगड़ा सारा गुरपाल का चेहरा, आंखों में आई चोट

जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) और अनूप जलोटा (Anup Jalota) ने शो के दौरान ये बात खुद बताई थी के वे दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं और एक दूसरे को डेट भी करना चाहते हैं. शो के अंतिम पड़ाव तक आते आते ये सच्चाई सभी दर्शकों को पचा चल चुकी थी कि इन दोनों के बीच का रिश्ता गुरू शिष्य का है और इनका ये रिलेशनशिप और कुछ नहीं बल्कि एक गेम था जो कि दर्शकों की अटेंशन लेने के लिए था.

एक बार फिर बोल्ड एक्ट्रेस जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) और भजन सम्राट अनूप जलोटा (Anup Jalota) की जोड़ी चर्चाओं का विषय बन गई है. आप सब को यह जानकर खुशी होगी कि जसलीन और अनूप बहुत ही जल्द एक फिल्म में दिखाई देने वाले हैं जिसका नाम है, ‘वो मेरी स्टूडेंट है’ (Woh Meri Student Hai). इसी के चलते जसलीन और अनूप की फोटोज आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे की बहन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पहला हॉट फोटोशूट, देखें Photos

ऐसे में अनूप जलोटा (Anup Jalota) और जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) की एक स्टाइलिश फोटो काफी वायरल हो रही है जिसमें दोनों रैपर (Rapper) के अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में अनूप कैप्शन के जरिए अपने फैंस को ये बता रहे हैं कि उनकी फिल्म का ‘रैप सौन्ग’ (Rap Song) बहुत ही जल्द रिलीज होने जा रहा है. अब देखने वाली बात ये होगी कि दर्शक इन दोनों की जोड़ी को बड़े पर्दे पर कितना प्यार देते हैं.

ये भी पढ़ें- BB 14 में तूफानी सीनियर्स ने पहले ही हफ्ते किया इस कंटेस्टेंट को घर से बेघर, पढ़ें खबर

जसलीन मथारू-अनूप जलोटा की आने वाली फिल्म की शूटिंग हुई शुरू, सामने आया फर्स्ट लुक

टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे सुपरहिट रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) का हर सीजन ही ब्लॉकबस्टर रहता है और हर सीजन में ही कोई ना कोई ऐसा जरूर होता है जिसकी वजह से वो सीजन यादगार बन जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ बिग बॉस के सीजन 12 (Bigg Boss 12) में अपनी हॉट और बोल्ड अदाओं से सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) का रिलेशन एक भजन सम्राट अनूप जलोटा (Anup Jalota) के साथ काफी चर्चाओं में रहा था.

 

View this post on Instagram

 

Sunday wali picture 😈 . Wearing @materialgbyprishakritika outfit

A post shared by Jasleen Matharu ਜਸਲੀਨ ਮਠਾੜੂ (@jasleenmatharu) on

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13 फेम हिमांशी खुराना हुईं कोरोना वायरस से ठीक, सोशल मीडिया लिखी ये बात

जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) और अनूप जलोटा (Anup Jalota) ने शो के दौरान ये बात खुद बताई थी के वे दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं और एक दूसरे को डेट भी करना चाहते हैं. शो के अंतिम पड़ाव तक आते आते ये सच्चाई सभी दर्शकों को पचा चल चुकी थी कि इन दोनों के बीच का रिश्ता गुरू शिष्य का है और इनका ये रिलेशनशिप और कुछ नहीं बल्कि एक गेम था जो कि दर्शकों की अटेंशन लेने के लिए था.

एक बार फिर बोल्ड एक्ट्रेस जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) और भजन सम्राट अनूप जलोटा (Anup Jalota) की जोड़ी चर्चाओं का विषय बन गई है. आप सब को यह जानकर खुशी होगी कि जसलीन और अनूप बहुत ही जल्द एक फिल्म में दिखाई देने वाले हैं जिसका नाम है, ‘वो मेरी स्टूडेंट है’ (Woh Meri Student Hai). इस फिल्म का फर्स्ट लुक जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर ये जानकारी दी कि उनकी आने वाली इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- Mirzapur 2 : इस बार भी गाली गलौज के साथ अतिरंजित हिंसा का होगा तांडव, देखें ट्रेलर

 

View this post on Instagram

 

Vibe Higher 🔥🔥 @tresbelleindia @tresbelle.members

A post shared by Jasleen Matharu ਜਸਲੀਨ ਮਠਾੜੂ (@jasleenmatharu) on

इस पोस्टर में अनूप जलोटा (Anup Jalota) एक हाथ में बंदूक और गले में ढ़ेर सारी चैन पहने एक रॉकस्टार के रूप में दिखाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) हॉट स्टूडेंट बनी नजर आ रही हैं. इस पोस्टर में दोनों ने एक दूसरे के हाथों में हाथ डाल रखा है. अब देखने वाली बात ये होगी कि दर्शक इन दोनों की जोड़ी को बड़े पर्दे पर कितना प्यार देते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में खिले प्यार के फूल, कंटेस्टेंट राहुल वैद्य ने पवित्रा पुनिया से कही ये बात

अनूप जलोटा के बाद इस शख्स को डेट कर रही हैं हॉट एक्ट्रेस जसलीन मथारू, देखें Photos

टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे सुपरहिट रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) का हर सीजन ही ब्लॉकबस्टर रहता है और हर सीजन में ही कोई ना कोई ऐसा जरूर होता है जिसकी वजह से वो सीजन यादगार बन जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ बिग बॉस के सीजन 12 (Bigg Boss 12) में जहां अपनी हॉट और बोल्ड अदाओं से सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) का रिलेशन एक भजन सम्राट अनूप जलोटा (Anup Jalota) के साथ काफी चर्चाओं में रहा था.

 

View this post on Instagram

 

Smile,, Its free therapy 😃

A post shared by Jasleen Matharu ਜਸਲੀਨ ਮਠਾੜੂ (@jasleenmatharu) on

ये भी पढ़ें- ‘अनीता भाभी’ उर्फ सौम्या टंडन को रिप्लेस कर सकती हैं ये हॉट एक्ट्रेस, देखें Photos

जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) और अनूप जलोटा (Anup Jalota) ने शो के दौरान ये बात खुद बताई थी के वे दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं और एक दूसरे को डेट भी करना चाहते हैं. शो के अंतिम पड़ाव तक आते आते ये सच्चाई सभी दर्शकों को पचा चल चुकी थी कि इन दोनों के बीच गुरू शिष्य का है और इनका ये रिलेशनशिप और कुछ नहीं बल्कि एक गेम था जो कि दर्शकों की अटेंशन लेने के लिए था.

 

View this post on Instagram

 

#midnightcravings #facetimephotoshoot 🧆🌮🥙🥘🥗 @smilingmoon2092 photography 📸

A post shared by Jasleen Matharu ਜਸਲੀਨ ਮਠਾੜੂ (@jasleenmatharu) on

बात करें जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) के लेटेस्ट रिलेशनशिप स्टेटस की तो इस समय वे भोपाल के एक कॉस्मेटिक सर्जन को डेट कर रही हैं. हाल ही में जसलीन द्वारा दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा हुआ कि वे अभिनीत गुप्ता (Abhineet Gupta) नाक के एक कॉस्मेटिक सर्जन को डेट कर रही हैं जिससे उनकी मुलाकात खुद अनूप जलोटा ने कराई थी.

ये भी पढ़ें- सलमान से लेकर धर्मेंद्र तक इन एक्टर्स ने की फार्मिंग, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं फोटोज

जसलीन का कहना कि है कि अनूप जलोटा (Anup Jalota) और अभिनीत के पापा काफी अच्छे दोस्त हैं. जसलीन ने बताया कि उन्होनें अभिनीत को पहले 3 महीने सिर्फ वर्चुअली डेट किया और फिर उसके बाद दोनों ने मिलने का सोचा. इसी बारे में जसलीन ने आगे बात करते हुए बताया कि, “मैं भोपाल में ही थी और कुछ दिनों पहले ही वहां से लौटी हूं. मैं अभिनीत और उनकी फैमिली से भी मिल चुकी हूं और हम सबने भोपाल में काफी अच्छा वक्त बिताया था. लॉकडाउन के कारण हम ज्यादा बाहर नहीं जा सके लेकिन हमें साथ में वक्त बिताकर अच्छा लगा. यह हमारी पहली मुलाकात थी. अब हम लोग कॉल और वीडियो कॉल पर बात करते हैं, और तो और हमने भोपाल में एक गाना भी शूट किया था.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jasleen Matharu ਜਸਲੀਨ ਮਠਾੜੂ (@jasleenmatharu) on

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर छाया हार्दिक और नताशा की रोमांटिक फोटोज का जादू, फैंस हुए दीवाने

आपको बता दें कि अभिनीत गुप्ता कुछ समय पहले ही तलाक हुआ है और इस बारे में पूछे जाने पर जसलीन ने बताया कि अभिनीत ने मुझसे आज तक कुछ नहीं छुपाया और वे अपने रिश्तों के लेकर काफी ईमानदार हैं. जसलीन ने कहा कि उन्हें अभिनीत के पास्ट को लेकर कोई परेशानी नही हैं.

नई नवेली दुल्हन के रूप में नजर आईं Bigg Boss की ये एक्स कंटेस्टेंट, देखें Photos

टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस (Bigg Boss) के सीजन 12 में 2 कंटेस्टेंट्स के रिलेशन ने खूब सुर्खियां बटोरी थी और उन 2 कंटेस्टेंट्स का नाम है अनूप जलोटा (Anup Jalota) और जसलीन मथारू (Jasleen Matharu). जी हां, जब इन दोनों ने शो के दौरान एक दूसरे के साथ अपना रिश्ता कुबूल किया था जब इनके फैंस और दर्शक काफी हैरान हुए थे क्योंकि अनूप जलोटा की उम्र जसलीन से काफी बड़ी है तो फैंस इस बात से काफी हैरान थे कि जसलीन जैसी खूबसूरत व जवान लड़की ने अनूप जलोटा के साथ क्या सोच कर रिश्ता बनाया.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हुई इन Hot एक्ट्रेसेस की Kissing Photos

 

View this post on Instagram

 

Im the Queen 👸🥰 of my own little world 🌍❤️

A post shared by Jasleen Matharu ਜਸਲੀਨ ਮਠਾੜੂ (@jasleenmatharu) on

लेकिन जैसा जैसा बिग बौस सीजन 12 (Bigg Boss 12) खतम होता गया वैसे वैसे ही इन दोनो का कौन्ट्रोवर्शियल (Controversial) रिश्ता भी खतम हो गया. इन दोनो ने बिग बौस सीजन 12 के दौरान अपने झूठे रिश्ते से फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था और खूब सुर्खियां बटोरी थी. हाल ही में जसलीन एक और रिएलिटी शो में दिखाई दी थीं जिसका नाम था “मुझसे शादी करोगे” (Mujhse Shadi Karoge).

ये भी पढ़ें- Rishi Kapoor और Irrfan Khan से पहले इन बौलीवुड एक्ट्रेसेस की भी हुई अचानक मौत

 

View this post on Instagram

 

❤️❤️

A post shared by Jasleen Matharu ਜਸਲੀਨ ਮਠਾੜੂ (@jasleenmatharu) on

इस शो में जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) का दिल जीतने आई थी जिसमें वे पूरी तरह से असफल रहीं और जल्द ही शो से भी निकल गईं. एक बार फिर जसलीन मथारू चर्चा का विषय बन गई हैं और इस बार उनके चर्चा में बनने का कारण है उनकी इंस्टाग्राम पर शेयर की गई कुछ फोटोज और वीडियोज.

ये भी पढ़ें- तुम बहुत याद आओगे इरफान

 

View this post on Instagram

 

Chupke se ❤️🤫🤫

A post shared by Jasleen Matharu ਜਸਲੀਨ ਮਠਾੜੂ (@jasleenmatharu) on

हाल ही में जसलीन मथारू ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) से अपनी कुछ ऐसी फोटोज शेयर की है जिसे देख उनके चाहने वालों को काफी बड़ा झटका लगा है. दरअसल, जसलीन ने नई नवेली दुल्हन की तरह लाल चूड़ा पहने और मांग में सिंदूर लगाए अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसे देख उनके फैंस के दिल टूट गए हैं. ऐसा देखने में आ रहा है कि लौकडाउन (Lockdown) के चलते जसलीन ने बिना किसी को बताए शादी कर ली है.

ये भी पढ़ें- इस TV Actress ने मुंबई छोड़ कर गोवा में रहने का किया फैसला, शेयर की Hot Photos

 

View this post on Instagram

 

Coz i love this picture 🌶🌶

A post shared by Jasleen Matharu ਜਸਲੀਨ ਮਠਾੜੂ (@jasleenmatharu) on

जसलीन ने इस फोटो के साथ एक वीडियो भी शेयर की है जिसमें वे ‘साथिया’ (Sathiya) फिल्म के रोमांटिक गाने ‘चुपके से’ (Chupke Se) पर पर्फोर्म कर रही हैं. आपको बता दें, इम फोटोज और वीडियोज देख जैसा आप सोच रहे हैं वैसा बिल्कुल भी नहीं है. जसलीन मथारू द्वारा दिए गए एक इंटर्वयू में उन्होनें बताया है कि- ‘मैंने शादी नहीं की है. जिस दिन मैं शादी करुंगी, पूरी दुनिया को पता चल जाएगा. मैंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए ये मेकअप किया था, जिसका खुलासा मैं आप लोगों के सामने जल्द ही करुंगी.’

ये भी पढ़ें- Lockdown में अपने बौयफ्रेंड के साथ गोवा में फंसी रश्मि देसाई की ये को-एक्ट्रेस, शेयर की Hot Photos

जसलीन ने अपने ड्रीम ब्वौय को लेकर भी बात की और इस दौरान उनका कहना ये था कि,- ‘मुझे ऐसा इंसान नहीं चाहिए कि जिसके पास बहुत पैसा हो या वो कोई प्रिंस चार्मिंग हो… मुझे कोई ऐसा इंसान चाहिए जो हमेशा मेरे साथ रहे. मेरे पिता हमेशा मुझसे कहते हैं कि ऐसे इंसान से शादी करना जो तुम्हारे बच्चों का अच्छा पिता बन सके. और मैं इसी चीज पर सबसे ज्यादा फोकस करती हूं. जिससे मुझे फील आए कि ये शख्स मेरे बच्चों का ख्याल रखने के लायक है. मुझे ऐसे ही इंसान की तलाश है, क्योंकि मैं भी एक अच्छी मां बनना चाहती हूं.’

ये भी पढ़ें- रश्मि और अरहान की Controversy के चलते देवोलीना ने कही ये बड़ी बात, पढ़ें खबर

‘बिग बौस’ के बाद इस हौट अंदाज में TV पर नजर आएंगी जसलीन मथारू

बिग बौस 12 फेम स्टार जसलीन मथारु जब भी कुछ नया करती है तो सभी को चौका ही देती है. हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब जसलीन ने बताया की वो जल्द ही छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाली है. बिग बौस में भी जसलीन को काफी पसंद क्या गया था ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की वो छोटे पर्दे पर  तहलका बचा सकती है. आपको बता दे की बिंग बौस 12 में एंट्री के लिए जसलीन ने अपने गुरु अनुप जलोटा को अपना बौयफ्रेंड बताया था. जिसके बात सभी के जुबान पर इस का ही नाम था. दोनों ने इस समय काफी चर्चा बटोरी थी.

छोटे पर्दे पर जसलीन को धमाका

जसलीन कलर्स के टीवी सीरियल ‘विश’ में नजर आएंगी. गिरती टीआरपी की वजह से मेकर्स अब जसलीन मथारु की शो में एंट्री करवाने जा रहे हैं. ऐसे में यह देखना मजेदार होगा कि, दर्शकों को जसलीन मथारु कितनी पसंद आती हैं. जसलीन सुपरनैचुरल शो का हिस्सा बनने जा रही हैं. ऐसे में वह किसी सादे किरदार में नजर आएंगी ऐसा तो हो ही नहीं सकता. यही वजह है कि, इस सीरियल में जसलीन एक जलपरी के किरदार में नजर आने वाली हैं. इस सीरियल में जसलीन को टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिलेगा. जिसको देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है.

ये भी पढ़ें- रेड बिकिनी में नजर आईं ‘कसौटी जिंदगी की-2’ की ‘प्रेरणा’

 

View this post on Instagram

 

Watch “VISH” tonight at 10:30 pm on COLORS @colorstv #vish #colorstv #jasleenmatharu #vish PC @chaurasiya4652

A post shared by Jasleen Matharu (@jasleenmatharu) on

‘बिग बौस 12′ के पसंदीदा कंटेस्टेंट में से एक

बिग बौस 12 में जसलीन मथारु का जबरदस्त अंदाज लोगों को खूब पसंद आया था. यही वजह है कि, जसलीन खेल में काफी लंबे समय तक टिक पाई थीं. उनको घर में काफी हंगामा मचाते हुए भी देखा जा चुका है. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया इसलिए कहना गलत नहीं होगा की जसलीन के छोटे पर्दे में एंट्री के बाद वो और भी ज्यादा पौपुलर होने वाली है.

ये भी पढ़ेंडार्क ग्रे कलर की ड्रेस में दिखा दिशा पटानी का हौट 

 

View this post on Instagram

 

It’s the weekend,,, Time to Relax 🤸‍♀️ Have a great Saturday 🍷🍺🍻🥂 #jasleenmatharu #love #peace

A post shared by Jasleen Matharu (@jasleenmatharu) on

सिंगिग के बाद अब एक्टिंग में मचाएंगी धमाल

जसलीन मथारु सिंगर तो पहले से ही थीं, पर अब वो एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाना चाह रही हैं. यही वजह है कि, सीरियल्स की मदद से वह अपनी एक्टिंग सुधार रही हैं. सलमान खान के शो में जसलीन का हौट अंदाज लोगों को खूब पसंद आया था. इतना ही नहीं घर के कई लड़के जसलीन की खूबसूरती के पीछे लट्टू हो गए थे. बिग बौस 12 से निकलने के बाद भी जसलीन आए दिन अपने हौट लुक के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में जसलीन के बिकिनी फोटोज काफी वायरल हुए. फैंस उनके सभी अवतार को खासा पसंद करते है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें