टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस (Bigg Boss) के सीजन 12 में 2 कंटेस्टेंट्स के रिलेशन ने खूब सुर्खियां बटोरी थी और उन 2 कंटेस्टेंट्स का नाम है अनूप जलोटा (Anup Jalota) और जसलीन मथारू (Jasleen Matharu). जी हां, जब इन दोनों ने शो के दौरान एक दूसरे के साथ अपना रिश्ता कुबूल किया था जब इनके फैंस और दर्शक काफी हैरान हुए थे क्योंकि अनूप जलोटा की उम्र जसलीन से काफी बड़ी है तो फैंस इस बात से काफी हैरान थे कि जसलीन जैसी खूबसूरत व जवान लड़की ने अनूप जलोटा के साथ क्या सोच कर रिश्ता बनाया.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हुई इन Hot एक्ट्रेसेस की Kissing Photos
लेकिन जैसा जैसा बिग बौस सीजन 12 (Bigg Boss 12) खतम होता गया वैसे वैसे ही इन दोनो का कौन्ट्रोवर्शियल (Controversial) रिश्ता भी खतम हो गया. इन दोनो ने बिग बौस सीजन 12 के दौरान अपने झूठे रिश्ते से फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था और खूब सुर्खियां बटोरी थी. हाल ही में जसलीन एक और रिएलिटी शो में दिखाई दी थीं जिसका नाम था "मुझसे शादी करोगे" (Mujhse Shadi Karoge).
ये भी पढ़ें- Rishi Kapoor और Irrfan Khan से पहले इन बौलीवुड एक्ट्रेसेस की भी हुई अचानक मौत
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल