MTV Roadies 19: CBI को लेकर पूछा गया सवाल तो रिया चक्रवती ने दिया ऐसा रिएक्शन

MTV रोडीज 19 शो इन दिनों हिट चल रहा है शो इन दिनों सुर्खियो में बना हुआ है.शो की खास बात ये है कि रिया चक्रवती ने शो में वापसी कर ली है वह शो की लीडर है साथ ही प्रिंस नरुला और गौतम गुलाटी शो की मुख्य भूमिका में है. तीनों गैंग लीडर है. शो के मेंटॉर सोनू सूद है.बता दें, कि रिया सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से सुर्खियों में है अब शो में भी उनसे कई सवाल किए जा रहे है. शो का हाल ही में प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमे गौतम गुलाटी सीबीआई को लेकर सवाल करते है इसपर रिया तुंरत अपना रिएक्शन देती हुई नजर आती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MTV Roadies (@mtvroadies)

आपको बता दें, कि प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि गौतम गुलाटी एक कंटेस्टेंट से सीबीआई की फुल फॉर्म पूछते है इसपर रिया अपना कुर्सी से उछलते हुए कहती है कि मुझे पता है जबकि कंटेस्टेंट गलत जवाब देते है और रिया उन्हे सही करती है औऱ बताती है कि सीबीआई की फुल फॉर्म सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन है.

रिया चक्रवती ने कई लोगों की बाते सुनी है और सही है. इससे पहले एक कंटेस्टेंट के सामने रिया ने कहा था कि बहुत से लोगों ने काफी चीजे मेरे बारे में कही है मुझे बहुत से नाम दिए है और क्या कुछ नहीं कहा है. लेकिन क्या मैं उसे मान लू? क्या मैं उनकी वजह से अपनी लाइफ में रुकंगी. बिलकुल नहीं, कहने दो जिसे जो कहना है.

सर्दियों के लिए परफेक्ट हैं बौलीवुड एक्टर्स के ये डेनिम जैकेट्स, आप भी कर सकते हैं ट्राय

जहां एक तरफ डेनिम शर्ट्स के ट्रेंड ने लोगों के दिलों में धूम मचाई हुई थी तो वहीं दूसरी तरफ अब डेनिम जैकेट्स का ट्रेंड भी देखने को नजर आ रहा है. बौलीवुड सेलेब्स से ले कर टी.वी. स्टार्स हर कोई डेनिम शर्ट्स पहने दिखाई दिए थे तो अब वही स्टार्स फिर से अपने डेनिम लुक में जैकेट्स पहने दिखाई दे रहे हैं. राउंड नैक प्लेन टी-शर्ट्स के साथ ओपन डेनिम जैकेट काफी अच्छा कौम्बीनेशन साबित हो रहा है. तो आइए नज़र डालते है उन सितारों पर जो अपने डेनिम आउट-फिट से लोगों का दिल जीत रहे हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा…

18 साल की उम्र से अपने मौडलिंग करियर की शुरूआत करने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी डैशिंग पर्सनैलिटी और दमदार एक्टिंग की वजह से जाने जाते हैं. सिद्धार्थ के फैंस लड़कों से ज्यादा लड़कियां हैं और इस फैन फौलोविंग का कारण है उनका ड्रैस सैंस. सिद्धार्थ हर नए ट्रेंड को अपनाते हैं और इसी के साथ उन्होने इस डेनिम ट्रेंड को भी अपनाया है. आप देख सकते है कि सिद्धार्थ ने अपनी इस फोटो में ब्लैक प्लेन राउंड नैक टी-शर्ट के ऊपर डेनिम जैकेट और साथ ही ब्लैक कलर की ही जींस पहनी हुई है. आप भी सिद्धार्थ जैसा डेनिम लुक अपना कर अपनी फीमेल फ्रेंड्स को इंप्रैस कर सकते हैं

आयुष्मान खुराना…

बौलीवुड इंडस्ट्री के पौपुलर एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों बैक-टू-बैक सुपरहिट फिल्में करने के कारण काफी सुर्खियों में रहते हैं. बाकी एक्टर्स की तरह आयुष्मान भी अपने डेनिम लुक में दिखाई दिए जिसमें उन्होनें व्हाइट प्लेन राउंड नैक टी-शर्ट के ऊपर डेनिम जैकेट और डार्क ब्लू-ग्रे कौम्बीनेशन वाली जींस पहनी हुई है. आयुष्मान खुराना अपनी स्वीटनेस और क्यूट स्माइल की वजह से लड़कियों के काफी फेवरेट हैं और ऊपर से वे ऐसे आउट-फिट में और डैशिंग दिखाई देते हैं. तो अगर आप भी चाहते हैं आयुष्मान की तरह डैशिंग दिखना तो ट्राय करें उनके जैसा डेनिम लुक.

 

गौतम गुलाटी…

बिग-बौस सीजन 8 के वीजेता और बौलीवुड एक्टर गौतम गुलाटी ने अपनी एक फोटो लंदन से अपने फैंस के साथ शेयर की थी जिसमें उन्होने वहां भी डेनिम जैकेट पहनी हुई है. इस फोटो में गौतम ने डार्क ग्रे कलर की राउंड नैक टी-शर्ट के ऊपर डेनिम जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. इस फोटो को देख ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि लंडन में तक डेनिम लुक ट्रेंड में है. इस आउटफिट में गौतम गुलाटी ने लाइट बियर्ड रखी हुई है जिसमें वे काफी हैंडसम लग रहे हैं.

 

आदित्य रौय कपूर…

‘आशिकी-2’ फेम आदित्य रौय कपूर ने अब तक कई हिट फिल्में की हैं और काफी जल्दी उन्होनें अपनी खुद की फैन फौलोविंग बना ली है. बाकी स्टार्स की तरह आदित्य ने भी हम सब के साथ अपना डेनिम लुक शेयर किया जिसमें उन्होनें व्हाइट प्रिंटेड राउंड नैक टी-शर्ट के ऊपर डेनिम जैकेट और ब्लैक कलर की जींस पहनी हुई है. आदित्य रौय कपूर इस आउट-फिट में बिल्कुल कौलेज गोइंग स्टूडेंट लग रहे हैं. आप भी आदित्य का ऐसा लुक अपने कौलेज या इंस्टीट्यूट में ट्राय कर लड़कियों को इम्प्रेस कर सकते हैं.

Bigg Boss 13: गौतम गुलाटी को देखते ही बेकाबू हो जाएगी शहनाज, सिद्धार्थ के सामने ही करेगी Kiss

बस कुछ ही देर में बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर में होने वाली है कुछ नए मेहमानों की एंट्री. जी हां, शनिवार के एपिसोड घर में गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) , टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट बिंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) घरवालों से मिलने आएंगे. लेकिन यहां कुछ ऐसा होगा जिससे सभी शॉक्ड हो जाएंगे.

गौतम को देखते ही बेकाबू होगी शहनाज…

शो के लेटेस्ट प्रोमो से ये बात पता चल रही है कि जैसे ही घर में गौतम गुलाटी की एंट्री होती वैसे ही शहनाज बेकाबू हो जाती है. गौतम को देखते ही शहनाज (Shehnaaz Gill) खुशी से उछल पड़ती है और उनको गले लगा लेती है. शहनाज की ये दीवानगी देखकर गौतम गुलाटी भी हैरान हो जाते हैं और कभी उनके साथ मस्ती करते हैं तो कभी उनसे भागते हुए नजर आते हैं.

 

View this post on Instagram

 

My #GautiNaaz 😍🔥💘 #gautamgulati #shehnazgill

A post shared by Shehnaaz❤️ (@punjab_ki_katrina_kaif) on

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ ने दिखाया अपना असली रूप

सिद्धार्थ के सामने ही किए ढेर सारे किस…

इतना ही नहीं जैसे ही बिग बॉस शहनाज को फ्री करते हैं वो गौतम गुलाटी पर दीवानों की तरह टूट पड़ती है और उन पर Kisses की बरसात कर देती है. दिलचस्प बात ये है कि ये सब बगल में खड़े सिद्धार्थ शुक्ला के सामने होता है जो ये सब देखकर मुस्कुराते हुए नजर आते है.

 

View this post on Instagram

 

#SHEHNAZGILL #gautamgulati

A post shared by BIGGBOSS (@bb13.0fficial) on

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: शहनाज की नौटंकी से तंग आए सलमान खान

गौतम गुलाटी की फैन है शहनाज…

शहनाज शो में कई बार इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि वो बिग बॉस 8 के विनर गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) की बहुत बड़ी फैन हैं. इसलिए बिग बॉस ने शहनाज की खातिर ये स्पेशल एंट्री करवाई. दूसरी तरफ घरवाले शहनाज की ये हरकतें देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे. अब देखना है कि गौतम के लिए शहनाज की ये दीवानगी देखकर सिद्धार्थ का क्या रिएक्शन होगा?

बिग बौस के इस विनर को अपने स्टाइल की वजह से मिल चुके हैं कई अवार्डस, देखें लुक्स

छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर्स में से एक गौतम गुलाटी अपनी एक्टिंग और लुक्स को लेकर फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. गौतम ने साल 2014 में "स्टाइलिश मेल इन ए रिएलिटी शो" और 2015 में "मोस्ट स्टाइलिश मेल इन ए रिएलिटी सीरीज़" का खिताब जीता था. गौतम गुलाटी के बारे में ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि उनके लुक्स के चर्चे लड़कियों में काफी पौपुलर है. तो आज हम आपको बताएंगे गौतम गुलाटी के कुछ ऐसे लुक्स जिसे देख आप उनहें फौलो करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.

गौतम गुलाटी का फंकी लुक…

 

View this post on Instagram

 

Back in Bay wearing my bespoke #customDust from @styledbygg9 #customeverything #london #canada #customjackets #dubai #fashion

A post shared by (@welcometogauthamcity) on

आज के जमाने में हर कोई अपने कपड़ों से लेकर हेयरस्टाइल तक फंकी दिखना चाहता है. तो अगर आपको भी है फंकी दिखने का शौंक तो जरूर ट्राय करें गौतम का ये फंकी लुक. इस लुक में गौतम ने डार्क ब्लू कलर की जींस के साथ ब्लैक कलर की टी-शर्ट और उसके ऊपर कार्गो प्रिंटेड जैकेट पहनी हुई है. इस लुक में वे काफी डैशिंग नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में किसी से कम नहीं बिग बौस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा, देखे फोटोज

गौतम गुलाटी का फिल्मफेयर लुक…

 

View this post on Instagram

 

#Repost @filmfare with @get_repost ・・・ @welcometogauthamcity looked Uber cool at the #TAATG2019 last night. Outfit: @bharat_reshma

A post shared by (@welcometogauthamcity) on

आजकल हर कोई अपने लुक्स से सबको इम्प्रेस करना चाहता है और खास तौर पर जब बात फिल्मफेयर फंक्शन की आती है. इस लुक में गौतम ने ब्लैक प्लेन टी-शर्ट के ऊपर ब्राउन कलर का कोट और सेम कलर का ट्राउसर पहना हुआ है. इस लुक के साथ उन्होनें ब्लैक फोर्मल शूज पहने हुए हैं जो काफी सूट कर रहे हैं. आप भी गौतम का ये लुक अपने किसी भी फंक्शन में ट्राय कर सबको इम्प्रेस कर सकते हैं.

फाइन लुक…

 

View this post on Instagram

 

Wearing @amishilondon Photography @yosscinematic

A post shared by (@welcometogauthamcity) on

इस फाइन लुक में गौतम ने व्हाइट कलर की प्लेन टी-शर्ट के ऊपर ब्लैक लौंग जैकेट और साथ ही लाइट ब्लू कलर की जींस पहनी हुई है. इस लुक में गौतम काफी स्मार्ट लग रहे हैं तो अगर आप चाहते हैं गौतम जैसे स्मार्ट दिखना तो जरूर ट्राय करें ये लुक.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल स्पेशल: हर तरह की पार्टीज के लिए परफेक्ट

कैसुअल लुक…

 

View this post on Instagram

 

Love kids❤️ Wearing my Dusted Red Velvet Soon on www.StyledByGG.com @styledbygg9 Quality matters✌

A post shared by (@welcometogauthamcity) on

इस कैसुअल लुक में गौतम गुलाटी ने ब्लू फेडिड जींस के साथ ब्लैक प्लेन टी-शर्ट और उसके ऊपर उन्होनें रेड चैक प्रिंटेड शर्ट पहनी हुई है. इस लुक के साथ उन्होनें ब्लैक बूट पहन रखे हैं जो काफी सूट कर रहे हैं. गौतम का ये लुक आप अपनी डेली रूटीन में कैरी कर सकते हैं और साथ ही ये लुक आप अपने कौलेज में भी ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में ट्राय करें सिद्धार्थ मल्होत्रा के ये लुक्स

बता दें, गौतम गुलाटी कलर्स टी.वी के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस सीजन 8 के विनर रह चुके हैं. गौतम छोटे पर्दे के साथ साथ बड़े पर्दे पर भी अपनी अदाकारी दिखा चुके हैं. उन्होनें टी.वी. सीरियल्स, रिएलिटी शो के साथ कई फिल्में भी की है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें