बिना शादी के साथ रहेंगे Eijaz Khan और Pavitra Punia?

बिग बॉस 14 के चर्चित कपल एजाज खान और पवित्रा पुनिया घर में अपने लवलाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहे. शो से बाहर आने के बाद भी दोनों का प्यार बरकरारा रहा. और खबर ये भी आ रही थी कि ये दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं.

तो अब खबर ये आ रही है कि कपल शादी से पहले ही एक साथ रहने की तैयारी में हैं. जी हां, मिली जानकारी के अनुसार,  पवित्रा पुनिया और एजाज खान शादी से पहले ही साथ रहने की प्लानिंग में है. इसकी वजह ये है कि ये दोनों एक-दूसरे को शादी से पहले पूरा वक्त देना चाहते हैं और एक-दूसरे को अच्छे से समझना चाहते है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुपमा की जिंदगी में होगी इस नए शख्स की एंट्री! क्या करेगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan)

 

खबरों के अनुसार,  दोनों एक-दूसरे को वक्त देना चाहते हैं और अच्छे से समझना चाहते हैं. इसलिए साथ रहने की तैयारी में हैं. बताया जा रहा है कि एजाज खान और पवित्रा पुनिया एक साथ अगले महीने तक शिफ्ट हो सकते हैं, दोनों अपना घर एक साथ शेयर करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

बता दें कि बिग बौस 14 में जब पवित्रा पुनिया और एजाज खान ने एंट्री की थी तो ये एक दूसरे को खास पसंद नहीं करते थे. के घर में इन दोनों के बीच काफी लड़ाईयां भी देखने को मिली.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ एक्ट्रेस रुपाली गांगुली Nach Baliye 10 में पति संग लगाएंगी ठुमके? पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan)

 

एजाज खान ने पहले दिन ही कह दिया था कि वो घर में प्यार का एंगल बनाने के लिए नहीं आए हैं. तो दूसरी तरफ  पवित्रा पुनिया ने कहा था कि अगर उन्हें कोई अच्छा इंसान मिलता है तो वो अफेयर की सोच सकती हैं. एजाज खान ने नेशनल टीवी पर ‘नागिन’ एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया था.

Bigg Boss 14 फेम Kavita Kaushik ने ट्रोलर्स को ऐसे सिखाया सबक, कही ये बड़ी बात

बिग बौस 14 फेम कविता कौशिक बाद काफी चर्चा में रहीं थीं. क्योंकि शो में एंट्री के बाद उनके और एजाज खान के बीच जमकर लड़ाई हुई. कविता कौशिक को सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया गया है. तो ऐसे में एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए लिखा है कि उन्हें बाहर बुलाओ, उन्हें बेनकाब करो. दरअसल एक्ट्रेस को आपत्तिजनक भाषा लिखने वाले ट्रोलर्स को लेकर कविता के एक फैन ने कहा की कविता जी माफ कर दीजिए स्कूल का बच्चा लग रहा है.

ये भी पढ़ें- Nach Baliye 10: गौहर खान पति जैद दरबार संग करेंगी धमाकेदार डांस

तो इसी बात पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया है कि आज मैंने जाने दिया तो कल किसी छोटी बच्ची को गाली देगा, परसों बड़ा होकर अपने आस पास की लड़कियों के लिए खतरा बनेगा. आज नहीं डरा तो कल बड़ी बद्तमीजी करेगा.

कविता ने मुंबई पुलिस को भी अपने ट्विट के जरिए कहा है यह लड़का @PanchalNandita सोशल मीडिया पर अपनी स्वतंत्रता का दुरुपयोग कर रहा है, प्लीज कार्रवाई करें! @MumbaiPolice.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 फेम सोनाली फोगाट के इस डांस से नाराज हुए यूजर्स, कहीं आपत्तिजनक बातें

Pavitra Punia ने यूजर्स को दिया करारा जवाब, एजाज संग रिश्ते पर हुई थीं ट्रोल

बिग बौस 14 फेम एजाज खान और पवित्रा पुनिया को शो में एक-दूसर को दिल दे बैठे. और इनके बीच कभी प्यार देखने को मिला तो कभी तकरार. दोनों के रिश्ते काफी सुर्खियां बटोरी. शो के फैमिली वीक में एजाज खान ने पवित्रा को प्रपोज भी किया था.

तो वहीं इन दिनों यूजर्स पवित्रा और एजाज के रिश्तों को लेकर काफी ट्रोल कर रहे हैं. तो ऐसे में पवित्रा ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. पवित्रा ने ट्विट किया और लिखा, हम एक दूसरे से प्यार करते हैं और हमें हेटर्स के अप्रुवल की कोई जरुरत नहीं है.

ये भी पढ़ें- Shahid Kapoor संग मीरा राजपूत की इस रोमांटिक तस्वीर ने जीता फैंस का दिल

पवित्रा ने लिखा है कि डीयर ट्रोलर्स नफरत फैलाना बंद करो और यह बिल्कुल सही नहीं है कि तुम मेरे और एजाज खान के रिश्ते पर कोई कमेंट करो.  हम एक दूसरे से प्यार करते हैं और हमें हेटर्स के अप्रुवल की कोई जरुरत नहीं है. भगवान की दुआ हम दोनों पर है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pavitra Punia (@pavitrapunia_)

 

शो में पहले एजाज खान ने पवित्रा को इन्नोर करते हुए दिखाई दिए थे. लेकिन बाद में एजाज के दिल में भी पवित्रा के लिए कुछ कुछ होने लगा. और आखिरकार उन्होंने शो के फैमिली वीक में पवित्रा से अपनी दिल की बात कह दी. अब ये दोनों अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- Anurag Kashyap की बेटी ने किया खुलासा, ‘अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने किया था सेक्शुअली हैरेस’

Bigg Boss 14: फिनाले से पहले एजाज खान ने दिया बड़ा बयान

बिग बॉस 14 के  विनर का नाम कल यानि रविवार को अनाउंसमेंट किया जाएगा. शो के होस्ट सलमान खान इस बात का ऐलान कर देंगे कि बिग बॉस 14 का विनर कौन बनेगा.

फिनाले की रेस में अली गोनी, रुबीना दिलाइक, राहुल वैद्य, राखी सावंत और निक्की तम्बोली हैं. ऐसे में एजाज खान (Eijaz Khan) को उनके फैंस उनको बिग बॉस 14 के फिनाले में काफी मिस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Kapil Sharma ने बेटी अनायरा संग शेयर की क्यूट फोटो तो फैंस ने दिया ये रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan)

बिग बॉस 14 फेम एजाज खान को इस बात का दुख है कि वो बिग बॉस 14 फिनाले का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. जी हां, एजाज खान ने खुद इस बात का खुलासा किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan)

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एजाज खान ने कहा है कि  बिग बॉस 14 को छोड़ने की मेरे पास एक वजह थी. बिग बॉस 14 के घर में मेरी जर्नी शानदार रही थी. जिस तरह से मैंने बिग बॉस 14 का गेम खेला था उस हिसाब से मुझे शो के फिनाले में होना चाहिए था.

ये भी पढ़ें- Naagin 5 एक्ट्रेस सुरभि चंदना के इस अवतार पर फैंस ने दिया ये रिएक्शन, देखें Photos

खबरों के अनुसार उन्होंने आगे बताया कि मैं खुद को बिग बॉस 14 के फाइनलिस्ट के तौर पर देखता हूं.  मैं बहुत दुखी हूं कि मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा. ये बात कहते हुए एजाज खान काफी इमोशनल हो गए.

Bigg Boss फेम Eijaz Khan ने पवित्रा से शादी के सवाल पर दिया ये रिएक्शन

बिग बौस 14 फेम एजाज खान शो से बाहर हो चुके हैं. शो में वह अपने लवलाइफ को लेकर भी काफी चर्चे में थे. दरअसल शो में एजाज खान और पवित्रा पुनिया को एक-दूसरे से प्यार हो गया था.

एजाज खान घर से बाहर आए हैं तब से वह अपने फैंस के बीच काफी सुर्खियों में छाये हुए हैं. ऐसे में खबर यह आ रही है कि एजाज खान के पिता ने कहा है कि उनको एजाज और पवित्रा के रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan)

 

ये भी पढ़ें- Film Review: पीटर

खबरों के अनुसार, एजाज खान ने कहा है कि बिग बौस हाउस से बाहर आने के बाद, मैंने सबसे पहले अपने भाई से मिला. और इसके बाद मैं अपने पिताजी से मिला. इसके आगे एजाज ने कहा, मैंने अपने पिताजी को बताया कि मैं पवित्रा पुनिया से प्यार करता हूं.

बताया जा रहा है कि एजाज खान के इस बात से उनके पिताजी बहुत खुश हुए. और उन्होंने एजाज से कहा कि अगर आप खुश हैं तो मैं भी बहुत खुश हूं.

रिपोर्ट्स के अनुसार एजाज खान ने यह भी कहा है कि पवित्रा पुनिया उनके परिवार के बाकी सदस्यों से भी मिली है और शादी की संभावनाओं के बारे में बात की है. एजाज ने बताया कि  मेरे भाई और परिवार के अन्य सदस्य पवित्रा से पहले ही मिल चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan)

 

लेकिन अब भी मुझसे जुड़े कुछ और लोग भी मिलने वाले हैं. एजाज ने ये भी बताया कि पवित्रा ने एक दिन उनके डिनर और लंच, दोनों बनाया था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: रुबीना और अली की दोस्ती से नाराज हुए अभिनव शुक्ला

खबर यह आ रही है कि एजाज खान ने शादी को लेकर कहा, मैं अभी सार्वजनिक रूप से कुछ भी पक्के तौर पर नहीं बता सकता हूं. एजाज ने ये भी कहा कि मेरे मन में पवित्रा और इस रिश्ते के लिए बहुत इज्जत है. लेकिन कुछ लोग यह कह रहे हैं कि ये झूठ है लेकिन आने वाले समय में वो भी जान जाएंगे कि यह कितना सच है.

बता दें कि शो में पवित्रा ने एजाज को जब प्रपोज किया था तो एजाज ने मना कर दिया था और उन्होंने कहा था कि वह उससे प्यार नहीं कर सकते. पर बाद में एजाज ने खुद पवित्रा से अपने प्यार का इजहार किया.

Bigg Boss 14: क्या Eijaz Khan शो में वापस आ सकते हैं, देखें ये Video

बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) के सबसे फेमस कंटेस्टेंट एजाज खान शो से बाहर हो गए हैं. दरअसल उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के कारण शो को अलविदा कहा है. शो से निकलने के बाद एजाज खान इन दिनों सुर्खियों में छाये हुए हैं और उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

अब एजाज खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में एजाज खान ने कहा है कि अगर वो बिग बौस 14 में दोबारा वापस आते हैं तो उसकी वजह केवल उनके फैंस होंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan)

एजाज खान ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि आदाब, मैं एजाज खान, आप सबका एजाज खान. बिग बौस हाउस से बाहर आने के बाद मैंने जाना कि लोग मुझे इतना प्यार करते हैं. इतना प्यार मुझे शायद ही कभी मिला होगा.

उन्होंने आगे कहा,  मैं कभी बिग बौस 14 में दोबारा वापस आता हूं तो ऐसा केवल अपने फैंस के लिए करूंगा. ये मेरा वादा है और मैं अपनी जुबान का पक्का हूं. मैं आप सबका तहे दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं. मैं आज जो कुछ भी हूं, आपकी वजह से हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan)

 

बता दें कि एजाज खान छोटे पर्दे के मशहूर कलाकार हैं, उन’fकी एक्टिंग को फैंस खूब पसंद करते हैं. शो से एजाज खान की अचानक एग्जिट से फैंस को झटका लगा है. ऐसे में एक्टर ने फैंस के लिए ये वीडियो बनाई है और कहा है की कभी भी उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं.

Bigg Boss 14: एजाज खान होंगे घर से बेघर, देखें नया Promo

टीवी का विवादित शो ‘बिग बौस 14’ (Bigg Boss 14) में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है. शो का लेटेस्ट प्रेमो शेयर किया गया है, जिसे आप देखकर हैरान हो जाएंगे.

नये प्रोमो के अनुसार बिग बौस एजाज खान से कह रहे हैं कि उन्हें इस शो से किसी वजह के चलते घर से बाहर किया जा रहा है, इस अनाउंसमेंट को सुनकर तो घर का हर सदस्य हैरान हो जाता है.

ये भी पढ़ें- ‘नागिन’ फेम Mouny Roy जल्द ही करेंगी शादी, इस Video से हुआ खुलासा

खबरों के अनुसार शो में यह दिखाया जाएगा कि जब बिग बौस रुबीना दिलाइक से पूछेंगे कि पिछले हफ्ते के सारे टास्क किस शख्स की वजह से रद्द हुए हैं? इस सवाल के जवाब में रुबीना दिलाइक एजाज खान का नाम लेंगी. इसके तुरंत बाद ही बिग बौस एजाज खान के इविक्शन को लेकर अनाउंसमेंट करते नजर आ रहे हैं.

बिग बौस 14 में एजाज खान जैसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट का गेम के इस पड़ाव पर घर से बाहर होना काफी बड़ी बात है. खबरों के अनुसार कुछ कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए ही एजाज खान को इस शो को छोड़कर जाना होगा. दरअसल इस शो में  आने से पहले एजाज खान ने एक फिल्म साइन की थी, जिसकी शूटिंग इसी महीने से शुरू होनी है. इसी कारण एजाज खान को ये शो बीच में ही छोड़ना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: रुबीना को गाली देने पर भड़के सलमान, लगाए सोनाली की क्लास

Bigg Boss 14: एजाज खान के इविक्शन की खबर पर फैंस ने कहा, ‘ये सीजन बेहद ही घटिया है’

‘बिग बौस 14’ के मेकर्स इस शो को हिट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. शो में लगातार नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. तो आइए जानते हैं, शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

बताया जा रहा है कि इस वीकेंड पर एजाज खान घर से बेघर होने वाले हैं. एजाज खान इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नौमिनेटेड हैं.दरअसल एजाज खान का इविक्शन को वोट के आधार पर नहीं किया जाएगा.

बता दें कि इस शो में आने से पहले एजाज खान ने एक फिल्म के लिए कमिटमेंट किया था, जिसके लिए उन्हें शो को छोड़ना ही होगा.

ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट ने किया अली गोनी को प्रपोज तो बोली जैस्मिन, ‘हम उनको मां की तरह ट्रीट करते हैं’

इस खबर ने एजाज खान के फैंस का दिल तोड़ दिया है. सोशल मीडिया पर फैंस ने अपना रिएक्शन दिया है, उन्होंने कहा है कि ‘बिग बौस 14’ का ये सीजन बेहद ही घटिया है.  तो वहीं कुछ यूजर्स ने कहा है कि मेकर्स ने पहले से तय कर लिया है कि शो की रुबीना दिलाइक को बनाया जाएगा.

शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि रुबीना दिलाइक और एजाज खान के बीच जमकर लड़ाई हुई. लड़ाई के दौरान ही एजाज खान ने रुबीना दिलाइक को टच किया तो अभिनव शुक्ला ने खूब हंगामा किया.

शो के अपकमिंग एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते एजाज खान घर से बेघर होते हैं तो घर का माहौल में क्या बदलाव आएगा.

ये भी पढ़ें- जाह्नवी कपूर का सेक्सी डांस वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने दिया ये रिएक्शन

Bigg Boss 14 : एजाज खान ने कश्मीरा शाह को मारा धक्का, जैस्मिन ने दिया ये रिएक्शन

टीवी का सबसे विवादित शो बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में आए दिन लगातार ट्विस्ट दर्शकों को देखने को मिल रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में सभी घरवालों को नामिनेशन टास्क दिया गया. जिसमें घर के हर सदस्य नामिनेशन से बचने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं.

बिग बौस हाउस में इस टास्क के दौरान सभी घरवालों के बीच जमकर लड़ाई हुई. एजाज खान(Eijaz khan) और रुबीना दिलैक(Rubina) में तीखी बहस देखने को मिली. नामिनेशन टास्क के दौरान रुबीना ने कहा कि एजाज, अनफेयर मत खेलो. खेलना है तो सही तरीके से खेलो…

ये भी पढ़ें- ये रिश्ता क्या कहलाता है : नायरा ने इस गाने पर किया जमकर डांस, देखें वीडियो

तो वहीं एजाज खान और कश्मीरा शाह  (kashmira Shah) भी एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आए. एजाज ने कश्मिरा को धक्का भी दे दिया. जिससे कश्मीरा बुरी तरह जमीन पर गिर गई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

दरअसल कश्मीरा, एजाज खान को पानी में जाने से रोकती हैं और इसी दौरान वह जमीन पर बुरी तरह से गिर जाती हैं. कश्मीरा को गिरते देख जैस्मिन एजाए खान को खूब खरी खोटी सुनाती है.

जैस्मिन कहती हैं, इस आदमी में हर चीज को मैन्यूप्लेट करने की पावर है. जिसके बाद एजाज कहते हैं कि, आपके अंदर क्षमता नहीं है. फिर उसके बाद जैस्मिन कहती हैं 30 साल की उम्र में आई हूं, सीना ठोककर बोलती हूं. तुम 45 साल की उम्र में आए हो और नकली बनकर खेल रहे हो, क्षमता दिखती है.

ये भी पढ़ें- हिना खान ने बिकनी में दिखाया अपना ग्लैमरस अंदाज, देखें फोटोज

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते घर के नामिनेटेड सदस्यों में से कौन-सा सदस्य घर से बेघर होता है..

शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि कश्मीरा शाह घर में आते ही सबसे पहले जैस्मिन को निशाना बनाती है. कश्मीरा ने ये भी कह दिया कि अली गोनी, जैस्मिन के कारण घर से बेघर हो गया. वो जैस्मिन से कहती हैं कि आपने रुला रुलाकर अली गोनी को बाहर भेज दिया.

ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर संग शेयर की ये तस्वीर

Bigg Boss 14: एजाज खान ने किया खुलासा, बचपन में हुई थी छेड़छाड़

बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) के लेटेस्ट एपिसोड में ये दिखाया जा रहा है कि सभी घरवालों को रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) के पास जो इम्युनिटी स्टोन है, उसे छिनने का एक मौका दिया है.

बिग बौस हाउस में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स ने नेशनल टीवी पर अपने वो सीक्रेट्स बताए जिन्हें सिर्फ उनके करीबी लोग ही जानते हैं. बीते एपिसोड में दिखाया गया कि एजाज खान (Eijaz Khan) ने खुलासा किया कि जब वह छोटे थे तो उनके साथ किसी ने छेड़छाड़ की थी, इसलिए जब भी उन्हें कोई टच करता है तो वो डर जाते हैं.’

तो वहीं निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) ने अपने सीक्रेट के बारे में बताया, उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मौडलिंग असाइनमेंट के दौरान 19 साल की उम्र में उन्हें किडनेप कर लिया गया था. और वह घर में फूट-फूट कर रोती हुई नजर आई. उन्होंने ये सीक्रेट शेयर करते हुए बोलती है कि मेरे पेरेंट्स ने इसे बताने के लिए मना किया था.

ये भी पढ़ें- रणदीप हुड्डा पहली बार इस वेब सीरीज में डिजिटल प्लेटफार्म पर आएंगे नजर

तो उधर जैस्मिन भसीन अपने सीक्रेट्स बताने से पहले अली गोनी से कहती हैं कि मेरा सीक्रेट कुछ भी हो लेकिन तुम मुझसे ऐसी ही प्यार करोगे ना.

इस शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि कविता कौशिक को बिग बौस (Bigg Boss) ने एक टास्क दिया था. जिसमें उनसे ये कहा गया था कि वह अपनी मर्जी से घर के ऐसे सदस्य का सामान जब्त कर सकती हैं जिसने घर में नियम तोडे़ हैं. इसी टास्क के दौरान कविता कौशिक ने अली गोनी(Aly Goni) का सामान लेने की कोशिश की. तो वहीं अली गोनी, कविता कौशिक को रोकने लगे.

ये भी पढ़ें- एकता कपूर ने इस टीवी एक्टर को दिया पर्ली नाम

इसके बाद कविता उनपर भड़क गईं. इस दौरान अली और कविता के बीच जमकर लड़ाई हुईं. कविता कौशिक और एली गोनी के बीच तीखी बहस हुईं. दोनों ने एक-दूसरे को खूब खरी-खोटी सुनाई.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें