टीवी का विवादित शो ‘बिग बौस 14’ (Bigg Boss 14) में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है. शो का लेटेस्ट प्रेमो शेयर किया गया है, जिसे आप देखकर हैरान हो जाएंगे.
नये प्रोमो के अनुसार बिग बौस एजाज खान से कह रहे हैं कि उन्हें इस शो से किसी वजह के चलते घर से बाहर किया जा रहा है, इस अनाउंसमेंट को सुनकर तो घर का हर सदस्य हैरान हो जाता है.
ये भी पढ़ें- ‘नागिन’ फेम Mouny Roy जल्द ही करेंगी शादी, इस Video से हुआ खुलासा
खबरों के अनुसार शो में यह दिखाया जाएगा कि जब बिग बौस रुबीना दिलाइक से पूछेंगे कि पिछले हफ्ते के सारे टास्क किस शख्स की वजह से रद्द हुए हैं? इस सवाल के जवाब में रुबीना दिलाइक एजाज खान का नाम लेंगी. इसके तुरंत बाद ही बिग बौस एजाज खान के इविक्शन को लेकर अनाउंसमेंट करते नजर आ रहे हैं.
बिग बौस 14 में एजाज खान जैसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट का गेम के इस पड़ाव पर घर से बाहर होना काफी बड़ी बात है. खबरों के अनुसार कुछ कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए ही एजाज खान को इस शो को छोड़कर जाना होगा. दरअसल इस शो में आने से पहले एजाज खान ने एक फिल्म साइन की थी, जिसकी शूटिंग इसी महीने से शुरू होनी है. इसी कारण एजाज खान को ये शो बीच में ही छोड़ना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: रुबीना को गाली देने पर भड़के सलमान, लगाए सोनाली की क्लास