बिग बॉस 14 के चर्चित कपल एजाज खान और पवित्रा पुनिया घर में अपने लवलाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहे. शो से बाहर आने के बाद भी दोनों का प्यार बरकरारा रहा. और खबर ये भी आ रही थी कि ये दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं.
तो अब खबर ये आ रही है कि कपल शादी से पहले ही एक साथ रहने की तैयारी में हैं. जी हां, मिली जानकारी के अनुसार, पवित्रा पुनिया और एजाज खान शादी से पहले ही साथ रहने की प्लानिंग में है. इसकी वजह ये है कि ये दोनों एक-दूसरे को शादी से पहले पूरा वक्त देना चाहते हैं और एक-दूसरे को अच्छे से समझना चाहते है.
ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुपमा की जिंदगी में होगी इस नए शख्स की एंट्री! क्या करेगा वनराज
View this post on Instagram
खबरों के अनुसार, दोनों एक-दूसरे को वक्त देना चाहते हैं और अच्छे से समझना चाहते हैं. इसलिए साथ रहने की तैयारी में हैं. बताया जा रहा है कि एजाज खान और पवित्रा पुनिया एक साथ अगले महीने तक शिफ्ट हो सकते हैं, दोनों अपना घर एक साथ शेयर करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
बता दें कि बिग बौस 14 में जब पवित्रा पुनिया और एजाज खान ने एंट्री की थी तो ये एक दूसरे को खास पसंद नहीं करते थे. के घर में इन दोनों के बीच काफी लड़ाईयां भी देखने को मिली.
ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ एक्ट्रेस रुपाली गांगुली Nach Baliye 10 में पति संग लगाएंगी ठुमके? पढ़ें खबर
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल