एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए एल्विश यादव, फैंस हुए खुश – देखे वीडियो

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है फेमस यूट्यूबर एल्विश की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते है ऐसे में उन्हे एयरपोर्ट पर स्प़ॉट किया गया है जहां उनके फैंस का तांता लग गया है, उनके स्टाइल की हर कोई तारीफ करने लगा. लोग उनपर खूब प्यार बरसाते नजर आए. देखने वाले उनपर कमेंट करने लगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें, कि एल्विश यादव गुरुवार को मुंबई में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं. एल्विश यादव को देखते ही पैपराजी से लेकर उनके फैंस उनकी एक झलक के लिए बेताब दिखे. एल्विश यादव को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया. इसके बाद एल्विश यादव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

एल्विश यादव को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया. इसके बाद एल्विश यादव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. एल्विश यादव को लेकर एक फैन ने लिखा है, ‘राव साहब का कोई मुकाबला नहीं हैं.’ एक फैन ने लिखा है, ‘एल्विश यादव भाई डाउन टू अर्थ हैं.’ एल्विश यादव जब ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के घर में थे तभी काफी चर्चा में रहते थे. एल्विश यादव ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

एल्विश यादव जब ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के घर में थे तभी काफी चर्चा में रहते थे. एल्विश यादव ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. एल्विश यादव अपने यूट्यूब वीडियोज से काफी अच्छी कमाई करते हैं. एल्विश यादव महीने का करीब 15 लाख रुपये कमाते हैं और उनकी नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रुपये है.

BB OTT 2: एल्विश यादव ने अभिषेक के आगे खोले बड़े राज, गर्लफ्रेंड का किया जिक्र

सलमान खान को शो बिग बॉस ओटीटी 2  इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है शो में हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे है शो में कोई किसी का सच्चा दोस्त है तो कई जानी दुश्मन बने हुए है ऐसे में एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान काफी अच्छे दोस्त है लोगों को इनकी दोस्ती काफी अच्छी लगती है अब इन दिनों के बीच गहरी बात हुई है जिसमें एल्विश अभिषेक से अपने दिल की सारी बातें शेयर करते हुए नजर आए है. एल्विश ने बातों-बातों में अपने गर्लफ्रेंड का भी जिक्र किया है जिससे जानना वाकई दिलचस्प है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

आपको बता दें, कि अभिषेक और एल्विश एक साथ बात करने के लिए बैठे हुए थे, तभी एल्विश कहते है कि उन्हे अपनी गर्लफ्रेंड की याद आ रही है. इसपर अभिषेक पूछते है कि कितने साल का रिलेशनशिप है तो एल्विश इस पर जवाब देते हुए कहते है कि ये सब मैं यहां नही बताने वाला हूं. लेकिन बहुत सारी चीजे में गलत कर बैठा हूं. एल्विश आगे कहते है कि मैं ठीक से उसे बाय भी नही बोल पाया, ना ठीक से मिल पाया. इस बात पर अभिषेक कहते है कि बेटा रुक जा कुछ दिन तू खुद नाम भी बताएगा और कितने महीने का रिलेशनशिप है ये भी बताएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABHISHEK MALHAN (@fukra_insaan)

गर्लफ्रेंड से शादी करेंगे एल्विश यादव

एल्विश आगे कहते है कि मै बताऊंगा लेकिन सही समय आने पर. जबतक शादी नहीं हो जाती मैं कुछ नहीं बताऊंगा. शादी हो जाएगी फिर मैं सब बता दूंगा. फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर करूंगा और सारी स्टोरी भी बताऊंगा. इन सब बातों को सुनकर अभिषेक कहते है कि पूरा देवदास लग रहा है. बता दें, कि एल्विश ये सब बाते करते हुए काफी इमोशनल हो गए थे और उन्हे सच में बहुत याद आ रही है और वह उन्हे बहुत प्यार करते है. अब एल्विश की इन सब बातों के बाद लोग एल्विश की गर्लफ्रेंड के बारे में जानने के लिए बहुत एक्साइटेड है.

 

Bigg Boss Ott 2: ये कंटेस्टेंट हो सकते है घर से बाहर, वोटिंग में मनीषा रानी ने मारी बाजी

इन दिनों बिग बॉस ओटीटी2 का खुमार सभी दर्शकों के सर चढ़ कर बोल रहा है. दर्शकों को शो बेहद पसंद आ रहा है शो में हर दिन कुछ नया एंटरटेनमेंट मिल रहा है जिस वजह से शो हिट चल रहा है ऐसे में शो में एविकशन वीक चल रहा है शो से घर से बेघर होने के लिए कुछ कंटेस्टेंट तैयार है लेकिन ऐसे में मनीषा रानी ने वोट बैंक लेने में बाजी मारी है. जी हां, मनीषा रानी को भर-भर के वोट मिले है जिसे वह बेघर होने से बच गई है.

1. मनीषा रानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

आपको बता दें, कि मनीषा रानी इस बार वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे चल रही हैं. उन्हें देखकर कहा जा सकता है कि दर्शकों को उनका अंदाज पसंद आ रहा है. ऐसे में वह इस सप्ताह बेघर होने से बच सकती हैं.

2. पूजा भट्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja B (@poojab1972)

पूजा भट्ट ने भी वोटिंग ट्रेंड में बढ़त हासिल करते हुए दूसरे नंबर पर जगह बनाई है. बता दें कि पूजा का बेबाक अंदाज दर्शकों को भा रहा है. ऐसे में वह भी इस हफ्ते बेघर होने से बच सकती हैं.

3. अविनाश सचदेव

अविनाश सचदेव को शुरुआत में भले ही दर्शकों ने खास पसंद न किया हो. लेकिन वोटिंग ट्रेंड को देखकर कह सकते हैं कि अब वह भी दर्शकों के दिल में जगह बनाने लगे हैं. वह इस हफ्ते तीसरे नंबर पर दिखे.

4. जेद हदीद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mj حديد (@jadhadid)

जेद हदीद इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हैं. खासकर ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में आकांक्षा पुरी को किस करने के बाद से ही जेड निशाने पर हैं. वहीं वोटिंग ट्रेंड की बात करें तो इस हफ्ते वह चौथे नंबर पर दिखे.

5. बेबिका धुर्वे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bebika Dhurve (@bebika.dhurve)

बेबिका धुर्वे ने इस सप्ताह वोटिंग ट्रेंड में पांचवा स्थान हासिल किया है. बेबिका अपने अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं, हालांकि कभी-कभी वह इसके कारण ट्रोल भी हो जाती हैं.

6. सायरस ब्रोचा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cyrus Broacha (@cyrus_broacha)

सायरस ब्रोचा पर इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. सायरस वोटिंग ट्रेंड में छठे नंबर पर दिखाई दिये, जिससे कहा जा सकता है कि दर्शकों को उनका अंदाज ज्यादा नहीं जम रहा.

7. फलक नाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Falaq Naazz (@falaqnaazz)

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के वोटिंग ट्रेंड में फलक नाज इस सप्ताह सातवें नंबर पर रहीं. सायरस के साथ-साथ इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से उनके निकलने की भी आशंका है.

8. अकांक्षा पुरी

बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से पिछले हफ्ते आकांक्षा पुरी का पत्ता कटा था. एक्ट्रेस जेड हदीद को शो में किस करने के लिए काफी निशाने पर बनी हुई हैं.

9. पलक पुर्सवानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by J P Palak (@palak.purswani)

आकांक्षा पुरी से पहले पलक पुर्सवानी को ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से हाथ खींचना पड़ा था. सबसे कम वोट मिलने के कारण पलक पुर्सवानी भी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से बाहर हो चुकी हैं.

BB OTT 2: अब्दू को जबरन KISS करने पर ट्रोल हुई मनीषा रानी, उर्फी ने भी लगाई फटकार

इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 2 हर जगह छाया हुआ है दर्शकों को शो काफी पसंद आ रहा है वही, शो में हर दिन कुछ नया और हटकर देखने को मिल रहा है जिस वजह से दर्शक शो पर नजर गड़ाए रहते है. शो में इस हफ्ते कुछ ज्यादा ही हंगामा देखने को मिला है शो में एक तरफ मनीषा रानी छाई हुई है तो दूसरी तरफ जद हदीद और अकांक्षा पुरी का किसिंग सीन इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है लेकिन ऐसा ही कुछ मनीषा रानी ने अब्दू रोजिक के साथ करती नजर आई है. जिसे देख एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने पोस्ट करके उन्हे फटकार लगाई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

आपको बता दें, कि अकांक्षा पुरी और जद हदीद ने सभी के सामने एक-दूसरे को किस किया था, जिसके बाद दोनों को अपनी इस हरकत के लिए ट्रोल होना पड़ा था, इसके बाद सलमान खान ने भी दोनों खब फटकार लगाई थी. अब इसके बाद मनीषा रानी कुछ ऐसा करती नजर आई है जिन्हे उनकी हरकत के लिए एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने भी फटकारा है. जी हां, मनीषा रानी ने अब्दू को जबरन किस किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इस वीडियो के लिए मनीषा को ट्रोल भी होना पड़ा है साथ ही उर्फी जावेद ने मनीषा रानी के लिए एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है जिसमें उन्होने लिखा है कि ‘यह देखना बहुत असहज था. वह उसे जबरन क्यों किस रही थी? वह बच्चा नहीं है. सीमाओं में रहें लोग’)

abdurozik

बताते चलें कि उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में नजर आई थीं. इस दौरान उन्होंने सारी महफिल लूट ली थी. उर्फी जावेद को इसी वजह से बिग बॉस से काफी लगाव है. वो इस सीजन को शुरू से फॉलो कर रही हैं. बीते दिनों उन्होंने फुकरा इंसान को लेकर भी बयान दिया था. हाल ही में इस शो से आकांक्षा पुरी को निकाला गया है. उनसे पहले भी कई सितारे आउट हो चुके हैं. इस लिस्ट में पुनीत सुपरस्टार, पलक पुरसवानी और आलिया सिद्दीकी का नाम शामिल है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते बिग बॉस ओटीटी 2 से किसका पत्ता कटता है.

Bigg Boss OTT2: मनीषा रानी से पहले यूपी-बिहार की इन 6 एक्ट्रेस ने मचाया था धमाल

बिग बॉस ओटीटी2 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है शो में एक से बढकर एक कंटेस्टेंट है. जो कि दर्शकों का दिल जीतने में लगे हुए है ऐसे में शो में कई ऐसी हसीनाएं है जो कि शो की लाइमलाइट में बनी हुई है जी हां, मनीषा रानी इन दिनों चर्चा में चल रही है वह बिहार की रहने वाली है और शो में खूब एंटरटेन कर रही है. इतना ही नहीं, मनीषा पर सलमान खान भी फिदा होते नजर आए है वही, मनीषा से पहले ऐसी कई हसीनाएं बिग ब़ॉस में आ चुकी है जिन्होंने अपन जलवे बिखेरे है. तो आइए बताते है ऐसी कौन सी हसीनाएं है जिन्होने दर्शकों के दिल पर राज किया.

1. मनीषा रानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 की मनीषा रानी की तुलना शहनाज गिल से होने लगी है. लोगों की मानें तो मनीषा, उनसे भी ज्यादा एंटरटेनिंग हैं. मनीषा रानी बिहार के मुंगेर की रहने वाली हैं.

2. अक्षरा सिंह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस अक्षरा सिंह आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. वो बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में नजर आई थीं. वो बिहार के पटना की रहने वाली हैं.

3. अर्चना गौतम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

बिग बॉस 16 की स्टार कंटेस्टेंट अर्चना गौतम ने ऐसा धमाल मचाया था कि सभी उनके फैन हो गए थे.अर्चना गौतम यूपी के मेरठ की रहने वाली हैं.

4. श्वेता तिवारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

बिग बॉस सीजन 4 की विनर श्वेता तिवारी उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. वो हर मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं.

5. पवित्रा पुनिया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PAVITRAA PUNIYA (@pavitrapunia_)

टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. वो बिग बॉस 14 में नजर आई थीं.

6. रतन राजपूत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ratan Raajputh (@ratanraajputh)

रतन राजपूत इन दिनों छोटे पर्दे से दूर हैं. बिहार की रहने वाली रतन राजपूत ने बिग बॉस में धमाल मचा दिया था.

7. ज्योति कुमारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyoti kumari (@jyotikumari.official)

बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट ज्योति कुमारी भी बिहार की रहने वाली हैं. उन्होंने इस शो में जमकर धमाल मचाया था.

Bigg Boss OTT 2 : पुनीत सुपरस्टार की होगी शो में वापसी, मांगे 50 लाख रुपए!

इन दिनों पॉपुलर और रिएलटी शो बिग बॉस चर्चा में बना हुआ है शो में कंटेस्टेंट की धासू एंट्री से लोगों के दिलों में राज कर रहे है ऐसे में अबतक पॉपुलर हो रहे है पुनीत सुपरस्टार सुर्खियों में बने हुए है. जिनकी हरकतो के वजह से उन्हे शो में पहले दिन ही घर के बाहर को रास्ता दिखाया गया लेकिन अब खबर है कि पुनीत सुपरस्टार की घर में वापसी हो सकती है लेकिन उसके लिए उन्होंने मोटी रकम की मांग की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prakash kumar (@puneetsuper_starrrr)

आपको बता दें, कि 17 जून को शो का प्रीमियर लॉन्च किया गया. ये प्रीमियर जियो सिनेमा पर प्रसारित किया गया. लोगों को पुनीत सुपरस्टार काफी पसंद आ रहे है जिससे शो में उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री के कयास लगाई जा रही है. वही पुनीत सोशल मीडिया पर इसी पर चर्चा करते हुए वीडियो शेयर किया है जो कि इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुनीत कह रहे हैं, “बेटा 50 लाख का इंतजाम कर लेना पुनीत सुपरस्टार को वाइल्ड कार्ड एंट्री देने के लिए.अगर तुम्हारे में दम है तो क्योंकि पुनीत कुमार हैं किंग और पुनीत कुमार किसी के आगे झुकता नहीं है. पुनीता कुमार को सलाम ठोकते हैं लोग.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Khabri (@realthekhabri)

लोगों ने किए कमेंट

पुनीत सुपरस्टार के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “लॉर्ड ने बोला है तो व्हाइट कार्ड एंट्री ही होगा.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “इसको लगता है कि यह शो इसके बिना नहीं चलेगा लेकिन वह चल रहा है पिछले 16 सीजन से. पुनीत एंटरटेनर नहीं बल्कि खौफनाक आदमी लग रहा है.” एक और यूजर ने पुनीत के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, “भगवान का शुक्र है कि पुनीत को शो से बाहर कर दिया गया है. इस सीजन में बिग बॉस ने पहली सही और सबसे अच्छी चीज की. आशा है कि वह वापस नहीं आएगा. वरना शो देखना बंद करना पड़ेगा.”

Bigg Boss OTT2: घर से बाहर आकर पुनीत सुपरस्टार का एमसी स्टेन के साथ हुआ विवाद!

इन दिनों सबसे पॉपुलर और विवादित शो बिग बॉस ओटीटी2 (Bigg Boss OTT 2) एक बार फिर चर्चा में है शो में कंटेस्टेंट ने अपनी जगह बना ली है और लड़ना भी शुरु कर दिया है. जिससे शो में कंटेस्टेंट की धमाकेदार एंट्री हुई है वहीं पुनीत सुपरस्टार की हरकतों की वजह से उन्हे पहले दिन ही घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया, लेकिन मामला यही शांत नहीं हुआ. पुनीत ने शो के मेकर्स को लेकर अपनी भड़ास निकाली. इतना ही नहीं, उन्होंने एम सी स्टेन को लेकर भी अपनी भड़ास निकाली.

आपको बता दें, कि  बिग बॉस ओटीटी 2 के प्रीमियर के दौरान एमसी स्टेन ने पुनीत सुपरस्टार के कंटेंट पर सवाल उठाया था, तब सोशल मीडिया पर एमसी स्टेन को ट्रोल भी किया गया. पुनीत के फैंस लगातार स्टेन के खिलाफ बोलते दिखे. वहीं, अब पुनीत सुपरस्टार ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह स्टेन के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. वीडियो में पुनीत ने कहा, ‘बिग बॉस जाए भाड़ की भट्टी में. पुनीत सुपरस्टार है और रहेगा. मैं यह बताना चाहता हूं कि एमसी स्टेन.. तू कीड़े मकोड़े. मुझे आकर ललकारता है. मेरी कॉमेडी के खिलाफ बोलता है. मैं सबको एक-एक करके बैंड बजाने वाला हूं. तुम लोग बेरोजगार. तुम लोग पुनीत सुपरस्टार की तरह लाइव आकर स्टार बन जाओगे.’

बता दें कि पुनीत सुपरस्टार का असली नाम प्रकाश कुमार है. वह सोशल मीडिया पर कॉमेडी से भरपूर वीडियो बनाते हैं. उन्होंने बिग बॉस ओटीटी के घर में अपनी उन्हीं हरकतों को दिखाते नजर आए थे, जिस वजह से शो में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स भड़क गए थे. हालांकि, लोगों को पुनीत का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स तेजी से बढ़ रहे हैं. इंस्टा पर उन्हें 7 लाख 58 हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

पुनीत से पहले Bigg Boss के घर से बाहर हुए थे ये 10 कंटेस्टेंट

बिग ब़ॉस ओटीटी का सीजन 2 शुरु हो चुका है बीते दिन शो का प्रीमियर था. जहां कंटेस्टेंट की धमाकेदार एंट्री हुई, लेकिन कुछ कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा, शो में पहले ही दिन कुछ कंटेस्टेंट ने मेकर्स की नाक में दम कर दिया. जिसकी वजह से उन्हे घर से बाहर कर दिया. आज ऐसे ही कुछ कंटेस्टेंट के बारें में बताएंगे, कि जिन्हे गलत हरकतों की वजह से घर से बाहर कर होना पड़ा था.

1. पुनीत सुपरस्टार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prakash kumar (@puneetsuper_starrrr)

पहले दिन ही गलत हरकत करने और बिग बॉस की प्रॉपर्टी को डैमेज कर खुद को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने की वजह से पुनीत सुपरस्टार को घर से बेघर कर दिया है. एक ही दिन में पुनीत सुपरस्टार की हरकतों से तंग आकर मेकर्स ने ये फैसला किया.

2. उमर रियाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umar Riaz (@umarriazz91)

इससे पहले बिग बॉस सीजन 15 में उमर रियाज को भी प्रतीक सहजपाल से हाथापाई करने के आरोप में निर्माताओं ने उन्हें बेघर किया था. उनका इविक्शन फिनाले वीक से ठीक पहले हुआ. जिससे उनके फैंस को काफी धक्का लगा था.

3. अफसाना खान

बिग बॉस 15 की ही कंटेस्टेंट अफसाना खान को चाकू उठाकर खुद को मारने की कोशिश की वजह से मेकर्स ने घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अफसाना खान के ड्रामे भी इस सीजन की लाइमलाइट में बने थे.

4. विकास गुप्ता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikas Gupta (@lostboyjourney)

बिग बॉस 14 में विकास गुप्ता और अर्शी खान के बीच बुरी लड़ाई देखी गई. जिससे दुखी होकर विकास गुप्ता ने अर्शी खान को पूल में धक्का दे दिया था. इसके बाद उन्हें शो छोड़ना पड़ा था.

5. मधुरिमा तुली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhurima Tuli (@madhurimatuli)

एक्ट्रेस मधुरिमा तुली और उनके एक्स बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह के बीच बिग बॉस 14 में काफी लड़ाइयां देखने को मिली. हद तो तब हो गई जब एक्ट्रेस ने गुस्से में आकर अपने एक्स के बंप पर फ्राइंग पैन से कई बार हिट किया. इसके बाद निर्माताओं ने उन्हें घर से बाहर कर दिया था.

6. शिवाशीष मिश्रा

एक्टर शिवाशीष मिश्रा को नियमों का पालन न करने की वजह से निर्माताओं ने बीच शो में से ही बेघर कर दिया था. एक्टर की उस वक्त खूब किरकिरी हुई थी.

7. प्रियंका जग्गा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka Jagga (@priyankajagga40)

प्रियंका जग्गा को अपनी भाषा की वजह से काफी ट्रोल होना पड़ा था.जिसके बाद वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में खुद सलमान खान ने एक्ट्रेस को घर से बेघर कर दिया था.

8. स्वामी ओम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swami Om (@swami_om_official)

बिग बॉस के इतिहास के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट माने जाने वाले स्वामी ओम को भी निर्माताओं ने घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. स्वामी ओम ने एक एपिसोड में पेशाब फीमेल कंटेस्टेंट पर फेंक दिया था. जिसके बाद मेकर्स ने उन्हें घर से बाहर कर दिया.

9. एजाज खान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajaz Khan (@imajazkhan)

एक्टर एजाज खान को बिग बॉस के घर में को-कंटेस्टेंट अली क्वाली मिर्जा के साथ बदतमीजी और लड़ाई झगड़े की वजह से बेघर कर दिया गया था,

10. खुशाल खंडन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KUSHAL TANDON (@therealkushaltandon)

टीवी सीरियल स्टार खुशाल खंडन और गौहर खान इस शो में प्यार में पड़ गए थे. इस दौरान गौहर खान के खिलाफ बोलने पर खुशाल और वीजे एंडी के बीच भयंकर लड़ाई हो गई थी. इसके बाद निर्माताओं ने खुशाल टंडन को घर से बेघर कर दिया था.

नच बलिए सीजन 10: शो में दिखेगा बिग बॉस शो का ये कपल, जानें कौन हैं

टीवी की दुनिया में रिएलटी शो बेहद ही हिट रहे है ऐसे कई शो है जिनका लोग बेसब्री से इंतजार करते है औऱ उन्हो फोलो करना पसंद करते है. ऐसे में नचबलिए सीजन 10 जल्द ही शुशरु होने जा रहा है शो में कई मशहूर कपल्स को अप्रोच किय़ा है ऐसे में सबसे पहला नाम बिग बॉस16 की कंटेस्टेंट रह चुकी श्रीजिता डे और उनके मंगेतर माइकल ब्लोम-पेप नजर आएंगे. ऐसा दावा किया जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sreejita De (@sreejita_de)

आपको बता दे, कि जल्द ही नचबलिए सीजन 10 शुरु होने जा रहा है जिसके लिए मेकर्स कपल को अप्रोच करते नजर आ रहे है हाल में एक रिपोर्ट में इंटरव्यू देते वक्त बताया गया कि नचबिलए के लिए श्राजिता डे औऱ उनके मंगेतर माइकल ब्लोम-पेप को अप्रोच किया गया है जो कि शो में जल्द ही दूसरे कपल की हालात खराब करते नजर आएंगे.हालांकि श्रीजिता इन दिनों अपनी शादी की तैयारी में भ बिजी चल रही है कपल जल्द ही शादी करने जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sreejita De (@sreejita_de)

दोनो श्रीजिता और माइकल काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों सगाई कर चुके हैं और अब एक्ट्रेस अपने मंगेतर से 1 जुलाई को शादी करने वाली हैं. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया था। श्रीजिता ने कहा था कि उनका वेडिंग गाउन रेडी हो चुका है. उनकी जर्मन शादी हैम्बर्ग में होगी और बंगाली रीति-रिवाजों से गोवा में भी कपल शादी करने वाला है. एक्ट्रेस ने अपनी शादी में लगभग सभी दोस्तों को बुलाया है. श्रीजिता के इस स्पेशल दिन पर बिग बॉस 16 के भी कई कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं.

Bigg Boss finalist शिव ठाकरे पहुंचे अमरावती,लोगों ने किया जोरदार स्वागत

रिएलिटी बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन उनके कंटेस्टेंट की वाह – वाही अभी जारी है शो का क्रेज लोगों पर अब भी छाया हुआ है ऐसे में पॉपुलर रनरअप रहे शिव ठाकरें अपने शहर अमरावती पहुंचे जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया, उनके नाम के नारे तक लगाएं है.

आपको बता दें, कि बिग बॉस के 16 वें सीजन को एमसी स्टेन ने अपने नाम कर लिया है. बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले इस बार काफी धमाकेदार था. फिनाले के दिन शो में कई सितारे पहुंचे थे. वहीं ग्रैंड फिनाले के बाद फराह खान ने सभी कंटेस्टेंट्स के लिए एक पार्टी रखी थी. इस पार्टी में अर्चना गौतम ने अपने डांस से महफिल लूट ली थी. अब सभी सदस्य 4 महीने बाद अपने-अपने घर जा रहे हैं. इस बीच बिग बॉस 16 के रनरअप शिव ठाकरे का उनके होमटाउन अमरावती में जोरदार स्वागत हुआ है.

ट्विटर पर शिव ठाकरे के कई वीडियोज और फोटोज लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. इन वीडियोज को देखकर ऐसा लगता है कि बिग बॉस मराठी 2 के विजेता की एक झलक पाने के लिए सड़क पर हजारों लोग जमा हो गए हैं. शिव ठाकरे के घर को उनके स्वागत के लिए फूलों की रंगोली और गुब्बारों से सजाया गया था. शिव ठाकरे ने भी अपने चाहने वालों पर जमकर प्यार बरसाया है. शिव अपने कार से उतर कर लोगों के बीच गए और सभी को शुक्रिया कहा. इन सभी चीजों को देखने के बाद ये साफ हो गया है कि शिव ठाकरे भले की ट्रॉफी जीत नहीं पाए लेकिन उन्होंने लोगों के दिलों को जीत लिया हैं.

बिग बॉस 16 के बाद शिव ठाकरे जल्दी है रोडीज में नजर आ चुके है. यहां तक की शव ठाकरे मराठी 2 के विजेता रह चुके है बिग बॉस 16 के रनरअप रहे है और अब जल्द ही रोहित शेट्टी के शो “खतरों के खिलाड़ी 13” में नजर आने वाले है शिव ठाकरे ने एक इंटरव्यू में बताया कि आफ्टर पार्टी में सलमान खान ने उनसे बात की और उनको कई चीजें समझाईं. शिव ठाकरे ने ये कहा कि सलमान ने उनके माता-पिता से मराठी भाषा में बात की थी. शिव ने आगे कहा कि सलमान खान संग ऐसे बात करना बड़ी बात है और उनको दिखाए गए रास्ते पर ही चलना पसंद करेंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें