सलमान खान को शो बिग बॉस ओटीटी 2 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है शो में हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे है शो में कोई किसी का सच्चा दोस्त है तो कई जानी दुश्मन बने हुए है ऐसे में एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान काफी अच्छे दोस्त है लोगों को इनकी दोस्ती काफी अच्छी लगती है अब इन दिनों के बीच गहरी बात हुई है जिसमें एल्विश अभिषेक से अपने दिल की सारी बातें शेयर करते हुए नजर आए है. एल्विश ने बातों-बातों में अपने गर्लफ्रेंड का भी जिक्र किया है जिससे जानना वाकई दिलचस्प है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि अभिषेक और एल्विश एक साथ बात करने के लिए बैठे हुए थे, तभी एल्विश कहते है कि उन्हे अपनी गर्लफ्रेंड की याद आ रही है. इसपर अभिषेक पूछते है कि कितने साल का रिलेशनशिप है तो एल्विश इस पर जवाब देते हुए कहते है कि ये सब मैं यहां नही बताने वाला हूं. लेकिन बहुत सारी चीजे में गलत कर बैठा हूं. एल्विश आगे कहते है कि मैं ठीक से उसे बाय भी नही बोल पाया, ना ठीक से मिल पाया. इस बात पर अभिषेक कहते है कि बेटा रुक जा कुछ दिन तू खुद नाम भी बताएगा और कितने महीने का रिलेशनशिप है ये भी बताएगा.
View this post on Instagram
गर्लफ्रेंड से शादी करेंगे एल्विश यादव
एल्विश आगे कहते है कि मै बताऊंगा लेकिन सही समय आने पर. जबतक शादी नहीं हो जाती मैं कुछ नहीं बताऊंगा. शादी हो जाएगी फिर मैं सब बता दूंगा. फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर करूंगा और सारी स्टोरी भी बताऊंगा. इन सब बातों को सुनकर अभिषेक कहते है कि पूरा देवदास लग रहा है. बता दें, कि एल्विश ये सब बाते करते हुए काफी इमोशनल हो गए थे और उन्हे सच में बहुत याद आ रही है और वह उन्हे बहुत प्यार करते है. अब एल्विश की इन सब बातों के बाद लोग एल्विश की गर्लफ्रेंड के बारे में जानने के लिए बहुत एक्साइटेड है.