टीवी की दुनिया में रिएलटी शो बेहद ही हिट रहे है ऐसे कई शो है जिनका लोग बेसब्री से इंतजार करते है औऱ उन्हो फोलो करना पसंद करते है. ऐसे में नचबलिए सीजन 10 जल्द ही शुशरु होने जा रहा है शो में कई मशहूर कपल्स को अप्रोच किय़ा है ऐसे में सबसे पहला नाम बिग बॉस16 की कंटेस्टेंट रह चुकी श्रीजिता डे और उनके मंगेतर माइकल ब्लोम-पेप नजर आएंगे. ऐसा दावा किया जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sreejita De (@sreejita_de)

आपको बता दे, कि जल्द ही नचबलिए सीजन 10 शुरु होने जा रहा है जिसके लिए मेकर्स कपल को अप्रोच करते नजर आ रहे है हाल में एक रिपोर्ट में इंटरव्यू देते वक्त बताया गया कि नचबिलए के लिए श्राजिता डे औऱ उनके मंगेतर माइकल ब्लोम-पेप को अप्रोच किया गया है जो कि शो में जल्द ही दूसरे कपल की हालात खराब करते नजर आएंगे.हालांकि श्रीजिता इन दिनों अपनी शादी की तैयारी में भ बिजी चल रही है कपल जल्द ही शादी करने जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sreejita De (@sreejita_de)

दोनो श्रीजिता और माइकल काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों सगाई कर चुके हैं और अब एक्ट्रेस अपने मंगेतर से 1 जुलाई को शादी करने वाली हैं. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया था। श्रीजिता ने कहा था कि उनका वेडिंग गाउन रेडी हो चुका है. उनकी जर्मन शादी हैम्बर्ग में होगी और बंगाली रीति-रिवाजों से गोवा में भी कपल शादी करने वाला है. एक्ट्रेस ने अपनी शादी में लगभग सभी दोस्तों को बुलाया है. श्रीजिता के इस स्पेशल दिन पर बिग बॉस 16 के भी कई कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...