BB OTT के लवकेश कटारिया जैसे कंटेस्टेंट रहे चर्चा में, लेकिन ट्रौफी हुई इनके नाम

बिग बौस ओटीटी एक काफी पौपुलर प्लेटफोर्म है जो कि रिएलिटी शो के साथ साथ विवादित शो भी रही है अब तक इशके 3 सीजन आ चुके है. इस साल सीजन 3 सुर्खियों में बना हुआ है. जिसके विनर का नाम भी सामने आ चुका है, लेकिन, बिग बौस का इतिहास रहा है कि जिसके चर्चे हुए वो कभी विनर की ट्रौफी अपने नाम नहीं कर पाया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


जी हां, बिग बौस ओटीटी में हमेशा नाम के चर्चे किसी ओर कंटेस्टेंट के हुए और ट्रौफी किसी ओर के नाम की हुई. इस सिलसिले में आप देखा जाएं तो दर्शकों को एंटरटेनर कोई ओर ही बना, लेकिन ट्रौफी कोई ओर ही अपने नाम करके ले गया.

बिग बौस ओटीटी सीजन 1

बिग बौस ओटीटी की शुरुआत बडे ही धमाकेदार तरीक से हुई थी. शुरुआत से लेकर अब तक बिग बौस ओटीटी शो में कई उतार चढ़ाव आए. बिग बौस ओटीटी की ट्रौफी भी दिव्या अग्रवाल ने अपने नाम की है. लेकिन शो में इससे पहले चर्चे शमिता शेट्टी के हे थे. जो शो से कुछ वक्त पहले ही बाहर हो गई थी. इस शो में एंटरटेनर बनें थे ऋत्विक धनजानी और करण वाही जो शो के मंच पर जमकर मस्ती करते दिखाई देते थे.

बिग बौस ओटीटी सीजन 2

‘बिग बौस ओटीटी 2’ के कंटेस्टेंट्स काफी पौपुलर हुए थे. कई स्टार्स को सोशल मीडिया पर ज्यादा पसंद किया गया. वहीं, एल्विश अभिषेक काफी पौपुलर कंटेस्टेंट रहे. दोनों के ग्रुप ने सोशल मीडिया पर ज्यादा गदर काटा. इस शो में मनीषा रानी काफी पौपुलर कंटेस्टेंट रही थी, जिसके चर्चे में भी सोशल मीडिया पर खूब होते थे. इसके अलावा अभिषेक भी चर्चा में बने रहते थे, लेकिन बिग बौस सीजन2 की ट्रौफी एल्विश यादव ने अपने नाम की थी. हालांकि एल्विश सबकी पसंद और वोटिंग पर विनर बनें, लेकिन चर्चाओं का हिस्सा मनीषा रानी, अभिषेक रहे.

बिग बौस ओटीटी 3

बिग बौस ओटीटी 3 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. शो फिनाले की तरफ बढ़ रहा है. लेकिन शो में अबतक कई सारे ट्विस्ट देखने को मिले है. इस साल के शो में स्ट्रोंग कंटेस्टेंट के तौर पर अरमान मलिक और लवकेश कटारिया शामिल है. जिनके चर्चे कम नहीं थे. लेकिन उनके जीतने के अरमानों पर पानी फिर गया. उनको शो से एलिमिनेट कर दिया गया है. लेकिन इन दिनों शो का विनर कौन होगा इसका हिंट मुनव्वर ने दिया. शो में नैजी विनर हो सकते है ऐसे हिंट मिल रहे है. लेकिन शो में नैजी से ज्यादा सना मकबूल चर्चा में बने हुए है. अब देखना ये होगा कि कौन शो का विनर होगा. बता दें, कि शो का फाइनल 2 अगस्त को होने वाला है. 

BB OTT2: क्या फिनाले से पहले मनी बैग लेकर घर से बाहर होगीं मनीषा रानी!

बिग बॉस ओटीटी 2 अब फिनाले के बहुत करीब पहुंच चुका है. कुछ ही दिनों में फैसला हो जाएगा कि कौन जीतेगा बिग बॉस की ट्रॉफी, लेकिन इससे पहले ही बिग बॉस की कंटेस्टेंट मनीषा रानी बड़ा फैसला लेती नजर आ रही है वह पहल ही घर से बेघर होना चाहती है. उन्हे लगता है कि वो विनर नहीं बन पाएगी. इसी को लेकर उन्होने घर में बिबेका ध्रुवे से बातचीत की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

आपको बता दें, कि बिग बॉस में एक रुल होता है जो कि फिनाले से कुछ दिन पहले होता है जिसमें आपको पैसो से भरा बैग दिया जाता है और कहा जाता है कि जिसमें भी लगता है कि वो विनर नहीं बन पाएगा वो इस बैग को लेकर घर से बेघर हो सकता है. इसी पर इन दिनों मनीषा रानी चर्चा करती हुई नजर आ रही है मनीषा रानी बेबिका से कहती है कि एल्विश यादव और फुकरा इंसान में से कोई विनर बनेगा. इसलिए जब मनी बैग के बारें में पूछा जाएगा तो मै बैग लेकर निकल जाऊंगी.इस पर बेबिका ध्रुवे कहती है कि मैं तो दोनों को हरा सकती हूं. इसलिए मैं बैग लेकर नहीं जाऊंगी. उन दोनों को टक्कर दूंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

बताते चले की बेबिका से ज्यादा स्पोर्ट मनीषा रानी को किया जा रहा है मनीषा रानी एल्विश यादव और फुकरा इंसान के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में रही है उन्होने अपने मस्ती-मजाक से काफी फैन फॉलोइंग बना ली है.यहा तक कि सेलिब्रिटी भी मनीषा रानी को विनर बनते देखना चाहते है. अर्चना गौतम और ऊर्फी जावेद तो सोशल मीडिया पर मनीषा रानी को विनर बनाने के लिए अपील तक करती नजर आई है तो जानना ये रहेगा कि कौन बिग बॉस ओटीटी2 का विनर बनता है.

 

बिग बॉस 15 : फिनाले से पहले बाहर हुई राखी सांवत ने मेकर्स पर निकाली भड़ास, दिया बड़ा बयान

कलर्स चैनल के शो बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले इस हफ्ते 29 और 30 जनवरी को होने वाला है. हमेशा से यह शो कंट्रोवर्सियल रहा है और अब फिनाले से पहले एक बार फिर घर का माहौल गर्म होते  दिखाई दिया.बीते एपिसोड में सबसे कम वोट मिलने के कारण शो के मेकर्स ने राखी सावंत को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

हाल ही में राखी का एक वीडियो सामने आया है ,जिसमें राखी सावंत पापराजी के सामने मेकर्स पर अपनी भड़ास निकालते हुए दिखीं. राखी ने जिम के बाहर ही मीडिया को बताया कि इस शो के हर सीज़न में उन्हें सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए इस्तेमाल किया जाता है.लेकिन जब फिनाले का टाइम आता है तो अन्य कंटेस्टेंट को आगे कर दिया जाता है.

मीडिया से बात करते समय राखी काफी इमोशनल दिखी. एक्ट्रेस बिग बॉस पर अपनी भड़ास निकालते हुए बोली कि ‘मैं टिश्यू पेपर नहीं हूं बिग बॉस. मैं जीती जागती इंसान हूं.’

राखी ने कहा कि वो इस शो से बहुत प्यार करती हैं ,लेकिन जो भी बिग बॉस के घर में हुआ उसको लेकर वो बहुत दुखी हैं. राखी ने खुद को ट्रॉफी का हक़दार बताया और बोली कि वो ये डिज़र्व करती हैं.

बता दें कि राखी सावंत ने बिग बॉस के लास्ट सीज़न में भी लोगों का बहुत मनोरंजन किया था. फैंस से उन्हें उन्हें बहुत प्यार और सपोर्ट भी मिला. हालाँकि राखी अपने पति को लेकर हमेशा विवादों में ही रहीं हैं.

इस वीडियो को देखने के बाद राखी सावंत को उनके फैंस का काफी सपोर्ट मिल रहा है.कई लोगों को लग रहा है कि मेकर्स ने राखी के साथ सही नहीं किया है.
एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “हां… कम टीआरपी के कारण उन्हें बुलाया गया था लेकिन उनकी मौजूदगी भी शो को नहीं बचा सकी.

Bigg Boss Finale : 34 साल की हुई रश्मि देसाई, 14 सालों में इतना बदल गया है लुक

टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) इन दिनों बिग बौस 13 के घर में दर्शकों का दिल जीतने में काफी कामयाब रही हैं. रश्मि देसाई के फैंस उनको जितवाने के लिए सर से एड़ी तक को जोर लगा रहे हैं और जमकर उन्हें वोट्स कर रहे हैं. खैर, एक बात तो साफ है कि रश्मि देसाई भले ही बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) जीते या ना जीते पर रश्मि देसाई ने अपने फैंस का दिल जरूर जीत लिया है. 13 फरवरी को रश्मि देसाई का 34वां जन्मदिन था जिसके चलते देश भर से उनके फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी और साथ ही उनके लिए बिग बौस (Bigg Boss) जीतने की मनोकामना भी की.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: Siddharth ने बताई Rashami से झगड़े की असली वजह, देखें Video

पुरानी फोटोज देख हो जाएंगे हैरान…

rashami-desai

आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं रश्मि देसाई की कुछ ऐसी फोटोज जिसे देख आप जरूर हैरान रह जाएंगे. दरअसल पहले की रश्मि देसाई और अब की रश्मि देसाई में बहुत फर्क आ गया है और वे पहले से भी कई ज्यादा सुंदर और ग्लैमरस हो गई हैं. रश्मि देसाई को शुरू से ही फैशन का काफी शौंक रहा है और उनकी पुरानी फोटोज देख कर ये कहने बिल्कुल गलत नहीं होगा कि रश्मि देसाई को शुरू से ही फैशन के मामसे में अप-टू-डेट रहने की आदत है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: Rajat Sharma के सामने हुई Siddharth-Rashami की बोलती बंद, जानें क्यों उड़े होश

रश्मि की क्यूट स्माइल पर जान छिड़कते हैं फैंस…

rashami-desai-1

 

रश्मि देसाई की अदाएं तो सबको दीवाना करती ही हैं बल्कि करोड़ों लोग तो रश्मि की बस क्यूट स्माइल पर ही अपनी जान छिड़कने को तैय्यार रहते हैं. आप इन फोटोज में देख ही सकते हैं कि रश्मि के चेहरे मासूमियत और उनकी प्यारी स्माइल शुरू से ही इतनी एट्रेक्टिव रही है कि कोई भी उन्हें देख उनका फैन बन जाए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फिनाले के दिन फैंस को मिलेगा ऐसा सरप्राइज, होगी कैटरीना की एंट्री

करोड़ों लोगो के दिल जीत चुकी हैं रश्मि देसाई…

rashami-desai-2

‘रावन’ (Raavan), ‘परी हूं मैं’ (Pari Hoon Main), ‘उत्तरन’ (Uttaran), ‘दिल से दिल तक’ (Dil se Dil Tak) जैसे कई सफल सीरियल्स का हिस्सा बनीं रश्मि देसाई ने अब तक करोड़ों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. रश्मि सीरियल्स में काम करने के साथ साथ झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Jaa), खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi), नच बलिए (Nach Baliye) जैसे कई रिएलिटी शोज़ का ही हिस्सा बनीं और तो और उन्होनें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी अच्छी छाप छोड़ी है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रातों रात ये कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर, पारस की गेम पर पड़ेगा असर

बिग बौस 13 के घर में बाहर आई रश्मि की पर्सनल लाइफ…

rashami-desai-3

बात करें रश्मि देसाई की पर्सनल लाइफ की तो रश्मि ने अपने पौपुलर सीरियल उत्तरन के को-स्टार नंदिश सन्धू (Nandish Sandhu) से 12 फरवरी 2012 में शादी की थी जो कि ज्यादा कामयाब नहीं हो पाई थी और साल 2014 में रश्मि (Rashami) और नंदिश (Nandish) एक दूसरे से अलग हो गए थे. वैसे देखा जाए तो बिग बौस के घर में भी रश्मि देसाई के कुछ पर्सनल रिलेशनशिप्स सामने आए हैं जिन्हें शायद वो सामने लाने नहीं चाहती थीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: विकास ने शहनाज के सामने खोली असीम की पोल, गर्लफ्रेंड को लेकर कही ये बात

अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर रश्मि देसाई बिग बौस सीजन 13 की विनर बन पाती हैं या नहीं पर इतना जरूर तय है कि रश्मि देसाई वाकई में काफी स्ट्रौंग लड़की हैं और अपने आपको हर सिचुएशन सम्भालना उन्हें अच्छे से आता है.

Bigg Boss 13: Siddharth ने बताई Rashami से झगड़े की असली वजह, देखें Video

बिग बौस सीजम 13 (Bigg Boss 13) के लिए ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि बाकी सीजनों के मुकाबले सीजन 13 काफी दिलचस्प और हंगामों भरा रहा है. इस सीजन का इतना सफल होने के पीछे कई कारण हैं पर उन सब में से एक सबसे बड़ा कारण ये भी है कि इस बार कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ के बारे में भी दर्शकों को जानने को मिला है और दर्शकों ने भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए सपोर्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: Rajat Sharma के सामने हुई Siddharth-Rashami की बोलती बंद, जानें क्यों उड़े होश

आखिर क्या था सिद्धार्थ-रश्मि का सच…

पिछले एपिसोड में हमने जाने माने न्यूज एंकर रजत शर्मा (Rajat Sharma) को बिग बौस के घर के अंदर आते देखा और साथ ही रजत शर्मा ने रश्मि देसाई (Rashami Desai), असीम रियाज (Asim Riaz), पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) पर कई आरोप लगाए जिसके चलते उन सबको सभी के सामने सच्चाई बतानी पड़ी. हालांकि इन आरोपों का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है और आज के एपिसोड में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) समेत बाकी कंटेस्टेंट पर भी कई आरोप लगने बाकी हैं. बात की जाए सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के रिश्ते की तो जब से बिग बौस सीजन 13 की शुरूआत हुई है तब से ही दर्शक इस बात को जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की गहरी दोस्ती दुश्मनी में कैसे बदल गई.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फिनाले के दिन फैंस को मिलेगा ऐसा सरप्राइज, होगी कैटरीना की एंट्री

सिद्धार्थ ने खोली रश्मि की पोल…

न्यूज एंकर रजत शर्मा (Rajat Sharma) ने रश्मि (Rashami) से सवाल करते वक्त उनके अरहान खान (Arhaan Khan) के साथ रिश्ते के बारे में पूछा और साथ ही सिद्धार्थ के बारे में भी पूछा. जब सिद्धार्थ से रश्मि के बारे में पूछा गया तब सिद्धार्थ ने उनके झगड़े की असल वजह बताते हुए कहा कि, “मैं रश्मि देसाई को काफी पसंद करता था और वे मुझे बहुत अच्छी लगती थीं पर उनके सीरियल दिल से दिल तक (Dil Se Dil Tak) के दौरान उन्होनें मेरे खिलाफ कई शिकायतें लिखीं जो कि सारी की सारी झूठी थीं. तब से उनकी और मेरी लड़ाई शुरू हुई थी.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रातों रात ये कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर, पारस की गेम पर पड़ेगा असर

हर महीने बदलते रहते हैं रिलेशनशिप्स…

रजत शर्मा ने एक और बात सिद्धार्थ से रश्मि को लेकर पूछी जिसका जवाब सुन रश्मि समेत बाकी सब हैरान रह गए. रजत शर्मा ने जब सिद्धार्थ से ये पूछा कि अब आपका रश्मि के साथ रिलेशनशिप स्टेटस क्या है तो इसके जवाब में सिद्धार्थ ने कहा कि “रश्मि के रिलेशनशिप्स हर महीने बदलते रहते हैं.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: विकास ने शहनाज के सामने खोली असीम की पोल, गर्लफ्रेंड को लेकर कही ये बात

अब देखने वाली बात ये होगी कि रजत शर्मा द्वारा लगाए जाने वाले इन आरोपों से घर का माहौल किस तरह से बदल जाएगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें