बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के प्रीमियर को अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं और बिग बॉस (Bigg Boss) फैंस को ये चुनिंदा घंटे बिताने काफी भारी लग रहे हैं. बिग बॉस (Bigg Boss) फैंस के दिलों में इस समय खूब सारी एक्साइटमेंट है कि इस बार उन्हें कौन कौन से सितारे देखने को मिलने वाले हैं. किसी भी बिग बॉस सीजन के लिए उस सीजन का प्रीमियर काफी मायने रखता है.
आपको बता दें कि बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) का प्रीमियर आपकी आज की शाम में चार चांद लगा सकता है. हर बार की तरह इस बार भी एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाली हैं जो कि फैंस को बेहद पसंद आने वाली हैं. खबरों की माने तो इन परफॉर्मेंस में नए कंटेस्टेंट के साथ साथ एक्स कंटेस्टेंट भी दिखाई देंगे जो कि दर्शकों को एंटरटेंन करने का एक भी मौका नहीं छोडेंगे.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के प्रीमियर में हॉटनेस का तड़का लगाएंगी ये टीवी एक्ट्रेस, देखें Promo
आज हम आपका बताने जा रहे हैं ऐसी ही कुछ परफॉर्मेंस के बारे में जो आपको आज की शाम में बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के प्रीमियर में देखने को मिलने वाली है.
हिना खान
टेलीविजन की हॉट और टेलेंटिड एक्ट्रेसेस में से एक हिना खान (Hina Khan) बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हैं और वे हर सीजन में अपनी झलक जरूर दिखाती हैं. प्रोमो देख कर इस बात का अंदाजा तो आब लगा ही सकते हैं कि हिना खान (Hina Khan) भी बिग बॉस 14 के प्रीमियर में अपने धमाकेदार अंदाज में नजर आने वाली हैं.
गौहर खान
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में अपने नए रूल्स बनाने आ रही हैं सीजन 7 की विनर गौहर खान, देखें Promo
हाल ही में मेकर्स ने एक प्रोमो रिलीज किया था जिसमें बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान (Gauhar Khan) फैंस से ये कहती दिखाई दी थीं कि,- “पिछली बार रूल्स निभाए, इस बार रूल्स बनाउंगी.” गौहर खान के इस अंदाज ने फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया है तो अब देखने वाली बात ये होगी कि गौहर खान (Gauhar Khan) कौन कौन से रूल्स बनाने जा रही हैं.
निक्की तम्बोली
एक्ट्रेस निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं और अब वे बिग बॉस 14 के घर में एंट्री लेने जा रही हैं. आपको बता दें एक्ट्रेस निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) दिखने में बेहद ही खूबसूरत हैं और अपनी हॉट परफॉर्मेंस से सबका दिल जीतने को तैय्यार भी हैं.
ये भी पढ़ें- सुशांत के बाद एक और स्ट्रग्लिंग एक्टर ने की सुसाइड, परिवार वालों ने जताया मर्डर का शक
एजाज खान
टेलीविजन के पौपुलर एक्टर एजाज खान (Eijaz Khan) भी बिग बॉस 14 के घर में अपनी दमदार एंट्री लेने को तैय्यार हैं. एजाज खान फिल्म ‘कमांडो’ के गाने ‘तेरा बाप आया’ पर परफोर्म करने जा रहे हैं जिससे कि ऐसा लग रहा है कि एजाज खान (Eijaz Khan) घर के अंदर भी सबकी बोल्ती बंद करने वाले हैं.
राधे मां
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की वजह से बिगड़ी हिमांशी खुराना की हालत, हॉस्पिटल में हुईं एडमिट
बिग बॉस 14 के प्रीमियर में राधे मां (Radhe Maa) को भी बुलाया गया है जिससे कि वे भगवान से कंटेस्टेंट्स के लिए दुआ मांगती हुईं नजर आने वाली हैं कि घर में शांती बनी रहे और साथ ही सबको अपना आशीर्वाद भी देंगी.