करणवीर मेहरा ने सुनाई अपने बचपन की कहानी, दमदार है BB18 का ये कंटैस्टैंट

Bigg Boss 18 : बिग बौस 18(Bigg Boss18) सलमान खान(Salman khan) के रिएलिटी शो की शुरुआत हो चुकी है. शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट नजर आ रहे है, लेकिन सबसे दमदार कंटेस्टेंट शो में करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra)और विवियन डीसेना (vivian Desan)नजर आ रहे है. शो में सबसे समझदारी के काम लेते हुए दोनों कंटेस्टेंट दिख रहे है लेकिन दोनों में से एक की बात करें तो करणवीर तब सबकी नजरों में आ गए जब उन्होंने शो में अपने बचपन की कहानी सुनाई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


शो में करणवीर मेहरा ने नेशनल टीवी के आगे सबको अपने बचपन की कहानी सुनाकर हैरानी में डाल दिया और चौंका दिया है. करणवीर मेहरा ने खुलासा किया है कि 10 साल की उम्र में पिता को खोने के बाद उनकी जिंदगी कितनी बदल गई थी.

बिग बौस 18 के बीते एपिसोड में करणवीर मेहरा अपने पिता का जिक्र करते नजर आए. इस दौरान करणवीर मेहरा ने बताया, ‘मेरी मां ने मुझे कभी किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने दी. अभी वो मेरी बातें सुनकर रो रही होंगी. आज तक भी मैंने किसी भी बारे में मां से बात नहीं की है क्योंकि मैं एक स्ट्रिक्ट बौय की तरह पाला गया हूं. मैं रोया नहीं कभी भी… जब मेरे पिता का देहांत हुआ उस समय मैं 10 साल का था. उस समय भी मेरी आंख से एक भी आंसू नहीं निकला.’

आगे करणवीर मेहरा ने कहा, मेरी उम्र केवल 10 साल की थी. वो मेरे पिता को मुझसे दूर लेकर जा रहे थे. किसी ने मुझे कहा कि मुझे अपने पिता को आखिरी बार गुडबाय बोलना होगा. तब मैंने अपने पिता का चेहरा देखा. मैंने महसूस किया कि उनकी मूंछें दोबारा अब नहीं उगेंगी. उनका चेहरा देखकर मुझे रोना आ गया. वो आखिरी दिन था जब मेरी आंख में आंसू आए. उस दिन के बाद मैं कभी नहीं रोया. पिता के जाने क बाद मेरे कंधों पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी आ गई थीं.

करणवीर मेहरा के करियर की शुरुआत कैसे हुई

करण वीर मेहरा का जन्म 28 दिसंबर को हुआ. करणवीर एक टीवी एक्टर है. उन्होंने साल 2005 में रीमिक्स के शो के साथ अपना करियर शुरू किया था. हाल में वह बरत सेनगुप्त के विपरीत, होट स्टूडियो की वेब श्रृंखला युगल औफ़ मिस्टेक्स में देखे जाते हैं. उन्हें सोनी एसएबी टीवी, बिवी और मेन में मुख्य भूमिका निभाते हुए भी देखा गया.

एक्टर की बौलीवुड फिल्में

करणवीर मेहरा ने बौलीवुड फिल्में जैसे रागिनी एमएमएस 2, मेरे पिता की मारुति, ब्लड मनी, बदामशियान और आमेन में दमदार एक्टिंग से अपना पहचान बनाई है.

Bigg Boss OTT में देहाती लड़कियां दिखा रही हैं दम, पहले मनीषा अब शिवानी के है चर्चे

बिग बौस ओटीटी 3 की शुरुआत हो चुकी है इस सीजन को सलमान खान नहीं अनिल कपूर होस्ट कर रहे है. इस सीजन में गांव शहर की लड़कियां कंटस्टेंट बनीं है हालांकि, ये पहली दफा नहीं है कि बिग बौस में देहात की लड़की आई हो. इससे पहले के सीजन में भी ऐसे कंटेस्टेंट आ चुके है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

हम बात कर रहे है ओटीटी सीजन 3 की कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी की जो इन दिनों बिग बौस में अपना कमाल दिखा रही है. शिवानी उत्तर प्रदेश के औरेया के छोटो से हैं. जो अपने गांव देहात की फोटोज और वीडियोज से सोशल मीडिया पर वायरल है. शिवानी काफी गरीब परिवार से ह. इसी के चलत वे टिकटौक पर वीडियोज बनाने लगी और वायरल हो गई. आज नेशनल टीवी शो बिग बौस में अपना जलवा दिखा रही है.

शिवानी कुमारी का यूट्यूब चैनल भी है. जिसका नाम शिवानी कुमारी औफिशियल है. उनके इंस्टाग्राम हैंडल की बात करें तो उनके फौलोअर्स चार मिलियन है. वही, यूट्यूब पर उनके 2.27 मिलियन सब्सक्राइबर है. उनके बनाएं व्लौग पर लाखों व्यूज आते है. शिवानी अपने यूट्यूब चैनल पर अबतक 445वीडियोज अपलोड कर चुकी है. इसके अलावा शिवानी बलमा और शोर नाम के दो गानों में नजर आ चुकी है. शिवानी ने बिग बौस में आने की खबर अपने इंस्टा पर शेयर कि जिस पर लोगों ने जमकर रिएक्ट किया.

शिवानी से पहले गांव की छोरी की लिस्ट में ज्योति कुमारी और मनीषा रानी जैसे नाम शामिल है. ये भी गांव के छोटे कस्बे से थी जिन्होंने बिग बौस में आकर नाम कमाया और सोशल मीडिया पर वायरल हुई. बता दें, ज्योति कुमारी को बिग बौस में आने के बाद लुक बिलकुल अलग हो गया उनके लुक्स में चारचांद लग गए. वही, उनको फोलो करने वाले 1 मिलियन है. बात करें मनीषा कुमारी की तो वे बेबाकी से बात करती है अपनी अदाओं से किसी भी दीवाना बना लेती है. मनीषा बिग बौस के बाद ‘खतरों के खिलाड़ी’ शो में भी नजर आई थी. देखना ये होगा मनीषा रानी और ज्योति कुमारी के बाद शिवानी बिग बौस से कितने दिलों पर राज कर बैठती है.

रेव पार्टी विवाद में फंसे Big Boss फेम एल्विश यादव, FSL को भेजे गए सैंपल में मिला सांप का जहर

बिग बौस ओटीट 2 की विनर एल्विश यादव चर्चाओं में बने रहते है. इन दिनों वे विवादों से फंसते नजर आ रहे है. कुछ समय पहले एल्विश यादव का मारपीट का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. जिसके बाद वे एक ओर विवाद में फंसते नजर आए थे. जी हां, कुछ महीनों पहले एल्विश यादव पर आरोप लगा था कि उनकी रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई किया जाता है. इस मामले की जांच नोएडा पुलिस कर रही थी. अब इस केस में एक नया अपडेट सामने आया है. एफएसएल की रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें सांपों का जहर पाया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)


सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी से धमाल मचाने वाले एल्विश यादव इन दिनों विवादों में बने हुए हैं. अभी हाल ही जयपुर में युवक को मारा थप्पड़ मारा था. जिसके बाद से एल्विश यादव चर्चा में बने हुए हैं. इसी बीच एल्विश यादव की रेव पार्टियों से जुड़ा केस एक पर फिर सुर्खियों में आ गया है. इस केस में अभी हाल ही में एक नया अपडेट सामने आया है. पार्टी से कुछ सैंपल जयपुर एफएसएल को जांच के लिए भेजे गए थे. जिस रिपोर्ट में पाया गया है कि पार्टी में कोबरा करैत प्रजाति के सांपों का जहर इस्तेमाल किया जा रहा थ. आपको बता दें नोएडा के सेक्टर 49 के पुलिस थामे में एल्विश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)


एल्विश यादव का नाम उस समय ज्यादा चर्चा में आ गया था जब बिग बॉस फेस स्टार पर रेव पार्टी करने के आरोप लगे थे. पीएफए की शिकायत के बाद नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी की जगह पर छापेमारी भी थी. वहां से पुलिस को कुछ सांप मिले थे. इस मामले में पुलिस ने अब तक 5 लोगों गिरफ्तार किया है. एल्विश यादव से जुड़े इस केस को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं.

विक्की जैन के बेघर होने से पहले अंकिता ने कही ये बात, फिनाले से 5 दिन पहले हुए इविक्ट

बिग बौस सीजन 17 इन दिनों फिलाने के नजीद आता जा रहा है वही, शो को अपने टॉप 6 कंटेस्टेंट मिल चुके है. हालांकि अब इन 6 में से एक घर से बेघर हो गए है वो और कोई नहीं बल्कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के पति विक्की जैन (Vicky Jain)  है जो कि फिनाले से 5 दिन पहले घर से बाहर हो चुके है. इसी बीच अंकिता विक्की जैन को सख्त चेतावनी देती हुई नजर आई है.


आपको बता दें कि शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल चुके है अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण शेट्टी है जिन्होंने शो में अपनी जगह पक्की कर ली है. विक्की जैन का मिड वीक इविक्शन हुआ. विक्की के इविक्शन ने घरवालों को हैरान कर दिया. शो में अंकिता विक्की के जाने पर फूट-फूटकर रोती हुई नजर आईं, लेकिन उन्होंने इविक्शन के समय अपने पति विक्की जैन को एक सख्त चेतावनी भी दी.

दरअसल, बिग बॉस 17 में मेकर्स ने फिनाले से पहले अपना आखिरी दांव खेला है. शो में रातों-रात मिड वीक इविक्शन हुआ, जिसके रिजल्ट ने हर किसी के होश उड़ा दिए. वोट्स के आधार पर विक्की जैन घर से बाहर हो गए हैं. विक्की शो से बाहर आने से पहले सबसे काफी अच्छे से मिलकर आए. तो वहीं, अंकिता लोखंडे अपने पति को जाते देख रोती हुई दिखीं. इस मौके पर अंकिता लोखंडे  ने अपने पति विक्की को बाहर जाने से पहले एक सख्त चेतावनी भी दी, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikas Jain (@realvikasjainn)


हुआ यूं कि विक्की जैन को पार्टीज का काफी ज्यादा शौक है और वह अंकिता को हंसाने के लिए बोलते हुए दिखे कि अब बाहर जाकर पार्टी भी करनी है, जिससे अंकिता रोते हुए चिड़ गईं और एक्ट्रेस ने अपने पति को पार्टी न करने की चेतावनी दे दी. अंकिता ने रोते हुए ही सख्ती से बोला, ‘तुम बाहर जाकर पार्टी नहीं करोगे।’ अंकिता की इस बात पर हर कोई हंसने लगा. तब बिग बॉस भी बोल पड़े थे, ‘विक्की बता देना पार्टी में कहां आना है.’ इस माहौल ने विक्की जैन के इविक्शन में भी हर किसी को हंसा दिया.

बता दें कि विक्की जैन का इविक्शन लोगों को पसंद नहीं आया है. फैंस का मानना था कि मिड वीक इविक्शन में अरुण माशेट्टी को बाहर होना चाहिए था. बिग बौस 17 के ग्रैंड फिनाले का काउंटडाउन शुरू हो गया है. शो का ग्रैंड फिनाले चंद दिनों बाद 28 जनवरी को होने वाला है.

BB17: बिग बौस में मचा घमासान, मीडिया के सामने अंकिता- मन्नारा में छिड़ी जंग

रिएलिटी शो बिग बौस 17 इन दिनों ग्रैंड फिनाले के नजदीक पहुंच गया है. 28 जवनवरी की रात ये फैसला आ जाएगा कि कौन होगा सीजन 17 का विनर. वही, इसी वीक शो में कंटेस्टेटं का सामना मीडिया से कराया गया है. जहां सवाल-जवाब किए गए है. इसी बीच अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा मीडिया के सामने बुरी तरह कैट फाईट करती हुई नजर आई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mannara❤️ (@memannara)


आपको बता दें कि शो का लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो सामने आया है. जिसमे दिखाया गया है कि टॉप फाइव कंटस्टेंट से मीडिया ने खूब सवाल किए. ये टॉप कंटेस्टेंट्स है. मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, विक्की जैन और अरुण माशेट्टी. वहीं, अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा मीडिया के सामने ही बुरी तरह लड़ती दिखीं.

प्रोमो वीडियो में प्रेस कॉन्फ्रेंस दिखाई गई है. जहां जर्नलिस्ट एक-एक करके घरवालों से सवाल कर रहे हैं. एक जर्नलिस्ट विक्की जैन से पूछती है, ‘आपने मुनव्वर फारूकी को कहा था कि मेरे यहां 200 लोग काम करते हैं आपको किस चीज का घमंड है. अंकिता लोखंडे के पति का या फिर कोयले की खान का.’ तब विक्की कहती हैं, ‘मुझे दोनों चीजों का है.’ इसी तरह मुनव्वर फारूकी से भी सवाल किए जाते है.


इसके बाद बाद मीडिया मन्नारा चोपड़ा से पूछती है, ‘इस सीजन में सबसे ज्यादा आप डेसपिरेड नजर आईं है. आपने खानजादी के कैरेक्टर पर भी सवाल किया था. तब मन्नारा जवाब में कहती हैं, ‘उस वक्त मैंने क्या कहा. मुझे सच में याद नहीं है.’ तभी बीच में अंकिता लोखंडे बोलती हैं, ‘जब भी कोई मन्नारा को किसी से परेशानी होती है, तो मन्नारा उसके खिलाफ इतना घटिया बोलती है जिसकी हद नहीं है.’ तभी मन्नारा आगे आती हैं और बोलती हैं, ‘विक्की भैया की सॉक्स चाटो. ये सब आपने कहा है मुझे. तो आप खुद कुछ मत बोलिए. यही से दोनों की जबरदस्त बहस शुरु हो जाती है.

बताते चले कि 28 को ग्रैंड फिनाले से पहले मिड वीक इविक्शन होने वाला है. मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, विक्की जैन और अरुण माशेट्टी में से कोई एक इविक्ट हो जाएगा. दावा है कि विक्की जैन और अरुण माशेट्टी में से कोई एक इविक्ट हो जाएगा. कई फैंस अरुण का नाम लिख रहे हैं.

उर्फी ने किया शौक्ड, टॉपलेस होकर प्लास्टिक से ढकी बौड़ी

टीवी एक्ट्रेस फेम उर्फी जावेद अपनी यूनिक ड्रेस को लेकर हमेशा मीडिया की लाइमलाइट में रहती हैं. उर्फी जावेद कब किस चीज से अपनी ड्रेस तैयार कर लें कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है. उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस की झलक सोशल मीडिया पर दिखाती रहती हैं. ऐसा उर्फी ने एक बार फिर सबको हैरान कर दिया है. एक ऐसा वीडियो शेयर किया है. जिसे देख सभी शौक्ड़ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)


जी हां, टौपलेस होकर उर्फी ने चम्मचों से अपने बदन को ढ़का है. उर्फी जावेद ने प्लास्टिक के चम्मच का इस्तेमाल कर अपने बदन को कवर किया है. उर्फी जावेद के वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. उर्फी जावेद के फैंस जहा उनकी क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया के तमाम यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया है.

उर्फी जावेद ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह अपने साथियों के साथ प्लास्टिक के स्पून की ड्रेस बना रही हैं. इसके बाद उर्फी जावेद टॉपलेस होकर प्लास्टिक स्पून से बनी यूनिक ड्रेस को पहने नजर आ रही हैं. उर्फी जावेद ने अपनी नई ड्रेस के वीडियो के साथ लिखा है, ‘स्पूनफुल’ उर्फी जावेद का बोल्ड अंदाज वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उर्फी जावेद के इस वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘समंदर के प्लास्टिक कचरे से बनी जलपरी.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘ये जरूर दूसरे गोला से आई है.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘बेशर्मी की झाड़ू.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘भिखारी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)


वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्फी जावेद ने साल 2016 में टीवी इंडस्ट्री में शो ‘बड़े भैया की दुल्‍हनिया’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. उर्फी जावेद ने कई टीवी शोज में काम किया है.उर्फी जावेद कई रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. हालांकि, उर्फी जावेद के अपने यूनिक ड्रेसिंग और फैशन सेंस से काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली है.

BB17: वायरल हुआ बिग बौस का प्रोमो वीडियो, कभी अकिंता तो कभी आयशा खान हुई हाईलाइट

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बौस (Bigg Boss 17) हर तरफ चर्चा में बना हुआ है. सोशल मीडिया पर इसका बज बना हुआ है. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया यूजर्स ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी इस सीजन पर अपनी राय खूब दे रहे हैं. बिग बॉस में ग्रैंड फिनाले से पहले फैमिली वीक शुरू हो गया है, जिस वजह से घर का माहौल काफी ज्यादा बदल गया है, लेकिन इसी बीच शो में अंकिता अपनी मां से विक्की की बुराई करती नजर आई तो, दूसरी तरफ आयशा खान, मुनव्वर की धज्जियां उड़ाती दिखीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


आपको बता दें कि सलमान खान के शो बिग बॉस17 का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जो काफी ज्यादा भयंकर है. इस प्रोमो में आयशा-मुनव्वर की बहस, मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की बहन की एंट्री से लेकर अंकिता लोखंडे संग उनकी मां की बातचीत दिखाई गई है. इस प्रोमो की शुरुआत में देखने के लिए मिल रहा है कि आयशा खान (Ayesha Khan) घर में चिल्ला-चिल्लाकर बताती हैं, ‘मुनव्वर फारूकी घर से बाहर एक और लड़की के साथ रिश्ता बनाकर आया था. मैं अब यहां पर सब कुछ बोलकर जाऊंगी. अब तक तो मैं शांत थी, लेकिन अब नहीं.’ इस दौरान वह मुनव्वर फारूकी पर भी खूब चिल्लाती है. आयशा की ये बात सुनकर मुनव्वर फारूकी को जोरदार झटका लगता है और वह गार्डन एरिया में चले जाते हैं. यहां पर वह बार-बार बिग बॉस से बात करने के लिए कहते हैं कि अब चीजें काफी ज्यादा पर्सनल जा रही है. इसके बाद प्रोमो में मुनव्वर फारूकी की बहन की एंट्री दिखाई गई है, जिसे देखकर वह काफी ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं.


बिग बौस 17 के इस प्रोमो में ये भी दिखाया गया कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनकी सासू मां की बातचीत दिखाई गई, जिसमें विक्की जैन की मां अंकिता को बताती हैं कि उन्होंने एक्ट्रेस की मां को फोन करके शिकायत की थी, जिस वजह से अंकिता थोड़ा नाराज हो जाती हैं. इसके बाद अंकिता लोखंडे अपनी मां के साथ बैठी नजर आती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि अंकिता अपनी मां से पूछते हुए बोलती हैं, ‘मेरी ऐसी क्या गलती हो गई कि मेरे लिए घर में इतने सारे सवाल उठाए जा रहे हैं. विक्की ने भी मुझे बहुत कुछ बोला है.’ इसके बाद अंकिता लोखंडे मां के गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगती हैं. तब अंकिता लोखंडे की मां बोलती हैं, ‘तू अभी उसे छोड़ दे.’ अंकिता की मां के इन शब्दों ने फैंस को हैरान कर दिया है.

Bigg Boss 17: शो से बाहर आकर रिंकु धवन ने किया रिएक्ट, अंकिता और विक्की के थप्पड़ कांड पर कहीं ये बात

कलर्स टीवी का चर्चित शो बिग बॉस में आए दिन ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि इस हफ्ते रिंकू धवन इविक्ट हो गई हैं. दरअसल, शो में रिंकू का कम बोलना निगेटिव प्वाइंट बन गया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

रिंकू धवन ने कई मुद्दों पर रखीं अपनी बात

शो से बाहर आकर रिंकू धवन ने कई मुद्दों पर अपनी बातें रखनी शुरु की हैं. उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में भी बताया है. रिंकु ने अंकिता लोखंडे  (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) के झगड़े के बारे में भी बात की.

विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के झगड़े को लेकर दिया ये बयान

शो में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच किसी बात पर बहस चल रही थी., इस दौरान विक्की इरिटेट हो गए थे और इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा बढ़ा.

हालांकि अंकिता पहले मना करती दिखी कि विक्की ने उन पर हाथ नहीं उठाया है, लेकिन बाद में वह खुद अकेले में विक्की से इस बारे में बात करती दिखीं.

एक इंटरव्यू के अनुसार, जब रिंकी धवन से पूछा गया कि शो में विक्की ने अंकिता लोखंडे पर हाथ उठाने की कोशिश की थी. इस पर आप क्या कहेंगी? रिंकु ने बेहद ही दिलचस्प अंदाज में इस सवाल का जवाब दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

रिंकू धवन ने कहा कि मुझे सबसे पहले इस एपिसोड को देखना होगा. जब यह घटना घटी, तो मैं वहां नहीं थी, लेकिन जो लोग वहां मौजूद थे, उन्होंने इस बारे में बात की. मुझे लगता है कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती. यह कपल की निजी बात है, मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती.

आपको बता दें कि इस बार बिग बॉस में बेहद ही दिलचस्प मोड़ देखने को मिला है, शो में पहली बार एक साथ तीन इविक्शन हुए हैं. शो को लेकर यह भी अपडेट है कि जल्द ही पुराने और नए कैप्टन को यह पावर दी जाएगी कि वह घर के एक-एक सदस्य को नॉमिनेट कर सकते हैं.

जब मॉल के बाहर अर्चना से टकराई ऐश्वर्या शर्मा, दोनों खुशी से हुए पागल

इन दिनों रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 13 टीवी पर टेलिकास्ट हो रहा है शो के चर्चे हो रहे है. इस शो की शूटिंग कुछ दिन पहले अर्जेनटीना में हुई थी. जहां अर्चना गौतम और ऐश्वर्या शर्मा भी कंटेस्टेंट है. इस शो की शूटिंग के दौरान दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई. सोशल मीडिया पर दोनों की ढेर सारी रील्स है जो कि शेयर होती रहती है. हाल ही में अर्चना गौतम और ऐश्वर्या को मुबंई मॉल के बाहर देखा गया. जहां दोनों एक-दूसरे को देख उछल पड़ी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें, कि पहले अर्चना गौतम ने ऐश्वर्या शर्मा को मॉल के बाहर देखा. देखते ही वो दोनों आपस में उछल पड़े. एक दूसरे को गले लगाया. दोनों का एक वीडियो विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में अर्चना गौतम पैपराजी को देखकर उनकी तरफ आने लगती हैं. रेड आउटफिट में अर्चना काफी सुंदर लग रही हैं. वह पैपराजी को देखते ही बोलती हैं कि अरे भाईया मैं तो आने में हमेशा लेट हो जाती हूं. इसके बाद वहीं पर अर्चना गौतम को ऐश्वर्या शर्मा दिख जाती हैं और वह भागकर अपनी दोस्त के गले लग जाती हैं. इस मौके पर दोनों ही एक दूसरे से हाल-चाल पूछती हैं. ऐश्वर्या शर्मा अर्चना को ‘हॉटी’ का टैग देते हुए पूछती हैं कि क्या तुम जिम जा रही हो? तब अर्चना बोलती हैं कि मैं रोज सोचती हूं कि कल से जिम जाऊंगी. कल से जाऊंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

अर्चना गौतम और ऐश्वर्या शर्मा की दोस्ती को फैंस ने काफी पसंद किया है. दोनों का ये अंदाज देख फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने अर्चना की तारीफ करते हुए लिखा है, ‘मेरी क्यूटी पाई अर्चु.’ दूसरे ने लिखा, ‘अर्चु हमारी सब पर भारी.’ इसी तरह एक यूजर ने लिखा, ‘अरे भाईया दो दोस्त मिल गए.

बताते चले कि अर्चना गौतम को पॉपुलैरिटी बिग बॉस 16 से मिली. उन्होंने शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया था. अर्चना गौतम बिग बॉस में फिनाले तक पहुंचीं. उन्होंने शो में दोस्ती और लड़ाई सब कुछ किया. वहीं, अब बिग बॉस के 17वें सीजन में ऐश्वर्या शर्मा नजर आ सकती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस के मेकर्स ने ऐश्वर्या को अप्रोच किया है. इसके अलावा, खतरों के खिलाड़ी 13 के एक प्रोमो में भी बिग बॉस और ऐश्वर्या शर्मा की बातचीत दिखी.

 

BB OTT 2: अभिषेक के सामने जिया ने किया प्यार का इजहार, मिला ये जवाब

बिग बॉस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां रिश्ते बनते और बिगड़ते है या तो किसी कपल के बीच प्यार हो जाता है या फिर कुछ दुश्मन बन कर घर से बाहर आते है ऐसा ही कुछ लव एंगल इन दिनों बिग बॉस में देखने को मिल रहा है. पहले फलक नाज और अविनाश सचदेव का लव एंगल देखने को मिल रहा था. जिसमें अविनाश ने फलक नाज के लिए फीलिंग्स भी जाहिर की थी, लेकिन फलक नाज के एविक्शन ने सारा मामला खराब कर दिया था. अब घऱ में एक और जोड़ी बनती दिख रही है जिसमें जिया शंकर, फुकरा इंसान के लिए अपनी भावनाओ का इजहार करती दिख रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABHISHEK MALHAN (@fukra_insaan)

आपको बता दें, कि इन दिनों शो में लव एंगल देखने को मिल रहा है जिया शंकर, अभिषेक मल्हान के करीब आती दिख रही है साथ ही जिया ने पहली बार अभिषेक के लिए भावनाओं को जाहिर किया है लेकिन इस पर फुकरा इंसान कुछ अलग ही रिएक्ट करते दिख रहे है. दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बिग बॉस हाउस के इस वीडियो में अभिषेक मल्हान और जिया शंकर गार्डन में बने छोटे से एरिया में बैठे हुए हैं और दोनों से पूजा भट्ट कहती हैं कि मैंने तुम दोनों को शुरुआत में एक बात कही थी कि प्यार लड़ाई के बाद शुरू होता है. इस पर अभिषेक कहते हैं, ‘बेबिका को बुला लो फिर तो.’ इस पर हंसते हुए पूजा भट्ट वहां से निकल जाती हैं. जिया शंकर कहती हैं, ‘हमारी ऐसे ही शुरुआत हुई थी. मैं हम दोनों के बारे में सुनकर ऐसे ही कहती थी, ये कहां और मैं कहा….लेकिन अब कुछ और…’ इस पर अभिषेक कहते हैं, ‘सच क्या है और झूठ क्या है. भगवान मुझे तो समझ ही नहीं आ रहा.

अभिषेक इसके आगे कहते हैं, ‘टास्क के बाद बता दियो रियल और फेक में क्या किसमें डालना है.’ इस पर जिया बोलती हैं, ‘तू बता. मुझे तो पसंद है तू.’ अभिषेक ये बात सुनकर वहां से उठ जाते हैं और कहते हैं, ‘मैं चला अपने घर. नया टारगेट ढूंढो आई एम सॉरी.’ वीडियो में पूरे मौके पर जिया शंकर खूब हंसती नजर आई हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें