इन दिनों रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 13 टीवी पर टेलिकास्ट हो रहा है शो के चर्चे हो रहे है. इस शो की शूटिंग कुछ दिन पहले अर्जेनटीना में हुई थी. जहां अर्चना गौतम और ऐश्वर्या शर्मा भी कंटेस्टेंट है. इस शो की शूटिंग के दौरान दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई. सोशल मीडिया पर दोनों की ढेर सारी रील्स है जो कि शेयर होती रहती है. हाल ही में अर्चना गौतम और ऐश्वर्या को मुबंई मॉल के बाहर देखा गया. जहां दोनों एक-दूसरे को देख उछल पड़ी.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि पहले अर्चना गौतम ने ऐश्वर्या शर्मा को मॉल के बाहर देखा. देखते ही वो दोनों आपस में उछल पड़े. एक दूसरे को गले लगाया. दोनों का एक वीडियो विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में अर्चना गौतम पैपराजी को देखकर उनकी तरफ आने लगती हैं. रेड आउटफिट में अर्चना काफी सुंदर लग रही हैं. वह पैपराजी को देखते ही बोलती हैं कि अरे भाईया मैं तो आने में हमेशा लेट हो जाती हूं. इसके बाद वहीं पर अर्चना गौतम को ऐश्वर्या शर्मा दिख जाती हैं और वह भागकर अपनी दोस्त के गले लग जाती हैं. इस मौके पर दोनों ही एक दूसरे से हाल-चाल पूछती हैं. ऐश्वर्या शर्मा अर्चना को 'हॉटी' का टैग देते हुए पूछती हैं कि क्या तुम जिम जा रही हो? तब अर्चना बोलती हैं कि मैं रोज सोचती हूं कि कल से जिम जाऊंगी. कल से जाऊंगी.
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल