Lockdown के चलते अपनी हौट फोटोज से चर्चा में आई रश्मि देसाई, देखें Photos

कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी को लेकर दुनियाभर में लड़ाई जारी है. भारत में अभी 21 दिन का लौकडाउन (Lockdown) चल रहा है. ऐसे में फिल्‍म और टीवी इंडस्‍ट्री से जुड़े कई लोग सामने आ कर लोगों को अपने अपने घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं और साथ ही टिप्स भी दे रहे हैं कि हम सब अपने घरों में रह कर क्या क्या कर सकते हैं. इसी के साथ ही टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- इस Lockdown में हों रहें हैं बोर तो घर बैठें देखें यह Comedy फिल्में

कुछ दिनों पहले रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ ऐसी फोटोज शेयर की थी जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया और हर बार की तरह रश्मि के फैंस ने उनके इस लुक को भी भरपूर प्यार दिया. इस लुक में रश्मि ने यैल्लो कलर की वन पीस ड्रैस (One Piece Dress) पहनी हुई है जिसमें वे काफी हौट (Hot) और ग्लैमरस (Glamourous) दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- #Coronavirus: पत्नी काजोल और बेटी Nysa की तबियत पर Ajay Devgn ने दिया ये बयान

रश्मि देसाई (Rahsami Desai) की इन फोटोज को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और साथ ही उनकी तारीफ कर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. इन फोटोज को देख ऐसा कहा जा सकता है कि इस लौकडाउन के समय में रश्मि काफी अच्छे से अपनी मा टाइम बिता रही हैं और साथ ही अपने लुक्स पर काफी ध्यान दे रही हैं. वैसे देखा जाए तो रश्मि देसाई है ही इतनी सुंदर कि कोई भी उन्हें देख उनकी तारीफ किए बिना रह ही नहीं पाता.

ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच कुछ इस अंदाज में नजर आ रही हैं ये बौलीवुड एक्ट्रेसेस

 

View this post on Instagram

 

Happy raam navmi 💝🍀 . . Earring set: @urbanmutiyar Suit : @komalsandhu14

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने इन ग्लैमरस फोटोज के बीच अपनी एक ट्रैडिशनल (Traditional) फोटो भी फैंस के साथ शेयर की है जिसमें वे सबको राम नवमी (Ram Navmi) की बधाई दे रही हैं. इस फोटो में रश्मि ने साड़ी पहनी हुई है और साड़ी के साथ ही उन्होनें हैवी ज्वैलरी भी पहनी हुई है. इसी के साथ ही उन्होनें इस फोटो के कैप्शन में लिखा है कि,- “May lord ram showers His blessings On you and your family, I wish you all joy, harmony & prosperity on RAM NAVAMI For you and your family.”

ये भी पढ़ें- Coronavirus की वजह से घर में कैद ‘कार्तिक’ ने किया कुछ ऐसा, क्या आ रही है ‘नायरा’ की याद?

Bigg Boss 13: खतरे में पड़ी सिद्धार्थ की कैप्टेंसी, असीम ने चली ये चाल

टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे पौपुलर शो बिग बौस सीजन 13 काफी रोमांचक होता दिखाई दे रहा है. जहा एक तरफ दर्शकों को लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ घर में होते मस्ती मजाक भी खूब एंटरटेन कर रहे हैं. बीते एपिसोड में घर के अंदर 3 वाइल्डकार्ड एंट्रीज का स्वागत हुआ है जिसमें मधुरिमा तुली, अरहान खान और शेफाली बग्गा शामिल हैं. अरहान खान और शेफाली बग्गा को तो आप जानते ही होगे पर आपको बता दें, मधुरिमा तुली विशाल आदित्य सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड हैं और दोनो के बीच 36 का आंकड़ा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: घर में एंट्री के साथ ही शुरू हुई विशाल और मधुरिमा की लड़ाई, देखें Video

असीम सिद्धार्थ की कैप्टेंसी को करेंगें boycott…

हाल ही में बने घर के नए कैप्टन सिद्धार्थ शुक्ला की कैप्टेंसी पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं. जैसे जैसे असीम रियाज सिद्धार्थ के खिलाफ जाते जा रहे हैं वैसे वैसे वे एक भी मौका नहीं छोड़ रहे सिद्धार्थ के खिलाफ चाल चलने के लिए. बीते एपिसोड में असीम विशाल आदित्य सिंह को ये कहते हैं कि अगर सिद्धार्थ हमारा लग्जरी बजट नहीं लौटाते तो वे सब मिलकर घर का कोई भी काम नहीं करेंगे यानी कि सब मिलकर सिद्धार्थ की कैप्टेंसी को boycott कर देंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: वाइल्डकार्ड एंट्री ले अरहान ने किया प्यार का इजहार, रश्मि ने किया इंग्नोर

असीम के फैंस ने किया सपोर्ट…

जैसे ही असीम रियाज ने सिद्धार्थ की कैप्टेंसी को boycott करने का फैसला लिया तभी से ही असीम के फैंस उन्हें उनके इस फैसले पर पूरी तरह से सपोर्ट करते दिखाई दिए. असीम के फैंस ने ट्वीट के जरिए उन्हें सपोर्ट किया, चलिए आपको दिखाते हैं कुछ ट्वीट्स…

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ और असीम ने किया शहनाज का मुंह काला, देखें वीडियो

अहरान खान ने किया रश्मि देसाई को प्रोपोज…

बता दें, बीते एपिसोड में हुईं वाइल्डकार्ड एंट्रीज के चलते अहरान खान ने रश्मि देसाई को प्रोपोज किया और अपने दिल की बात बोली तो वहीं दूसरी तरफ शेफाली बग्गा ने घर में आते ही शहनाज गिल से माफी मांगी और शहनाज ने भी बिग बौस का इग्नोर करने का आदेश भूलकर शेफाली बग्गा को गले लगा लिया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सबके सामने सिद्धार्थ ने किया शहनाज को किस, रश्मि ने दिया ऐसा रिएक्शन

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें