बिग बौस का लास्ट एपिसोड हर रोज की तरह काफी हंगामों भरा रहा. बीते एपिसोड में बिग बौस ने सभी घरवालों को कैप्टेंसी टास्क दिया जिसका नाम था बीबी पोस्ट औफिस. इस टास्क में कुछ कंटेंस्टेंस के घर से चिट्ठियां आईं थी और चिट्ठी आई है गाना बजते ही सभी घरवालों को इस कंटेस्टेंट के पोस्ट बौक्स का पास जाकर वो चिट्ठी लेनी है पर उस चिट्ठी के साथ कुछ खाली कागज़ भी आए. उसके बाद जिस भी सदस्य के पास उस कंटेस्टेंट के घर से आई चिट्ठी होगी वो उसका फैसला होगा कि उस कंटेस्टेंट को वापस देनी है या फिर वहीं मौजूद एक मशीन के जरिए फाड़ देनी है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: झगड़े के बाद बढ़ीं नजदीकियां, मधुरिमा ने किया विशाल को Kiss
विकास गुप्ता ने फाड़ी रश्मि की चिट्ठी…
इसी के चलते अगर वे कंटेस्टेंट इस सदस्य को चिट्ठी वापस कर देता है तो वो कैप्टन बनने का एक मौका छोड़ देगा पर अगर वे कंटेस्टेंट चिट्ठी फाड़ देता है तो वे कैप्टन बन सकता है. इसी दौरान रश्मि देसाई की चिट्ठी हिंदुस्तानी भाऊ को मिली और उन्होनें ये फैसला किया कि वे रश्मि को चिट्ठी देंगे पढ़ने के लिए पर जैसे ही भाऊ रश्मि को चिट्ठी दे रहे थे इतने में विकास गुप्ता ने उनके हाथ से चिट्ठी छीन कर फाड़ डाली जिस पर रश्मि को काफी बुरा लगा.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सलमान ने खोली अरहान की पोल, फूट फूट कर रोईं रश्मि देसाई
असीम ने तोड़ा माहिरा का दिल…
इस दौरान जब असीम के घर की चिट्ठी माहिरा शर्मा को मिली तो उन्होनें भी असीम को चिट्ठी पढ़ने के लिए दे दी पर जब माहिरा की चिट्ठी असीम को मिली को उन्होनें चिट्ठी को फाड़ दिया और कहा कि वे यहां इमोशनली खेलने नहीं आए हैं और वे कैप्टन भी बनना चाहते इसलिए वे माहिरा को चिट्ठी नहीं दे रहे. इस बात पर माहिरा काफी रोईं और उदास दिखाई दीं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट की वजह से टूटी रश्मि देसाई की उंगली, क्या छोड़ेंगी शो?
असीम के इस रवय्ये को देख कर फैंस को माहिरा शर्मा के लिए काफी बुरा लगा और बिग बौस के फैंस ने इसी मुद्दे पर ट्वीटर के जरिए ट्वीट्स भी किए. जिसमें से कुछ ट्वीट्स हैं-
Awwwww really sad for mahira ! 💔 if she didn’t get her letter ! but heartbreak only makes one stronger on #biggboss !
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) December 10, 2019
I did really feel bad for #MahiraSharma 😢 … but she’s earned her good karma ❤️ and what I feel is when u do good for others u shouldn’t expect anything in return!.. she’s going to come back strong!
— Srishty Rode (@SrSrishty) December 10, 2019
Jab Asim neh Arti ka letter diya maine socha,”Yaar Yeh toh sudar gaya,accha insaan hai”
Then saw the Precap and barosa hua ki Asim nahin sudar saktah!
You have to be stone cold hearted to be an opportunist within a matter of mins!#BB13 #MahiraSharma
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) December 10, 2019
असीम और शेफाली के बीच होने वाली है भयंकर लड़ाई…
अब देखने वाली बात ये होगी की इस कैप्टेंसी टास्क में और कितने कंटेस्टेंटस् के दिल टूटेंगे और सबसे बड़ी बात जो शो के मेकर्स ने आज के एपिसोड के प्रोमो के जरिए हमें बताई है कि आज के एपिसोड में असीम रियाज और शेफाली जरीवाला के बीच जमकर लड़ाई होने वाली है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: नहीं रुक रही सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई, पारस हुए घर से बेघर