बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के सबसे पौपुलर और सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट्स में से एक असीम रियाज (Asim Riaz) एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. आपको बता दें कि असीम रियाज (Asim Riaz) बिग बॉस सीजन 13 के पहले रनर-अप रह चुके हैं. भले ही असीम इस शो के विजेता ना रहे हों लेकिन असीम फैंस का भरपूर प्यार और इज्जत कमा कर बाहर निकले थे.
बिग बॉस (Bigg Boss) के घर से निकलने के बाद असीम कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुके हैं और तो और असीम और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की जोड़ी को जितना प्यार बिग बॉस के घर में मिलता था उतना प्यार फैंस ने दोनों की म्यूजिक वीडियोज को भी दिया है. ऐसे में हाल ही में आया असीम रियाज और हिमांशी खुराना का नया म्यूजिक वीडिया ‘दिल को मैने दी कसम’ (Dil Ko Maine Di Kasam) रिलीज हुआ है.
A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on
आप सब असीम रियाज (Asim Riaz) की फैन फौलोविंग का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हो सिर्फ 2 दिन में ही इस म्यूजिक वीडियो पर 20 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और यूट्यूब पर यह वीडिया लगातार ट्रेंडिंग नंबर 1 पर बनी हुई है. हर बार की तरह ही इस म्यूजिक वीडियो में भी असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on
इस म्यूजिक वीडियो से पहले भी असीम रियाज और हिमांशी खुराना के 2 म्यूजिक वीडियोज आ चुके हैं जिसे फैंन ने खूब पसंद किया था. इससे पहले आए दोनों म्यूजिक वीडियोज पंजाबी थे जिनका नाम था ‘कल्ला सोहणा नहीं’ (Kalla Sohna Nai) और ‘ख्याल रखेया कर’ (Khyaal Rakhya Kar).
‘‘मिस लुधियाना’’ (Miss Ludhiana) और ‘‘मिस पीटीसी पंजाब’’ (Miss PTC Punjab) की उपाधि जीतने के बाद बीस वर्ष की उम्र में ‘‘माॅडलिंग’’ से करियर की शुरूआत करने वाली पंजाबी सिंगर, एक्ट्रेस और कलर्स टीवी चैनल के रियालिटी शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) सदैव विवादों और सूर्खिेंयों मे ही रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए खास फोटोज और वीडियोज के अलावा अपनी जिंदगी से जुड़े अनुभव भी पोस्ट कर शेअर करती हैं.
इन दिनों वह ‘‘बाॅडी शेमिंग’’ (Body Shaming) को लेकर दिए गए बयान के अलावा मॉडल आसिम रियाज (Asim Riaz) को लेकर दिए गए बयान की वजह से विवादों में घिरी हुई हैं, तो वहीं कल रात पंजाब में उनकी कार पर हुए हमले के बाद वह काफी गुस्से में हैं और उन्होेने अपने सोशल मीडिया के अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि देर रात उनकी कार पर हमला हुआ. इतना ही नहीं कुछ लोगों ने उनकी कार के टायर में पंचर तक कर दिया है. पर वह डरने वाली नही हैं, और वह अपना काम करती रहेंगी.
हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने अपने पोस्ट में लिखा है- “पिछली रात चंडीगढ़ के पास एक गांव में शूटिंग के दौरान किसी ने मेरी कार के टायर में छेद कर दिए. आप लोगों को क्या लगता है, आप लोग इस तरह की छोटी चीजें करके मुझे काम करने से नहीं रोक सकते और ना ही मुझे डरा सकते हो. आपके लिए शुभकामनाएं.” उसके बाद हिमांशी खुराना के लाखों फैंस उनकी इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जांच की मांग कर रहे हैं.
Why it’s always girlfriend of Asim Riaz.. not boyfriend of himanshi Khurana.. I know dere is nthng wrong in dis & M proud of dis bt at d same time females r also working in dis industry & they hv there individual personality.. their share of struggle.. why it’s always about man https://t.co/zhUgAXsyw8
इससे पहले हाल ही में हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने मॉडल असीम रियाज (Asim Riaz) के संग अपने रिश्तों के संदर्भ में अपने एक ट्वीट की वजह से सुर्खियों में थीं. हिमांशी ने अपने ट्वीट में लिखा था- “मुझे हमेशा आसिम रियाज की गर्लफ्रेंड क्यों कहा जाता है? हिमांशी का बॉयफ्रेंड क्यों नहीं कहा जाता? मुझे पता है इसमें कोई गलत बात नहीं है लेकिन महिलाएं भी इस क्षेत्र में काम कर रही हैं. उनकी खुद की एक पहचान है. उनका भी संघर्ष है.तो हमेशा पुरुषों के बारे में ही क्यों कहा जाता है.” हिमांशी के इस ट्वीट के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हंगामा मच गया था.
ज्ञातब्य है कि कुछ दिन पहले हिमांशी खुराना उस वक्त सूर्खियों में आयी थीं, जब सोशल मीडिया पर उनका आसिम रियाज संग एक म्यूजिक वीडियो ‘‘ख्याल रखेया कर’’ (Khyaal Rakhya Kar) वायरल हुआ था. तो वहीं बाॅडी शेमिंग को लेकर भी हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने अपने दर्द को एक अंग्रेजी अखबार के साथ बात करते हुए बयां किया है. उनका दावा है कि वह एक गंभीर समस्या से जूझ रही हैं, जिसके चलते उनकी पूरी टीम परेशान रहती है. इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें किस तरह लोगों द्वारा बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा है.
हिमांशी खुराना ने कहा है- “लोग बाॅडी शेमिंग को लेकर मेरा मजाक उड़ाते हैं. सोशल मीडिया पर मुझे बहुत ट्रोल किया जाता रहा है. ‘बिग बॉस’ से पहले भी ट्रोल हुआ करती थी और बाद में भी हो रही हूं. लोगों ने मेरी बॉडी का बहुत मजाक उड़ाया है. लेकिन लोगों को नहीं पता कि मैं पीसीओएस से जूझ रही हूं. जो लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं, उन्हें इंटरनेट पर इसके बारे में जानकारी लेनी चाहिए क्योंकि ‘पीसीओएस’ से वर्तमान समय में तमाम लड़कियां इससे जूझ रही हैं.
‘पीसीओएस के दौरान वजन घटता-बढ़ता रहता है. मेरा ब्लड प्रेशर भी काफी ऊपर-नीचे होता रहता है. कभी- कभी तो बीपी इतना कम हो जाता है कि मुझे तीन घंटे तक ऑक्सीजन लेनी पड़ती है. जब मैं किसी वजह से टीवी को रिस्पौन्ड नहीं कर पाती हूं, तो मेरी मैनेजर परेशान हो जाती है. इस कारण मेरी पूरी टीम मेरा खास ध्यान रखती है.”
ज्ञातब्य है कि 2010 में पंजाबी गीत ‘‘जोड़ी-बिग डे पार्टी’’ से संगीत जगत में कदम रखा था. तब से अब तक ‘इजहार’, ‘नैना दे बुहे’, ‘बैक टू भांगड़ा’, ‘सूरमा’, ‘भाभी’, ‘गबरू नी तारसेंगी’, ‘तमाशा’ और ‘बाजार’ सहित साठ गाने गा चुकी हैं. इतना ही नहीं ‘जीत जाएंगे जहांन’, ‘साडा हक’, लीथर लाइफ’ और ‘टू बो’’ पंजाबी फिल्मों में अभिनय भी कर चुकी हैं.
बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के सबसे चहीते कंटेस्टेंट और फर्स्ट रनर-अप रह चुके असीम रियाज (Asim Riaz) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में असीम रियाज बौलीवुड की जानी मानी एक्टेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे जिसका नाम था मेरे अंगने में (Mere Angne Mein). यह वीडियो होली पार्टी (Holi Party) की थीम पर बेस्ड था जिसको असीम और जैकलीन के फैंस ने खूब प्यार दिया.
A post shared by Asim Riaz (@asimriaz77.official) on
असीम और जैकलीन की यह वीडियो होली से 1 दिन पहने यानी 9 मार्च को रिलीज किया गया था और तब से अब तक यह म्यूजिक वीडियो लगातार यू-ट्यूब ट्रेंडिंग (Youtube Trending) में बनी हुई है. इस वीडियो को अब तक 30 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. असीम की इस पौपुलैरिटी को देख लगता है कि आने वाले दिनों में असीम अपने काम लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे.
A post shared by Asim Riaz (@asimriaz77.official) on
बात करें असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की तो कौन इस जोड़ी को नहीं जानता है. बिग बौस 13 (Bigg Boss 13) में बनी असीम और हिमांशी की जोड़ी को दर्शकों और इनके फैंस ने खूब प्यार दिया है और यहां तक की फैंस इन दोनो को फिर से साथ देखने के लिए काफी एक्साइटिड हैं. आपको बता दें कि अब इस जोड़ी के फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है और एक बार फिर असीम रियाज और हिमांशी खुराना अपने फैंस का दिल जीतने को तैय्यार हैं.
A post shared by Asim Riaz (@asimriaz77.official) on
असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) एक साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं जिसका पोस्टर दोनो ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. यह एक पंजाबी म्यूजिक वीडियो है जिसमें असीम और हिमांशी लीड रोल में दिखाई देंगे और इस गाने का नाम है “कल्ला सोहणा नई” (Kalla Sohna Nai). इस गाने को अपनी सुरिली आवाज दी है बौलीवुड की सिंगिंग क्वीन नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने.
असीम और हिमांशी के फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि उन्हें इस गाने का ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जैसा कि आब पोस्टर में देख सकते हैं कि इस गाने की रिलीज डेट 19 मार्च है. पोस्टर में असीम और हिमांशी बिल्कुल रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे के साथ बैठे हुए हैं. यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगी कि असीम और हिमांशी के फैंस इस गाने को भरपूर प्यार देने वाले हैं.
बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के सबसे चहीते कंटेस्टेंट और फर्स्ट रनर-अप रह चुके असीम रियाज (Asim Riaz) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. कुछ दिनों पहले खबरे आई थीं कि असीम रियाज बौलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के साथ एक म्यूजित वीडियो में दिखाई देने वाले हैं. हाल ही में असीम रियाज और जैकलीन फर्नांडीज की एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें दोनों अपने म्यूजिक वीडियो को लेकर काफी एक्साइटिड नजर आ रहे हैं.
A post shared by asimriaz@ (@asimriaz__77.official) on
आपको बता दें कि असीम रियाज (Asim Riaz) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के नए गाने का नाम है ‘मेरे अंगने में’ (Mere Angne Mein) जो कि होली (Holi) के दिनों में रिलीज किया जाएगा. असीम इस वीडियो में स्कूल ड्रैस पहने दिखाई दे रहे हैं तो वहीं जैकलीन ने साड़ी पहनी हुई है. खबरों की माने को असीम और जैकलीन के इस म्यूजिक वीडियो की थीम होली पर बेस्ड है, और तो और यह म्यूजिक वीडियो 1981 में बनी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘लावारिस’ (Laawaris) के गाने ‘मेरे अंगने में’ का रीमेक है.
A post shared by Asim Riaz (@asimriaz77.official) on
असीम रियाज के फैंस के लिए एक और खुशखबरी है जिसे सुन असीम के फैंस बेहद खुश हो जाएंगे. बिग बौस (Bigg Boss) के घर में बना असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का रिलेशन काफी कौन्ट्रोवर्शियल (Controversial) रहा और उसके बाद भी असीम लास्ट तक यही कहते दिखाई दिए कि वे हिमांशी से बेहद प्यार करते हैं. फैंस ने भी असीम और हिमांशी के रिलेशन को प्यार दिया और सोशल मीडियो पर #ASIMANSHI भी काफी ट्रेंड हुया.
A post shared by Asim Riaz (@asimriaz77.official) on
आपको बता दें कि हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और असीम रियाज (Asim Riaz) ने अपने औफिशिल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए फैंस को ये खुशखबरी दी है कि वे दोनों साथ में एक म्यूजिक वीडियो में दिखाई देने वाले हैं. गाने के पोस्टर में इस गाने की रिलीज डेट 18 मार्च लिखी हुई है. इससे भी ज्यादा खुशी की बात ये है कि इस गाने को अपनी सुरिली आवाज दे रही हैं बौलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar).
ऐसा देखने में आ रहा है कि बिग बौस के घर से बाहर आते है असीम रियाज का करियर बड़ी ही तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. असीम इन दिनों काफी प्रोजेक्ट्स पर काम रहे हैं.