शहीर शेख के ‘भाई’ बने ‘नथः जेवर या जंजीर’ के नए हीरो

‘‘सेठ जी’’,‘‘ये तेरी गलियां’’ और ‘‘ये रिश्ते हैं प्यार के’’ फेम अभिनेता अविनाश मिश्रा अब ‘‘दंगल’’ टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘‘ नथ: जेवर या जंजीर ’’ पुलिस इंस्पेक्टर आर्यन मिश्रा के किरदार में नजर आएंगे. जो कि इस सीरियल के हीरो शंभू के दोस्त हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avinash Mishra (@avinash_world)

शंभू की डेथ के बाद हुई आर्यन की एंट्री…

आर्यन मिश्रा की इंट्री होते ही शंभू की हत्या हो जाती है और फिर इस सीरियल में आर्यन मिश्रा ही हीरो हो जाएंगे. कुछ दिन पहले ही शंभू का किरदार निभा रहे अभिनेता अर्जित तनेजा ने ‘नथ जेवर या जंजीर’ को अलविदा कह दिया है. ये भी पढ़ें- अर्जित तनेजा ने दंगल टीवी के शो ‘‘नथः जेवर या जंजीर’’ को कहा अलविदा,

पहली बार पुलिस का रोल कर रहे हैं अविनाश

एक दबंग पुलिस इंस्पेक्टर आर्यन मिश्रा का किरदार निभाने को लेकर अविनाश मिश्रा कहते हैं-‘‘ मुझे खुशी है कि ‘दंगल टीवी’ चैनल के अति लोकप्रिय सीरियल ‘नथःजेवर या जंजीर’ से जुड़ने का मुझे अवसर मिला है. इसको लेकर मैं काफी उत्साहित हूं और जिम्मेदारी का एहसास भी बढ़ गया है. यह उत्तर प्रदेश पुलिस का इंस्पेक्टर है, जो काफी इंटेंस भी है और कुछ चीजें भी करता रहता है. पहली बार मैं पुलिस वाले का किरदार निभा रहा हूं. चेहरे पर हल्की दाढ़ी है. वैसे निजी जीवन में मैं खुद भी दाढ़ी रखना पसन्द करता हूं.’’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avinash Mishra (@avinash_world)

साउथ फिल्मों की तरह धमाकेदार एंट्री

इस सीरियल के लिए मेरा एंट्री सीन साउथ फिल्म के एक्शन की तरह फिल्माया गया है. इसमे काफी तोड़फोड़ होने वाली है, मारधाड़ है. मैं भी कुछ एक्शन करना चाहता था. इससे पहले मैंने जितने भी किरदार निभाए हैं, उनसे यह एकदम अलग है. मुझे उम्मीद है कि मेरे फैन्स और दर्शक इसे पसंद करेंगे.’’

चाहत पांडे के साथ पहले भी किया काम

अविनाश मिश्रा आगे कहते हैं-‘‘ मैं पिछले सीरियल में चाहत पांडेय के साथ काम कर चुका हूं, जो कि इस सीरियल में महुआ का किरदार निभा रही हैं. चाहत और मैं बहुत अच्छे दोस्त भी हैं. हमारे बीच बॉन्डिंग, कंफर्ट लेवल और केमिस्ट्री बनी हुई है. हम एक दूसरे के जोन को जानते हैं, इसलिए उनके साथ दोबारा काम करना बहुत अच्छा होगा.’’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avinash Mishra (@avinash_world)

अविनाश की एंट्री से खुश है महुआ

महुआ का किरदार निभा रही चाहत पांडेय से जब हमने बात की, तो उन्होने कहा-‘‘इस सीरियल में अविनाश मिश्रा की एंट्री जबरदस्त तरीके से हुई है. इसके पहले मैं अविनाश के साथ सीरियल ‘दुर्गा- माता की छाया’ कर चुकी हूं. मैं बहुत खुश हूं कि अविनाश हमारे इस सीरियल से जुड़े हैं. हम पहले से एक दूसरे को जानते हैं. हमारी ट्यूनिंग और बॉन्डिंग बहुत अच्छी है. उम्मीद है कि दर्शक भी पसन्द करेंगे.’’

बता दें कि सीरियल ‘‘नथः जेवर या जंजीर’’ में नथ उतराई की कुप्रथा के खिलाफ जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, अनुराग शर्मा , वैभवी कपूर, प्रतिमा कनन , रवि गोसाई , अंजना सिंह, रश्मि गुप्ता, रिया भट्टाचार्जी, ममता सोलंकी सहित कई कलाकार हैं.

त्रिपाठी परिवार के सामने आएगा आदित्‍य-इमली के तलाक का सच, अब क्या करेगी मालिनी

स्‍टार प्‍लस का सीरियल इमली की कहानी दिलचस्प मोड़ ले चुकी है. फैंस इन दिनों कहानी का ट्रैक काफी पसंद कर रहे हैं. शो में शादी का सीक्वेंस दिखाया जा रहा है. दरअसल आदित्य मालिनी से दोबारा शादी कर रहा है. हालांकि आदित्य का परिवार इस शादी के खिलाफ है. तो दूसरी तरफ ये सब देखकर इमली बिखरतीजा रही है लेकिन आर्यन उसे संभालने की कोशिश कर रहा है. शो के नए एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइ बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में अब तक आपने देखा कि आदित्‍य को लगता है कि इमली और आर्यन एक दूसरे से प्‍यार करते हैं.शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे शादी के बाद मालिनी त्रिपाठी परिवार पहली बार खाना बनाएगी. इस दौरान इमली और आर्यन भी रहेंगे. मालिनी आदित्‍य के लिए उसके पसंदीदा खाना बनाएगी और वह आदित्‍य को अपने हाथ से बिरयानी खिलाएगी.

ये भी पढ़ें- कपाड़िया फैमिली में शामिल होगी अनुपमा, देखें Video 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@imlie_admirer.94)

 

ऐसे में आदित्‍य मालिनी के खाने की तारीफ करेगा और इमली से भी कहेगा कि वो भी खाए. लेकिन इमली मालिनी के हाथ का बना खाना नहीं खाएगी और वह हरी मिर्च खा जाएगी. वह ढेर सारी मिर्ची खा लेगी तो आर्यन उसे रोक लेगा.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आदित्य-इमली के तलाक का सच सामने आने वाला है. जी हां, आने वाले एपिसोड में सबको पता चल जाएगा कि इमली और आदित्‍य का तलाक किस गलतफहमी की वजह से हुआ था. दरअसल आदित्‍य को लगता है कि तलाक के पेपर इमली ने उसे भेजे और इमली को लगता है कि आदित्‍य ने पेपर भेजे.

ये भी पढ़ें- इस खूबसूरत हसीना के साथ रोमांटिक हुए Tarak Mehta के बापू जी, देखें Photo

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@imlie_admirer.94)

 

शो में दिखाया गया था कि इमली ने एक लेटर भेजा था और इसमें मालिनी ने तलाक के पेपर रखकर आदित्‍य को दे दिए थे. अब ये सच त्रिपाठी परिवार के सामने आने वाला है. अब देखना ये होगा कि तलाक का सच जानने के बादे आदित्य क्या करता है?

Imlie: अनु ने इमली को मारा धक्का, आर्यन देगा करारा जवाब

स्टार प्लस का सीरियल इमली (Imlie) की कहानी में दिलचस्प मोड़ दिखाया जा रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि आदित्य (Aditya) और मालिनी (Malini) की शादी हो रही है तो दूसरी तरफ इमली ये सब देखकर टूटती जा रही है. लेकिन आर्यन हर कदम पर उसका साथ दे रहा है. शो के आने वाले एपिसोड में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है. आइए बताते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जाएगा कि अनु अपनी आदत से बाज नहीं आती है और वह इमली को ताना मारती है. वह कहती है कि तुम जल्दी से इस लहंगे की फोटो खींच लो और नौकरानी सीनियर को दिखाना. तुम मां-बेटी ने आज तक इतना महंगा लहंगा देखा नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- अनुज को होगा वनराज पर शक तो अनुपमा कहेगी ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@adilie_admirer.94)

 

तो दूसरी तरफ वह मालिनी को जल्दी से रेडी होने के लिए कहती है. इसी बीच कोई कहता है कि ये लहंगा मालिनी के लिए नहीं बल्कि इमली के लिए है. ये सुनकर अनु भड़क जाती है. आर्यन कहता है कि  ये लहंगा मैंने मंगवाया है, मैंने इसे ऑर्डर किया था. आज इमली फंक्शन में यही पहनेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gashmeerian Girl (@gashmeerian_girl)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि इमली (Imlie) आर्यन से कहती है कि मुझे किसी की कोई चीज नहीं चाहिए. इस पर आर्यन कहता है, न तुम मेरी क्लाइंट हो और ना बिजनेस पार्टनर. तो तुम्हें ऐसा क्यों लगा कि मैं तुम पर पैसे खर्च करूंगा. वह लहंगा महंगा नहीं है. किसी डिजाइनर के डिजाइन की कॉपी है. इमली कहती है, मैं मैनेज कर लूंगी लेकिन वो लहंगा नहीं पहनूंगी.

ये भी पढ़ें- Top 10 Tv Shows 2021: इस साल टीवी पर अनुपमा का रहा दबदबा, सई-इमली ने जीता दर्शकों का दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AKSHITA 🌻 (@aryliexlove)

 

ऐसे में आर्यन कहता है कि मुझे नहीं पता था कि तुम मिसेज चतुर्वेदी की इतनी इज्जत करती हो. इमली कहती है, मैं उनकी रत्तीभर इज्जत नहीं करती. तो दूसरी तरफ इमली मेहमानों के सामने पहुंचती हैं, वह बिल्कुल दुल्हन की दिखाई देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gashmeerian Girl (@gashmeerian_girl)

 

अनु उससे कहती है, इस बार तुम मेरी बेटी की जगह नहीं ले पाएगी. वह धक्का मारकर इमली को वहां से हटा देती है. शो के आने वाले एपिसोड में अब ये देखना होगा कि आर्यन इमली की बेइज्जती का बदला कैसे लेता है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के कारण अनुज-मालविका में हुई कहा-सुनी, आएगा ये ट्विस्ट

आदित्य को सबक सिखाएगी इमली, करेगी आर्यन से शादी

टीवी सीरियल ‘इमली’ (Imlie) में लगातार हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनु  (Anu) और मालिनी (Malini) इमली के पीछे पड़ गये है, जमकर उसकी बेइज्जती कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ आदित्य भी इमली को ही दोषी ठहरा रहा है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि अनु इमली को भला-बुरा कहती है. ऐसे में इमली भी अनु को जवाब देने की कोशिश करती है. तो वहीं अनु इमली पर हाथ उठा देती है. दूसरी तरफ आर्यन आकर अनु को रोकता है. शो में दिखाया जाएगा कि आर्यन को ये बात पता चल जाएगी कि इमली और मालिनी सौतेली बहनें हैं.

ये भी पढ़ें- मालविका की वजह से अनुपमा को अकेला छोड़ेगा अनुज! काव्या करेगी ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gashmeerian Girl (@gashmeerian_girl)

 

इमली से मेहंदी सेरेमनी में शानदार परफॉर्मेंस देगी. इस दौरान इमली आर्यन से टकरा जाएगी और दोनों एक साथ पॉरर्मेंस देंगे. आर्यन और इमली का रोमांस देखकर आदित्य का पारा चढ़ जाएगा. तो दूसरी तरफ निशांत और रुपाली जानबुझकर इमली और आदित्य को एक कमरे में बंद कर देते है.

ये भी पढ़ें- अनुज के घर नहीं जाएगी अनुपमा! मालविका की वजह से आएगी दूरियां?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gashmeerian Girl (@gashmeerian_girl)

 

इसी बीच मालिनी दोनों को साथ देख लेगी और इमली को ताने मारना शुरू कर देगी. इमली भी मालिनी का सच सामने लाने की कोशिश करेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@adilie_admirer.94)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि इमली आदित्य को सबक सिखाने के लिए आर्यन के साथ कॉन्ट्रैक्ट मैरिज कर लेगी, आर्यन और इमली की शादी की खबर सुनकर आदित्य के होश उड़ जाएंगे. तो वहीं अपर्णा आर्यन और इमली को साथ देखकर खुश होगी.

Imlie: आदित्य से तलाक के बाद बिखर गई इमली, आर्यन बनेगा सहारा?

टीवी सीरियल इमली (Imlie) की कहानी एक नया मोड़ ले चुकी है. मालिनी (Malini) की चाल कामयाब हुई, आदित्य ने इमली को तलाक दे दिया है. जिससे इमली फूट-फूट कर रोई. उसने कभी नहीं सोचा था कि वह आदित्य से दूर हो जाएगी. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि आदित्य से तलाक मिलने के बाद इमली रोते हुए एक ब्रिज के पास पहुंच जाती है. आर्यन उसे ढूंढते हुए वहां पहुंच जाता है. और इमली का हाथ पकड़कर खींच लेता है.

ये भी पढ़ें- Film Review- बली: अस्पताल व डाक्टरी पेशे से जुड़े अहम मुद्दे को ‘रहस्य व रोमांच की चाशनी में’

 

आर्यन, इमली से कहता है कि मैंने तुमसे कहा था, गिरना बुरी बात नहीं है,  लेकिन जो गिरकर उठ नहीं पाता वो गलत बात है. फिर एक दिन में दो बार सहारे की जरूरत कैसे पड़ गई तुम्हें. एक बार में बात समझ नहीं आती या फिर एक ही गलती बार-बार दोहराने की आदत पड़ गई है तुम्हारी. आर्यन इमली को बहुत समझाता है.

 

तो दूसरी तरफ आदित्य भी सदमे में हैं. घरवाले पूछ रहे हैं कि उसने इमली को डिवोर्स पेपर क्यों दिए. वह कहता है कि इमली ने उसे डिवोर्स पेपर दिए थे. मैंने तो बस साइन किया है. उसकी मां कहती हैं कि इमली ऐसा नहीं कर सकती है. आदित्य सबको बताता है कि इमली को मेरे साथ नहीं रहना है.  उसे आर्यन राठौर के साथ रहना है. वह शादी के बंधन में बंधी थी इसलिए मैंने उसे आजाद कर दिया.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को छोड़ विराट जाएगा श्रुति के पास, परिवार को लगेगी भनक

 

तो वहीं मालिनी कहती है कि मैंने भी इमली और आर्यन को साथ देखा था. वह आगे ये भी कहती है कि मुझे तो समझ नहीं आता कि अगर इमली इतनी बेचारी थी तो वह आप सबको छोड़कर क्यों चली गई.

मालिनी आदित्य को और भड़काती है, कहती है कि मुझे लगता है कि इमली और आर्यन के बीच कुछ चल रहा है. शो में अब ये देखना होगा कि क्या आदित्य के बाद आर्यन इमली के जिंदगी में खुशियों के रंग भरेगा?

Imlie: आर्यन के घर में रहेगी इमली, अब क्या करेगा आदित्य

स्‍टार प्‍लस का सीरियल इमली की कहानी में इन दिनों लगातार बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में आपने देखा कि इमली आदित्य की जिंदगी से काफी दूर चली गई है. तो वहीं अब वह आर्यन के करीब होती जा रही है. शो के आने वाले एपिसोड में दिलचस्प मोड़ आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि इमली आदित्‍य का घर छोड़कर हॉस्‍टल में रहती थी. लेकिन उसे हॉस्‍टल से भी निकाल दिया गया है और वह ऑफिस में रहने लगी. तो दूसरी तरफ जब आर्यन को इस बात का पता लगा तो उसने इमली को ऑफिस से निकाल दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ❤adilie❤ (@imlie._adilie)

 

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुज से माफी मांगेगा वनराज तो अनुपमा मनाएगी जश्न

शो में आप देखेंगे कि इमली रास्‍ते में एक बेंच पर सो जाएगी तभी वहां कुछ गुंडे आएंगे. लेकिन आर्यन इन गुंडों से इमली को बचाएगा. और वह अपने घर में रहने के लिए उसे कहेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ❤adilie❤ (@imlie._adilie)

 

तो दूसरी तरफ इमली मना कर देगी लेकिन वह उसे कहेगा कि घर का किराया देकर वह रह सकती है. इमली आर्यन की बात मान लेगी.जब इमली आर्यन के घर पहुंचेगी तो वहां पार्टी चल रही होगी. इसी बीच आर्यन इमली के साथ पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: अपने ही दोस्त का एनकाउंटर करेगा विराट, अब क्या करेगी सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaloveu1)

 

आर्यन और इमली के बीच नोक-झोक देखने को मिलेगा. आर्यन इमली से कहेगा कि वह इसकी जिंदगी में आने वाला पहला इंसान है जो इडियट नहीं हैं. वह कहेगा कि तुम्‍हारी लाइफ में मुझसे पहले जो भी आये हैं, सब इडियट हैं जिन्होंने तुम्‍हें कभी कुछ नया सीखने नहीं दिया और ये कहकर एक्‍सक्‍यूज दे दिया कि तुम जो हो जैसी हो सही हो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaloveu1)

 

इमली ये सुनकर हक्का-बक्का रह जाएगी. आर्यन इमली को बदलने की बात कहेगा. तो दूसरी तरफ मालिनी आदित्‍य को तस्‍वीर दिखाएगी जिसमें इमली आर्यन की कार में बैठ रही है तो आदित्‍य ये देखकर टूट जाएगा और उसे काफी दर्द होगा.

ये भी पढ़ें- Balika Vadhu 2: आनंदी और आनंद की लव स्टोरी की होगी शुरूआत, देखें Video

‘मर्द’ में जल्द नजर आयेंगे रणदीप हुड्डा

अपने देसी अंदाज के लिए जाने जाने वाले बौलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बहुत जल्द फिल्म ‘मर्द’ में दमदार किरदार में रणदीप हुड्डा नजर आने वाले हैं. फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘आधिकारिक घोषणा… रणदीप हुड्डा #Mard में प्रमुख भूमिका में. इस फिल्में के अनाउन्समेंट के बाद से ही रणदीप को काफी लोग विश करते दिख रहे हैं. हरयाणवी छोरे रणदीप की बात की जाए तो औन स्कीन उनकी इंटेंस एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता रहा  हैं. बता दे रणदीप पिछले दिनों इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे. फिल्म में भले ही कार्तिक आर्यन और सारा अली खान लीड रोल में है लेकिन रणदीप हुड्डा का किरदार इनसे कुछ कम नहीं हैं। लेकिन अब एक्टर रणदीप हुड्डा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं

‘मर्द’ एक नए जमाने की प्रेम कहानी हैं इस फिल्म को साई कबीर डायरेक्ट कर रहे हैं.  राजू चड्ढा और राहुल मित्रा निर्मित इस फिल्म की शूटिंग 9 नवंबर से शुरू होगी. 2020 तक फिल्म रिलीज हो सकती हैं. इस फिल्म के जरिए रणदीप हुड्डा एक बार फिर बड़े पर्दे पर रोमांस का तड़का लगाते दिखाई देंगे.

इस फिल्म का टाइटल ‘मर्द’ बौलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म से लिया गया हैं. अमिताभ बच्चन की ये फिल्म साल 1985 में रिलीज हुई थी. आपको बता दें, मेकर्स ने अभी तक फिल्म रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है. लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू होने के साथ ही मेकर्स इसको लेकर बड़ी घोषणा करेंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें