Bigg Boss 14: गोपी बहू ने खोया आपा, गुस्से में अर्शी खान को सुनाईं खरी-खोटी

‘बिग बॉस 14’ के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. जी हां घर में मौजूद कंटेस्टेंट के बीच तीखी बहस जारी है. आइए जानते हैं, शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) , अर्शी खान (Arshi Khan) को परेशान करने की प्लानिंग की और वो अपनी प्लानिंग में कमयाब भी हो गये.

दरअसल इस प्लानिंग के अनुसार, राहुल और अली गोनी, अर्शी खान के सामने राखी सावंत की तारीफ करते हुए दिखे. दोनों अर्शी के सामने ये कहा कि राखी सावंत तो टॉप 3 में जाकर ही रहेंगी और ये बात अर्शी हजम नहीं कर पाईं.

ये भी पढ़ें- क्या Sidharth Shukla और Shehnaaz Gill ने कर ली है शादी? जानिए Viral Photo का सच

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

अर्शी ने जाकर राखी सावंत से कहा, अली गोनी और राहुल वैद्य का कहना है कि तुम इस हफ्ते घर से बेघर होने वाली हो. राखी सावंत के साथ किचन में मौजूद देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) बाहर आईं और उन्होंने अली-राहुल से ये बात पूछी तो अर्शी खान की पोल खुल गई.

तो वहीं देवोलीना भट्टाचार्जी ने अर्शी से कहा कि ऐसे ही घरवालों के बीच में आग लगाती हैं. घर में जैसे ही देवोलीना  ने ये बात कही, इसके बाद  अर्शी खान और उनके बीच खूब लड़ाई हुई. देवोलीना भट्टाचार्जी अपना आपा खो बैठी और अर्शी खान को खूब गाली दी, यहां तक की, उन्होंने अर्शी को मिडिल फिंगर भी दिखा दी.

अर्शी खान ने भी देवोलीना को करारा जवाब देते हुए कहा कि अगर वो बार-बार बदतमीजी करेंगी तो वो उन्हें झापड़ भी मार देंगी.

ये भी पढ़ें- दूसरी बार पिता बनने पर ट्रोल हुए Kapil Sharma

Bigg Boss 14: देवोलीना भट्टाचार्जी ने अर्शी खान को कहा, तुम घटिया हो!  देखें Video

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के इस विकेंड के वार में दर्शकों का जबरदस्त एंटरटेनमेंटे हुआ. जी हां, शो के लेटेस्ट एपिसोड में होस्ट सलमान खान (Salman Khan) के सामने घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए दिखाई दिए.

तो वहीं निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) ने देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) को निशाना बनाते हुए भला-बुरा खूब कहा. अब बिग बॉस 14 का लेटेस्ट प्रोमो जारी किया गया है. जिसमें शो के अपकमिंग एपिसोड में देवोलीना भट्टाचार्जी अर्शी खान को खूब खरी-खोटी सुनाती नजर आ रही हैं.

प्रोमो में देवोलीना भट्टाचार्जी अर्शी से कहती हुई नजर आ रही हैं कि तुम्हारे घरवाले तुम्हारी घटिया हरकतें सहन करते होंगे मैं नहीं करूंगी. अगले ही पल देवोलीना भट्टाचार्जी कह रही हैं, तुम घटिया हो तुम घटिया हो अर्शी खान.

ये भी पढ़ें- ट्रोल हुए Kapil Sharma, यूजर्स ने कहा ‘यह काफी जल्दी थी’

देवो और अर्शी के लड़ाई के दौरान किचन में रुबीना दिलाइक भी मौजूद हैं, लेकिन वह चुप दिखाई दे रही हैं. शो के लेटेस्ट प्रोमो में आप देख सकते हैं कि देवोलीना भट्टाचार्जी किचन एरिया में बैठे-बैठे ही अर्शी खान को ताने मार रही हैं. तो वहीं अर्शी खान भी देवोलीना को जवाब देती हुई नजर आ रही हैं.

बता दें कि शो में देवोलीना भट्टाचार्जी ने एंट्री लेते ही निक्की तम्बोली को अपना निशाना बनाया था. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में देखना होगा कि उन दोनों के ये बीच की बहस आगे क्या मोड़ लेती है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: राखी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की क्यों मांग कर रहे हैं फैंस

Bigg Boss 14: सोनाली फोगाट ने किया रुबीना दिलाइक की मां पर कमेंट, फैंस ने किया सोशल मीडिया पर ट्रोल

बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में फैंस को जबरदस्त एंटरटेनमेंट का डोज देखने को मिल रहा है. शो के  लेटेस्ट एपिसोड में रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) और सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के बीच तीखी बहस हुई. जिसमें सोनाली फोगाट ने रुबीना दिलाइक की मां पर कमेंट किया. तो ऐसे में सोशल मीडिया पर  सोनाली फोगाट जमकर ट्रोल हो रही हैं.

शो के बीते एपिसोड में ये दिखाया गया कि रात में घर की लाइट्स औफ हो जाने के बाद सोनाली फोगाट अपनी दोस्त अर्शी खान (Arshi Khan) के साथ बात कर रही थी. इसी दौरान सोनाली फोगाट ने अर्शी से घरवालों की चुगलियां भी की.

ये भी पढ़ें- गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने कहा, अभी की डिमांड एक्शन और रियलिटी है!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

और उन दोनों की आवाज से घर के बाकी सदस्यों को सोने में परेशानी हो रही थी. इसी दौरान रुबीना दिलाइक ने गुस्से में सोनाली फोगाट को चुप रहने को कहा. ये बात सुनकर सोनाली फोगाट भड़क गई.

सोनाली फोगाट और रुबीना दिलाइक के बीच झगड़ा होने लगा. इसी दौरान सोनाली फोगाट ने गुस्से में कह दिया कि वो किसी रियासत की महारानी नहीं हैं जो उनकी हर बात को सुना जाएगा. सोनाली फोगाट यहीं नहीं रुकी, उन्होंने तो ये भी कहा कि वो चुप नहीं होने वाली चाहे यहां पर रुबीना दिलाइक की मां भी क्यों न आ जाए.

ये भी पढ़ें- क्या नए साल के मौके पर होगी रणबीर-आलिया की सगाई

सोनाली फोगाट के इस कमेंट ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. बता दें कि घर में वाइल्ड कार्ड के तौर पर सोनाली फोगाट ने एंट्री की है. वह शो में कहीं भी  नजर नहीं आ रही थी.  पर बीते एपिसोड में वह  रुबीना दिलाइक से पंगा लेती नजर आई.

Bigg Boss 14 :  क्या बिग बौस अर्शी खान को बाहर का रास्ता दिखाएंगे, जानिए क्या है पूरा मामला

बिग बौस 14 में विकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है. घर से इस हफ्ते किसी एक सदस्य का पत्ता साफ हो जाएगा. बता दें कि नामिनेशन टास्क हारने के बाद एजाज खान (Eijaz Khan) , अर्शी खान (Arshi Khan), कश्मीरा शाह, मनु पंजाबी, अभिनव शुक्ला पर एलिमिनेशन का खतरा मंडरा रहा है.

तो इसी बीच खबर ये आ रही है कि इस हफ्ते बिग बौस हाउस से कश्मीरा शाह बेघर होने वाली है. दरअसल इस शो के फिनाले में एक्स कंटेस्टेंट कश्मीरा शाह ने ‘बिग बौस 14’ के घर में एंट्री की थी.

ये भी पढ़ें- हिना खान फिर से कोमोलिका के अवतार में आएंगी नजर

बताया जा रहा है कि कम वोटों की वजह से कश्मीरा शाह गेम से आउट हो जाएंगी. तो वहीं दूसरी तरफ अर्शी खान पर भी एलिमिनेशन का खतरा मंडरा रहा है

खबर ये आ रही है कि इस हफ्ते विकेंड के वार में ये दिखाया जाएगा कि विकास गुप्ता की वजह से सलमान खान अर्शी खान को जमकर खरीखोटी सुनाएंगे. सलमान खान का गुस्सा देखकर अर्शी खान भी भड़क जाएंगी. और वह सलमान खान के सामने से उठकर चली जाएंगी. सलमान खान से बदतमीजी करने की वजह से बिग बौस अर्शी खान के लिए घर के दरवाजे खोल देंगे.

ये भी पढ़ें- बेहतरीन फिल्मों की एंथोलाजी है UN PAUSED

Bigg Boss 14 :  राखी सावंत ने कहा, अर्शी खान हमेशा शिल्पा शिंदे को कौपी करती है!

कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला विवादित शो बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में एक्स कंटेस्टेंट की धमाकेदार एंट्री हुई है. जिसमें राखी सावंत (Rakhi Sawant), अर्शी खान (Arshi khan) , विकास गुप्ता (Viaks Gupta), मनु पंजाबी (Manu Punjabi) और राहुल महाजन (Rahul Mahajan) शामिल हैं. घर में एंट्री होते ही एक्स कंटेस्टेंट ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में एंट्री करते हुए राखी सावंत ने धमाल मचाना शुरू  किया. जी हां, बिग बौस हाउस में एंट्री करते ही वह अर्शी खान से भिड़ गई. दरअसल अर्शी और विकास के बीच बहस हो रही थी और इसी बहस में राखी  सावंत भी कूद पड़ी.

ये भी पढ़ें- दिव्या भटनागर के पति गगन ने कहा, पब्लिसिटी के लिए मेरी पत्नी की मौत का बनाया जा रहा है मजाक

राखी, विकास से यह कहते हुए नजर आई कि वह अर्शी से लड़े नहीं बल्कि उसकी नकली नाक तोड़ दे. राखी ने आगे कहा, अर्शी पूरी तरह  नकली है. वह हमेशा शिल्पा शिंदे को नकल करती है.

इस पर अर्शी खान ने राखी सावंत को जवाब देते हुए कहा,  तुम्हारी नाक भी नकली है. हां, मैं शिल्पा शिंदे हूं क्योंकि वह बेहद सम्मानित कलाकार है. इसी बात को लेकर दोनों में तीखी बहस देखने को मिली.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

राखी सावंत ने शो में ये भी कहा कि मैं यहां हूं और कोई भी किसी दूसरे व्यक्ति पर हाथ नहीं उठा सकता. तो वहीं अर्शी और राखी ने एक-दूसरे को चुड़ैल भी कह दिया. राखी ने कहा, अर्शी  तुम सस्ती चुड़ैल हो. उन्होंने आगे अर्शी से कहा, तुम्हारे मुंह से कोरोना निकल रहा है. इस पर अर्शी ने कहा, ‘मैं कोरोना वैक्सीन हूं. मुझे देखकर कोरोना भाग जाएगा.

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने इस खास मौके पर भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की फोटो शेयर कर लिखा ये मैसेज

शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि जैस्मिन, एजाज को लेकर कहती हैं, इस आदमी में हर चीज को मैन्यूप्लेट करने की पावर है. जिसके बाद एजाज कहते हैं कि, आपके अंदर क्षमता नहीं है. फिर उसके बाद जैस्मिन कहती हैं 30 साल की उम्र में आई हूं, सीना ठोककर बोलती हूं. तुम 45 साल की उम्र में आए हो और नकली बनकर खेल रहे हो, क्षमता दिखती है.

Bigg Boss 14: अभिनव शुक्ला संग फ्लर्ट करेंगी अर्शी खान, क्या होगा रुबीना दिलाइक का रिएक्शन

बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में आए दिन दर्शकों को धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलता है. इस शो के मेकर्स दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए हर दिन कुछ  नया करते रहते हैं. तो ऐसे में बताया जा रहा है कि  अब  घर में जल्द ही अर्शी खान (Arshi Khan) की धमाकेदार एंट्री होने वाली है.

जी हां, बिग बौस 14 का  एक वीडियो सामने आया है, जिसके अनुसार शो में जल्द ही अर्शी खान का एंट्री करेंगी. एंट्री के बाद अर्शी खान क्या करने वाली है, ये आपको बताते हैं.

दरअससल शो के मेकर्स ने अर्शी खान (Arshi Khan) से जुड़ा प्रोमो रिलीज किया है. प्रोमो के अनुसार अर्शी खान आते ही अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) से फ्लर्ट करेंगी. अब ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि रुबिना दिलाइक का क्या रिएक्शन होता है. शो के फिनाले विक में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें- सनी देओल का कोरोना रिपोर्ट आया पाजिटीव, ट्वीट कर दी फैंस को जानकारी

अर्शी खान ‘बिग बौस 11′(Bigg Boss 11) में कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा रह चुकी हैं. प्रोमो के अनुसार अर्शी खान अपने हुस्न और अदाओं के जलवे बिखेरते हुए नजर आएंगी. अर्शी, अभिनव शुक्ला से फ्लर्ट  करेंगी और कहेंगी कि आखिर भगवान ने अभिनव शुक्ला जैसा इंसान रुबीना को क्यों दिया है…

इस प्रोमो के अनुसार शो के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है. बता दें कि अर्शी खान बिग बौस सीजन 11 में भी खूब धमाल मचाया था. इस सीजन में वह हितेन तेजवानी संग जबरदस्त फ्लर्ट किया करती थी.

ये भी पढ़ें- एकता कपूर ने इस टीवी एक्टर को दिया पर्ली नाम

दर्शकों को अर्शी खान की ये मस्ती खूब पसंद भी आती थी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि जब अर्शी खान अभिनव शुक्ला संग फ्लर्ट करेंगी तब रुबीना दिलाइक का क्या रिएक्शन होगा.

आखिर क्यों बिग बौस की इस कंटेस्टेंट ने शेयर की ऐसी फोटोज

कलर्स टी.वी. के सबसे पौपुलर शो बिग बौस सीजन 11 फेम अर्शी खान इन दिनों काफी चर्चा मे हैं. अर्शी खान खान को सोशल मीडिया क्वीन भी कहा जाता है क्योंकि वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अर्शी कमाल की अदाकारा होने के साथ साथ एक बहतरीन मौडल भी रह चुकी हैं. वे शुरू से ही अपने बोल्ड और हौट अवतार के कारण जानी जाती थीं लेकिन इन दिनों उन्होनें अपने बोल्ड किरदार को छोड़ कर सिंपल किरदार अपना लिया है.

भारतीय महिला अंदाज…

 

View this post on Instagram

 

THE GOAL ISNT MONEY. THE GOAL IS LIVING YOUR LIFE ON UR TERMS. #dadasaheb #dadasahebphalkeaward #arshikhan LOVE U AWAAM

A post shared by ARSHI KHAN BEGUM SAHIBA (@arshikofficial) on

दरअसल बीते दिनों अर्शी खान ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ ऐसी फोटोज शेयर की थी जिसमें वे काफी सिंपल और अच्छी दिख रही थीं. इस फोटोज में अर्शी ने अपना बोल्ड अंदाज ना दिखा कर एक भारतीय महिला का अंदाज दिखाया. आखिर क्या वजह रही होगी जो अर्शी खान ने अपना हौट अंदाज दर्शकों को ना दिखाया जिसका उनके फैंस बेसबरी से इंतजार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- पहले से और ज्यादा हौट हो गई हैं सपना चौधरी, देखें लेटेस्ट Photos

इंडियन आउटफिट में आईं नजर…

 

View this post on Instagram

 

“Meri shakhsiyat kya hai agar tum ye jaan logay…. Apni auqaat ko phir tum pehchaan logay… Mujh say dushmani k liye chahiye ek alagsa hunar… Us kay qaabil nahi ho tum ye jaan logay….!!! #arshikhan🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🥀🥀🥀🥀🥀🥀🌹🌹🌹🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎉🎉🎉🎉🎉🎉♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥🎊🎊🎊🎊🎊🎊🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥 #arshikofficial #arshikhan

A post shared by ARSHI KHAN BEGUM SAHIBA (@arshikofficial) on

हैरान कर देने वाली बात ये भी है कि अर्शी खान अपनी इन फोटोज में भी काफी सुंदर लग रही हैं. इन फोटोज में अर्शी ने इंडियन आउटफिट पहने हैं जबकि पहले वे सिर्फ वेस्टर्न आउटफिट में ही नजर आया करती थीं. पर चाहे इंडियन आउटफिट हों या वेस्टर्न आउटफिट अर्शी के फैंस उनके हर अंदाज को खूब प्यार देते हैं. इन फोटोज पर भी उनके फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर उनकी तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- विवादों के बीच श्वेता तिवारी की बेटी ने शेयर की बोल्ड

फैंस के दिलों में आया सवाल…

 

View this post on Instagram

 

🙏🏻🕉🙏🏻 *|| या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: ||* 1. *माँ शैलपुत्री* *मां शैलपुत्री पर्वतों के राजा हिमालय की पुत्री हैं। नवरात्र का पहला दिन मां शैलपुत्री को समर्पित होता है। मां शैलपुत्री अखंड सौभाग्य देनेवाली माता हैं। कार्य सिद्धि और सफलता के लिए मां के इस स्वरूप का पूजन किया जाता है। भगवान की साधना में हमारा मन पर्वत की तरह अडिग रहे, इसी भाव के साथ नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है।* *•||नवरात्री||•* की *” हार्दिक शुभकामनाएं !!!* *माता रानी अपनी कृपादृष्टि आप पर हमेशा बनाये रखें!!* #arshikhan🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🥀🥀🥀🥀🥀🥀🌹🌹🌹🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎉🎉🎉🎉🎉🎉♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥🎊🎊🎊🎊🎊🎊🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥 @sneha_gogoi_eiluza

A post shared by ARSHI KHAN BEGUM SAHIBA (@arshikofficial) on

अर्शी खान जो कि अपने हौट और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती थीं, उनका अब एक ऐसा रूप देखने को मिला है जिसने फैंस के दिलों में एक सवाल पैदा कर दिया कि आखिर अर्शी खान की क्या मजबूरी रही होगी जो उन्होनें ऐसी फोटोज शेयर की. अर्शी खान के हौट अंदाज की दुनिया काफी दिवानी है और हर कोई उनको उसी अंदाज में देखना पसंद करता है. लेकिन इतना तो तय है कि अर्शी अपने पर रूप में किसी का भी दिल जीत सकती हैं.

बता दें, अर्शी खान कुछ समय पहले कांग्रेस पार्टी का हिस्सा भी बनी थीं लेकिन अपनी प्रोफेशनल लाइफ और बिजी स्कैड्यूल के चलते उनको पार्टी छोड़नी पड़ी.

ये भी पढ़ें- दिशा पटानी को मिला एकता कपूर का सहारा

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें