अभिनय की दुनिया में एक और स्टारपुत्री का सफलता के साथ पदार्पण हो गया. नामचीन कलाकार गोविंदा की क्रेजी बेटी व नई अदाकारा टीना आहूजा का मानना है कि ऐक्शन, हौरर व अन्य के दौर आजा सकते हैं लेकिन मनोरंजन सदाबहार है, इसे हमेशा पसंद किया जाता रहेगा.

पंजाबी फिल्म ‘सैकंडहैंड हसबैंड’ से अभिनय कैरियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री टीना आहूजा मुंबई से हैं. वे नामचीन कलाकार गोविंदा की बेटी हैं. टीना ने फैशन डिजाइनिंग में स्नातक किया है और अभिनय की बारीकियों को सीखने के लिए फिल्म इंस्टिट्यूट औफ लंदन से कोर्स किया है. उन के अभिनय से सजी एक शौर्ट फिल्म ‘ड्राइविंग मी क्रेजी’ जी5 पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में उन के अभिनय को सराहा जा रहा है. टीना अपनी इस कामयाबी से बहुत खुश हैं. उन से बातचीत करना मजेदार रहा. यहां पेश हैं उन से हुई बातचीत के अंश :

‘ड्राइविंग मी क्रेजी’ की सफलता से आप कैसा महसूस कर रही हैं?

फिल्म ‘ड्राइविंग मी क्रेजी’ में मेरी भूमिका एक यंग गर्ल की है, जो संपन्न परिवार से है और एक ऐप में खुद को एनरोल कर समय बिताती है. ऐप के जरिए वह किसी से मिलती है, फिर क्याक्या होता है, इस बारे में कहानी कही गई है. मु झे बहुत अच्छा लगा कि मेरा काम दर्शकों को पसंद आ रहा है. किसी फिल्म के लिए जब आप मेहनत करते हैं और वह फिल्म अच्छी बनती है, तो महसूस होता है कि मेहनत साकार हो गई है.

ये भी पढ़ें- क्या नए साल के मौके पर होगी रणबीर-आलिया की सगाई

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...