रश्मि और अरहान की Controversy के चलते देवोलीना ने कही ये बड़ी बात, पढ़ें खबर

टेलिविजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. रश्मि ने बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के घर में खूब सुर्खियां बटोरी और फैंस ने भी रश्मि को काफी पसंद किया और साथ ही सपोर्ट भी किया. रश्मि देसाई का उनके एक्स बौयफ्रेंड अरहान खान (Arhaan Khan) के साथ रिश्ता काफी कौन्ट्रोवर्शियल (Controversial) रहा और अब एक बार फिर से रश्मि और अरहान सुर्खियों में बने दिखाई दे रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

All I do is upgrade . #rythmicrashami💃 #immagice🧚🏻‍♀️ #rashami #rashamidesai

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

दरअसल रश्मि का ये कहना है कि अरहान खान ने उनके काफी सारे पैसे वापस करने हैं जो कि वे नहीं कर रहा और तो और जब वे बिग बौस के घर में थी तक अरहान ने रश्मि के अकाउंट से 15 लाख रुपए निकाले थे. जबकि इस बारे में अरहान का कहना ये है कि उन दोनों ने साथ मिलकर एक प्रोडक्शन हाउस (Production House) खोला था जिसमें वे दोनों पार्टनर्स थे तो जो रश्मि की बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) का स्क्रीनशौट लीक हुआ है वो उसी वक्त का है.

ये भी पढ़ें- Rashmi के बाद अब Arhaan ने लगाया आरोप, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

अरहान का कहना ये भी है कि रश्मि उनको जान बूझ के बदनाम करना चाहती हैं. इसी बीच रश्मि देसाई की सबसे अच्छी दोस्त और जानी मानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) का बयान सामने आया है. देवोलीना ने एक इंटरव्यू में रश्मि और अरहान के बारे में बात करते हुए कहा कि,- ‘रश्मि देसाई मेरी अच्छी दोस्त है और वो अपनी लड़ाई खुद लड़ सकती है. मैं उसे सपोर्ट करती हूं लेकिन मैं उसे स्पेस दे रही हूं. उसने एक फ्रौड पर भरोसा किया और उसका खामियाजा उसे भरना पड़ रहा है. उसने अरहान पर भरोसा करके अपनी चीजें उसे दी थीं लेकिन उसने रश्मि को धोखा दिया है. रश्मि को अरहान की असली नियत के बारे में पता ही नहीं था.’

 

View this post on Instagram

 

🌼 . . . Outfit by @prinkfit #devoleenabhattacharjee #devoleena #devotheomggirl #gratitude

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on

इससे आगे देवोलीना ने कहा कि,- ‘मैं सलमान खान (Salman Khan) सर का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने अरहान को सही समय पर एक्सपोज किया. उन्होंने रश्मि देसाई की आंखें खोल दी. अरहान खान ने रश्मि देसाई का फायदा उठाया है. उसने रश्मि के नाम पर ही पब्लिसिटी हासिल की और खूब पैसे उड़ाए. अब वो मेरी दोस्त को मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहा है.’

ये भी पढ़ें- अरहान ने निकाले रश्मि देसाई के अकाउंट से इतने लाख, फैंस ने लिखा

अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर रश्मि देसाई और अरहान खान की ये लड़ाई कहां तक जाएगी और साथ ही ये पता चलना बेहद जरूरी है कि आखिर अरहान ने सच में रश्मि के साथ धोखा किया है या नहीं.

Rashmi के बाद अब Arhaan ने लगाया आरोप, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

टेलिविजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. रश्मि ने बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के घर में खूब सुर्खियां बटोरी और फैंस ने भी रश्मि को काफी पसंद किया और साथ ही सपोर्ट भी किया. रश्मि देसाई का उनके एक्स बौयफ्रेंड अरहान खान (Arhaan Khan) के साथ रिश्ता काफी कौन्ट्रोवर्शियल (Controversial) रहा और अब एक बार फिर रश्मि और अरहान सुर्खियों में आ गए हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में बढ़े घरेलू हिंसा पर रोक लगाने के लिए सामने आए ये बड़े कलाकार, देखें Video

दरअसल कुछ दिनों से रश्मि देसाई की बैंक स्टेटमेंट का एक स्क्रीनशौट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरस हो रहा है वायरल हो रहा है और खबरों की माने तो उस बैंक स्टेटमेंट के स्क्रीनशौट में साफ दिखाई दे रहा है कि अरहान खान ने रश्मि देसाई के अकाउंट से अपने अकाउंट में 15 लाख रुपए ट्रांस्फर किए थे और ये बात तब की है जब रश्मि देसाई बिग बौस के घर में थी.

इन सब खबरों के चलते रश्मि देसाई के द्वारा दिया गया एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वे ये कहती दिखाई दे रही हैं कि 15 लाख क्या अरहान ने उनके इससे भी ज्यादा पैसे लौटाने हैं. रश्मि कहती हैं कि,- “जब मैं बिग बौस के घर में थी तब अरहान ने मेरे अकाउंट से 15 लाख रुपए ट्रांस्फर किए थे और मैं उन लोगों को भी नहीं जानती जिसे अरहान ने आगे पैसे ट्रांस्फर किए. 15 लाख के अलावा अरहान को मुझे और भी पैसे वापस करने हैं. स्क्रीनशौट में जो पैसा दिख रहा है उससे भी ज्यादा पैसा उसे वापस करना है, लेकिन वह वापस करने से मना कर रहा है.”

ये भी पढ़ें- अरहान ने निकाले रश्मि देसाई के अकाउंट से इतने लाख, फैंस ने लिखा #FraudArhaanKhan

इसके आगे रश्मि देसाई का कहना है कि,- ये स्क्रीनशौट उन्होनें सोशल मीडिया पर लीक नहीं किए और अगर उन्हें ये ही करना होता तो वे कब का कर चुकी होतीं, इतना इंतजार ना करती. वहीं दूसरी तरफ अरहान खान ने दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि रश्मि ने ही ये बैंक स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर लीक की है और अरहान के ऊपर पैसे ट्रांस्फर का झूठा आरोप लगाया है.

अरहान का कहना है कि उन्होनें और रश्मि ने मिलकर एक प्रोडक्शन हाउस बनाया था और उस प्रोडक्शन हाउस में दोनों ने मिलकर पैसा लगाया था. अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर रश्मि और अरहान में से किसकी बातों में सच्चाई है.

Bigg Boss 13: बाहर होते ही अरहान ने किया ये बड़ा खुलासा, क्या होगा रश्मि का रिएक्शन

बिग बौस सीजन 13 का माहौल दिन ब दिन रोमांचक होता जा रहा है. हर कोई घर के अंदर बने रहने के लिए अपने सर से एड़ी तक को जोर लगाता दिखाई दे रहा है. इसी दौड़ में बीते वीकेंड के वौर में सलमान खान नें इस रेस से एक कंटेस्टेंट को घर से बेघर कर दिया और उस कंटेंस्टेंट का नाम है अरहान खान. जी हां, बीते एपिसोड में कंटेंस्टेंट अरहान खान शो से बेघर हो गए जिसके बाद रश्मि देसाई अपने आंसू रोक ना पाई और नेशनल टेलिविजन पर सबसे सामने फूट फूट कर रोने लगीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: हिंदुस्तानी भाऊ पर भड़कीं माहिरा शर्मा की मां, गुस्से में कही ये बात

‘मैं रश्मि देसाई से प्यार करते हूं…’

भले ही रश्मि देसाई और अरहान खान नें अपने रिलेशलशिप को लेकर शो के अंदर ज्यादा बातचीत नहीं की और सबको यही बताया कि वे दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं लेकिन अरहान नें शो से बाहर आते ही एक ऐसा खुलासा कर दिया जिसका रश्मि को कोई अंदाजा भी नहीं होगा. एक इंटरव्यू के दौरान अरहान खान नें बताया कि वह रश्मि देसाई से बेहद प्यार करते हैं और उन्हें शादी के लिए प्रोपोज करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल को मिला नया लुक, फोटोज हुईं वायरल

‘प्रपोज करने से पहने ही हो गया इविक्शन…’

इंटरव्यू में अरहान नें कहा कि, “मैंने आजतक कभी रश्मि और अपने रिश्ते की खबरों पर हामी नहीं भरी है. मैने हमेशा से ही रश्मि को अपना दोस्त बताया है लेकिन बिग बौस के घर में मुझको रश्मि के साथ काफी समय बिताने को मिला. इस दौरान मैं रश्मि को काफी अच्छे तरीके से समझ पाया हूं. रश्मि के साथ रहने के बाद मुझको ये बात समझ आई है कि, हम दोनों का रिश्ता दोस्ती से बढ़ कर है. तभी तो मैं बिग बौस के घर में रश्मि देसाई को प्रपोज करने का प्लैन बना रहा था, लेकिन उससे पहले ही मेरा इविक्शन हो गया.”

ये भी पढ़ें- आमिर खान की बेटी ने करवाया अब तक का सबसे बोल्ड फोटोशूट, देखें फोटोज

‘मैं दोबारा घर में जाकर रश्मि से प्यार का इजहार करना चाहता हूं…’

इसके आगे अरहान खान नें बताया, “अगर मैं ज्यादा समय बिग बौस के घर में रहता तो दर्शकों को हमारे बारे में काफी नई चीजें जानने को मिलती. मैं दोबारा बिग बौस के घर में जाना चाहता हूं. ऐसे में अगर मेकर्स ने दोबारा मौका दिया तो मैं घर में दोबारा जा कर रश्मि देसाई से अपने प्यार का इजहार करना चाहता हूं.” अरहान खान के इस बयान से साफ पता चल रहा है कि वे रश्मि देसाई से काई प्यार करते हैं और उनसे शादी करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट नें दी हिन्दुस्तानी भाऊ को जमकर गालियां, जानें यहां

क्या बिग बौस देंगे मौका…

तो अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या बिग बौस शो के मेकर्स अरहान खान को दोबारा मौका देंगे घर के अंदर जाने का और रश्मि से अपने दिल की बात कहने का.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें